सरायकेला :कल 23 दिसंबर 2023 को जिले के 08 प्रखंड तथा 02 नगर निकाय क्षेत्र के विभिन्न वार्ड मे पंचायत स्तरीय शिविर का होगा आयोजन


Image 2Image 3Image 4Image 5

सरायकेला 'आपकी योजना,आपकी सरकार आपके द्वार' कार्यक्रम के तहत कल दिनांक 23दिसंबर 2023 दिन शनिवार को जिले के 08 प्रखं तथा 02 नगर निकाय क्षेत्र के 02 वार्ड में पंचायत स्तरीय शिविर का आयोजन किया जाएगा। उक्त शिविर में विभिन्न विभागों के स्टाल लगा सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के संबंध में जानकारी तथा योग्य लाभुकों के आवेदन प्राप्त किए जाएंगे। 

इसके अतिरिक्त कार्यक्रम के दौरान विभिन्न योजनाओं के तहत चयनित लाभकों के बीच परीसंपत्तियों का वितरण किया जायेगा।

 उपायुक्त ने किया आम नागरिकों से भागीदारी का अपील

 इस संबंध में उपायुक्त श्री रविशंकर शुक्ला ने समस्त जिलेवासियों से अपील करते हुए कहा है कि 'आपकी योजना, आपकी सरकार आपके द्वार' कार्यक्रम के तहत जिले के सभी पंचायत में निर्धारित तिथि के तहत पंचायत स्तरीय शिविर का आयोजन किया जा रहा है। 

अपने निकटतम आयोजित शिविर में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित हो सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के संबंध में जानकारी प्राप्त करें तथा योग्यतनुसार योजनाओं के लाभ हेतु आवेदन करें। साथ ही अपने आस-पास के लोगो को भी सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के तहत लाभ लेने हेतु प्रेरित करें।

कल दिनांक 23 दिसंबर 2023 को विभिन्न पंचायत/वार्डों में आयोजित होने वाले पंचायत स्तरीय शिविरों की सूची निम्न प्रकार है

▪️ सरायकेला -पंचायत भवन परिषर,नुवागांव

▪️ राजनगर -पंचायत भवनकुजू, पंचायत भवन पोटका

▪️ खरसावां- पंचायत भवन हरिभाजा

▪️ इचागढ़ -पंचायत भवन परिषर मैसाढ़ा-

▪️ गम्हरिया -पंचायत भवन सचिवालय बुरुडीह

▪️ नीमडीह - पंचायत भवन लाकड़ी

▪️ चांडिल - पंचायत भवन झाबरी

▪️ कुकडु - पंचायत भवन परगामा

▪️ नगर निगम

 आदित्यपुर-वार्ड संख्या - 25, उड़िया मध्य विद्यालय, आसंगी,आदित्यपुर 2

▪️ नगर परिषद कपाली -वार्ड संख्या -20, शिव मंदिर के पास*

सरायकेला :तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का उपायुक्त ने किया निरीक्षण


Image 2Image 3Image 4Image 5

 सभी सेक्टर पदाधिकारी एवं सेक्टर पुलिस पदाधिकारी को दिए आवश्यक दिशा निर्देश

सरायकेला : जिला निर्वाचन पदाधिकारी का उपायुक्त श्री रविशंकर शुक्ला के द्वारा आगामी लोकसभा चुनाव 2024 के संबंध मास्टर ट्रेनर सेक्टर, दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी को दिए गए प्रशिक्षण कार्य का निरीक्षण किया गया। 

उक्त प्रशिक्षण श्री चन्दन कुमार वत्स, पुलिस उपाधीक्षक, सरायकेला-खरसावॉं/ श्री झुनु कुमार मिश्रा, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, सरायकेला -खरसावॉं/ श्री अनिल टुडू, सहायक निदेशक समाजिक सुरक्षा, सरायकेला- खरसावॉं/ श्रीमती सुधा वर्मा, कार्यपालक दण्डांधिकारी, सरायकेला खरसावॉं के द्वारा विधान सभावार एन0आर0+ 2 उच्च विध्यालय, सरायकेला में दिया गया। 

इस दौरान उनके दायित्व कार्य क्षेत्र व कार्य प्रणाली के विस्तार से अवगत कराते हुए उपायुक्त नें कहा कि चुनाव के कार्य को उचित रूप से निष्पादन करें,जिला प्रशासन निर्भीक व स्वच्छ मतदान करने के लिए प्रतिबद्ध है, एवं मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करने का भी निर्देश उपायुक्त ने दिया साथ ही प्रशिक्षण के दौरान संबंधित सभी प्रपत्र सही तरीके से भरने की जानकारी दी गई साथ ही मतदान केन्द्रो पर मतदान केंद्र का नाम, दीवार लेखन, भवन की स्थिति, बिजली, पानी,शौचालय, मार्ग सुविधा, दूरसंचार आदि के संपूर्ण मैपिंग सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया।

सेक्टर दंडाअधिकारियों को निर्देश दिया गया कि निर्वाचन कार्य की महत्ता को ध्यान में रखते हुए अपने कार्यों को सफल निष्पादन सुनिश्चित करें। इसी कड़ी में उपायुक्त ने कहा कि यह पता लगे कि कहीं आपके निर्वाचन क्षेत्र में निर्वाचन प्रणाली को लेकर नागरिकों के मन में कोई भ्रांतियंता तो नहीं है,यदि है तो इसे दूर करने के लिए हम सबको सम्मिलित रूप से प्रयास करना होगा. उन तक डोर-टू-डोर,सोशल मीडिया, माईकिंग,समाचार पत्र,पोस्ट,नुक्कड़ नाटक एलईडी वैन के द्वारा उन्हें जागरूक करना है।

सरायकेला: सप्ताहिक जनता दरबार में उपायुक्त से मिले दर्जनों फरियादी, प्राप्त शिकायतों पर यथोचित कार्रवाई का मिला आश्वासन

Image 2Image 3Image 4Image 5

सरायकेला : जिला दण्डधिकारी सह उपायुक्त श्री रवि शंकर शुक्ला समाहरणालय में आयोजित सप्ताहिक जनता दरबार में जिले के विभिन्न क्षेत्र से व्यक्तिगत एवं समाजिक समस्याओं के निराकरण हेतू आए लोगो से मिल उनकी समस्याओं से अवगत हुए। 

जनता दरबार में प्राप्त आवेदनों को उपायुक्त नें संबंधित पदाधिकारियों को अग्रसारित करते हुए यथोचित कारर्वाई के निर्देश दिए, कुछ समस्याओं का तत्काल ही समाधान किया गया। समाहरणालय में प्रत्येक मंगलवार एवं शुक्रवार को जनता दरबार का आयोजन किया जाता है जिसमें जिलेवासी उपायुक्त से मिलकर अपनी समस्याएं साझा कर सकते हैं।

जनता दरबार में भूमि विवाद,आंगनवाडी सेविका चयन, राशन डीलर द्वारा खाद्य वितरण में अनियमितता बरतने, कल्याण विभाग, स्वास्थ्य विभाग, श्रम विभाग समेत विभिन्न आवेदन प्राप्त हुए। सभी आवेदनों पर आवश्यक कार्रवाई हेतु संबंधित विभाग के पदाधिकारियों को अग्रसरित किया गया। इस दौरान आंगनबाड़ी सेविका चयन हेतु कार्य में तेजी लाने हेतु संबंधित पदाधिकारी को जाँचपरान्त आवश्यक करवाई सुनिश्चित करने के निदेश दिए।

कोल्हान : नक्सलियों ने बम से उड़ाई रेल पटरी, हावड़ा-मुंबई रूट पर ट्रेनों का परिचालन ठप


Image 2Image 3Image 4Image 5

चाईबासा : झारखंड में प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा माओवादी ने 22 दिसंबर को भारत बंद का आह्वान किया है ,बंद शुरू होते ही नक्सलियों ने चक्रधरपुर रेल मंडल के गोइलकेरा व पोसैता रेलवे स्टेशनों के बीच पोल संख्या 356/29ए और 31ए के बीच थर्ड लाइन में विस्फोट कर रेल पटरी उड़ा दी. साथ ही घटनास्थल को बैनर व पोस्टरों से पाट दिया.

झारखंड के चाईबासा में नक्सलियों ने रेल पटरी उड़ा दी, जिससे हावड़ा-मुंबई रेलमार्ग पर ट्रेनों परिचालन ठप हो गया. दरअसल, भाकपा माओवादी नक्सलियों ने गुरुवार रात करीब दस बजे गोइलकेरा और पोसैता स्टेशनों के बीच बम विस्फोट कर रेल पटरी उड़ दी. घटना के बाद हावड़ा-मुंबई मुख्य रेलमार्ग में ट्रेनों का परिचालन ठप हो गया. एहतियात के तौर पर ट्रेन संख्या 18030 शालीमार-कुर्ला अप एक्सप्रेस ट्रेन को गोईलकेरा स्टेशन में रोक दिया गया.देर रात 12.50 बजे खबर लिखे जाने तक ट्रेनों का परिचालन शुरू नहीं हो सका ।

जानकारी के मुताबिक प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा माओवादी ने 22 दिसंबर को भारत बंद का आह्वान किया है. बंद शुरू होते ही नक्सलियों ने चक्रधरपुर रेल मंडल के गोइलकेरा व पोसैता रेलवे स्टेशनों के बीच पोल संख्या 356/29ए और 31ए के बीच थर्ड लाइन में विस्फोट कर रेल पटरी उड़ा दी. साथ ही घटनास्थल को बैनर व पोस्टरों से पाट दिया. 

घटना की जानकारी मार्ग में दूसरी लाइन से गुजर रही एक मालगाड़ी के क्रू और गार्ड द्वारा नजदीकी स्टेशन को दी गई. इसके बाद चक्रधरपुर रेल मंडल में हड़कंप मच गया. एहतियात के तौर पर तुरंत ही मार्ग में ट्रेनों का परिचालन रोक दिया गया. वहीं रेल मार्ग का निरीक्षण किया जा रहा है. रेलवे के स्थानीय कर्मचारी व अधिकारी मौके के लिए रवाना हो गए हैं. सीनियर डीसीएम गजराज सिंह ने घटना की पुष्टि कर स्टेशनों पर रोकी गई ट्रेनों की लिस्ट शेयर की है ।

सरायकेला :विस्थापित 27 को ढोल-नगाड़ा के साथ अपर निदेशक कार्यालय में भरेंगे हुंकार।

Image 2Image 3Image 4Image 5

सरायकेला : चांडिल डैम के विस्थापित अपनी मांगों को लेकर 27 दिसंबर को आदित्यपुर स्थित स्वर्णरेखा परियोजना के अपर निदेशक कार्यालय के समक्ष हुंकार भरेंगे। यह बातें विस्थापित अधिकार मंच के अध्यक्ष राकेश रंजन महतो ने गुरुवार को चांडिल में आयोजित प्रेसवार्ता में कहा।

राकेश रंजन महतो ने कहा की विस्थापित उस दिन ढोल-नगाड़ा के साथ अपर निदेशक कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन करेंगे तथा अपनी हक की आवाज को बुलंद करेंगे। उन्होंने कहा की झामुमो विधायक सविता महतो के द्वारा मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को विस्थापितों के लिए अनुदान मांगना सिर्फ नौटंकी है। चांडिल डैम का जलस्तर 180 मीटर रखने पर उन्होंने कहा की विधायक ने इस संबंध में कई बार मुख्यमंत्री को ज्ञापन दिया परंतु डैम का जलस्तर आज भी 181.50 मीटर से ज्यादा है।

विधायक का बार -बार ज्ञापन सौंपना सिर्फ दिखावा है।विधायक के ज्ञापन सौंपने के बाद भी आधी रात को विस्थापितों को डुबोने का प्रयास किया गया।श्री महतो ने कहा की विधायक के द्वारा सरकार से अनुदान के लिए 55 करोड़ विस्थापितों के लिए नहीं बल्कि सरकारी बाबुओं के लिए मांगा जा रहा है।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के पास ही जलसंसाधन विभाग भी है उसके बाद भी विस्थापितों की समस्या का हल नहीं किया जा रहा है।आने वाले चुनाव में विस्थापित विधायक से इसका हिसाब लेगी।राकेश महतो ने कहा कि विस्थापित 2012 पुनरीक्षित पुनर्वास नीति के आधार पर दिए जाने राशि नहीं लेंगे।वर्ष 2023 के महंगाई की दर से विस्थापितों को अनुदान देना होगा।प्रेसवार्ता के सागर महतो एवं राजीव महतो उपस्थित थे।

सरायकेला :चांडिल के रायडीह निवासी खगेन महतो के बेटी का विधायक ने कराया टीएमएच से एक लाख 14 हजार रुपया का बील माफ।

Image 2Image 3Image 4Image 5

सरायकेला : चांडिल प्रखंड के मातकमडीह पंचायत अंतर्गत रायडीह निवासी खगेन महतो के बेटी सोनम महतो का डिलीवरी संबंधी समस्या होने पर परिजनों ने बेहतर इलाज के लिए टीएमएच में भर्ती कराया था।

इलाज के दौरान सोनम महतो का मौत हो गई और अस्पताल में उनका बकाया बील काफी हो गया। उनके पिता खगेन ने अस्पताल के बिल चुकाने में असमर्थकता जताते हुए इसकी जानकारी झामुमो नेता लम्बोदर महतो व झामुमो प्रखंड अध्यक्ष कृष्णा किशोर महतो को दिया उन्होंने जानकारी विधायक सविता महतो को दिया।

विधायक सविता महतो ने मामले को गमभीरता से लेकर अस्पताल प्रवंधक से वार्ता कर उनके एक लाख 14 हजार बिल माफ कराकर उन्हें अस्पताल से शव दिलाई। विपदा के समय विधायक के इस नेक कार्य के लिए खगेन महतो ने विधायक का आभार व्यक्त किया। उक्त बात कि जानकारी विधायक के आप्त सचिव काबलु महतो ने दिया।

सरायकेला :उप विकास आयुक्त ने "सरकार आपके द्वार" कार्यक्रम अंतर्गत संचालित कार्यों का किया समीक्षा

Image 2Image 3Image 4Image 5

अधिक से अधिक संख्या में आवेदन को निश्चित समयावधि में निष्पादन सुनिश्चित करने के दिए गए निर्देश

सरायकेला : उप विकास आयुक्त श्री प्रवीण कुमार गागराई के द्वारा जिला स्तरीय सभी पदाधिकारी एवं सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक आयोजित कर "आपकी योजना- आपकी सरकार आपके द्वार" कार्यक्रम अंतर्गत संचालित कार्यों की समीक्षा की गई।

बैठक में बताया गया कि 15 नवंबर से 29 दिसंबर 2023 तक संचालित किए जा रहें "आपकी योजना- आपकी सरकार आपके द्वार" कार्यक्रम अंतर्गत अब तक 1,63,330 आवेदन प्राप्त हुए है जिनमे 43,974 आवेदन का निष्पादन किया गया है। समीक्षा क्रम में उप विकास आयुक्त ने प्रखंडबार प्राप्त आवेदनों की संख्या, निष्पादन की संख्या आदि का बिंदुवार समीक्षा करते हुए आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम अंतर्गत संचालित शिविरों के व्यापक प्रचार प्रसार सुनिश्चित करने, नगर निकाय क्षेत्र में आवेदनों की संख्या एवं निष्पादन की संख्या में प्रगति लाने, शिविर में अधिक से अधिक संख्या में आवेदन प्राप्त करने तथा निश्चित समयावधि में आवेदनों का निष्पादन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।

साथ ही सरकार आपके द्वार कार्यक्रम अंतर्गत विभिन्न प्रपत्र/आंकड़ा को ससमय पोर्टल पर अपलोड करने के निदेश दिए। समीक्षा क्रम में विकास आयुक्त कहा कि बढ़ती शीतल ठंड को देखते हुए सभी योग्य लाभ को के बीच कंबल तथा साभियों के लाभ को धोती साड़ी का लाभ निश्चित रूप से प्रदान करें साथ ही शिविरों में सर्वजन पेंशन योजना अंतर्गत प्राप्त आवेदनों का यथाशीघ्र निष्पादन कर सभी योग्य लाभको को लाभ प्रदान करें।

समीक्षा के क्रम में उप विकास आयुक्त ने सभी पदाधिकारी को बेहतर कार्य प्रणाली के तहत अधिक से अधिक लोगों को सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के लाभ प्रदान करने की बात कही उन्होंने कहा की उन्होंने कहा कि स्वरोजगार हेतु इच्छुक शत प्रतिशत लाभुकों का मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना के तहत आवेदन प्राप्त कर अधिक से अधिक योग्य लाभुकों को लाभ प्रदान करें।

बैठक में परियोजना निदेशक आईटीडीए श्री संदीप कुमार दुराईबुरु, अपर उपायुक्त श्री सुबोध कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी सरायकेला, अनुमंडल पदाधिकारी चांडिल, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, जिला परिवहन पदाधिकारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी, सिविल सर्जन, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी सभी अंचलाधिकारी, सभी नगर निकाय क्षेत्र के कार्यपालक पदाधिकारी एवं अन्य संबंधित सभी विभागीय पदाधिकारी उपस्थित रहें।

सरायकेला : उपायुक्त के निर्देशानुसार जयप्रकाश उद्यान घाट गम्हरिया में एनडीआरएफ की टीम ने किया मॉकड्रील.।

Image 2Image 3Image 4Image 5

सरायकेला : जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त श्री रवि शंकर शुक्ला के निर्देशानुसार आज जयप्रकाश उद्यान घाट गम्हरिया में एनडीआरएफ की टीम ने वेट एवं ड्राय रेस्क्यू मॉक ड्रील का आयोजन किया गया।

इस दौरान मौके पर एसओ के नेतृत्व में 14 सदस्यीय एनडीआरएफ की टीम ने मॉक ड्रील के माध्यम से पानी में डूब रहे लोगों को कैसे बचाया जाता है, एनडीआरएफ के जवान ड्रीप ड्राईव कैसे करते हैं, डूबे हुए व्यक्ति को पानी से कैसे बाहर निकालते हैं, बाहर निकालकर कैसे व्यक्ति के शरीर से पानी बाहर निकाला जाता है, जिससे उसकी जान बचाई जा सके। इसके अलावे मॉकड्रील के दौरान आपदा, बाढ़ या पानी में डूबने की स्थिति में संसाधनों के अभाव में बांस व नारियल का उपयोग कर जान बचायी जा सकती है।

साथ ही मॉकड्रील के दौरान आपदा की स्थिति में कैसे प्रबंधन करना है, इसकी विस्तृत जानकारी दी गयी।

कार्यक्रम में मुख्यतः DDMA अंतर्गत सभी विभाग सम्मिलित हुए एवं बाढ़ से प्रभावित लोगों को उस क्षेत्र में बनाए गए राहत शिविर कैंप में भेजा गया, दो व्यक्तियों को बाढ़ प्रभावित नदी से निकाला गया जिसमें एक व्यक्ति को प्राथमिक उपचार देकर राहत शिविर भेजा गया एवं एक व्यक्ति गंभीर रहने के कारण नजदीकी अस्पताल में इलाजरत हेतु भेजा गया है।बाढ़ की स्थिति की निगरानी हेतु जिला स्तर पर कंट्रोल रूम का गठन किया गया जो स्थिति की निरंतर रूप से निगरानी कर रही है।

लोकसभा निर्वाचन 2024 की तैयारी हेतु सेक्टर पदाधिकारी एवं सेक्टर पुलिस पदाधिकारी को दिया गया प्रशिक्षण

सरायकेला : लोकसभा आम निर्वाचन 2024 की तैयारी हेतु सेक्टर पदाधिकारी एवं सेक्टर पुलिस पदाधिकारी का प्रशिक्षण दिया गया।

Image 2Image 3Image 4Image 5

इस अवसर पर चन्दन कुमार वत्स, पुलिस उपाधीक्षक (मु0), सरायकेला खरसावां श्री झुनु कुमार मिश्रा, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, सरायकेला -खरसावां/ श्री अनिल टुडू, सहायक निदेशक समाजिक सुरक्षा, सरायकेला- खरसावां/ श्रीमती सुधा वर्मा, कार्यपालक दण्डांधिकारी, सरायकेला खरसावां के द्वारा एन0आर0+ 2 उच्च विधालय, सरायकेला में दिया गया।

सरायकेला :रजनी हाथी बना पर्यटको के सेल्फी पॉइंट, सबके लिए यह हाथी आज भी है प्यारा


सरायकेला : कोल्हान के चांडिल अनुमंडल स्थित दलमा वाइल्ड लाइफ सेंचुरी के मकुलाकोचा मुख्य चेकनाका में रजनी नामक हथनी आज पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र बना रहा ।

Image 2Image 3Image 4Image 5

झारखंड राज्य के साथ पश्चिम बंगाल ,उड़ीसा ,छत्तीसगढ़, बिहार,नेपाल आदि राज्यों से पर्यटकों की भीड़ प्रतिदिन सैकडो की संख्या में दलमा गज परियोजना घूमने और भ्रमण के लिए पहुंच रहे हैं। सभी देश और विदेश के पर्यटकों के लिए रजनी हाथी आकर्षण का केंद्र है।

सैलानी में छोटे हो बड़े सभी के साथ रजनी हाथी घुलमिल जाती है ओर रजनी के साथ इस यादगार पल को लोग अपने मोबाईल में सेल्पी लेकर खुशी जाहिर करते हैं।पर्यटकों का कहना है। दलमा वाइल्ड लाइफ सेंचुरी एक आदर्श

ओर मनोरम दृश्य से भरपूर क्षेत्र है।यहां के जंगल के वादियों में विभिन्न प्रकार के जल स्रोत के साथ छोटे बड़े बांध मिलता है।

बस पर्यटक को दुःख है कि दलमा सफारी करने के दौरान जंगल में एक भी हाथी की झुंड देखने को नहीं मिलता जिसके कारण लोग मायुस हो जाते हैं।

दलमा भ्रमण आने के समय सभी के चेहरे में खुशी देखी जाती है। परंतु जंगल में सफ़ारी से घूमने के दौरान करने के प्रश्चात् जंगल की बिहरों में हाथी नदारत है।

हाथी प्रेमी द्वारा दो वर्षो से दलमा सेंचुरी में भ्रमण करने दौरान एक भी जलस्रोत या बांध में हाथी को विचरण अथवा जलक्रीड़ा करते नही देखा गया।

पश्चिम बंगाल के झाड़ग्राम चाकुलिया होते हाथी की झुंड बहरागोड़ा,घाटशिला पहुंचते है,उसके बाद हाथी की झुंड दलमा सेंचुरी में एंट्री नही करते है इसी कारण इस बर्ष 2023 को 15 दिसंबर के आसपास एक हाथी की 25 / 30 की झुंड साथ नाला पटमदा होते सेंचुरी में प्रवेश किया और विचरण करते हुए झुंड कोंकादासा, गुमानडीह , बाधडीह होते हुए झुंड बातकोमकोचा ओर टेंगाडीह बिट की और पहुंचे ।

आज मुख्य सेंचुरी से गजराज की झुंड नही रहने के कारण दो वर्षो से इस क्षेत्र में हाथी की झुंड को पर्याप्त भोजन की कमी है। पहले की अपेक्षा सेंचुरी में पोष्टिक भोजन की अपेक्षा देखने को मिल रहा है। पहले गलगल,पांजन ,ओर दुधिलोता,घास की कमी देखने को मिला ।

इस सेंचुरी में एक दशक पूर्व था जो रॉयल बंगाल टाईगर के बहुल क्षेत्र माना जाता था, अब गज परियोजना से जाना जाता ,इस जंगल की बिहरों में हाथी की मुख्य प्रज्जन केंद्र माना जाता हे, पश्चिम बंगाल ओर उड़ीसा राज्य आदि से हाथी की झुंड गर्मी के समय पानी भोजन की प्रज्जापत मात्रा में मिलता था, ओर बड़े मजे से झुंड विभिन्न जलस्रोत में पर्यटकों आसानी से देखने को मिलता था, आज के दौर में इस जंगल में प्रतिबर्षो आग लगना ,शिकार होना ,अबैध रूप से जंगल की पेड़ की कटाई और पश्चिम बंगाल ओर जमशेदपुर शहर में धड़ल्ले से तस्करी होना यह आम बाते हो गया, जिसके कारण इस क्षेत्र में हाथी की झुंड रखने की नाम नही लेता है। प्रत्येक वर्ष वन एवं पर्यावरण विभाग को केंद्र सरकार और राज्य सरकार द्वारा करोड़ों रुपया मुहैया करते है।

जंगल और जंगली जीवजंतु की सुरक्षा के लिए । इस सेंचुरी में विभिन्न प्रकार के पंछी ओर जीवजंतु देखने को मिलता था आज विलुप्त की कगार पर है ।

दूसरी ओर पर्यटन विभाग द्वारा इस ईको एंसेटिव जून को बड़ावा देने के लिए जोर सौर में प्रयारत हे। प्रत्येक बर्ष गज परियोजना में गजो जनगणना हो था परंतु कोई वर्षो से जनगणना नही हुआ है।एक समय था सेंचुरी के अंदर बारों महीना हाथी की झुंड देखने को मिलता था ।

सवाल यह उठता है कि सेंचुरी में हाथी की झुंड पलायन क्यों कर रहा है । इस संबंध में पूछे जाने पर वन विभाग के पदाधिकारी रहे मौन,

एक हाथी रजनी है उसे भी पोष्टिक भोजन उपलब्ध नहीं कराया जाता । सेंचुरी में पर्यटकों से लाखो रुपया रेविंयु उठता, फिर भी एक मात्र हथनी को भरपेट भोजन नहीं मिलने के कारण स्वास्थ्य गिरते जा रहा हे। जो उच्च स्तरीय जांच की विषय बने है।