पी.के का तेजस्वी यादव पर तंज, बोले- राजनीतिक मोरालिटी जीरो है इनकी

पटना: जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने तेजस्वी यादव पर चल रहे भ्रष्टाचार के मामलों की जांच पर तंज कसते हुए कहा कि राजनीतिक मोरालिटी का जो कंपास है वो इतना लो हो गया है, नीचे गिर गया है कि वो जमाना चला गया कि किसी पर CBI या कोई भी जांच एजेंसी चार्जशीट दायर कर दे और कोई इस्तीफा दे दे। मुझे तो नहीं लगता कि जिस तरह की राजनीति ये लोग कर रहे हैं, उस हिसाब से CBI के चार्जशीट करने पर ये इस्तीफा देने वाले हैं या पद छोड़ने वाले हैं। 

प्रशांत किशोर ने आगे कहा कि जहां तक बिहार सरकार की स्थिरता का सवाल है मेरी जो थोड़ी बहुत समझ है मैं नहीं समझता हूं कि लोकसभा चुनाव-2024 से पहले कोई परिवर्तन बिहार में होने वाला है। जिस दिन ये महागठबंधन बना था और कुछ लोग उत्साह में बता रहे थे कि इसका देशव्यापी असर होगा। उस दिन भी मैंने कहा था महागठबंधन बिहार से जुड़ी घटना है और ये लोकसभा तक चलेगा। लेकिन अगला जो लोकसभा चुनाव होगा वो आप लिखकर रख लीजिए कि इस स्वरूप में नहीं होगा। 

कहा कि मेरी बात चरितार्थ होनी भी शुरू हो गई। हाल ही में मांझी और उपेंद्र कुशवाहा महागठबंधन से निकल गए। जब आप सरकार चलाते हैं तो 7 से 8 दल मिलकर भी सरकार चलाते हैं। सरकार चलाना एक बात है और साथ मिलकर राजनीति करना अलग बात है। दलों का गठबंधन आपस में बैठकर राजनीति कर ले चुनाव लड़ ले ये संभव नहीं है।

धीरेन्द्र पांडेय की रिपोर्ट

पटना पहुंचे लोजपा (आर) सुप्रीमो चिराग पासवान, सीएम नीतीश पर बोला जमकर हमला

पटना - चिराग पासवान का मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर बड़ा हमला गिरिराज सिंह के तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनाए जाने वाली बात पर उन्होंने कहा कि उन्होंने ठीक ही कहा है राष्ट्रीय जनता दल के नेताओं के साथ-साथ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी कई बार घोषणा कर चुके हैं यह कहीं ना कहीं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर तंज है।

132 सांसदों के निलंबन पर भी बोले चिराग पासवान

लोजपा रामविलास के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान से किए गए सवाल की केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने बड़ा दावा किया है कहा है कि लालू जी से हमारी बात हुई है उन्होंने तेजस्वी को मुख्यमंत्री बनाने की बात कही है। जिसके जवाब में उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर तंज करते हुए कहा कि इस तरीके का दावा राष्ट्रीय जनता दल के नेताओं के द्वारा हमेशा से किया जाता है गठबंधन में विरोधाभास दिखाई देता है मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी भी सार्वजनिक मंच से 15 साल पहले बिहार की याद दिलाते हैं तो वह कटाक्ष किस पर करते है। 

वह लालू और रावड़ी जी के शासन काल की याद दिलाते हैं राष्ट्रीय जनता दल के नेता भी दावा करते हैं कि जब तक तेजस्वी जी मुख्यमंत्री नहीं बनेंगे तब तक बिहार का सुधार नहीं बनेगा कहीं ना कहीं दे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधते हैं।

 

वहीं उन्होंने इंडिया गठबंधन की होने वाली बैठक को लेकर कहा कि इस गठबंधन में वैचारिक मतभेद है या गठबंधन भी टूट जाएगा वहीं बैठक में जातीय जनगणना की मुद्दे को रखे जाने और कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को आगे की किए जाने के और इस बात से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार नाराज हैं। जवाब में उन्होंने कहा कि जिस पर उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर तंज करते हुए कहा कि बिहार एक ऐसा प्रदेश है जिसने देश को प्रथम राष्ट्रपति देने का काम किया आजादी के बाद अभी तक बड़े-बड़े फैसलों और सरकार के चयन में बिहार के नेताओं की हम भूमिका रही है आज मुझे अफसोस है कि बिहार के नेताओं को इतनी अहमियत नहीं दी जा रही है बिहार का नेतृत्व कितने कमजोर व्यक्ति कर रहे हैं इनकी बातों को नहीं सुना जा रहा है इस बात को स्वीकार करना होगा कि विपक्षी एकता की मुहिम उन्होंने नहीं शुरू की विपक्षी दल के नेता एक साथ हैं और मुख्यमंत्री की बातों को नहीं सुना जा रहा है उनके सामने दूसरे नेता का सामने आता है दो-दो बैठकों से मुख्यमंत्री नाराज होते दिखे हैं.......

उन्होंने कल की हुई घटना महिला एंकर के साथ वाली घटना का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री का एक प्रोटोकॉल होता है इसको हम लोग सामान्य नहीं मान सकते हैं यही कारण है कि विपक्ष के घटक दल के नेता इनको गंभीरता से नहीं लेते हैं मुख्यमंत्री के सुझावों को बिहार की जनता नहीं रिजेक्ट कर दिया तो ऐसे में विपक्ष के नेता स्वीकार नहीं करेंगे....

वही सदन से 132 सांसदों के निलंबन को लेकर इंडिया गठबंधन के द्वारा विरोध प्रदर्शन किए जाने के जवाब में उन्होंने कहा कि संसद को जनता ने तख्तियां लाने के लिए चुना था क्या बिहार में कोई सांसद नहीं मुझे छोड़कर आखिर सवाल करे तो किस करें संसद में लोग प्रश्न काल नही चलने दिया ना कोई सवाल जवाब नही होने दिए। यही कारण है कि विपक्षी सांसदों की संख्या दिन प्रतिदिन घटते जा रही है और आने वाले 2024 में एनडीए पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाएगी।

पटना से मनीष प्रसाद

ICAR पटना में कृषि अपशिष्ट प्रबंधन पर कार्यशाला का हुआ आयोजन

                    

                                                                                            

पटना - भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद का पूर्वी अनुसंधान परिसर, पटना में संस्थान के निदेशक डॉ. अनुप दास की अध्यक्षता में “कृषि अपशिष्ट प्रबंधन” विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया गया| उक्त कार्यशाला का आयोजन स्वच्छ भारत अभियान 3.0 के स्वच्छता पखवाड़ा (16-31 दिसंबर, 2023) के अंतर्गत किया गया| 

इस अवसर पर स्वच्छता अभियान के नोडल अधिकारी डॉ. संजीव कुमार ने एक व्याख्यान प्रस्तुत किया जिसमें उन्होंने बताया कि कृषि अपशिष्ट पदार्थ, जैसे पुआल, गिरे पत्तियों, डालियों आदि को कंपोस्ट एवं वर्मीकम्पोस्ट में परिवर्तित करके पुनः खेतों में उपयोग किया जा सकता है| उन्होंने यह भी बताया कि कृषि अपशिष्ट प्रबंधन से वातावरण तो शुद्ध रहेगा ही, साथ ही खेतों की उर्वरक क्षमता भी बढ़ेगी| 

संस्थान के निदेशक डॉ. अनुप दास ने अपने संबोधन में संस्थान के वैज्ञानिकों से कृषि अपशिष्ट पदार्थों का पुनर्चक्रण करके कृषि एवं दैनिक जीवन में उपयोग होने वाली विभिन्न वस्तुओं के निर्माण पर प्रयास करने की सलाह दी| डॉ. आशुतोष उपाध्याय, प्रभागाध्यक्ष, भूमि एवं जल प्रबंधन ने स्वच्छता पर अपनी स्वरचित कविता सुनाकर स्वच्छता के प्रति लोगों को प्रेरित किया| 

उक्त कार्यशाला में संस्थान मुख्यालय; कृषि प्रणाली का पहाड़ी एवं पठारी अनुसंधान केन्द्र, राँची; कृषि विज्ञान केन्द्र, बक्सर एवं कृषि विज्ञान केन्द्र, रामगढ़ के कर्मियों के साथ-साथ आईएआरआई हब, पटना के विद्यार्थीगण भी शामिल हुए एवं विचार व्यक्त किए|

पटना से मनीष प्रसाद

सांसदों को पूरे सत्र के लिए निष्कासित किये जाने पर इंडिया गठबंधन द्वारा निकाला गया खिलाफ प्रतिरोध मार्च

इण्डिया गठबंधन के फैसलानुसार आज 22 दिसम्बर को पूरे देश में केन्द्र सरकार के जनतंत्र विरोधी कदमो के तहत लगातार संसद की सुरक्षा पर सवाल उठा रहे सांसदों को पूरे सत्र के लिए निष्कासित किये जाने के खिलाफ प्रतिरोध मार्च के आह्वान पर आज पटना में इंडिया गठबंधन के घटक दलों, सी.पी.आई.(एम.),

राजद, जदयू, कांग्रेस, सी.पी.आई. एवं सी.पी.आई.(माले) सहित अन्य दलों की ओर से जे॰पी॰ गोलम्बर(इन्कम टैक्स चौराहा) से मार्च निकाला गया। जो पटना के जिला पदाधिकारी कार्यालय पंहुच संपन्न हुआ ! मार्च का नेतृत्व सी.पी.आई.(एम.) राज्य सचिवमंडल सदस्य अरूण मिश्र, पटना जिला सचिव मनोज कुमार चंद्रवंशी सहित सभी दलों के राज्य नेतृत्व के साथियों ने हिस्सा लिया।

मार्च  जे॰पी॰ गोलम्बर (इनकम टैक्स गोलम्बर) से निकल कर पटना समाहरणालय तक गया जहां प्रतिरोध सभा का आयोजन हुआ।

 सभी दलों के वक्ताओं ने सांसदों के निलम्बन को अजनतांत्रिक, तानाशाही एवं फासीवादी कदम बतात हुए केन्द्र सरकार की मंशा पर सवाल उठाते हुए बताया कि भी आई.पी.सी. में संषोधन कर कानून वगैर विपक्ष के बहस में पास किया गया जो आनेवाले दिनों में किसी भी विरोध की आवाज को न सिर्फ बंद करने का जरिया बनेगा, बल्कि पूरी न्यायिक व्यवस्था को ही केन्द्र सरकार के अधीन कर देगा।

 मार्च में सी.पी.आई.(एम.) के अरुण मिश्रा, जिला सचिव मनोज कुमार चंद्रवंशी, गणेश शंकर सिंह, कांति कुमारी, अनुपम कुमार, सरिता पांडे, नाथून जमादार, मनोज चौधरी, अनिल रजक, शंकर शाह, त्रिलोकी पांडे, संजय चैटर्जी, अशोक मिश्रा, दीपक कुमार, रंजू मिश्रा सहित अन्य मौजूद थे!

प्रदर्शन के बाद महागठबंधन के प्रतिनिधि मंडल क्रमशः सीपीआईएम के सचिव मनोज कुमार चंद्रवंशी, राजद के जिला अध्यक्ष महताब आलम, जदयू के जिला अध्यक्ष आसिफ अंसारी, भाकपा माले के राज्य नेता धीरेंद्र झा, सीपीआई के राज्य नेता रामबाबू कुमार, पवन कुमार ने पटना के जिला पदाधिकारी से मिलकर स्मार पत्र सौंप

पटना डेयरी एन्ड कैटल एक्सपो में पहुंचा 10 करोड़ का गोलू बना आकर्षण का केंद्र, मिलने पहुंच गए तेजस्वी यादव

पटना : हरियाणा से पटना पहुंचा 10 करोड़ का भैसा गोलू 2 अपने डेयरी फार्म में एसी रूम में रहता है. भोजन के साथ साथ गोलू पांच किलो सेब, पांच किलो चना और बीस किलो दूध प्रतिदिन पीता है. दो लोग प्रतिदिन इसका मसाज करते है. डिप्टी सीएम तेजश्वी यादव भी आज उसे देखने पहुंचे.

दरअसल पटना मे लगे डेयरी एन्ड कैटल एक्सपो में देश के लगभग 50 कम्पनिया भाग ले रही है. जिसमे हरियाणा से भैंसा गोलू भी पहुंचा है.

बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव आज पटना के वेटनरी ग्राउंड में चल रहे डेयरी और कैटल एक्सपो में दस करोड़ के मुर्रा नस्ल के भैंसा को देखने पहुंचे.

पटना से मनीष प्रसाद

राजधानी पटना के गांधी मैदान में वुड एक्सपो का हुआ शुभारंभ, उधोग मंत्री समीर कुमार महासेठ ने किया उद्घाटन

पटना : राजधानी पटना के गांधी मैदान में वुड एक्सपो का शुभारंभ हुआ। जिसका राज्य के उधोग मंत्री समीर कुमार महासेठ ने उद्घाटन किया। 

देश के विभिन्न राज्यों से आए व्यवसायियों ने वुड एक्सपो में विभिन्न स्टॉल लगाए है। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलित कर की गई।

उधोग मंत्री समीर कुमार महासेठ ने कहा कि वुड एक्सपो के आयोजन से ग्राहकों को विभिन्न राज्यों के अच्छे उत्पाद एक स्थान पर उपलब्ध होते हैं। जिसके कारण ग्राहकों को अच्छे उत्पाद नजदीक से देखने जानने का मौका मिलता है। 

ऐसे आयोजन उधोग विभाग द्वारा लगातार किए जा रहे हैं।

पटना से मनीष प्रसाद

जदयू नेता व मंत्री संजय झा का बड़ा बयान, लोकसभा चुनाव के लिए जनवरी में सीट शेयरिंग पर तमाम दलों के बीच बन जाएगी सहमति

पटना : बिहार सरकार के वरिष्ठ मंत्री और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की बेहद गरीबी माने जाने वाले संजय झा ने कहा है कि आगामी लोकसभा चुनाव के लिए 2024 के जनवरी में सीट शेयरिंग पर तमाम दलों के बीच सहमति बन जाएगी। 

उन्होंने कहा कि दिल्ली में हुई इंडिया गठबंधन में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस प्रस्ताव पर अपना विचार रखा और सभी नेताओं की सम्मति बनी है।

 संजय झा ने कहा कि इंडिया गठबंधन का प्रधानमंत्री फेस कौन होगा यह महत्वपूर्ण नहीं है। बल्कि आगामी लोकसभा चुनाव में भाजपा को कैसे हराया जाए इसके लिए जो तमाम रणनीतियां हैं वह महत्वपूर्ण है। 

वहीं उन्होंने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिका अर्जुन खड्गे को पीएम फेस बनाए जाने की खबरों को सिरे से खारिज कर दिया और कहा कि जो भी खबरें चलाई गई वह बेबुनियाद थी। 

कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कभी किसी पद के लालच में इंडिया गठबंधन की वकालत नहीं की थी बल्कि भाजपा को हराने के लिए तमाम विपक्षी दलों को एकजुट करने के लिए नीतीश कुमार ने प्रयास किया है।

पटना से मनीष प्रसाद

राहुल गांधी का फोन आने के बाद सीएम नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम तेजस्वी की हुई मुलाकात, सीट बंटवारे और मंत्रिमंडल विस्तार पर चर्चा होने की खबर

पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने शुक्रवार को मुलाकात की है. दोनों के बीच हुई यह मुलाकात कांग्रेस नेता राहुल गांधी के फोन आने के बाद हुई है. 

बताया जा रहा है कि राहुल गांधी ने सीएम नीतीश कुमार को फोन किया था, इसके कुछ घंटों बाद ही नीतीश कुमार ने तेजस्वी यादव को बुलाकर उनसे मुलाकात की है. 

सूत्रों के अनुसार दोनों के बीच हुई मुलाकात करीब आधे घंटे तक चली. इसमें बिहार मंत्रिमंडल विस्तार सहित सीटों के बंटवारे को लेकर चर्चा होने की खबर है.

गौरतलब है कि बिहार में मंत्रिमंडल विस्तार का मामला लंबे अरसे से अटका हुआ है. अगस्त 2022 में नीतीश कुमार ने एनडीए से नाता तोड़कर महागठबंधन की सरकार बनाई थी. उसके बाद से ही कांग्रेस लगातार मंत्रिमंडल विस्तार की मांग कर रही है. 

कांग्रेस कोटे से सरकार में मंत्रियों की संख्या बढ़ाए जाने को लेकर कई बार मांग की गई है. यहां तक की खुद राहुल गांधी ने भी कुछ महीने पूर्व लालू यादव और नीतीश कुमार से इस मुद्दे पर बात की थी. बावजूद इसके मंत्रिमंडल विस्तार अब तक अटका हुआ है. 

माना जा रहा है कि बिहार में मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर कांग्रेस जल्द से जल्द इस मुद्दे को हल करना चाहती है. इसीलिए राहुल गांधी ने संभवतः नीतीश कुमार से इस मुद्दे पर बात की है. उनके फोन आने के बाद अब नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव की मुलाकात हुई.

पटना से मनीष प्रसाद

76 वर्षों के उपरांत भी विश्वकर्मा समाज की दशा एवं दिशा में परिवर्तन नहीं दिख रहा : मुकुल आनंद

पटना : आज गुरुवार को बाईपास रोड जगनपुरा स्थित ए टू जेड टिंबर में भारतीय विश्वकर्मा महासंघ के तत्वावधान में विश्वकर्मा समाज के व्यवसायिक वर्ग की बैठक संपन्न हुई। जिसकी अध्यक्षता पूर्व मुखिया प्रमोद शर्मा एवं संचालन दिवाकर शर्मा ने की। 

बैठक को सम्बोधित करते हुए भारतीय विश्वकर्मा महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकुल आनंद ने कहा आजादी के 76 वर्षो के उपरांत भी विश्वकर्मा समाज की दशा एवं दिशा में परिवर्तन नहीं दिख रहा है। विश्वकर्मा समाज का वोट सब लिया लेकिन चिंतन किसी ने नहीं किया। 

आज हमलोगो का लकड़ी,लोहा एवं मेटल का काम भी कॉरपोरेट लोगों के हाथ में शिफ्ट हो रहा है एवं सरकार भी उन्हें ही सहयोग कर रही है।हम श्रमजीवी समाज की पुश्तैनी कार्य भी हम सब से दूर हो रही है। इतना ही नहीं विश्वकर्मा समाज के ऊपर जुल्म अत्याचार हत्या हो रही है लेकिन सरकार से लेकर किसी राजनीतिक दल ने निंदा भी करना उचित नहीं समझता है। 

श्री आनंद ने कहा कि अब बर्दाश्त करने योग्य नहीं है संख्या बल के आधार पर लोकसभा व विधानसभा सदन की प्रतिनिधित्व के लिए आर पार की लड़ाई की संघर्ष तेज कर दिया गया।

फरवरी माह के प्रथम सप्ताह में पटना के गांधी मैदान में विश्वकर्मा समाज अधिकार महारैली कर अपना चट्टानी एकता का परिचय देंगे। 

वही मौके पर उदय शर्मा ने कहा कि 05 फरवरी 2024 को होने जा रही विश्वकर्मा अधिकार महा रैली ऐतिहासिक होगी। वही वार्ड पार्षद महेंद्र शर्मा ने कहा कि जो प्रयास भारतीय विश्वकर्मा महासंघ के द्वारा मुकुल आनंद के नेतृत्व में किया जा रहा है अतुलनीय व सराहनीय है। इसे ऐतिहासिक बनाने के लिए अभी से रैली होने तक रात दिन कार्य करना होगा।

पटना से मनीष प्रसाद

सावधान : राजधानी पटना में मिले कोरोना संक्रमित दो मरीज, दोनो की है ट्रैवल हिस्ट्री

पटना : राजधानी पटनावासियों के लिए सावधान हो जाने वाली खबर है। राजधानी में लंबे समय के बाद कोरोना वायरस से संक्रमित दो मरीजों की पहचान हुई है। एक मरीज केरल की यात्रा करके लौटा है जबकि दूसरा संक्रमित असम की यात्रा करके लौटा है। 

स्वास्थ्य सचिव संजय कुमार सिंह ने बताया कि दोनों मरीज को होम आइसोलेशन में रहने का परामर्श दे दिया गया है।

 भारत के जीनोमिक्स कंसोर्टियम यानी इन्साकॉग ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय को सौंपी रिपोर्ट में बताया कि पिछले महीने नवंबर में जीनोम सीक्वेंस के दौरान देश के पहले चार जेएन।1 संक्रमित मामले सामने आए, लेकिन इस महीने 17 मरीजों में यह स्वरूप पाया गया। कुल आठ सैंपल की जीनोम सीक्वेंसिंग में सभी जेएन।1 से संक्रमित मिले, जबकि इससे पहले के सप्ताह में 20 फीसदी और 50 फीसदी सैंपल में यह पाया गया।

पटना से मनीष प्रसाद