*शिक्षकों के पांच दिवसीय प्रशिक्षण का दूसरा दिन,दिव्यांगता के प्रकार, कारण और उनकी पहचान करने की दी गई जानकारी*
कमलेश मेहरोत्रा
सीतापुर- ब्लॉक संसाधन केंद्र में समेकित शिक्षा के नोडल शिक्षकों के चल रहे शिक्षकों के पांच दिवसीय प्रशिक्षण के दूसरे दिन शनिवार को प्रशिक्षकों द्वारा प्रतिभागी शिक्षकों को दिव्यांगता के प्रकार कारण और उनकी पहचान करने के बारे में जानकारी दी गई तथा कक्षा में शिक्षकों के दायित्व एवं व्यवहार पर चर्चा की गई।
खण्डशिक्षा अधिकारी शाहीन अंसारी ने प्रतिभागी शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि, शिक्षा का अधिकार कानून के अंतर्गत सभी बच्चों को शिक्षा की मुख्य धारा में शामिल करने पर जोर दिया गया है उसमें सभी प्रकार के दिव्यांग बच्चे भी शामिल हैं,हम सब की यह जिम्मेदारी है कि विशिष्ट आवश्यकता वाले बच्चों को शिक्षा की मुख्य धारा से जोड़ कर उन्हें शिक्षा ग्रहण करने और जीवन में आगे बढ़ने में अपनी सक्रिय भूमिका निभाएं। प्रशिक्षण में विशेष शिक्षक राजीव कुमार तथा दुर्गेश कुमार ने मूक-बधिर बच्चों की समस्या एवं सांकेतिक भाषा के बारे में विस्तार से जानकारी दी। संदर्भदाता इन्दु देवी एवं अर्चना पाठक ने दृष्टि बाधित बच्चों की समस्या तथा उनकी शिक्षा के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
इस मौके पर शिक्षक अनवर अली, संदीप कुमार, कृष्ण मोहन, रामचन्द्र वर्मा, अल्पना वर्मा, अमिता वर्मा, अर्पित त्रिवेदी विशुन कुमार तथा संजय कुमार आदि ने भी अपने विचार व्यक्त किए।
कम्प्यूटर आपरेटर सौरभ शुक्ला , लेखाकार सुनील तिवारी ने तकनीकी सहयोग प्रदान किया। इस मौके पर समेकित की शिक्षा की सभी नोडल शिक्षक उपस्थित थे।
Dec 23 2023, 19:04