विष्णुपद थाना की पुलिस ने मारपीट कर हत्या करने के आरोप में एक आरोपी महिला को किया गया गिरफ्तार, SSP ने दी जानकारी

गया। बिहार के गया में विष्णुपद थाना की पुलिस ने मारपीट कर हत्या करने के आरोप में एक आरोपी महिला रिंकी देवी को गिरफ्तार किया गया है. इसकी जानकारी गया के एसएसपी आशीष भारती ने प्रेस रिलीज जारी कर की है। एसएसपी आशीष भारती ने जानकारी देते हुए बताया कि वादी योगेंद्र शर्मा के द्वारा विष्णुपद थाने में लिखित आवेदन दिया गया था कि उनकी पत्नी को रिंकी देवी एवं उनके सहयोगियों के द्वारा बहला-फुसलाकर घर में ले जाकर जबरदस्ती मारपीट कर कुछ पिला दी, जिससे उनकी पत्नी बेहोश हो गई और जब उन्हें मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में ले जाया गया, जहां इलाज के क्रम में उनकी मृत्यु हो गई। 

इस संबंध में विष्णुपद थाना में कांड संख्या 357/2023 दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया और थानाध्यक्ष को कार्रवाई करने के लिए निर्देशित किया गया जिसके बाद विष्णुपद थाना की पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मारपीट कर हत्या करने के आरोप में एक आरोपी महिला रिंकी देवी को गिरफ्तार किया गया है। जिसे पूछताछ के बाद आज जेल भेज दिया गया है।

गया के फतेहपुर अंचल में सर्वाधिक भूमि विवाद का मामला, गरीबों को न्याय नहीं मिल रहा है : हम

गया : जिले के फतेहपुर प्रखंड के विभिन्न पंचायत में गरीब संकल्प सभा में जनसंपर्क अभियान के दौरान सलैयाकला सलैयाखुर्द, राजारामचक, डूबा, चरोखरी, सीकरी गण्नीपीप्रर ,नौडीहा सिवना, गुरविसूर्वे सहित विभिन्न गांव के दौरान में अत्यधिक समस्या भूमि विवाद से संबंधित उभर कर आया है। यह समस्याएं लगभग सभी पंचायत में व्याप्त है जिसके कारण वाद विवाद सर्वाधिक है आम लोग भी एक दूसरे से उलझे हुए हैं। इसका निराकरण तत्काल रूप से आवश्यक है उक्त बातों पर चर्चा जनसंपर्क अभियान के दौरान हम पार्टी के वरीय नेताओं के द्वारा की गई।।जनसंपर्क अभियान का नेतृत्व प्रखंड अध्यक्ष विकास मांझी कर रहे हैं। 

पार्टी प्रवक्ता शंकर मांझी ने कहा कि सर्वाधिक भूमि विवाद का मामला फतेहपुर अंचल में ही है। पार्टी के प्रवक्ता ई.नंदलाल मांझी ने कहा कि कहीं ना कहीं भूमि समस्या की वजह से कई तरह के समस्याओं का सामना गरीब लोग कर रहे हैं। सही से सर्वेक्षण नहीं होने के कारण आज भी भूमिहीन की संख्या सर्वाधिक है पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी के द्वारा घोषित पांच-पांच डिसमिल जमीन और जिनको परमाना पर्चा मिला है उनका कब्जा दिलाने का ऑपरेशन दखल देहानी के तहत अभियान चलाने की बात कही है। 

पार्टी के जिलाध्यक्ष नारायण प्रसाद मांझी ने कहा कि गरीबों को अधिक से अधिक मतदाता सूची में नाम दर्ज करना चाहिए साथी उन्होंने कहा कि 19 पंचायत के पंचायत अध्यक्ष कार्यक्रम की सफलता के लिए की जी जान से जुड़े हुए हैं। लोगों का अपार जन समर्थन सहयोग मिल रहा है और वे लोग समस्याओं से भी हम लोग को अवगत करा रहे हैं। 

बोधगया विधानसभा प्रभारी कौशलेंद्र कुमार दांगी ने कहा है कि आगामी 24 दिसंबर को रामसहाय उच्च विद्यालय में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ संतोष माझी का आगमन है । गरीब के मुद्दों को लेकर के लगातार पार्टी संघर्ष कर रही है। 

इस मौके पर पार्टी के प्रदेश सचिव राजेश रंजन प्रदेश सचिव अनिल यादव राकेश मांझी रामप्रसाद मांझी, बैजनाथ मांझी, रूबी देवी, ललिता देवी, मदन मांझी आदि शामिल रहे।

गया से मनीष कुमार

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पहुंचे बोधगया : बौद्ध धर्म गुरु दलाई लामा से मुलाकात कर लिए आशीर्वाद, महाबोधि मंदिर में की पूजा अर्चना, देश शांति की मांगी दुआ


गया. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बोधगया हवाई मार्ग से गया एयरपोर्ट पर पहुंचे। गया एयरपोर्ट पहुंचने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सङक मार्ग से सीधे बोधगया स्थित तिब्बती मंदिर पहुंचे और बौद्ध धर्म गुरु दलाई लामा से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने बौद्ध धर्म गुरु से आशीर्वाद लिया. वहीं, देश शांति की भी कामना की. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार करीब 15 मिनट तक बौद्ध धर्म गुरू दलाई लामा के साथ रहे. इसके बाद आशीर्वाद लेकर महाबोधि मंदिर के लिए निकले जहां महाबोधि मंदिर पहुंचकर उन्होंने भगवान बुद्ध को नमन किया और पूजा अर्चना की.

वहीं, कृषि मंत्री कुमार सर्वजीत ने बताया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गुरुवार को बोधगया आये है। उन्होंने बौद्ध धर्म गुरु दलाई लामा से मुलाकात कर उनसे आशीर्वाद लिया और देश शांति की कामना की। इसके बाद मुख्यमंत्री ने महाबोधि मंदिर में पहुंचकर पूजा अर्चना की. वहीं, कृषि मंत्री कुमार सर्वजीत ने कहा कि वह चाहते हैं कि बौद्ध धर्म गुरु दलाई लामा धर्मशाला को छोड़कर बोधगया में ही रहें. उनके यहां रहने से लोगों को रोजगार मिलता है.

परम पावन दलाई लामा ने मुख्यमंत्री को दीर्घायु एवं स्वस्थ रहने का आशीर्वाद दिया और मुख्यमंत्री ने भी परम पावन दलाई लामा के स्वस्थ और सुदीर्घ जीवन की कामना की। बौद्ध धर्म गुरू दलाई लामा से बातचीत के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि आप जब भी यहां आते हैं तो हम आपसे मिलने आते हैं और आपका आशीर्वाद लेते हैं। सभी धर्मों के प्रति हमलोगों का सम्मान है। बौद्ध धर्म के प्रति भी हमलोगों का सम्मान है। मुख्यमंत्री ने बौद्ध धर्म गुरू दलाई लामा को वैशाली में बनने वाले बुद्ध सम्यक दर्शन संग्रहालय के उद्घाटन के लिए आमंत्रित किया। मुख्यमंत्री के आग्रह को बौद्ध धर्म गुरू दलाई लामा ने स्वीकार किया। इसके पश्चात तिब्बतियन मोनेस्ट्री में ही मुख्यमंत्री ने अंतर्राष्ट्रीय संघ मंच के प्रतिनिधियों से मुलाकात की और उनका स्वागत एवं अभिनंदन किया।

इसके पश्चात महाबोधि मंदिर परिसर में मुख्यमंत्री ने महाबोधि महाबिहार एवं बोधगया टेंपल मैनेजमेंट कमिटी कार्यालय में 180 के.डब्ल्यू.पी. सोलर पावर प्लांट का शिलापट्ट अनावरण कर शिलान्यास किया। साथ ही महाबोधि मंदिर के उत्तर दिशा में पीतल से निर्मित भव्य द्वार का उद्घाटन किया। मुख्यमंत्री ने महाबोधि मंदिर के आउटर बाउंड्री रेलिंग का भी शिलान्यास किया। इस मौके पर मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव डॉ0 एस. सिद्धार्थ, मुख्यमंत्री के विशेष कार्य पदाधिकारी गोपाल सिंह, मगध प्रमंडल के आयुक्त मयंक वरवड़े, मगध प्रक्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक क्षत्रनील सिंह, गया के डीएम डॉ0 त्यागराजन एसएम, एसएसपी आशीष भारती, सिटी एसपी हिमांशु कुमार, बोधगया टेंपल मैनेजमेंट कमिटी की सचिव महाश्वेता महारथी, बोधगया टेंपल मैनेजमेंट कमिटी के सदस्य अरविंद सिंह, चीफ माँक चालीन्दा भंते समेत

वरीय पदाधिकारी, भंतेगण और बौद्ध श्रद्धालुगण मौजूद थे।

मतदाताओं के बीच इवीएम से परिचय व जागरूकता : अनुमंडल कार्यलय शेरघाटी में इवीएम का भौतिक प्रर्दशन व डिमोस्ट्रेशन: अवर निर्वाची पदाधिकारी

गया/शेरघाटी। भारत निर्वाचन आयोग के आदेश पर गया के जिलाधिकारी के निदेश पर इवीएम का भौतिक प्रदर्शन एवं डीजिटल तरीके से मतदाताओं का परिचय कराने व आम मतदाताओं के बीच जागरूकता बढ़ाने के मक्सद से अनुमंडल कार्यालय शेरघाटी कार्यालय में इवीएम डिमोस्ट्रेशन सेन्टर ‘ईडीसी’ स्थापित किया गया है।

इस संबंध में अवर निवार्ची पदाधिकारी शेरघाटी रंजय कुमार ने बताया कि ऐसा मतदाताओं द्वारा मतदान करने के दौरान उनकी वोट सही जगह पर जाने की जानकारी से स्वतः अवगत व जिसको लेकर जागरूकता पैदा करने के उद्देश्य से इवीएम के डिमोस्ट्रेशन लगाई गई। जिसके माध्यम से अनुमंडल कार्यालय शेरघाटी में आने वाले फरियादियां व जरूरी काम के लेकर आये लोगों के बीच जागरूकता कार्यक्रम चलाई जा रही है। 

जिसके तहत डिमोस्ट्रेशन के लिए इन्सटाल्ड इवीएम के माध्यम से वोट डालने को कहा जाता है। साथ ही उनके द्वारा डाले गए वोट के क्रमांक का वीवीपैट में प्रदर्शित क्रमांक से मिलान कराते हुए जागरूक करने का काम किया जा रहा है।

रिपोर्ट: अरविंद कुमार सिंह।

महिला प्रताड़ना के मामले में एक महिला आरोपी गिरफ्तार : अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी जारी

गया – जिले की मोहनपुर थाना की पुलिस ने महिला प्रताड़ना के मामले में एक महिला आरोपी पन्ना देवी को गिरफ्तार की गई है। इसकी जानकारी गया के एसएसपी आशीष भारती ने प्रेस रिलीज कर दी है। 

एसएससी आशीष भारती ने जानकारी देते हुए बताया कि वादी के द्वारा थाने में लिखित आवेदन दिया गया था कि जब शाम में उनकी पत्नी घर में अकेली थी, इसी दौरान महिला पन्ना देवी एवं उनके अन्य सहयोगियों के द्वारा गाली-गलौज किए जाने लगा, इस दौरान लाठी डंडा से मारपीट की गई थी। 

जिसके बाद लिखित आवेदन के आधार पर मोहनपुर थाना में कांड संख्या 778/2023 दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया और इस कांड में संलिप्त आरोपियों के गिरफ्तारी के लिए थानाध्यक्ष को निर्देशित किया गया जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए इस कांड में नामजद प्राथमिकी दर्ज महिला आरोपी पन्ना देवी को गिरफ्तार किया गया है जिसे पूछताछ के बाद जेल भेजा दिया गया। वही, अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी जारी है जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

गया से मनीष कुमार

गया के जीबीएम कॉलेज में विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन

गया - गौतम बुद्ध महिला कॉलेज में प्रधानाचार्य प्रो डॉ जावैद अशरफ़ की अध्यक्षता में महाविद्यालय परिवार द्वारा पूर्व प्रभारी प्रधानाचार्य सह अंग्रेजी विभागाध्यक्ष प्रो. उषा राय एवं पूर्व बर्सर-सह-अंग्रेजी विभागाध्यक्ष प्रो. किश्वर जहाँ बेगम की सेवानिवृत्ति पर विदाई-सह-सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। 

प्रधानाचार्य सहित समस्त महाविद्यालय परिवार ने प्रो राय और प्रो. किश्वर जहाँ को पुष्पगुच्छ, शॉल तथा भावपूर्ण भेंट प्रदान कर सम्मानित किया। मंच का संचालन अंग्रेजी विभाग की असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ कुमारी रश्मि प्रियदर्शनी ने किया। उन्होंने कवि सुमित्रानंदन पंत की "यह साँझ-उषा का आँगन, आलिंगन विरह-मिलन का। चिर हास-अश्रुमय आनन रे इस मानव-जीवन का...", पंक्तियां उद्धृत करते हुए कहा कि जीवन में मिलन-विरह, सुख-दुख, हँसने-रोने का सिलसिला लगा ही रहता है। हमें जीवन के दोनों पक्षों का स्वागत करने को तैयार रहना चाहिए। उन्होंने प्रो. राय एवं प्रो. किश्वर जहाँ बेगम के साथ एक स्टूडेंट तथा एक कलीग के रूप में बिताये अविस्मरणीय लम्हों की यादों को साझा किया।

प्रधानाचार्य प्रो जावैद अशरफ़ ने मशहूर शायर मजरूह सुल्तानपुरी की "हमें शुऊर-ए-जुनूँ है कि जिस चमन में रहे, निगाह बन के हसीनों की अंजुमन में रहे। तू ऐ बहार-ए-गुरेजाँ किसी चमन में रहे, मिरे जुनूँ की महक तेरे पैरहन में रहे" पंक्तियों को उद्धृत करते हुए प्रो उषा राय तथा प्रो. किश्वर जहाँ बेगम को कॉलेज का दो मजबूत स्तंभ ठहराया। सेवानिवृत्ति के उपरांत आने वाले जीवन के लिए हार्दिक शुभकामनाएंँ देते हुए दोनों से सेवानिवृत्ति के उपरांत भी कॉलेज से रिश्ता बनाये रखने का अनुरोध किया। 

अपने संबोधन में प्रो. उषा राय ने कॉलेज को अपना दूसरा परिवार ठहराते हुए कहा कि महिलाओं के लिए आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर होना बहुत जरूरी है। बतौर प्रभारी प्रधानाचार्य, नैक समन्वयक एवं अंग्रेजी विभागाध्यक्ष उन्होंने अपने जीवन में आयी चुनौतियों के बारे में बताया। प्रो. किश्वर जहाँ बेगम ने जीवन में सही निर्णय लेने के महत्व को बतलाते हुए कॉलेज में गुजारे दिनों को याद किया। प्रो. राय एवं प्रो बेगम ने पूरे महाविद्यालय परिवार से प्राप्त स्नेह, सम्मान, सहयोग और शुभकामनाओं के लिए हार्दिक कृतज्ञता जतायी। 

कार्यक्रम में प्रो अफ्शाँ सुरैया, डॉ नूतन कुमारी, डॉ शगुफ्ता अंसारी, डॉ सहदेव बाउरी, डॉ पूजा, डॉ प्यारे माँझी ने प्रो उषा राय एवं प्रो किश्वर जहाँ बेगम के साथ बिताये पलों की स्मृतियों को साझा किया। धन्यवाद ज्ञापन नैक समन्वयक डॉ. शगुफ्ता अंसारी ने किया। समस्त महाविद्यालय परिवार ने प्रो. उषा राय एवं प्रो किश्वर जहाँ बेगम के सुखद भविष्य एवं स्वास्थ्य की मंगलकामना की। 

सम्मान समारोह में शिक्षकों में डॉ जया चौधरी, डॉ अमृता कुमारी घोष, डॉ पूजा राय, डॉ नगमा शादाब, डॉ अनामिका कुमारी, डॉ कृति सिंह आनंद, प्रीति शेखर, डॉ फरहीन वज़ीरी, डॉ रुखसाना परवीन, डॉ प्यारे माँझी, डॉ सुनीता कुमारी, डॉ सुरबाला कृष्णा, दरक्शाँ बानो, शिक्षकेतर कर्मियों में अजय कुमार, रौशन कुमार, नीरज कुमार, अभिषेक कुमार, अभिषेक कुमार भोलू, सुनील कुमार, सुरेंद्र प्रसाद, विवेक कुमार, संजू कुमार, चिंता देवी, राजेश कुमार आदि उपस्थित थे। 

ज्ञात हो कि अंग्रेजी व्याख्याता के रूप में प्रो उषा राय एवं प्रो. किश्वर जहाँ बेगम ने वर्ष 1989 से लेकर 2023 तक लगभग 34 वर्षों की समर्पित सेवा दी। जहाँ प्रो उषा राय ने 16 अक्टूबर, 1989 को जीबीएम कॉलेज में प्रथम योगदान दिया था, वहीं प्रो किश्वर जहाँ बेगम की 1992 में कॉलेज में दूसरी पोस्टिंग थी। प्रो उषा राय इस वर्ष अप्रैल माह तथा किश्वर जहाँ बेगम सितंबर माह में सेवा निवृत्त हुईं। उन दोनों की सेवानिवृत्ति के उपरांत प्रधानाचार्य प्रो. अशरफ ने अक्टूबर 2023 से अंग्रेजी विभाग की असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. कुमारी रश्मि प्रियदर्शनी को अंग्रेजी विभागाध्यक्ष पद की ज़िम्मेदारी सौंपी है।

गया से मनीष कुमार

गया में महिला की मौत पर सड़क जाम कर किया बवाल : आरोपी महिला को रस्सी से बांधकर भीड़ ने की पिटाई, जांच में जुटी पुलिस

गया। गया के विष्णुपद थाना अंतर्गत माड़नपुर बाईपास के निकट की रहने वाली महिला की मौत पर सड़क जाम कर जमकर बवाल किया गया। मृतका के परिजनों का आरोप है कि प्राइवेट बैंक से लोन दिलाने वाली महिला रिंकी देवी ने पीट-पीटकर और जहर देकर हत्या कर दी है। गुस्साए लोगों ने सड़क जाम कर दिया और जमकर बवाल काटा गया।  

यही नहीं आरोपी महिला को पकड़ कर सड़क पर मृतका के पास कमर में रस्सा बांध कर बैठाए रखा। आक्रोशितों ने करीब डेढ़ घंटे तक खटकाचक नैली रोड़ को सड़क जाम कर दिया। पब्लिक का सारा गुस्सा लोन दिलाने वाली महिला के ऊपर था। उसके साथ मारपीट की भी की गई। जब महिला पुलिस आरोपी महिला को अपने कब्जे में लेकर भीड़ से निकाल कर थाने ले जाने लगी तो भीड़ उसके ऊपर टूट पड़ी। महिला के मुंह में कालिख पोते गए। उसकी सरेआम पुलिस की मौजूदगी में पिटाई भी की गई। किसी तरह से पुलिस भीड़ के चंगुल से छुड़ा कर आरोपी महिला को अपने साथ थाना ले गई है। 

मृतका की बेटी कामना कुमारी का कहना है कि उसकी मां अरुणा कुमारी को रिंकू देवी बुला कर घर ले गई थी। उसने बताया कि महज 900 रुपए किस्ती का बकाया था। वह नहीं दे सकी थी। इसलिए वह अपने घर बुलाकर ले गई और कमरे में बन्द कर जमकर पिटाई की। यहीं नहीं उसने मां को जहर भी दे दिया। मां जब घर लौटी तो वह गिर पड़ी। डॉक्टर के पास ले जाया गया तो उसे मृत बताया गया। कामना कुमारी ने यह भी आरोप लगाया कि रिंकी देवी ने हमे भी बुरी तरह पीटा है। मामले में मौके पर मौजूद डीएसपी खुर्शीद आलम विधि व्यवस्था ने बताया कि मृतक के परिजनों और स्थानीय लोगों को समझाया गया। उन्होंने बताया कि लोग शीघ्र ही जाम हटा देंगे। साथ ही आरोपी महिला के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। आरोपी महिला को थाने भेजा गया है।

रिपोर्ट: मनीष कुमार।

बोधगया में अंतर्राष्ट्रीय संघ मंच का तीन दिवसीय सम्मेलन शुरू : बौद्ध धर्म गुरू दलाई लामा ने किया उद्घाटन, 35 देशों के बौद्ध श्रद्धालु हुए शामिल

गया - बिहार के बोधगया में तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय संघ मंच के द्वारा बोधगया के सांस्कृतिक केंद्र में तीन दिवसीय सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसका शुभारंभ बौद्ध धर्म गुरू दलाई लामा ने किया उद्घाटन। 

अंतरराष्ट्रीय संघ मंच के तीन दिवसीय सम्मेलन में 35 देशों के करीब 2500 बौद्ध धर्म के श्रद्धालु जुटे हैं. इस मौके पर अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू भी शामिल हुए हैं.

जानकारी के अनुसार इस सम्मेलन में तीन दिनों तक बौद्ध धर्म, पाली और संस्कृत भाषाओं के परंपराओं की आधुनिकता पर चर्चा की जाएगी. अंतर्राष्ट्रीय स्थली बोधगया में इस तरह का पहला आयोजन है. इसमें 21वीं सदी में बौद्ध धर्म के विकसित होने का के संबंध में जानकारी और बौद्ध धर्म की शिक्षा पर चर्चा भी की जाएगी.

अंतर्राष्ट्रीय संघ मंच के तीन दिवसीय सम्मेलन में बौद्ध धर्म से संबंधित कई बिंदुओं पर चर्चा होगी. 21वीं सदी में बौद्ध धर्म के विकसित होने से संबंधित तथ्यों पर भी बौद्ध धर्म के विद्वान अपना मंतव्य देंगे. विभिन्न भाषाओं में एफएम पर इसका प्रसारण भी किया जाएगा.

इसमें दक्षिण एशियाई देशों के पाली परंपराओं के कलाकारों के अलावे तिब्बत के संस्कृत परंपरा के कलाकार एक मंच पर दिखेगें. इस दौरान नृत्य प्रस्तुति भी किया गया. बौद्ध धर्म के विद्वान वक्ताओं के द्वारा तीनों दिन बौद्ध धर्म में पाली और संस्कृत भाषाओं के परंपराओं के अनुसार इसकी आधुनिकता पर चर्चा की जाएगी. जानकारी के अनुसार तीन दिवसीय सम्मेलन का लक्ष्य कुछ जटिल पहलूओं पर ध्यान आकर्षण करना और 21 वीं सदी में बौद्ध धर्म की विकसित भूमिका के संबंध में जानकारी हासिल करनी है.

इस सम्मेलन में 35 देशों के 25 सौ से ज्यादा संघ के सदस्य शामिल हुए हैं. इसमें भारत, थाईलैंड , म्यांमार, श्रीलंका, कंबोडिया, बांग्लादेश, लाओस, भूटान , नेपाल, वियतनाम, ताइवान, जापान, कोरिया, रूस व मंगोलिया सहित अन्य देशों के सदस्य शामिल हैं. तीन दिवसीय सम्मेलन के बाद 23 दिसंबर को महाबोधि मंदिर में विश्व शांति के लिए एक प्रार्थना सभा का आयोजन किया जाएगा, जिसमें परम पावन बौद्ध धर्म गुरु दलाई लामा शामिल होंगे और संघ के सदस्यों को संबोधित करेंगे.

इस दौरान बौद्ध धर्म गुरु दलाई लामा ने बोधि चिंत पर प्रकाश डालते हुए कहा कि बोधि चिंत के अभ्यास से ही खुद को शांति और दूसरे को सूख पहुंचा सकते है। दूसरे को सुख पहुंचाना ही धर्म है। इसलिए बोधि चिंत का अभ्यास आवश्यक है। उन्होंने कहां कि जीवन की अवधारणा ही दूसरे को सुख पहुंचाना है। यदि दूसरों को सुख नहीं पहुंचाया गया तो जीवन का कोई मतलब नहीं है इसलिए सभी धर्म बंधु बोधि चिंत का अभ्यास करें।

गया से मनीष कुमार

बढ़ती ठंड को लेकर नगर निगम ने शहर के 11 स्थानों पर अलाव जलाने की कराया सुविधा उपलब्ध

गया। गया नगर निगम ने बढ़ती ठंड को लेकर शहर के 11 स्थानों पर अलाव जलाने की सुविधा उपलब्ध कराया। अलाव की सुविधा मिलने से लोगो ने ठंड से बचाव में बढ़ी राहत महसूस किया।

आपदा विभाग के निर्देश पर गया नगर निगम द्वारा गरीब एवं निःसहाय व्यक्तियों को शीतलहर के प्रकोप से बचाने के लिए तत्काल नगर निगम क्षेत्र के 11 स्थानों पर नागरिकों के लिए अलाव जलवाए जा रहें हैं। इसमें से चांद चौरा मोड़, बैरागी रैन बसेरा, विष्णुपद मंदिर के पास, राजेंद्र आश्रम के पास, पंचायती अखाड़ा रैन बसेरा के पास, गांधी मैदान रैन बसेरा 3, 4 के पास, टावर चौक, स्टेशन रोड, कुष्ठ अस्पताल, बागेश्वरी के पास, गांधी मैदान रैन बसेरा 1, 2 के पास तथा आजाद पार्क के पास अलाव जलवाए जा रहे हैं।

नगर आयुक्त अभिलाषा शर्मा ने बताया की जरूरत होने पर अलाव जलाने की व्यवस्था की और बढ़ाया जा सकता है।

दोस्त के शादी से होकर लौट रहा था घर : रास्ते में पिस्तौल सटाकर लूट कांड करने वाला एक अपराध कमी को पुलिस ने किया गिरफ्तार


गया। बिहार के गया में बुनियादगंज थाना की पुलिस ने लूट कांड के एक अपराध कमी को एक मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराध कमी नालंदा जिले के खुदागंज थाना क्षेत्र के ग्राम केवाली का रहने वाला विक्रम कुमार है.

इसकी खुलासा गया के एसएससी आशीष भारती ने की है। एसएसपी आशीष भारती ने जानकारी देते हुए बताया कि 9 जुलाई 2022 को बुनियादगंज थाना में एक लिखित आवेदन दिया गया था कि जब मैं गया अपने दोस्त के शादी से होकर घर लौट रहे थे, इसी दौरान रास्ते में खंजाहापुर कलाली रोड भुईया टोली के पास 5 से 6 की संख्या में रहे अज्ञात अपराधियों के द्वारा रोक कर पिस्तौल सटाकर दो स्मार्टफोन मोबाइल एवं पर्स में रहे पैसे को छीनकर लेने की घटना किया गया था।

लिखित आवेदन के आधार पर थाना में कांड संख्या 212/2023 दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ की गई और इस कांड में संलिप्त अपराधियों को अभिलंब गिरफ्तार करने के लिए निर्देशित किया गया, जिसके बाद पुलिस ने छापामारी कर एक अपराध कमी विक्रम कुमार को एक मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया गया है। जिसे पूछताछ के बाद जेल भेजा गया है. वही, अन्य अपराध कर्मियों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी जा रही है। जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।