Patna

Dec 21 2023, 13:25

जदयू विधायक संजीव सिंह ने INDIA गठबंधन की बैठक को बताया बहुत अच्छा, कहा-सीट शेयरिंग पर जल्द होगा फैसला

पटना - जदयू विधायक संजीव सिंह ने पिछले दिनों हुए INDIA गठबंधन की बैठक को बहुत अच्छा बताया है। उन्होंने कहा कि बैठक बहुत ही सफलतापूर्वक हुआ। इसमे कोई दो मत नहीं है कि अच्छे से इंडिया गठबंधन लड़ेगा मिलकर लड़ेगा और रिजल्ट भी आएगा।

 जनता दल यूनाइटेड के विधायक संजीव सिंह ने कहा कि सीट शेयरिंग की बात हो ही गई है कि सीट शेयरिंग कि बात 15 - 20 दिनो मे हो जायेगी बिहार मे,जो बिहार के हित के लिए होगा वही होगा बिहार मे।

मीडिया ने जनता दल यूनाइटेड के विधायक संदीव सिंह से सवाल किया कि शिक्षा विभाग के वरीय अधिकारी के के पाठक को लेकर सवाल उठ रहा है कि आपके दल के कई एलएलसी और सत्ताधारी दल के कई एलएलसी वह राज्यपाल से मिल रहे है उनके ख़िलाफ़,क्या मामला है क्यूँ नहीं लगाम लग पा रहा है उनके खिलाफ?

ऐसे में जनता दल यूनाइटेड के विधायक संजीव सिंह ने कहा कि मेरे हिसाब से केके पाठक अच्छा काम कर रहे हैं और उनका मैं समर्थन करता हूं। क्योंकि आप देखेंगे गांव के स्तर पर जनता बहुत खुश है। कुछ शिक्षक है जो टाइम पर नहीं आते थे वह परेशान जरूर हो सकते है लेकिन पब्लिक बहुत खुश है। शिक्षा का स्तर बढ़ गया है इसमें कोई दो मत नहीं है।

मीडिया के सवाल कि कल दिल्ली में सीएम नीतीश कुमार से मिलने सभी सांसद गए थे लेकिन सीतामढ़ी के सांसद सुनील कुमार पिंटू नदारद रहे और कई बार नीतीश कुमार के खिलाफ ही बयान देते नजर आ रहे हैं। 

इसका जवाब देते हुए जदयू विधायक ने बताया कि वह भाजपा के थे पहले से ही तो नया हैं नहीं, भाजपा के थे पहले से ही और वह भाजपा मे जायेंगे। इससे हमें कोई असर नहीं पड़ रहा है ऐसे कितने सांसद आते हैं जाते हैं हमारी पार्टी मजबूती से है और विकास कर रही है बिहार में। 

संजीव सिंह ने कहाँ की हमारा मुद्दा है कि विशेष राज्य का दर्जा मिलेगा तो कुछ क्राइटेरिया को चेंज करें भाजपा सरकार केंद्र सरकार और विशेष राज्य का दर्जा दे जनता दल यूनाइटेड के विधायक ने कहा कि अब बदलता हुआ बिहार है और बढता हुआ बिहार है नीतीश कुमार की कृपा से।

मीडिया ने जनता दल यूनाइटेड के विधायक संजीव सिंह से पूछा कि बिहार में कानून व्यवस्था को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं। ऐसे में विधायक संजीव सिंह ने कहा कि मैं भी देख रहा हू की इधर ज्यादा हुआ है इधर लेकिन इस पॉइंट लगाम भी लगाया जाएगा अपराधी जल्द से जल्द पकड़े जाएंगे, अपराध करके अपराधी इमीडिएट पकड़े जा रहे हैं और उसे पर कार्रवाई भी हो रही है.

पटना से मनीष प्रसाद

Patna

Dec 21 2023, 13:22

राहुल गांधी और विपक्षी दलों के सांसदों ने संसदीय मर्यादा को किया तार-तार : सम्राट चौधरी

पटना – लोकसभा में विपक्ष द्वारा उप राष्ट्रपति पर किए मिमिक्री को लेकर बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने बड़ा हमला बोला है। उन्होने कहा कि संसद के अंदर जो कुछ हुआ बीजेपी उसकी घोर निंदा करती है और बीजेपी इसका हमेशा विरोध करेगी।  

उन्होंने कहा कि राहुल गांधी और विपक्षी दलों के सांसदो ने मर्यादा को तार तार किया है। संसदीय मर्यादा को तोड़ा है। एक किसान और किसान नेता का अपमान किया है। संवैधानिक पद पर बैठे लोगो का सम्मान यह लोग नहीं करते है। राहुल गांधी को रोकने केआर बजाय वह फ़ोटो बना रहे थे यह दुर्भाग्यपूर्ण है। 

वही उन्होंने जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह पर हमला बोलते हुए कहा की ललन सिंह मुंगेर से सांसद है लेकिन मुंगेर लोकसभा में सिचाई को लेकर कोई जानकारी नहीं है यह भी दुर्भाग्यपूर्ण है।

वही जेडीयू के राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक को लेकर कहा की यह जेडीयू का अंदरूनी मामला है लेकिन नीतीश कुमार का ललन सिंह पर से विश्वास उठ गया है।

पटना से मनीष प्रसाद

Patna

Dec 21 2023, 11:42

मेदांता पटना हॉस्पिटल में ट्रांसकेथेटर आओर्टिक वाल्व इंप्लाटेशन विधि से वाल्व प्रत्यारोपण अब संभव

पटना : जयप्रभा मेदांता अस्पताल पटना के कार्डियक साइंस टीम के डॉक्टर द्वारा प्रेस कांफ्रेंस का आयोजन किया गया तथा हृदय रोगों से जुड़े मुद्दों पर बात की। इस मौके पर मेदांता पटना के निदेशक एवं एच ओ डी  डॉ. प्रमोद कुमार ने बताया की अब बिना सर्जरी के मरीज के दिल के वाल्व को बदलना संभव है । उन्होंने बताया कि यह इलाज का एक बहुत ही एडवांस फॉर्म है, जिसमे ट्रांसकेथेटर एओर्टिक वाल्व इंप्लाटेशन पद्धति का इस्तेमाल किया जाता है। 

बताया कि ट्रांसकैथेटर एओर्टिक वाल्व प्रत्यारोपण या प्रतिस्थापन (TAVI / TAVR) एक न्यूनतम इनवेसिव ऑपरेशन है जिसमे एओर्टिक वाल्व जो पूरी तरह से नहीं खुल सकता है उसमें प्रत्यारोपण किया जाता है। यह एओर्टिक वाल्व बाएं निचले हृदय कक्ष (बाएं वेंट्रिकल) और शरीर की मुख्य धमनी के बीच स्थित होता है । यदि वाल्व ठीक से नहीं खुलता है तो हृदय से शरीर तक रक्त का प्रवाह कम हो जाता है। जिसके कारण से सीने में दर्द, सांस लेने में तकलीफ, बेहोशी और थकावट हो सकती है। 

ट्रांसकैथेटर एओर्टिक वाल्व प्रत्यारोपण या प्रतिस्थापन (TAVI / TAVR) प्रक्रिया द्वारा रक्त प्रवाह को पुनः प्रवाह और एओर्टिक वाल्व की रुकावट के कारण उत्पन्न स्वास्थ्य समस्याओं को कम करने में मदद करती है।

पटना से मनीष प्रसाद

Patna

Dec 20 2023, 20:12

भारत 2047 तक विश्व की सबसे बड़ी आर्थिक अर्थव्यवस्था होगा, मोदी की गारंटी है भारत 2047 तक विकसित राष्ट्र बनेगा : बीरेन्द्र कुमार

पटना : भारत को एक विकसित राष्ट्र के रूप में स्थापित करने का संकल्प “भारत संकल्प यात्रा”, माननीय नरेंद्र भाई मोदी जी के नेतृत्व में प्रत्येक नागरिक के बीच अपनी योजनाओं के साथ आगे बढ़ रही है, जिसका मुख्य उद्देश्य भारत को एक विकसित राष्ट्र बनाना है। ये जन-कल्याणकारी योजनाएं प्रत्येक आम जनता तक, प्रत्येक गांव तक पहुंचाई जा रही हैं। हम गांव-गांव के वासियों और आम नागरिकों को इस संकल्प के प्रति जागरूक कर रहे हैं कि 2047 तक हम अपने देश को एक विकसित भारत के रूप में देखेंगे, जहां विकास की नई ऊंचाइयों को छुआ जा रहा होगा और हम सभी विकसित भारत के नागरिक कहलाएंगे उक्त बाते रोसड़ा विधायक बीरेन्द्र कुमार ने प्रेस वार्ता में कहा ।

 

बीरेन्द्र कुमार ने ये भी कहा कि प्रधानमंत्री जी ने 2014 से ही इस दिशा में काम करना शुरू किया है और आज 2023 में हम लोगों ने एक सर्वांगीण विकास दर को विगत नौ वर्षों में देखा है। हमारे प्रधानमंत्री जी के द्वारा राष्ट्र के सर्वांगीण विकास के लिए पिछले नौ वर्षों से बहुत सारी योजनाओं पर काम हो रहा है जिसमें से कुछ प्रमुख योजनाएं निम्नलिखित हैं:

 

1. शिक्षा का सर्वसुलभीकरण: शिक्षा की व्यापक पहुँच और गुणवत्ता में सुधार।

2. स्वास्थ्य सेवाओं में उन्नति: प्रत्येक नागरिक को सस्ती और उच्च स्तरीय स्वास्थ्य सुविधा की गारंटी।

3. आर्थिक वृद्धि: तीव्र आर्थिक वृद्धि और रोजगार सृजन।

4. इन्फ्रास्ट्रक्चर का विकास: सभी क्षेत्रों में आधुनिक और मजबूत इन्फ्रास्ट्रक्चर का निर्माण।

5. टेक्नोलॉजिकल इनोवेशन: नवाचार और तकनीकी प्रगति को प्रोत्साहन।

6. पर्यावरणीय संरक्षण: पर्यावरणीय स्थिरता और संरक्षण को प्राथमिकता देना।

7. सामाजिक समावेशिता: सामाजिक न्याय और समानता को बढ़ावा देना, ताकि सभी वर्गों का समान रूप से विकास सुनिश्चित हो सके।

8. ⁠कृषि विकास: कृषि क्षेत्र के आधुनिकीकरण और विकास के लिए कई उपाय।

9. सीमा की सुरक्षा और सैन्य आत्मनिर्भरता: राष्ट्रीय सुरक्षा को मजबूत करना और सैन्य स्वावलंबन पर ध्यान देना।

 

गरीबी हटाओ का नारा तो आप लोग बरसों से सुनते आ रहे हैं, लेकिन हमारे सबके प्रधानमंत्री नरेंद्र भाई मोदी जी ने गरीबी उन्मूलन के लिए 14 योजनाएं चलाकर इस दिशा में लोगों को गरीबी हटाने की दिशा में सबसे बेहतरीन काम किया है। और ये हमारे सबके प्रिय हैं, मोदी जी की गारंटी है कि भारत एक विकसित राष्ट्र 2047 तक ज़रूर बनेगा और 2047 तक विश्व की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था के रूप में हमारी पहचान होगी।"

पटना से मनीष प्रसाद

Patna

Dec 20 2023, 18:59

राजस्व एवं भूमि सुधार ने जमीन मालिकों को दिया सौगात, अब ऑनलाइन कर सकते है जमीन की तत्काल मापी

पटना - राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग लगातार अपने कामों से जाना जाता है और इसी कड़ी में रैयतों को जाने वाली कई सेवाओं को ऑनलाइन किया गया है बिहार के जमीन मालिकों को ई मापी एवं तत्काल मापी की सौगात इसी श्रृंखला की अगली कड़ी है 

अब जमीन की मापी के लिए अंचल कार्यालय जाना जरूरी नहीं है विभाग के वेबसाइट www.emapi.bihar.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं लेकिन आवेदन से पहले रैयत को ई-मापी पोर्टल पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा।

ऑनलाइन आवेदन करते समय रैयत को जमाबंदी से प्लॉट या खेसरा का चयन करना है फिर उसमें अपने व्यक्तिगत जानकारी जमीन का विस्तृत विवरण, चौहद्दीदारों का विवरण और मापी करने का कारण बताते हुए अपने अंचल अधिकारी को आवेदन देना है मापी आवेदन ग्रामीण क्षेत्र में राजस्व मौजावार एवं शहरी क्षेत्र में वार्डवार समर्पित किया जाएगा।

ऑनलाइन प्राप्त आवेदन की जांच अंचल अधिकारी द्वारा संबंधित हल्का के राजस्व कर्मचारी से कराई जाती है। रैयति जमीन पर कई तरह के विवाद होते हैं कई मामले न्यायालय में विचाराधीन होते हैं ऐसे में मापी से पहले दस्तावेजों की जांच जरूरी होता है।

राजस्व कर्मचारी द्वारा मापी हेतु अनुशंसा करने के पश्चात अंचल कार्यालय द्वारा आवेदक को ऑनलाइन विधि द्वारा ही मापी हेतु जमीन फी का भुगतान करने की सूचना दी जाएगी आवेदक को मापी हेतु तीन संभावित तिथि का चयन करके पुन आवेदन को अंचलाधिकारी के लोगों में भेजना है।

इस बार आवेदक को कंप्यूटर से ऑटोमेटिक केस नंबर प्राप्त होगा अब अंचलाधिकारी उस केस नंबर के लिए आवेदक द्वारा चयनित्त तिथि एवं अमीन की उपलब्धता के अनुसार मापी की तिथि निर्धारित करेंगे और चौहद्दीदारो समेत सभी पक्षों को मापी का नोटिस देंगे।

मापी शुल्क जमा किए जाने के पश्चात अधिकतम 30 कार्य दिवस के अंदर याचित भूमि की मापी पूर्ण करने का प्रावधान है लेकिन वैसे मामले जिसमें तत्काल मापी कराया जाना है अंचल अधिकारी अधिकतम 10 कार्य दिवस के भीतर माफी की प्रक्रिया पूर्ण कराना सुनिश्चित करेंगे।

मापी ग्रामीण क्षेत्रों में प्रति प्लॉट ₹500 एवं शहरी क्षेत्र में प्रति प्लॉट ₹1000 मापी शुल्क निर्धारित किया गया है एक बार में अधिकतम कर प्लॉट के लिए आवेदन दिया जा सकता है वहीं तत्काल मापी के लिए शुल्क दोगुना रखा गया है यानी ग्रामीण क्षेत्र में प्रति खेसरा ₹1000 एवं शहरी क्षेत्र में प्रति खेसरा ₹2000 मापी शुल्क निर्धारित किया गया है।

पटना से मनीष प्रसाद

Patna

Dec 20 2023, 18:20

पटना पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, ठग गिरोह के सरगना समेत 2 को किया गिरफ्तार

पटना – पटना पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। पुलिस ठग गिरोह के सरगना समेत 2 शातिर ठगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार दोनों ठग दिल्ली बवाना के रहने वाले बताए जा रहे हैं। दोनों शातिर ठग पटना के होटल में रहकर घटना को अंजाम देने के लिए कम उम्र वाले लोगों को अपना शिकार बनाते थे।

इस बात की जानकारी देते हुए पटना सदर एसपी स्वीटी शेरावत ने बताया है कि कंकड़बाग थाना में बीते 19 दिसंबर की देर रात पीड़ित अजीत कुमार ने दो अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराकर बताया कि उनके साथ ठगी की घटना को अंजाम देकर अपराधी फरार हो गए हैं। इसके बाद कंकड़बाग खान की पुलिस में कार्रवाई करते हुए इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्य और वैज्ञानिक अनुसंधान से खोज करते हुए पटना के जमाल रोड पहुंची। जहां एक शातिर अपराधी को धर लिया और उसी के निशानदेही पर दूसरे शातिर ठग को जमाल रोड के हरजीत होटल के कमरा संख्या 207 से गिरफ्तार किया है।

उन्होंने बताया कि उसके पास ठगी किए गए अजीत कुमार के एटीएम ,पिट्ठू बैग ,ड्राइविंग लाइसेंस ,मोबाइल और 10 हजार कैश के साथ ठगी में इस्तेमाल किए जाने वाले नकली कागज से बने नोटों के बंडल को पुलिस ने बरामद किया है। 

वहीं एसपी सदर ने कहा कि पकड़ में आए शातिर तक दिल्ली के बवाना के लाल बाबू और मो कलीम शातिर ठग है। फिलहाल पुलिस इस सरगना के आपराधिक इतिहास का पता लगाने में जुटी है। 

गौरतलब हो कि राजेंद्र नगर टर्मिनल पर पीड़ित अजीत कुमार ट्रेन पकड़ने 19 दिसंबर की रात को पहुंचा जहां दो शातिर ठगों ने इनसे दोस्ती की और उसे झांसा देकर ठगी की घटना को अंजाम दे फरार हुए थे फिलहाल दोनो शातिर ठगों को न्यायिक अभिरक्षा में आगे की करवाई करने में जुटी है।

Patna

Dec 20 2023, 16:35

दिनदहाड़े बाइक सवार अपराधियों ने घर में घुसकर महिला के साथ बड़ी लूट की घटना को दिया अंजाम

अभी अभी राजधानी में अपराधियों में बड़ी वारदात को अंजाम देकर पुलिस को बड़ी चुनौती दी है ताजा मामला पटना के जक्कनपुर थाना क्षेत्र के कन्नूलाल रोड के पास स्थित मकान का है जहां दिनदहाड़े दो बाइक पर सवार होकर आए तीन की संख्या में अपराधियों ने घर में घुसकर महिला के साथ बड़ी लूट की घटना को अंजाम दिया है

 बताया जा रहा है कि पीड़ित महिला घर में अकेली पूजा कर रही थी जिस दौरान तीनो अपराधी हथियार के साथ घर में दाखिल हुए और पिस्टल महिला पर तान दिया।महिला पिस्टल और अंजान लोगों को देखकर घबरा गई ।

पीड़ित महिला अंजली कुमारी के अनुसार अपराधी जबरन घर में घुसे और पिस्टल महिला पर तान उसके साथ मारपीट की वही चीखने चिल्लाने पर अपराधियों ने महिला के गले में पहने सोने की चेन को लूट फरार हुए है ,

हालांकि घटना स्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरे में अपराधियों की तस्वीर कैद हुई है पुलिस अपराधियों की तलाश में जुटी है।

Patna

Dec 20 2023, 14:06

महावीर मन्दिर ट्रस्ट ने बिहार में विराट रामायण मंदिर के लिए टाटा से किया करार

पटना : बिहार में विराट रामायण मंदिर के लिए महावीर मंदिर ट्रस्ट ने टाटा से करार किया है। टाटा कन्सल्टेंसी अब मंदिर के निर्माण को लेकर जाँच और समय-समय पर सुझाव देगी।

इस बात की जानकारी आज महावीर मंदिर ट्रस्ट के प्रमुख आचार्य किशोर कुणाल ने दी है।

उन्होंने बताया कि बिहार मे रामायण मंदिर बड़ा भव्य बनेगा। माता सीता के लिए तालाब बनेगा।

वही 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर आचार्य किशोर कुणाल ने कहा कि

महावीर मंदिर अलग से व्यवस्था करेगी। वही सीता रसोई और अन्य व्यवस्था भी उपलब्ध कराएगी।

15जनवरी से ही महावीर मन्दिर के माध्यम से सुबह शाम सभी अयोध्या आने वाले को भोजन कराया जाएगा।

वही मिथिला पाग और मखाना के साथ साथ कई उपहार भी भगवान राम के लिए मिथिलावासी के माध्यम से भेजा जाएगा।

कहा कि भगवान राम का ससुराल मिथिला में है इसलिए विशेष उपहार बिहार से जाएगा।

पटना से मनीष प्रसाद

Patna

Dec 20 2023, 12:45

ग्रामीण चिकित्सकों ने जदयू कार्यालय का किया घेराव, कर रहे यह मांग

पटना : राजधानी पटना स्थित जनता दल यू प्रदेश कार्यालय का ग्रामीण चिकित्सकों ने घेराव करते हुए जमकर हंगामा किया है।

प्रदर्शन कर रहे इन चिकित्सकों की मांग है कि तत्काल इनको स्वास्थ्य विभाग में नियुक्त किया जाए। 

साथ ही यह चिकित्सा यह भी मांग कर रहे हैं कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को देश का प्रधानमंत्री बनाया जाए। 

इनका कहना है कि हमें तुरंत स्वास्थ्य विभाग में नियुक्ति चाहिए और हम चाहते हैं कि नीतीश कुमार देश के प्रधानमंत्री बने। 

हंगामा की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई है और लोगों को समझने का प्रयास कर रही है।

पटना से मनीष प्रसाद

Patna

Dec 20 2023, 11:03

विपक्ष द्वारा उपराष्ट्रपति के प्रति किए गए अशोभनिय व्यवहार पर लोजपा (आर) प्रमुख चिराग ने जताया एतराज

पटना - लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने संसद मे विपक्ष के द्वारा उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के प्रति अशोभननीय व्यवहार पर कड़ा एतराज जताया है। 

चिराग पासवान ने प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए अपने ट्वीट में लिखा है कि देश के उपराष्ट्रपति जैसे महत्वपूर्ण पद पर आसीन जो बिना किसी भेदभाव के राज्य सभा के सभापति का कार्य निष्पक्षता से करते है। 

आदरणीय श्री जगदीप धनखड़ जी का नहीं बल्कि पूरे देश का उपहास है। मैं इस कृत्य की कड़ी निन्दा करता हूं। इस कृत्य से विपक्ष की संस्कृति और सोच का पता चलता है।                        

पटना से मनीष प्रसाद