76 वर्षों के उपरांत भी विश्वकर्मा समाज की दशा एवं दिशा में परिवर्तन नहीं दिख रहा : मुकुल आनंद

पटना : आज गुरुवार को बाईपास रोड जगनपुरा स्थित ए टू जेड टिंबर में भारतीय विश्वकर्मा महासंघ के तत्वावधान में विश्वकर्मा समाज के व्यवसायिक वर्ग की बैठक संपन्न हुई। जिसकी अध्यक्षता पूर्व मुखिया प्रमोद शर्मा एवं संचालन दिवाकर शर्मा ने की। 

बैठक को सम्बोधित करते हुए भारतीय विश्वकर्मा महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकुल आनंद ने कहा आजादी के 76 वर्षो के उपरांत भी विश्वकर्मा समाज की दशा एवं दिशा में परिवर्तन नहीं दिख रहा है। विश्वकर्मा समाज का वोट सब लिया लेकिन चिंतन किसी ने नहीं किया। 

आज हमलोगो का लकड़ी,लोहा एवं मेटल का काम भी कॉरपोरेट लोगों के हाथ में शिफ्ट हो रहा है एवं सरकार भी उन्हें ही सहयोग कर रही है।हम श्रमजीवी समाज की पुश्तैनी कार्य भी हम सब से दूर हो रही है। इतना ही नहीं विश्वकर्मा समाज के ऊपर जुल्म अत्याचार हत्या हो रही है लेकिन सरकार से लेकर किसी राजनीतिक दल ने निंदा भी करना उचित नहीं समझता है। 

श्री आनंद ने कहा कि अब बर्दाश्त करने योग्य नहीं है संख्या बल के आधार पर लोकसभा व विधानसभा सदन की प्रतिनिधित्व के लिए आर पार की लड़ाई की संघर्ष तेज कर दिया गया।

फरवरी माह के प्रथम सप्ताह में पटना के गांधी मैदान में विश्वकर्मा समाज अधिकार महारैली कर अपना चट्टानी एकता का परिचय देंगे। 

वही मौके पर उदय शर्मा ने कहा कि 05 फरवरी 2024 को होने जा रही विश्वकर्मा अधिकार महा रैली ऐतिहासिक होगी। वही वार्ड पार्षद महेंद्र शर्मा ने कहा कि जो प्रयास भारतीय विश्वकर्मा महासंघ के द्वारा मुकुल आनंद के नेतृत्व में किया जा रहा है अतुलनीय व सराहनीय है। इसे ऐतिहासिक बनाने के लिए अभी से रैली होने तक रात दिन कार्य करना होगा।

पटना से मनीष प्रसाद

सावधान : राजधानी पटना में मिले कोरोना संक्रमित दो मरीज, दोनो की है ट्रैवल हिस्ट्री

पटना : राजधानी पटनावासियों के लिए सावधान हो जाने वाली खबर है। राजधानी में लंबे समय के बाद कोरोना वायरस से संक्रमित दो मरीजों की पहचान हुई है। एक मरीज केरल की यात्रा करके लौटा है जबकि दूसरा संक्रमित असम की यात्रा करके लौटा है। 

स्वास्थ्य सचिव संजय कुमार सिंह ने बताया कि दोनों मरीज को होम आइसोलेशन में रहने का परामर्श दे दिया गया है।

 भारत के जीनोमिक्स कंसोर्टियम यानी इन्साकॉग ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय को सौंपी रिपोर्ट में बताया कि पिछले महीने नवंबर में जीनोम सीक्वेंस के दौरान देश के पहले चार जेएन।1 संक्रमित मामले सामने आए, लेकिन इस महीने 17 मरीजों में यह स्वरूप पाया गया। कुल आठ सैंपल की जीनोम सीक्वेंसिंग में सभी जेएन।1 से संक्रमित मिले, जबकि इससे पहले के सप्ताह में 20 फीसदी और 50 फीसदी सैंपल में यह पाया गया।

पटना से मनीष प्रसाद

देश मे खत्म हो गया है लोकतंत्र, संसद मे सवाल पूछने पर सांसदो को किया जा रहा निलंबित : ललन सिंह

पटना : जनता दल यू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह आज दिल्ली से पटना पहुंचे। पटना एयरपोर्ट पर उन्होंने केंद्र की बीजेपी सरकार पर जमकर बरसे।

पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि देश मे लोकतंत्र पूरी तरह खत्म हो चुका है। विपक्ष इसका जवाब देगा।

उन्होंने इंडिया गठबंधन की बैठक और सीएम नीतीश की नाराजगी कु सवाल का जवाब देते हुए कहा क् बैठक बहुत ही सफल रही है। कोई नाराजगी है ही नहीं। तीन सप्ताह के अंदर सभी लोगों को सीट का बंटवारा कर लेना है और सबसे ज्यादा इस बात पर जोर दिया गया कि ज्यादा से ज्यादा सीटों पर लड़ा जाएगा।

उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के नेताओं का जवाब देने के लिए हम बैठे नहीं हैं क्या? नीतीश कुमार ने भाजपा के नेताओं को कहा था कि मैं प्रधानमंत्री बनूँगा।

उन्होंने कहा कि सब कुछ तय कर लिया गया है। संयुक्त रूप से सभी लोग मिलकर अभियान चलाएंगे।

उनसे जब पूछा गया कि विपक्ष द्वारा उपराष्ट्रपति का मजाक उड़ाए गया पर उन्होंने कहा कि छोड़िए उपराष्ट्रपति के बारे। राज्य सभा मे जातिगत गणना का बीजेपी विरोध कर रही है और प्रधानमंत्री से लेकर सभी पार्टी के नेता जातिगत टिप्पणी कर रहे हैं।

सांसदों के निलंबन पर उन्होंने कहा कि हम लोगों की एक ही मांग है कि देश के गृह मंत्री संसद में बयान दें। लेकिन लगातार वह भाग रहे हैं। उन्होंने कहा कि सवाल पूछने पर निलंबित किया जा रहा है लोकतंत्र पूरी तरह से खत्म हो चुका है। उन्होंने कहा कि लोकसभा में वह बयान नहीं देंगे और गुजरात में जाकर बयान देंगे। सब कुछ उनके नियंत्रण में है तो फिर बयान देने में क्या दिक्कत है।

वहीं उनसे जब पूछा गया कि आपका सांसद सुनील कुमार पिंटू कल मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिलने नहीं गए थे। उन्होंने कहा कि वह अपने रास्ते पर हैं और वह कहां जाएंगे आपको पता है। हमने उनसे जब एक बार मजाक में पूछा था कि कब तक रहना है उन्होंने कहा कि 2024 तक तो रहेंगे ही इसीलिए वह अपने रास्ते पर चल रहे हैं।

पटना से मनीष प्रसाद

राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद और तेजस्वी यादव पहुंचे पटना, ईडी के समन पर कही यह बात

पटना – राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद और बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव आज नई दिल्ली से पटना पहुंचे। पटना एयरपोर्ट पर दोनो मीडिया के कई सवालों का जवाब दिया। 

मीडिया द्वारा ईडी द्वारा समन भेजे जाने पर तेजस्वी यादव ने कहा हम तो जाते रहे हैं और पहले भी जाते रहे हैं चाहे कोई बुलाए हो। इनकम टैक्स, सीबीआई ईडी कोई भी हमको बुलाता है तो जाते रहे हैं। यह सब तो चलता ही रहेगा। 

तेजस्वी यादव ने कहा कि हम तो पहले ही बोले थे एजेंसी वालों की क्या गलती है जब उन पर इतना प्रेशर है। लेकिन एक बात तो तय था पहले से और यह बात सच भी हो गया की चुनाव मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान से खत्म होगा और एजेंसी आफ बिहार-झारखंड में काम करेंगी।

वहीं इंडिया एलायंस की बैठक को लेकर उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा ये तय हुआ कि कांफ्रेंस में की कुछ लोग जा कर ब्रीफ कर देंगे। लेकीन कुछ पत्रकार अपनी मानसिकता के कारण उलूल जुलूल खबर चला रहे है। नाराजगी जैसी कोई बात नही है। 

पटना से मनीष प्रसाद

प्रसूति और स्त्री रोग के इलाज में एंडोस्कोपी विधि से इलाज को बढ़ावा देने के लिए पटना में दो दिवसीय कांफ्रेंस का होगा आयोजन

पटना - बिहार में प्रसूति और स्त्री रोग के इलाज में एंडोस्कोपी या दूरबीन विधि से इलाज को बढ़ावा दिया जाए। इसके लिए पटना में दो दिन का कांफ्रेंस होगा। इंडियन एसोसिएशन ऑफ गाईनेकोलॉजिक एंडोस्कोपी के द्वारा पाटलिपुत्र एंडोजिन का कार्यक्रम होगा। 

इस संबंध में डॉ. नीलू प्रसाद ने बताया कि स्त्री रोगों के इलाज में दूरबीन विधि का अभी इस्तेमाल बेहद कम है। इसी को दूर करने के लिए बिहार और झारखंड के प्रसूति एवं स्त्री रोग के डॉक्टर 23 और 24 दिसंबर को यहां जमा हो रहे हैं। 

कार्यक्रम में बाहर से फैकल्टी आ रहे हैं जो हमलोग को टिप्स और ट्रिक्स बताएंगे।

पटना से मनीष प्रसाद

जदयू विधायक संजीव सिंह ने INDIA गठबंधन की बैठक को बताया बहुत अच्छा, कहा-सीट शेयरिंग पर जल्द होगा फैसला

पटना - जदयू विधायक संजीव सिंह ने पिछले दिनों हुए INDIA गठबंधन की बैठक को बहुत अच्छा बताया है। उन्होंने कहा कि बैठक बहुत ही सफलतापूर्वक हुआ। इसमे कोई दो मत नहीं है कि अच्छे से इंडिया गठबंधन लड़ेगा मिलकर लड़ेगा और रिजल्ट भी आएगा।

 जनता दल यूनाइटेड के विधायक संजीव सिंह ने कहा कि सीट शेयरिंग की बात हो ही गई है कि सीट शेयरिंग कि बात 15 - 20 दिनो मे हो जायेगी बिहार मे,जो बिहार के हित के लिए होगा वही होगा बिहार मे।

मीडिया ने जनता दल यूनाइटेड के विधायक संदीव सिंह से सवाल किया कि शिक्षा विभाग के वरीय अधिकारी के के पाठक को लेकर सवाल उठ रहा है कि आपके दल के कई एलएलसी और सत्ताधारी दल के कई एलएलसी वह राज्यपाल से मिल रहे है उनके ख़िलाफ़,क्या मामला है क्यूँ नहीं लगाम लग पा रहा है उनके खिलाफ?

ऐसे में जनता दल यूनाइटेड के विधायक संजीव सिंह ने कहा कि मेरे हिसाब से केके पाठक अच्छा काम कर रहे हैं और उनका मैं समर्थन करता हूं। क्योंकि आप देखेंगे गांव के स्तर पर जनता बहुत खुश है। कुछ शिक्षक है जो टाइम पर नहीं आते थे वह परेशान जरूर हो सकते है लेकिन पब्लिक बहुत खुश है। शिक्षा का स्तर बढ़ गया है इसमें कोई दो मत नहीं है।

मीडिया के सवाल कि कल दिल्ली में सीएम नीतीश कुमार से मिलने सभी सांसद गए थे लेकिन सीतामढ़ी के सांसद सुनील कुमार पिंटू नदारद रहे और कई बार नीतीश कुमार के खिलाफ ही बयान देते नजर आ रहे हैं। 

इसका जवाब देते हुए जदयू विधायक ने बताया कि वह भाजपा के थे पहले से ही तो नया हैं नहीं, भाजपा के थे पहले से ही और वह भाजपा मे जायेंगे। इससे हमें कोई असर नहीं पड़ रहा है ऐसे कितने सांसद आते हैं जाते हैं हमारी पार्टी मजबूती से है और विकास कर रही है बिहार में। 

संजीव सिंह ने कहाँ की हमारा मुद्दा है कि विशेष राज्य का दर्जा मिलेगा तो कुछ क्राइटेरिया को चेंज करें भाजपा सरकार केंद्र सरकार और विशेष राज्य का दर्जा दे जनता दल यूनाइटेड के विधायक ने कहा कि अब बदलता हुआ बिहार है और बढता हुआ बिहार है नीतीश कुमार की कृपा से।

मीडिया ने जनता दल यूनाइटेड के विधायक संजीव सिंह से पूछा कि बिहार में कानून व्यवस्था को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं। ऐसे में विधायक संजीव सिंह ने कहा कि मैं भी देख रहा हू की इधर ज्यादा हुआ है इधर लेकिन इस पॉइंट लगाम भी लगाया जाएगा अपराधी जल्द से जल्द पकड़े जाएंगे, अपराध करके अपराधी इमीडिएट पकड़े जा रहे हैं और उसे पर कार्रवाई भी हो रही है.

पटना से मनीष प्रसाद

राहुल गांधी और विपक्षी दलों के सांसदों ने संसदीय मर्यादा को किया तार-तार : सम्राट चौधरी

पटना – लोकसभा में विपक्ष द्वारा उप राष्ट्रपति पर किए मिमिक्री को लेकर बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने बड़ा हमला बोला है। उन्होने कहा कि संसद के अंदर जो कुछ हुआ बीजेपी उसकी घोर निंदा करती है और बीजेपी इसका हमेशा विरोध करेगी।  

उन्होंने कहा कि राहुल गांधी और विपक्षी दलों के सांसदो ने मर्यादा को तार तार किया है। संसदीय मर्यादा को तोड़ा है। एक किसान और किसान नेता का अपमान किया है। संवैधानिक पद पर बैठे लोगो का सम्मान यह लोग नहीं करते है। राहुल गांधी को रोकने केआर बजाय वह फ़ोटो बना रहे थे यह दुर्भाग्यपूर्ण है। 

वही उन्होंने जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह पर हमला बोलते हुए कहा की ललन सिंह मुंगेर से सांसद है लेकिन मुंगेर लोकसभा में सिचाई को लेकर कोई जानकारी नहीं है यह भी दुर्भाग्यपूर्ण है।

वही जेडीयू के राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक को लेकर कहा की यह जेडीयू का अंदरूनी मामला है लेकिन नीतीश कुमार का ललन सिंह पर से विश्वास उठ गया है।

पटना से मनीष प्रसाद

मेदांता पटना हॉस्पिटल में ट्रांसकेथेटर आओर्टिक वाल्व इंप्लाटेशन विधि से वाल्व प्रत्यारोपण अब संभव

पटना : जयप्रभा मेदांता अस्पताल पटना के कार्डियक साइंस टीम के डॉक्टर द्वारा प्रेस कांफ्रेंस का आयोजन किया गया तथा हृदय रोगों से जुड़े मुद्दों पर बात की। इस मौके पर मेदांता पटना के निदेशक एवं एच ओ डी  डॉ. प्रमोद कुमार ने बताया की अब बिना सर्जरी के मरीज के दिल के वाल्व को बदलना संभव है । उन्होंने बताया कि यह इलाज का एक बहुत ही एडवांस फॉर्म है, जिसमे ट्रांसकेथेटर एओर्टिक वाल्व इंप्लाटेशन पद्धति का इस्तेमाल किया जाता है। 

बताया कि ट्रांसकैथेटर एओर्टिक वाल्व प्रत्यारोपण या प्रतिस्थापन (TAVI / TAVR) एक न्यूनतम इनवेसिव ऑपरेशन है जिसमे एओर्टिक वाल्व जो पूरी तरह से नहीं खुल सकता है उसमें प्रत्यारोपण किया जाता है। यह एओर्टिक वाल्व बाएं निचले हृदय कक्ष (बाएं वेंट्रिकल) और शरीर की मुख्य धमनी के बीच स्थित होता है । यदि वाल्व ठीक से नहीं खुलता है तो हृदय से शरीर तक रक्त का प्रवाह कम हो जाता है। जिसके कारण से सीने में दर्द, सांस लेने में तकलीफ, बेहोशी और थकावट हो सकती है। 

ट्रांसकैथेटर एओर्टिक वाल्व प्रत्यारोपण या प्रतिस्थापन (TAVI / TAVR) प्रक्रिया द्वारा रक्त प्रवाह को पुनः प्रवाह और एओर्टिक वाल्व की रुकावट के कारण उत्पन्न स्वास्थ्य समस्याओं को कम करने में मदद करती है।

पटना से मनीष प्रसाद

भारत 2047 तक विश्व की सबसे बड़ी आर्थिक अर्थव्यवस्था होगा, मोदी की गारंटी है भारत 2047 तक विकसित राष्ट्र बनेगा : बीरेन्द्र कुमार

पटना : भारत को एक विकसित राष्ट्र के रूप में स्थापित करने का संकल्प “भारत संकल्प यात्रा”, माननीय नरेंद्र भाई मोदी जी के नेतृत्व में प्रत्येक नागरिक के बीच अपनी योजनाओं के साथ आगे बढ़ रही है, जिसका मुख्य उद्देश्य भारत को एक विकसित राष्ट्र बनाना है। ये जन-कल्याणकारी योजनाएं प्रत्येक आम जनता तक, प्रत्येक गांव तक पहुंचाई जा रही हैं। हम गांव-गांव के वासियों और आम नागरिकों को इस संकल्प के प्रति जागरूक कर रहे हैं कि 2047 तक हम अपने देश को एक विकसित भारत के रूप में देखेंगे, जहां विकास की नई ऊंचाइयों को छुआ जा रहा होगा और हम सभी विकसित भारत के नागरिक कहलाएंगे उक्त बाते रोसड़ा विधायक बीरेन्द्र कुमार ने प्रेस वार्ता में कहा ।

 

बीरेन्द्र कुमार ने ये भी कहा कि प्रधानमंत्री जी ने 2014 से ही इस दिशा में काम करना शुरू किया है और आज 2023 में हम लोगों ने एक सर्वांगीण विकास दर को विगत नौ वर्षों में देखा है। हमारे प्रधानमंत्री जी के द्वारा राष्ट्र के सर्वांगीण विकास के लिए पिछले नौ वर्षों से बहुत सारी योजनाओं पर काम हो रहा है जिसमें से कुछ प्रमुख योजनाएं निम्नलिखित हैं:

 

1. शिक्षा का सर्वसुलभीकरण: शिक्षा की व्यापक पहुँच और गुणवत्ता में सुधार।

2. स्वास्थ्य सेवाओं में उन्नति: प्रत्येक नागरिक को सस्ती और उच्च स्तरीय स्वास्थ्य सुविधा की गारंटी।

3. आर्थिक वृद्धि: तीव्र आर्थिक वृद्धि और रोजगार सृजन।

4. इन्फ्रास्ट्रक्चर का विकास: सभी क्षेत्रों में आधुनिक और मजबूत इन्फ्रास्ट्रक्चर का निर्माण।

5. टेक्नोलॉजिकल इनोवेशन: नवाचार और तकनीकी प्रगति को प्रोत्साहन।

6. पर्यावरणीय संरक्षण: पर्यावरणीय स्थिरता और संरक्षण को प्राथमिकता देना।

7. सामाजिक समावेशिता: सामाजिक न्याय और समानता को बढ़ावा देना, ताकि सभी वर्गों का समान रूप से विकास सुनिश्चित हो सके।

8. ⁠कृषि विकास: कृषि क्षेत्र के आधुनिकीकरण और विकास के लिए कई उपाय।

9. सीमा की सुरक्षा और सैन्य आत्मनिर्भरता: राष्ट्रीय सुरक्षा को मजबूत करना और सैन्य स्वावलंबन पर ध्यान देना।

 

गरीबी हटाओ का नारा तो आप लोग बरसों से सुनते आ रहे हैं, लेकिन हमारे सबके प्रधानमंत्री नरेंद्र भाई मोदी जी ने गरीबी उन्मूलन के लिए 14 योजनाएं चलाकर इस दिशा में लोगों को गरीबी हटाने की दिशा में सबसे बेहतरीन काम किया है। और ये हमारे सबके प्रिय हैं, मोदी जी की गारंटी है कि भारत एक विकसित राष्ट्र 2047 तक ज़रूर बनेगा और 2047 तक विश्व की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था के रूप में हमारी पहचान होगी।"

पटना से मनीष प्रसाद

राजस्व एवं भूमि सुधार ने जमीन मालिकों को दिया सौगात, अब ऑनलाइन कर सकते है जमीन की तत्काल मापी

पटना - राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग लगातार अपने कामों से जाना जाता है और इसी कड़ी में रैयतों को जाने वाली कई सेवाओं को ऑनलाइन किया गया है बिहार के जमीन मालिकों को ई मापी एवं तत्काल मापी की सौगात इसी श्रृंखला की अगली कड़ी है 

अब जमीन की मापी के लिए अंचल कार्यालय जाना जरूरी नहीं है विभाग के वेबसाइट www.emapi.bihar.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं लेकिन आवेदन से पहले रैयत को ई-मापी पोर्टल पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा।

ऑनलाइन आवेदन करते समय रैयत को जमाबंदी से प्लॉट या खेसरा का चयन करना है फिर उसमें अपने व्यक्तिगत जानकारी जमीन का विस्तृत विवरण, चौहद्दीदारों का विवरण और मापी करने का कारण बताते हुए अपने अंचल अधिकारी को आवेदन देना है मापी आवेदन ग्रामीण क्षेत्र में राजस्व मौजावार एवं शहरी क्षेत्र में वार्डवार समर्पित किया जाएगा।

ऑनलाइन प्राप्त आवेदन की जांच अंचल अधिकारी द्वारा संबंधित हल्का के राजस्व कर्मचारी से कराई जाती है। रैयति जमीन पर कई तरह के विवाद होते हैं कई मामले न्यायालय में विचाराधीन होते हैं ऐसे में मापी से पहले दस्तावेजों की जांच जरूरी होता है।

राजस्व कर्मचारी द्वारा मापी हेतु अनुशंसा करने के पश्चात अंचल कार्यालय द्वारा आवेदक को ऑनलाइन विधि द्वारा ही मापी हेतु जमीन फी का भुगतान करने की सूचना दी जाएगी आवेदक को मापी हेतु तीन संभावित तिथि का चयन करके पुन आवेदन को अंचलाधिकारी के लोगों में भेजना है।

इस बार आवेदक को कंप्यूटर से ऑटोमेटिक केस नंबर प्राप्त होगा अब अंचलाधिकारी उस केस नंबर के लिए आवेदक द्वारा चयनित्त तिथि एवं अमीन की उपलब्धता के अनुसार मापी की तिथि निर्धारित करेंगे और चौहद्दीदारो समेत सभी पक्षों को मापी का नोटिस देंगे।

मापी शुल्क जमा किए जाने के पश्चात अधिकतम 30 कार्य दिवस के अंदर याचित भूमि की मापी पूर्ण करने का प्रावधान है लेकिन वैसे मामले जिसमें तत्काल मापी कराया जाना है अंचल अधिकारी अधिकतम 10 कार्य दिवस के भीतर माफी की प्रक्रिया पूर्ण कराना सुनिश्चित करेंगे।

मापी ग्रामीण क्षेत्रों में प्रति प्लॉट ₹500 एवं शहरी क्षेत्र में प्रति प्लॉट ₹1000 मापी शुल्क निर्धारित किया गया है एक बार में अधिकतम कर प्लॉट के लिए आवेदन दिया जा सकता है वहीं तत्काल मापी के लिए शुल्क दोगुना रखा गया है यानी ग्रामीण क्षेत्र में प्रति खेसरा ₹1000 एवं शहरी क्षेत्र में प्रति खेसरा ₹2000 मापी शुल्क निर्धारित किया गया है।

पटना से मनीष प्रसाद