वनवासियों के बीच 500 वेलो वॉटर व्हील किया गया वितरित, कल्याण विभाग द्वारा भी दी गई राशि

रोहतास - जिले के सुदूरवर्ती व पहाड़ी क्षेत्र के नौहट्टा प्रखंड अंतर्गत रेहल पंचायत सरकार भवन में गुरुवार को जिला पदाधिकारी की अध्यक्षता में एक शिविर सह वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन जिलाधिकारी नवीन कुमार, उप विकास आयुक्त शेखर आनंद, जिला वन पदाधिकारी मनीष कुमार वर्मा, नगर आयुक्त यतेन्द्र कुमार पाल एवं अनुमंडल पदाधिकारी डेहरी सूर्य प्रताप सिंह द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। 

कार्यक्रम के दौरान नौहट्टा एवं रोहतास प्रखंड के दुर्गम पहाड़ी क्षेत्रों में पीने के पानी की समस्या को देखते हुए जिला प्रशासन के सहयोग से 500 लोगों को वेलो वॉटर व्हील प्रदान किया गया। जिससे वनवासियों को दूर से पानी लाने में कठिनाई का सामना न करना पड़े। 

बता दें कि वेलो वाटर व्हील एक प्रकार के पहिए पर चलंत पानी की टंकी है। जिसकी क्षमता 45 लीटर है और इसे पहाड़ी क्षेत्र के लोगों द्वारा पानी की ढुलाई के लिए प्रयोग किया जाता है। वहीं इस दौरान लोगों को कंबल, दिव्यांगजनों को बैसाखी एवं हियरिंग एड उपकरण भी प्रदान किए गए तथा कल्याण विभाग की तरफ से दो व्यक्तियों को अनुसूचित जाति जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम के तहत सहयोग राशि प्रदान की गई। 

कार्यक्रम के संबोधन में डीएम ने कहा कि जिला प्रशासन एवं राज्य सरकार इन क्षेत्रों के विकास व वनवासी समुदाय के लोगों के उत्थान के लिए लगातार प्रयासरत है। कुछ दिन पूर्व रेहल में हीं जनसंवाद का एक व्यापक कार्यक्रम आयोजित किया गया तथा इन क्षेत्रों के विद्यालयों एवं स्वास्थ्य केंद्रों पर आवश्यक सुविधाएं प्रदान करने के लिए दिए गए निर्देशों का लगातार अनुश्रवण किया जा रहा है। 

डीएम ने कहा कि वनवासी लोगों के जीवन स्तर में सुधार व आमदनी के साथ-साथ आधारभूत संरचनाओं के निर्माण, सौर बिजली, पानी, स्वास्थ्य, शिक्षा आदि में सुधार के लिए भी जिला प्रशासन लगातार प्रयास कर रहा है और राज्य सरकार द्वारा पर्याप्त मदद भी मिल रही है। जबकि अनुसूचित जाति जनजाति समुदायों के कल्याण के लिए राज्य सरकार और कल्याण विभाग के सहयोग से छात्रों के बेहतर पठन-पाठन और रोजगार के दिशा में भी कार्य किए जा रहे हैं। 

मौके पर जिला सूचना एवं संपर्क पदाधिकारी धर्मवीर सिंह, जिला कल्याण पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी नौहट्टा एवं अन्य प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित रहे।

रोहतास से दिवाकर तिवारी

उपराष्ट्रपति के साथ हुए अमर्यादित व्यवहार का भाजपा ने की निन्दा, इंडि गठबंधन के सांसदों का जलाया पुतला


रोहतास। बीते दिनों देश के उच्च सदन में तृणमूल कांग्रेस एवं इंडि गठबंधन के सांसदों द्वारा देश के उपराष्ट्रपति सह राज्यसभा के सभापति के खिलाफ किए गए अमर्यादित व अपमानजनक टिप्पणी को लेकर भारतीय जनता पार्टी की रोहतास जिला इकाई ने गुरुवार को शहर के पोस्ट ऑफिस चौराहे पर पुतला दहन किया।

इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने विपक्षी सांसदों के इस व्यवहार की कड़ी निंदा करते हुए उपराष्ट्रपति का अपमान, नहीं सहेगा हिंदुस्तान, किसान पुत्र का अपमान, नहीं सहेगा हिंदुस्तान, इंडी गठबंधन हाय हाय, तृणमूल सांसद कल्याण बनर्जी मुर्दाबाद, घमंडिया गठबंधन हाय हाय आदि नारे लगाए तथा गठबंधन के नेताओं को जमकर कोसा।

वहीं पुतला दहन कार्यक्रम के संबोधन में जिला महामंत्री विजय सिंह ने कहा की देश के संवैधानिक पद पर बैठे उपराष्ट्रपति ओपी धनकढ़ का तृणमूल कांग्रेस के सांसद कल्याण बनर्जी द्वारा मिमिक्री करना और इंडी गठबंधन के प्रमुख नेता राहुल गांधी द्वारा मिमिक्री का वीडियो बनाना, इनके मानसिक दिवालियापन को दर्शाता है।

उन्होंने कहा कि तीन राज्यों में भाजपा और नरेंद्र मोदी की प्रचंड जीत पर घमंडिया गठबंधन अपना मानसिक संतुलन खो बैठी है। एक किसान पुत्र और ओबीसी समाज से आने वाले उपराष्ट्रपति के साथ हुए अमर्यादित व्यवहार का भारतीय जनता पार्टी कड़ी निन्दा करते हुए माफी मांगने की मांग करती है।

मौके पर जिला उपाध्यक्ष विवेक सिंह, मंगलानंद पाठक, अभिषेक तिवारी, जिला प्रवक्ता संजय कश्यप, सतनारायण पासवान, दीनानाथ सिंह, रामायण पासवान, बृजनंदन कुशवाहा, शिवनाथ चौधरी, बेचू महतो, मुन्ना शर्मा, रजनीश वर्मा, सुजीत गोंड, भोला गुप्ता, गुप्तेश्वर गुप्ता, संजय वर्मा, मनोज चंदेल, बिनोद गुप्ता, बिनोद पासवान, पंकज तिवारी, उमाशंकर प्रसाद, केशो प्रसाद, माधो केशरी, कुश पांडे, राजमीतर यादव, श्रीभगवान चौधरी, पीटर राम, कृष्ण यादव, संजय गुप्ता, सुधीर सिंह सहित अन्य भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।

कार और बाइक की टक्कर में एक महिला समेत चार लोग घायल

रोहतास। खबर रोहतास से है जहां जिला मुख्यालय सासाराम के काली स्थान के समीप पुरानी जीटी रोड पर बुधवार की शाम एक कार और बाइक में जोरदार भिड़ंत हो गई।

घटना में एक महिला समेत चार लोगों को गंभीर चोटे आई है जिन्हें स्थानीय लोगों की मदद से सदर अस्पताल के ट्रामा सेंटर में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है।

वहीं घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची यातायात थाने की पुलिस ने बाइक और कार को अपने कब्जे में लेते हुए सड़क से किनारे हटा दिया है तथा आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। सड़क दुर्घटना में घायल सभी व्यक्ति सासाराम व आसपास के ग्रामीण इलाकों के बताए जाते हैं जिनमें एक बच्चा भी शामिल है।

साथ हीं दुर्घटना में घायल व्यक्ति ने कार सवार पर शराब के नशे में तेज गाड़ी चलाने का आरोप भी लगाया है। जिसको लेकर पुलिस हर बिन्दुओं पर जांच कर रही है।

बाईट- घायल व्यक्ति

जनसंवाद में लोगों की सुनी गई समस्याएं, दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का हुआ शुभारंभ

रोहतास - जिले के कोचस प्रखंड अंतर्गत परसथुआ गिरीश नारायण महा विद्यालय मैदान में बुधवार को प्रभारी जिलाधिकारी सह उप विकास आयुक्त शेखर आनंद ने जनसंवाद कार्यक्रम के दौरान लोगो की समस्याए सुनी। कार्यक्रम का एडीएम चंद्रशेखर सिंह, एसडीएम आशुतोष रंजन, सीएस के. एन. तिवारी, डीटीओ रामबाबू ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर उद्घाटन किया। 

इस दौरान मुखिया संघ ने प्रभारी जिलाधिकारी सहित मंचासीन पदाधिकारी को बुके व अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया तथा मौजूद बच्चियों के द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया। प्रस्तुत गीत पर खुश होकर उप विकास आयुक्त ने बच्चियों को पुरस्कृत किया। 

कार्यक्रम के दौरान उप विकास आयुक्त शेखर आनंद नें पंचायत में होने वाले लोहिया स्वच्छता को लेकर विशेष जानकारी दी। जाॅब कार्ड, बेरोजगारी भत्ता अधिसूचित मजदूरी व अन्य संबंधित कार्यक्रमों की जानकारी दी।  

वही सुनवाई के दौरान प्रखंड के विभिन्न महिलाओ के द्वारा आवास योजना, राशनकार्ड, वृद्धा पेंशन, विधवा पेंशन सहित कई समस्याए रखी। जहाँ जिलाधिकारी के द्वारा त्वरित कार्रवाई करने को लेकर विभाग के पदाधिकारी को दी। वही अंचल कार्य में परिमार्जन, म्यूटेशन व जमीन संबंधित समस्याएँ को लेकर कार्य करने का प्रभारी अंचलाधिकारी को निर्देश दिया। 

डीएम ने कार्यक्रम में उपस्थित छात्र - छात्राओं के बीच स्काॅलरसीप चेक , कौशल विकास व अन्य संबंधित विभाग के प्रशस्तिपत्र सौपा । वही छात्राओं को शिक्षा से संबंधित सुविधाओं को लेकर काफी सराहा। वही लहेरी पंचायत के पूर्व मुखिया धन्नंजय सिंह ने गलत ढंग से कोचस फ्लाईओवर बनने व परिमार्जन व खाता, खेसरा संबंधित अंचल में कार्य न करने को लेकर एडीएम चंद्रशेखर सिंह से सवाल खड़ा किया। वही इसको लेकर एडीएम ने बहुत जल्द कार्य करने को लेकर अश्वासन दिये। डिहीटा गांव के बेचन राम ने गली- नली को लेकर सवाल पर बीपीआरओ को जल्द से जल्द निष्पादन करने का निर्देश दिए। 

बीडीसी धन्नंजय शर्मा ने परसथुआ में एक से चार वार्ड में पीएचडी का नल का जल को लेकर नही मिलने को लेकर प्रभारी जिलाधिकारी के समझ रखा। वही प्रभारी जिलाधिकारी सह डीडीसी ने जेई को दो दिन में जल्द से जल्द सुधार करने का निर्देश दिए। पीएचसी परसथुआ में स्वास्थ्य कर्मी का समयानुसार नही आने का मामला प्रकाश में आया तो डीडीसी शेखर आनंद भड़क गये उन्होंने तुरंत सिविल सर्जन को इस मामले में संज्ञान में लेने के लिए निर्देश दिए। वही जिला पार्षद कोचस पश्चिमी ने कथराई परसथुआ भवन निर्माण को लेकर स्वास्थ्य केंद्र के लिए सवाल किया । 

वही इस दौरान सभी विभागों से 155 आवेदन प्राप्त हुआ। जिस आवेदन को स्क्रूटनी कर संबंधित विभाग को सौंपा जायेगा। स्टूडेंट्स क्रेडिट कार्ड के लाभार्थी छात्रा सलोनी कुमारी ने शिक्षा को लेकर अग्रसर शिक्षा को लेकर बिहार सरकार को धन्यवाद दिया। एडीएम चंद्रशेखर सिंह ने लोगों के सभी समस्याओं से अवगत होकर जल्द से जल्द कार्यो का निष्पादन करने को लेकर संबंधित अधिकारी को निर्देश दिये। 

मौके पर डीपीओ रविंद्र कुमार, बाल संरक्षण धर्मवीर सिंह, समाजिक सुरक्षा राजीव रंजन, जिला सहकारिता पदाधिकारी अरविंद पासवान,अनुमंडल लोक शिकायत अविशेक राज, बीडीओ दीप चंद्र जोशी, अंचलाधिकारी राकेश शर्मा , प्रखंड प्रमुख ललिता देवी , सीडीपीओ रूबी कुमारी, जिला पार्षद नीलम पटेल , जिला पार्षद विनय पाल, मुखिया दामोदर सिंह , मुखिया निर्मला देवी, अंम्बिया खातून, मुखिया प्रतिनिधी जोखन ,बीडीसी धन्नंजय शर्मा , दुर्गेश ओझा सहित कई अन्य जनप्रतिनिधि व अधिकारी मौजूद रहे।

अतिक्रमण व जाम की समस्या को लेकर प्रशासन सजग, सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में ट्रैफिक रूट को लेकर लिए गए कई महत्वपूर्ण निर्णय

रोहतास - नगर निगम सासाराम कार्यालय में बुधवार को नगर आयुक्त यतेन्द्र कुमार पाल के नेतृत्व में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित हुई। जहां जिले में ट्रैफिक व्यवस्था को सुदृढ़ करने, बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं को कम करने तथा दुर्घटनाओं में होने वाली मानवीय क्षति पर रोक लगाने के लिए कई बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की गई। 

इस दौरान नगर आयुक्त द्वारा संबंधित पदाधिकारियों से शहर में जाम की समस्या एवं परिवहन के बेहतर संचालन में आने वाली बाधाओं व जाम वाले प्रमुख स्थलों की जानकारी प्राप्त की गई। जिसके बाद उन्होंने स्पष्ट किया कि नगर प्रशासन यातायात व्यवस्था को निर्बाध एवं सुगम बनाने के लिए पूरी तरह संकल्पित है। 

कहा कि तत्काल ट्रैफिक जाम के प्रमुख स्थलों, भेंडिंग एवं नन भेंडिंग जोन को चिन्हित करें तथा समस्या के कारगर निदान हेतु विस्तृत कार्य योजना को अमलीजामा पहनाएं। इसके साथ हीं उन्होंने संबंधित पदाधिकारीयों को शहर में यातायात के पीक आवर में भारी वाहनों के प्रवेश को सख्त रुप से प्रतिबंधित करते हुए बाइक, ऑटो आदि वाहनों के पार्किंग के लिए स्थल चिन्हित करने, रूट में बदलाव करने, नो एंट्री का अनुपालन कराने आदि का निर्देश दिया। 

उन्होंने कहा कि परिवहन विभाग प्रतिदिन ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहनों के खिलाफ अभियान चलाएं। वहीं समीक्षा बैठक के दौरान पुलिस एवं ट्रैफिक प्रशासन को भी सजग रहकर जाम की समस्या को दूर करने हेतु त्वरित कार्रवाई हेतु निर्देशित किया गया। बता दें की बैठक के दौरान वाहनों के रूट को लेकर भी कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए हैं। जिसके तहत आरा की तरफ से शहर में प्रवेश करने वाले सभी छोटे-बड़े वाहनों को पोस्ट ऑफिस चौराहे के बजाय बौलिया मोड़ एवं एसपी जैन कॉलेज मोड़ से यू टर्न लेना होगा। जबकि धर्मशाला मोड़ से आने वाले सभी वाहन गोरक्षणी जाने के लिए पोस्ट ऑफिस चौराहे से हीं राइट टर्न ले सकेंगे। 

बैठक के दौरान जिला परिवहन पदाधिकारी रामबाबू, कार्यपालक दंडाधिकारी चंद्रमा राम, यातायात थाना प्रभारी गिरीश कुमार सहित अन्य संबंधित पदाधिकारी व कर्मी मौजूद रहे।

रोहतास से दिवाकर तिवारी

अवैध वसूली के खिलाफ जनवादी ऑटो चालक मजदूर संघ ने दिया धरना

रोहतास : जिले के सभी नगर निगम, नगर परिषद एवं नगर पंचायतों में ऑटो ई रिक्शा स्टैंड बनाने समेत डेहरी नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत रेलवे स्टेशन रोड में ऑटो चालकों से जिला परिषद के नाम पर वसूले जा रहे अवैध दैनिक टैक्स को लेकर आज बुधवार को जनवादी ऑटो चालक मजदूर संघ ने धरना दिया। 

जिला समाहरणालय के समक्ष आयोजित धरने की अध्यक्षता एवं संचालन दिलशेर बेग ने किया। जिसमें जिले भर के ऑटो ई रिक्शा चालकों व प्रतिनिधियों ने अपने सात सूत्री मांगों के समर्थन में हिस्सा लिया। 

धरने को संबोधित करते हुए संघ के जिलाध्यक्ष रामाशंकर सिंह ने कहा कि डिहरी रेलवे स्टेशन रोड में जिला परिषद के नाम पर ऑटो-ई रिक्शा चालकों से वसूले जा रहे 30 रुपया दैनिक टैक्स की समाप्ति के लिए संघ निरंतर संघर्ष करता रहा है। लेकिन गरीब मजदूर वर्ग के लोगों की बातों को लगातार शासन प्रशासन द्वारा अनसुना किया जा रहा है। 

वहीं संघ के जिला महासचिव दिनेश कुमार सिंह ने कहा कि जिले में चल रहे बेरोजगार ऑटो-ई रिक्शा चालकों को किसी भी जगह ऑटो-ई रिक्शा स्टैंड उपलब्ध नहीं कराया गया है। जिसके चलते सभी आटो चालकों एवं सवारियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। 

इसके अलावा सभी नगर परिषद एवं नगर पंचायतों में गैर कानूनी दैनिक टैक्स नियम के विरुद्ध वसूला जा रहा है। जिसके खिलाफ संघ अपनी 7 सूत्रीय मॉंगों को लेकर आवाज उठा रही है। 

उन्होंने कहा कि शासन प्रशासन द्वारा अगर उनकी जायज मांगों को इसी तरह दरकिनार किया जाता रहा तो मॉंगें पूरी होने तक संघ का संघर्ष आगे भी जारी रहेगा। 

मौके पर संजय शर्मा, संतोष चौबे, अमृतेश, महेंद्र सिंह यादव, रामाशंकर सिंह, मकसूद खान, टेमन खान, श्रीभगवान सिंह, सुशील सिंह, भगेलु पासवान, अनिल बिन्द, दिलीप कुमार गुप्ता, मनोज पासवान आदि उपस्थित रहे।

रोहतास से दिवाकर तिवारी

खेल प्रशिक्षक सह समाजसेवी रवि भूषण पांडे के स्थानांतरण से खिलाड़ियों में मायूसी, खेल व समाजसेवा में इनका योगदान लोगों के लिए अविस्मरणीय

रोहतास : जिले के चर्चित खेल प्रशिक्षक, समाजसेवी सह उत्प्रेरक रवि भूषण पांडे के स्थानांतरण से जिले के खिलाड़ियों एवं खेल प्रेमियों में इन दिनों काफी मायूसी देखी जा रही है। हालांकि स्थानांतरण के बाद भी जिले के खिलाड़ियों ने पूरे वर्ष कई उपलब्धियां हासिल की है। 

लेकिन कुछ शख्सियतों के तबादले का मलाल खिलाड़ी, छात्र, अभिभावक एवं समाजसेवियों सहित अन्य वर्गों में साफ तौर से देखने को मिल रहा हैं। 

क्रीड़ा प्रशिक्षक सह समाजसेवी रवि भूषण पाण्डेय के स्थानांतरण से आमजन भी उनकी कमी महसूस कर रहे हैं। 

युवाओं एवं खिलाडियों का कहना है कि पाण्डेय सर हमेशा प्रोत्साहित एवं जोश भरने वाले व्यक्ति थे। गरीब व प्रतिभावान खिलाडियों को हमेशा पढ़ाई हो या खेल - कूद हर गतिविधि में निजी स्तर से सहयोग करते थे। 

वहीं उनके स्थानांतरण पर समाजसेवी अभिनव नीरज, राहुल कनौजिया, योगा प्रशिक्षक दिलीप कुमार, सत्यम कुमार, नंदकिशोर सिंह, रॉलबॉल समन्वयक मनोज कुमार, उद्घोषक संतोष ओझा एवं संतोष कुमार ने भी अपनी अप्रसन्नता व्यक्त की है। 

इधर क्रीडा प्रशिक्षक के स्थानांतरण पर खेल संघ अधिकारी करण कुमार, नरेन्द्र कुमार, मनोज कुमार, क्रिकेट संघ के आनंद कुमार एवं एबी क्रिकेट एकेडमी के वैभव कुमार ने भी अप्रसन्नता जाहिर करते हुए कहा कि पाण्डेय सर के स्थानांतरण से शहर के खिलाड़ी काफी मायूस हैं। उनके द्वारा सभी खेल कूद प्रतियोगितयों में व्यक्तिगत रूप से बड़ा सहयोग दिया जाता था। जिसका युवाओं को काफी लाभ मिलता था। 

बता दें कि श्री पांडे खेल के साथ-साथ समाज सेवा में भी बढ़ चलकर हिस्सा लेते थे तथा जिले के कई सुप्रसिद्ध चिकित्सक उनसे जुड़े हुए थे। जिनके माध्यम से जरूरतमंदों की सेवा के साथ साथ रक्तदान, प्रतियोगी परीक्षाएं आदि भी उनके द्वारा आयोजित कराई जाती थी। लेकिन उनके जाने से अब कई गतिविधियों पर लगभग विराम सा लग गया है और लोग उनके पुनः लौटने की आस संजोए हुए हैं।

रोहतास से दिवाकर तिवारी

वार्ड पार्षदों ने डीएम को लिखा पत्र, मेयर पर योजनाओं के चयन में हेराफेरी का लगाया आरोप

रोहतास - नगर निगम सासाराम में नगर आयुक्त एवं मेयर के बीच लंबे समय से चल रहा विवाद अब भी थमने का नाम नहीं ले रहा है। बीते कई महीनों से नगर आयुक्त यतेन्द्र कुमार पाल एवं मेयर काजल कुमारी आमने-सामने हैं और वार्ड पार्षदों का दल भी दो खेमों में बंट गया है। जिससे शहर के विकास कार्य बुरी तरह प्रभावित हो रहे हैं और सफाई व्यवस्था भी धराशाई होती दिखाई दे रही है।

इसी क्रम में अब नगर आयुक्त यतेन्द्र कुमार पाल के पक्ष में खड़े कई वार्ड पार्षदों ने मेयर काजल कुमारी पर योजनाओं के चयन में मनमानी एवं हेरा फेरी करने का आरोप लगाते हुए जिलाधिकारी नवीन कुमार को पत्र भी लिखा है।

डीएम को लिखे पत्र में कहा गया है कि मेयर द्वारा बोर्ड एवं सशक्त अस्थाई समिति की बैठकों में नियम विरुद्ध निर्णय लिया जाता है एवं जिस विषय पर बैठक में कोई चर्चा नहीं होती है उसे भी कार्यवाही पंजी में हेराफेरी कर निर्णय में लिख दिया जाता है। जबकि नियमानुसार विषय पर मौखिक एवं लिखित रूप से दिए गए विचार को भी कार्यवाही पंजी में दर्ज नहीं किया जाता है।

वार्ड पार्षदों का आरोप है कि मेयर द्वारा उनके गलत निर्णय एवं कार्य पर सवाल उठाने वाले वार्डों की योजनाओं को जानबूझकर काट दिया जाता है और गलत तरीके से अन्य वार्डों की योजनाओं को शामिल कर लिया जाता है। वार्ड पार्षदों के एक दल ने अब इस पूरे मामले में डीएम को जांच कर पद एवं शक्ति का दुरुपयोग करने के लिए मेयर के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई की अनुशंसा करने का अनुरोध किया है।

वार्ड पार्षदों का कहना है कि अगर मेयर द्वारा इसी तरह योजनाओं के चयन में पक्षपात किया जाता है तो बाध्य होकर अपने वार्ड के समुचित विकास हेतु जन आंदोलन किया जाएगा।

रोहतास से दिवाकर तिवारी

जन वितरण प्रणाली विक्रेताओं ने की बैठक, मानदेय की उठाई मांग

रोहतास - जिले के जन वितरण प्रणाली विक्रेताओं ने मंगलवार को एक बैठक कर बिहार सरकार से कमीशन की बजाय मानदेय देने की मांग की है। डेहरी के लाला मोहल्ला में आयोजित बैठक के दौरान ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्र अंतर्गत रोहतास जिले के 161 जन वितरण प्रणाली दुकानदारों ने राज्य सरकार पर वादा खिलाफी का आरोप लगाया तथा कमीशन की जगह मानदेय की मांग की।

जन वितरण प्रणाली विक्रेताओं का कहना है कि प्रति क्विंटल 70 रुपए कमिशन को बढ़ाकर राज्य सरकार ने 90 रुपए किया। लेकिन इससे परिवार का गुजारा नहीं हो रहा है। इसीलिए सरकार पीडीएस दुकानदारों को कमीशन के बजाय मानदेय का भुगतान करें। ताकि जब वितरण प्रणाली विक्रेता भी अपना सम्मानजनक जीवन जी सके।

वहीं बैठक में शामिल पीडीएस दुकानदारों ने जन वितरण दुकानदारों के प्रदेश स्तरीय फेडरेशन के नेताओं पर भी उंगली उठाई तथा कहा कि गल्ला विक्रेता संघ के बैनर तले उन लोगों ने बैठक किया है तथा सरकार से कमीशन की मांग की गई है।

रोहतास से दिवाकर तिवारी

किराना दुकान की आड़ में चल रहा था अवैध शराब का धंधा, पुलिस ने छापेमारी कर विदेशी शराब के साथ एक धंधेबाज को किया गिरफ्तार

रोहतास - जिले के कोचस थाने की पुलिस ने नगर पंचायत कोचस के वार्ड नंबर 7 से गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर 16 पीस अंग्रेजी फ्रूटी शराब के साथ एक धंधेबाज को गिरफ्तार किया है।

इस बात की जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष अमोद कुमार ने बताया कि पुलिस संध्या गस्ती पर थी। तभी पुलिस को गुप्त सूचना मिली की नगर पंचायत के एक किराना दुकान मे शराब की बिक्री की जा रही है। पुलिस ने फौरन वार्ड नंबर 7 के किराना दुकान में छापेमारी की और शराब बेचते हुए 16 पीस एटपीएम फ्रूटी तथा 19150 रुपए व एक रियलमी एंड्राइड मोबाइल के साथ एक शराब धंधेबाज सह दुकानदार को गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तार धंधेबाज दिनारा थाना क्षेत्र के देलहुआ निवासी स्वर्गीय रामायण सिंह का 42 वर्षीय पुत्र घनश्याम सिंह बताया जाता है। वही पुलिस ने अग्रिम कार्रवाई कर आरोपी को न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया है।

रोहतास से दिवाकर तिवारी