अतिक्रमण व जाम की समस्या को लेकर प्रशासन सजग, सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में ट्रैफिक रूट को लेकर लिए गए कई महत्वपूर्ण निर्णय
![]()
रोहतास - नगर निगम सासाराम कार्यालय में बुधवार को नगर आयुक्त यतेन्द्र कुमार पाल के नेतृत्व में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित हुई। जहां जिले में ट्रैफिक व्यवस्था को सुदृढ़ करने, बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं को कम करने तथा दुर्घटनाओं में होने वाली मानवीय क्षति पर रोक लगाने के लिए कई बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की गई।
इस दौरान नगर आयुक्त द्वारा संबंधित पदाधिकारियों से शहर में जाम की समस्या एवं परिवहन के बेहतर संचालन में आने वाली बाधाओं व जाम वाले प्रमुख स्थलों की जानकारी प्राप्त की गई। जिसके बाद उन्होंने स्पष्ट किया कि नगर प्रशासन यातायात व्यवस्था को निर्बाध एवं सुगम बनाने के लिए पूरी तरह संकल्पित है।
कहा कि तत्काल ट्रैफिक जाम के प्रमुख स्थलों, भेंडिंग एवं नन भेंडिंग जोन को चिन्हित करें तथा समस्या के कारगर निदान हेतु विस्तृत कार्य योजना को अमलीजामा पहनाएं। इसके साथ हीं उन्होंने संबंधित पदाधिकारीयों को शहर में यातायात के पीक आवर में भारी वाहनों के प्रवेश को सख्त रुप से प्रतिबंधित करते हुए बाइक, ऑटो आदि वाहनों के पार्किंग के लिए स्थल चिन्हित करने, रूट में बदलाव करने, नो एंट्री का अनुपालन कराने आदि का निर्देश दिया।
उन्होंने कहा कि परिवहन विभाग प्रतिदिन ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहनों के खिलाफ अभियान चलाएं। वहीं समीक्षा बैठक के दौरान पुलिस एवं ट्रैफिक प्रशासन को भी सजग रहकर जाम की समस्या को दूर करने हेतु त्वरित कार्रवाई हेतु निर्देशित किया गया। बता दें की बैठक के दौरान वाहनों के रूट को लेकर भी कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए हैं। जिसके तहत आरा की तरफ से शहर में प्रवेश करने वाले सभी छोटे-बड़े वाहनों को पोस्ट ऑफिस चौराहे के बजाय बौलिया मोड़ एवं एसपी जैन कॉलेज मोड़ से यू टर्न लेना होगा। जबकि धर्मशाला मोड़ से आने वाले सभी वाहन गोरक्षणी जाने के लिए पोस्ट ऑफिस चौराहे से हीं राइट टर्न ले सकेंगे।
बैठक के दौरान जिला परिवहन पदाधिकारी रामबाबू, कार्यपालक दंडाधिकारी चंद्रमा राम, यातायात थाना प्रभारी गिरीश कुमार सहित अन्य संबंधित पदाधिकारी व कर्मी मौजूद रहे।
रोहतास से दिवाकर तिवारी






Dec 20 2023, 19:38
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.5k