Patna

Dec 23 2023, 19:39

नीतीश कुमार को इंडिया गठबंधन में तवज्जो नहीं मिलने पर पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने जमकर निशाना

पटना: नीतीश कुमार को इंडिया गठबंधन में तवज्जो नहीं मिली ऐसे में पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने जमकर निशाना साधा और कहा कि वहां पर सब अपने-अपने अरमान लेकर गए थे नीतीश कुमार भी अपने अरमान लेकर गए थे बिना कोई राष्ट्रीय प्रोफाइल के वह मुख्यमंत्री की गद्दी थोड़ी छोड़ देंगे भले ही नीतीश कुमार कुछ भी बोले लेकिन वह अपने को प्रधानमंत्री लायक समझते हैं तो मल्लिकार्जुन खड़गे क्यों राहुल गांधी क्यों ममता बनर्जी कहेंगे मैं क्यों नहीं यही तो कहानी है तो इस कहानी में होना ही था इस कहानी में कुछ भी हो कोई वैकेंसी नहीं है प्रधानमंत्री के पद की और अब तो और स्पष्ट हो गया तीन राज्यों में इतनी भयंकर हार के बाद मुझे लगता था थोड़ा सुधरेंगे लेकिन कुछ नहीं ।

पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि जदयू चाह रही है कि नीतीश कुमार फिर से राष्ट्रीय अध्यक्ष हो जाए। खड़गे ने कहा है कि भाजपा को कानून की जानकारी नहीं है पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि बहुत लोगों ने विनती करके कहा मुझे निकाल दो

सदन में अच्छी बातचीत चल रही थी लेकिन इन लोगों ने आकर कहां मुझे निकाल दो इतनी बड़ी हार हुई लेकिन फिर भी यह लोग नहीं सुधरेंगे सदन के अंदर तख्ती लेकर पहुंच गए।मुझे बहुत संतोष है कि कई ऐतिहासिक बिल जो है वह सदन में पास हुए।2024 लोकसभा चुनाव के ऐतिहासिक नतीजे होंगे।

Patna

Dec 23 2023, 18:29

राष्ट्रीय किसान दिवस समारोह में सामान्य किसान बने मुख्य अतिथि, किसान दिवस के अवसर पर किसान-वैज्ञानिक-विद्यार्थी संवाद आयोजित

पटना: भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद का पूर्वी अनुसंधान परिसर, पटना में दिनांक 23 दिसंबर 2023 को बड़े ही उत्साह के साथ राष्ट्रीय किसान दिवस मनाया गया | कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलन एवं आईसीआर गीत के साथ हुई | इस कार्यक्रम में उपस्थित सामान्य किसानों में से बक्सर के एक वरिष्ठ किसान श्री यमुना यादव जी को कार्यक्रम का मुख्य अतिथि बनाया गया | साथ ही महिला कृषक श्रीमती उषा देवी एवं युवा किसान श्री राजन सिंह को भी विशिष्ट अतिथि के रूप में मंच पर स्थान दिया गया है | 

संस्थान के निदेशक डॉ.अनुप दास ने सभी किसानों को संबोधित करते हुए उन्हें राष्ट्रीय किसान दिवस के सुअवसर पर हार्दिक शुभकामनाएं दी | उन्होंने अपने संबोधन में बताया कि किसान हमारे अन्नदाता हैं और हर कोई व्यक्ति जो अन्न का एक दाना भी उपजाता है, वह भी एक किसान है | उन्होंने कहा कि कृषि अनुसंधान, किसान एवं युवाओं को एक साथ मिलकर आगे बढ़ना है, जिससे देश का संपूर्ण विकास हो, साथ ही डॉ. दास ने खाने की बर्बादी को रोकने पर जोर दिया एवं किसानों को समेकित कृषि प्रणाली, जल संरक्षण तकनीक, फसल विविधीकरण आदि तकनीकों को अपनाने की सलाह दी एवं मिलेट्स के उत्पादन पर भी जोर दिया | इस अवसर पर उन्होंने उपस्थित सभी किसानों को अंग वस्त्र, पुष्प गुच्छ और उन्नत बीज देकर सम्मानित किया|

डॉ. कमल शर्मा, प्रभागाध्यक्ष, पशुधन एवं मात्स्यिकी प्रबंधन ने अपने संबोधन में किसानों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि बदलते जलवायु के परिप्रेक्ष्य में किसानों को सही समय पर सही फसल की किस्म तथा उत्पादन तकनीकों का प्रयोग करना चाहिए | उन्होंने बताया कि पशुधन एवं मात्स्यिकी कृषि का एक महत्वपूर्ण अंग है, जिससे किसानों को लगातार अच्छी आय मिल सकती है |

डॉ. बिकास सरकार, प्रधान वैज्ञानिक ने किसान दिवस के महत्व पर प्रकाश डालते हुए शून्य जुताई मशीन, लेजर लैंड लेवलर, ड्रोन आदि आधुनिक कृषि संबंधी मशीनों के उपयोग के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी |

कार्यक्रम में “जलवायु अनुकूल कृषि” विषय पर किसान-वैज्ञानिक-विद्यार्थी संवाद का आयोजन किया गया, जिसमें आयोजित किसानों एवं वैज्ञानिकों के बीच कृषि संबंधी समस्याओं एवं उनके समाधन पर चर्चा हुई |

 कई प्रगतिशील किसानों ने कार्यक्रम में अपने विचार रखते हुए बताया कि बहुस्तरीय खेती, प्राकृतिक खेती, आधुनिक डेयरी एवं कृषि तकनीकों से उन्हें काफी फायदा होता है | इस अवसर पर कृषि स्नातक के विद्यार्थियों ने भी भाग लिया और बताया कि उन्हें इस कार्यक्रम से कृषि संबंधी बहुत-सी नई जानकारियाँ प्राप्त हुई | कार्यक्रम के समापन के बाद निदेशक डॉ. अनुप की अगुवाई में सभी किसानों ने समेकित कृषि प्रणाली मॉडल का प्रक्षेत्र भ्रमण किया | 

मंच का संचालन डॉ. कुमारी शुभा, वैज्ञानिक ने किया एवं धन्यवाद ज्ञापन डॉ. अनिर्बाण मुखर्जी, वैज्ञानिक ने दिया | कार्यक्रम को सफल बनाने में डॉ. धीरज कुमार सिंह, वरिष्ठ वैज्ञानिक; श्री संजय राजपूत, तकनीकी अधिकारी; श्री उमेश कुमार मिश्र, हिंदी अनुवादक सहित अन्य का महत्वपूर्ण योगदान रहा |

Patna

Dec 23 2023, 16:29

पूर्व उप मुख्यमंत्री रेणु देवी और विधायक श्रेयसी सिंह ने नीतीश कुमार पर जमकर साधा निशाना

पटना: पूर्व उप मुख्यमंत्री रेणु देवी और विधायक श्रेयसी सिंह ने नीतीश कुमार पर जमकर निशाना साधा।

कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जो हरकत की हैं, उससे हमलोग बहुत दुःखी हैं । नीतीश कुमार का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हैं जिसमे वह एक सरकारी कार्यक्रम में सरकारी उद्घोषिका ( announcer) को पकड़ कर उनका अभिनंदन करते नज़र आ रहें हैं , इससे नीतीश जी की महिलाओं को लेकर क्या मानसिकता हैं पता चलता हैं ।

नीतीश कुमार अपना मानसिक संतुलन खो चुके हैं।

2 साल पहले नीतीश जी ने हमारी पार्टी की विधायिका निक्की हेम्ब्रम को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की थीं।

पटना से मनीष

Patna

Dec 23 2023, 13:21

ब्रेकिंग: युटुबर मनीष कश्यप पटना के बेऊर जेल से हुए रिहा

पटना: युटुबर मनीष कश्यप पटना के बेऊर जेल से हुए रिहा। तमिलनाडु वीडियो प्रकरण में उनपर बिहार से लेकर तमिलनाडु तक कई मामले हुए थे दर्ज।

न्यायालय के द्वारा सभी मामलों में पहले तमिलनाडु कोर्ट उसके बाद पटना उच्च न्यायलय से मिली जमानत के बाद जेल से निकले बाहर।

मनीष कश्यप के बाहर निकलने पर बड़ी संख्या में प्रशंसकों ने उनका किया स्वागत।

पटना से मनीष

Patna

Dec 23 2023, 13:19

गिरिराज सिंह के जेडीयू में टूट वाले बयान और सुशील मोदी के बयान पर जानिए क्या बोले ललन सिंह

पटना: सुशील मोदी के बयान पर बोले ललन सिंह– नीतीश जी का बात सुशील कुमार मोदी जान रहे हैं शायद उनसे बात हुआ होगा। जो भी कुछ कह रहे हैं वह ज्योतिष नहीं है इंडिया गठबंधन में सब ऑल इज वेल।

जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने कहा कि 3 सप्ताह में सभी सीटों का बटवारा होगा

गिरिराज सिंह के जेडीयू में टूट वाले बयान पर भी बोले ललन सिंह

गिरिराज सिंह का अपना टीआरपी है गिरिराज सिंह अपने टीआरपी पर चलते हैं कुछ बोलना है इसलिए बोलते रहते हैं

ललन सिंह ने कहा कि ढाई किलो मटन खुद खाते हैं

खड़गे के नाम प्रस्तावित हुए जाने के सवाल पर बोले ललन सिंह

शायद आपको बताया गया होगा। ममता बनर्जी ने स्पेशली आपसे बात किया है तो कोई और बात होगी। बीजेपी का मनोबल हाई है इसलिए लोकतंत्र का धजिया उड़ा रहे है। संसद में विपक्ष लगातार मांग कर रहा है कि दो लोग जो संसद में घुसे वह आखिर कैसे घुसे।

 इसका गृह मंत्री अमित शाह जवाब दें। गृह मंत्री अमित शाह को लोकसभा में आकर बयान देने में शर्मिंदगी शामिल हो रही। विपक्ष जब मांग कर रहा तो डेढ़ सौ सांसदों को निलंबित कर रहे।लोकतंत्र की उनकी यही परिभाषा है।

पटना से मनीष

Patna

Dec 23 2023, 13:16

29 दिसंबर को राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष बदले जाने के सवाल पर मीडिया पर ही भड़के ललन सिंह।

पटना: 29 दिसंबर को राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष बदले जाने के सवाल पर मीडिया पर ही भड़के ललन सिंह ने कहा कि राष्ट्रीय कार्यकारिणी में कौन फैसले लेने हैं वह आपसे डिस्कस कर लेंगे। राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में क्या करना है वह आपसे पहले बातचीत कर लेंगे।

मीडिया से कहा कि लगता है आपको किसी से बात हुई है। आप ही परामर्श दीजिए की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में क्या किया जाए।

पटना से मनीष

Patna

Dec 23 2023, 12:59

24 दिसंबर को पटना से राजगीर तक कार रैली का किया जाएगा आयोजन

नारी सशक्तिकरण के लिए काम करने वाली संस्था बोबार्ड के द्वारा 24 दिसंबर को पटना से राजगीर तक कार रैली का आयोजन किया जाएगा और 25 दिसंबर को गया में अवॉर्ड फंक्शन का भी आयोजन किया जाएगा इस संबंध में कार्यक्रम की आयोजिका अमिता भूषण ने बताया कि यह रैली हर साल होती है

 और इस साल राजगीर तक का सफर रहेगा महिला सशक्तिकरण के लिए हमारी संस्था काम करती है 

और इस रैली से जो पैसे आएंगे वह महिला सशक्तिकरण के कार्य में ही लगाया जाता है।

Patna

Dec 23 2023, 12:30

सुदर्शन सेंट्रल स्कूल में बच्चों ने संता के साथ मनाया क्रिसमस डे

सुदर्शन सेंट्रल स्कूल कंकड़बाग के बच्चों ने संता के साथ मनाया क्रिसमस डे इस मौके पर छोटे-छोटे बच्चों ने संता का भेष बनाकर संता के साथ डांस किया एवं गिफ्ट लिया

 इस मौके पर स्कूल की प्रिंसिपल नीता सिंह ने सभी बच्चों को क्रिसमस डे की शुभकामना दी और साथ ही साथ क्रिसमस डे के दिन चर्च जाने की भी सलाह दी

Patna

Dec 23 2023, 12:25

केंद्रीय मंत्री आरके सिंह ने कहा INDIA गठबंधन का कही कोई मतलब नहीं है,उसमे अलग-अलग प्रांत के नेता है

केंद्रीय मंत्री आरके सिंह ने पटना एयरपोर्ट पर बड़ा बयान दिया और कहा INDIA गठबंधन का कही कोई मतलब नहीं है ,उसमे अलग-अलग प्रांत के नेता है, कोई राष्ट्रीय नेता है नही और सभी की महत्वाकांक्षा है। वही केसी त्यागी के बयान पर कहा अलग-अलग लोगों के अलग-अलग महत्वाकांक्षा है 

और ममता बनर्जी तो यह नहीं चाहती होंगी कि कोई और नेता इसलिए INDIA गठबंधन में डिफरेंस होगा ,उनके पास ऐसे भी कोई नेता है नही। INDIA गठबंधन में कोई ऐसा नेता नहीं है जो राष्ट्रीय स्तर का हो,चाहे खरगे जी हो चाहे ममता बनर्जी हो, ममता बनर्जी बंगाल में नेता हो सकती हैं लेकिन उत्तर प्रदेश या मध्य प्रदेश में कही उनका कोई वजूद नहीं है 

और साउथ में तो छोड़ ही दीजिए, इसी तरह से विभिन्न जो नेता गण है उनका कहीं कोई वजूद नहीं है । खरगे जी का यहां कोई वजूद नहीं है या उत्तर प्रदेश में कोई वजूद है क्या तो खरगे जी कहा से राष्ट्रीय नेता हो जायेंगे। वही नीतीश कुमार को लेकर के आर के सिंह ने कहा नीतीश कुमार बिहार में शासन चलाना छोड़ चुके है, 

प्रशासन पर ध्यान देते ही नहीं है, नीतीश कुमार का अब स्वास्थ्य भी सही नहीं है बातें भूल जाते हैं , कहने का कुछ और कह कुछ देते हैं,वो अब इस लायक नहीं है कि मुख्यमंत्री बने रहे। वही INDIA गठबंधन के सीट शेयरिंग को लेकर कहा की लगता है कि नीतीश कुमार को बहुत कम सीटों पर संतोष करना पड़ेगा, नीतीश कुमार बहुत बड़ी गलती किए और ये पहली गलती नही थी 3 से 4 बार अपना दल बदल चुके है, अब गलती सुधारने का कोई गुंजाइश नहीं है।

बाइट: आरके सिंह, केंद्रीय मंत्री

Patna

Dec 23 2023, 11:45

लोकसभा चुनाव में बिहार में कोई लड़ाई नहीं है,तेजस्वी यादव

उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने कहा है की .लोकसभा चुनाव में बिहार में कोई लड़ाई नहीं है. 

भाजपा के द्वारा यह कहे जाने पर की जनता दलों का रजद में विलय हो जाएगा तो सीट बंटवारा कैसे होगा उन्होंने कहा कि वह अपनी बात मुंह से खुद बोल रहे हैं इंडिया गठबंधन  

में बेचैनी को लेकर उन्होंने कहा कि. कोई बात नहीं है सुशील मोदी के द्वारा लगातार सवाल उठाए जाने पर उन्होंने कहा कि वह बोलते हैं इसलिए कि आप लोग दिखाइए.उनसे जब पूछा गया कि भारतीय जनता पार्टी कर रही है

 इस बार 50% वोट लेकर हम लोग पर कर जाएंगे उन्होंने कहा कि बोलने वाला तो हजार बात बोलते हैं.