खेल प्रशिक्षक सह समाजसेवी रवि भूषण पांडे के स्थानांतरण से खिलाड़ियों में मायूसी, खेल व समाजसेवा में इनका योगदान लोगों के लिए अविस्मरणीय
रोहतास : जिले के चर्चित खेल प्रशिक्षक, समाजसेवी सह उत्प्रेरक रवि भूषण पांडे के स्थानांतरण से जिले के खिलाड़ियों एवं खेल प्रेमियों में इन दिनों काफी मायूसी देखी जा रही है। हालांकि स्थानांतरण के बाद भी जिले के खिलाड़ियों ने पूरे वर्ष कई उपलब्धियां हासिल की है।
लेकिन कुछ शख्सियतों के तबादले का मलाल खिलाड़ी, छात्र, अभिभावक एवं समाजसेवियों सहित अन्य वर्गों में साफ तौर से देखने को मिल रहा हैं।
क्रीड़ा प्रशिक्षक सह समाजसेवी रवि भूषण पाण्डेय के स्थानांतरण से आमजन भी उनकी कमी महसूस कर रहे हैं।
युवाओं एवं खिलाडियों का कहना है कि पाण्डेय सर हमेशा प्रोत्साहित एवं जोश भरने वाले व्यक्ति थे। गरीब व प्रतिभावान खिलाडियों को हमेशा पढ़ाई हो या खेल - कूद हर गतिविधि में निजी स्तर से सहयोग करते थे।
वहीं उनके स्थानांतरण पर समाजसेवी अभिनव नीरज, राहुल कनौजिया, योगा प्रशिक्षक दिलीप कुमार, सत्यम कुमार, नंदकिशोर सिंह, रॉलबॉल समन्वयक मनोज कुमार, उद्घोषक संतोष ओझा एवं संतोष कुमार ने भी अपनी अप्रसन्नता व्यक्त की है।
इधर क्रीडा प्रशिक्षक के स्थानांतरण पर खेल संघ अधिकारी करण कुमार, नरेन्द्र कुमार, मनोज कुमार, क्रिकेट संघ के आनंद कुमार एवं एबी क्रिकेट एकेडमी के वैभव कुमार ने भी अप्रसन्नता जाहिर करते हुए कहा कि पाण्डेय सर के स्थानांतरण से शहर के खिलाड़ी काफी मायूस हैं। उनके द्वारा सभी खेल कूद प्रतियोगितयों में व्यक्तिगत रूप से बड़ा सहयोग दिया जाता था। जिसका युवाओं को काफी लाभ मिलता था।
बता दें कि श्री पांडे खेल के साथ-साथ समाज सेवा में भी बढ़ चलकर हिस्सा लेते थे तथा जिले के कई सुप्रसिद्ध चिकित्सक उनसे जुड़े हुए थे। जिनके माध्यम से जरूरतमंदों की सेवा के साथ साथ रक्तदान, प्रतियोगी परीक्षाएं आदि भी उनके द्वारा आयोजित कराई जाती थी। लेकिन उनके जाने से अब कई गतिविधियों पर लगभग विराम सा लग गया है और लोग उनके पुनः लौटने की आस संजोए हुए हैं।
रोहतास से दिवाकर तिवारी
Dec 20 2023, 16:00