जन वितरण प्रणाली विक्रेताओं ने की बैठक, मानदेय की उठाई मांग

रोहतास - जिले के जन वितरण प्रणाली विक्रेताओं ने मंगलवार को एक बैठक कर बिहार सरकार से कमीशन की बजाय मानदेय देने की मांग की है। डेहरी के लाला मोहल्ला में आयोजित बैठक के दौरान ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्र अंतर्गत रोहतास जिले के 161 जन वितरण प्रणाली दुकानदारों ने राज्य सरकार पर वादा खिलाफी का आरोप लगाया तथा कमीशन की जगह मानदेय की मांग की।

जन वितरण प्रणाली विक्रेताओं का कहना है कि प्रति क्विंटल 70 रुपए कमिशन को बढ़ाकर राज्य सरकार ने 90 रुपए किया। लेकिन इससे परिवार का गुजारा नहीं हो रहा है। इसीलिए सरकार पीडीएस दुकानदारों को कमीशन के बजाय मानदेय का भुगतान करें। ताकि जब वितरण प्रणाली विक्रेता भी अपना सम्मानजनक जीवन जी सके।

वहीं बैठक में शामिल पीडीएस दुकानदारों ने जन वितरण दुकानदारों के प्रदेश स्तरीय फेडरेशन के नेताओं पर भी उंगली उठाई तथा कहा कि गल्ला विक्रेता संघ के बैनर तले उन लोगों ने बैठक किया है तथा सरकार से कमीशन की मांग की गई है।

रोहतास से दिवाकर तिवारी

किराना दुकान की आड़ में चल रहा था अवैध शराब का धंधा, पुलिस ने छापेमारी कर विदेशी शराब के साथ एक धंधेबाज को किया गिरफ्तार

रोहतास - जिले के कोचस थाने की पुलिस ने नगर पंचायत कोचस के वार्ड नंबर 7 से गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर 16 पीस अंग्रेजी फ्रूटी शराब के साथ एक धंधेबाज को गिरफ्तार किया है।

इस बात की जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष अमोद कुमार ने बताया कि पुलिस संध्या गस्ती पर थी। तभी पुलिस को गुप्त सूचना मिली की नगर पंचायत के एक किराना दुकान मे शराब की बिक्री की जा रही है। पुलिस ने फौरन वार्ड नंबर 7 के किराना दुकान में छापेमारी की और शराब बेचते हुए 16 पीस एटपीएम फ्रूटी तथा 19150 रुपए व एक रियलमी एंड्राइड मोबाइल के साथ एक शराब धंधेबाज सह दुकानदार को गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तार धंधेबाज दिनारा थाना क्षेत्र के देलहुआ निवासी स्वर्गीय रामायण सिंह का 42 वर्षीय पुत्र घनश्याम सिंह बताया जाता है। वही पुलिस ने अग्रिम कार्रवाई कर आरोपी को न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया है।

रोहतास से दिवाकर तिवारी

शिक्षिका रेणु कुमारी को सुप्रीम कोर्ट से मिली बड़ी जीत, कोर्ट ने शिक्षामित्र से बने पंचायत शिक्षक नियमावली को किया निरस्त

रोहतास - जिले के दिनारा प्रखंड अंतर्गत मैरा गांव निवासी एवं मध्य विद्यालय सुरतापुर में पदस्थापित प्रखंड शिक्षिका रेनू कुमारी के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने सिविल अपील वाद संख्या - 5414/ 2016 में अंतिम सुनवाई करते हुए माननीय न्यायमूर्ति जे.के. महेश्वरी एवं माननीय न्याय मूर्ति के. वी. विश्वनाथन की संयुक्त न्यायपीठ द्वारा पटना उच्च न्यायालय की मुख्य न्यायाधीश की अध्यक्षता वाले डबल बेंच के निर्णय को निरस्त करते हुए एकल पीठ के आदेश को बरकरार रखा है।

अपने आदेश में सर्वोच्च न्यायालय ने बिहार सरकार के उस निर्णय को समाप्त कर दिया कि वर्ष- 2006 में बिहार पंचायत प्रारंभिक शिक्षक नियमावली लागू होने के बाद पंचायत शिक्षामित्र से बने पंचायत/ प्रखंड शिक्षक अवैध पाए जाते हैं, तो उन्हें हटाकर उनके स्थान पर उचित अभ्यर्थी की बहाली नहीं हो सकती। नैसर्गिक न्याय के सिद्धांत और भारतीय संविधान के मूल समानता के अधिकार की अवहेलना करने वाले बिहार सरकार के इस कानून को खत्म करते हुए भारतीय संविधान के रक्षक माननीय सर्वोच्च न्यायालय ने अपीलार्थी शिक्षिका रेनू कुमारी के पक्ष को एकदम सही माना और उनकी सेवा निरंतर रखने का आदेश पारित किया है।

विदित हो कि वर्ष- 2005 में दिनारा प्रखंड के सैसड़ ग्राम पंचायत के मैरा गांव निवासी रेणु कुमारी को पंचायत शिक्षा मित्र के पद पर बहाल करके योगदान करने के लिए कार्यालय मुखिया ग्राम पंचायत सैसड़ की ओर से पत्रांक 9 दिनांक 08.07. 2005 नियुक्ति पत्र दिया गया था। फिर एक-दो दिनों के बाद पंचायत के मुखिया जितेंद्र पाठक ने यह कहकर मूल नियुक्ति पत्र वापस मांग लिया कि इस पर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी से प्रति हस्ताक्षरित कराना है और उन्हें देने के लिए ₹10000 घूस भी मांगा। जिसका आवेदिका रेणु कुमारी ने कड़ा प्रतिवाद किया।

फिर मुखिया छल- कपट पूर्वक नियुक्ति कार्यवाही पंजी में व्हाइटनर लगाकर दूसरे कम नंबर वाली अभ्यर्थी का नाम लिखकर उसी पत्रांक दिनांक वाला नया नियुक्ति पत्र जारी करके विद्यालय में योगदान करा दिया। आवेदिका रेणु कुमारी शिकायत पत्र लेकर कार्यालय दर कार्यालय दौड़ती रही। परंतु, बिहार के इस भ्रष्ट और जर्जर तंत्र के आगे उनकी आवाज दबाई जाती रही। लोकायुक्त भी जांच करने में असफल रहे। अंततः पटना हाईकोर्ट के आदेश के बाद जिला पदाधिकारी, रोहतास ने अपने न्यायालय में सुनवाई करके आवेदिका का पक्ष सही माना और कम नंबरों के आधार पर नियुक्त महिला को हटाने का आदेश दिया। लेकिन रेणु कुमारी की बहाली यह कहते हुए नहीं की गई कि नियमावली के तहत हटाया तो जा सकता है लेकिन उस जगह को रिक्त रखा जाएगा।

ऐसी स्थिति में आवेदिका पुनः पटना उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाई, तब बहाल करने का आदेश हुआ और योगदान कराया गया। उधर विरोधी पक्ष डिवीजन बेंच में गए। डिवीजन बेंच से विरोधाभासी आदेश आया, जिसके विरुद्ध शिक्षिका रेणु कुमारी माननीय सर्वोच्च न्यायालय में एसएलपी दाखिल की। जहां पर स्टे मिला और केस सिविल अपील में बदल गया।

सुप्रीम कोर्ट से मिली जीत से उत्साहित शिक्षिका रेनु कुमारी का कहना है कि बिहार सरकार के भ्रष्ट तंत्र के प्रतिरोध में मिली यह सफलता "सत्यमेव जयते" की विचार को पुष्ट करती है। वहीं रोहतास जिला के राजपुर निवासी और सर्वोच्च न्यायालय, नई दिल्ली में अपीलार्थी की ओर से जोरदार पक्ष रखने वाले वरीय अधिवक्ता मनीष कुमार ने बताया कि माननीय सर्वोच्च न्यायालय का यह फैसला उन याचिकाकर्ताओं के लिए राहत भरा हो सकता है, जिनके मामले बिहार सरकार द्वारा वर्ष 2006 में संशोधन और पद समाप्ति के कारण शिक्षकों की नियुक्ति नहीं होने को चुनौती देते हुए माननीय पटना उच्च न्यायालय और माननीय सर्वोच्च न्यायालय में लंबित हैं।

रोहतास से दिवाकर तिवारी

क्लीनिक में घुसकर डॉक्टर से मांगी गई 20 लाख रुपए रंगदारी, शिकायत दर्ज, जांच में जुटी पुलिस

रोहतास : जिले के डेहरी अनुमंडल स्थित आयर कोठा इलाके में एक डॉक्टर से बेखौफ बदमाशों ने क्लीनिक में घुसकर 20 लाख रुपए की रंगदारी मांगी है। रंगदारी नहीं देने पर अपराधियों ने डॉक्टर को जान से मारने की धमकी दी है। जिससे डॉक्टर का पूरा परिवार दहशत के साए में जी रहा है। 

वहीं इस पूरे मामले को लेकर डॉ मनोज कुमार पंडित ने थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराते हुए पुलिस से सुरक्षा की गुहार लगाई है। 

बता दें कि पीड़ित डॉ मनोज कुमार पंडित का आयर कोठा थाने क्षेत्र के मौडीहा में जय अर्जक इलेक्ट्रो होम्योपैथ चिकित्सालय लकवा अस्पताल है। इसी अस्पताल में वह अपने परिवार के संग रहते हैं। 

उन्होंने बताया कि अस्पताल में मरीजों को देखने के बाद जब वह गेस्ट हाउस में बैठे थे। तभी सफेद रंग की स्कॉर्पियो पर सवार कुछ लोग उनकी क्लीनिक में घुस आए और डॉक्टर कहां है कहां है पूछते हुए स्टाफ से बदतमीजी गाली गलौज व धक्का मुक्की करने लगे। 

उन्होंने बताया कि इस दौरान वह स्टाफ रूम में घुस आए तथा 20 लाख रुपए रंगदारी की मांग करने लगे तथा नहीं देने पर जान से मारने की धमकी भी दी। इसी बीच हो हल्ला सुन अस्पताल के सारे स्टाफ पहुंच गए और मौका मिलते हीं सभी अपराधी भाग गए। 

डॉक्टर ने बताया कि पूरे घटनाक्रम की लिखित शिकायत आयर कोठा थाने में दर्ज कराई है लेकिन इस घटना से पूरा परिवार दहशत में है। बताया कि विगत कुछ माह पहले भी उनसे रंगदारी की मांग की गई थी।

इधर पूरे मामले पर आयर कोठा थानाध्यक्ष प्राची कुमारी ने बताया कि आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज की गई है। पूरे मामले की जांच कर कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाएगी।

रोहतास से दिवाकर तिवारी

भाजपा नेताओं को मिली नयी जिम्मेदारी, प्रदेश कार्यकारिणी का जिला भाजपा ने जताया आभार

रोहतास - आगामी चुनावों एवं संगठन की मजबूती को देखते हुए भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश इकाई ने अब अपनी चुनावी रणनीति तेज कर दी है। भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश कार्यकारिणी द्वारा जिले के कई भाजपा नेताओं को नयी जिम्मेदारियां सौंपी गई है। जिससे भाजपा को समाज के हर वर्ग में मजबूत पकड़ स्थापित करते हुए बूथ स्तर पर मजबूती दिलाई जा सके। 

प्रदेश इकाई ने सत्यनारायण पासवान को रोहतास जिले के अनुसूचित जाति मोर्चा का जिलाध्यक्ष मनोनीत किया है। जबकि उमेश चौहान को प्रदेश पिछड़ा मोर्चा का उपाध्यक्ष, अजय ओझा को प्रदेश किसान मोर्चा का प्रवक्ता एवं जिला पार्षद सह जिला मंत्री रेशमा पटेल को पंचायती राज प्रकोष्ठ का प्रदेश प्रभारी मनोनीत किया गया है। इसके साथ ही भानु मिश्रा को पंचायती राज प्रकोष्ठ का प्रदेश सह प्रभारी मनोनीत किया गया है। 

वहीं प्रदेश नेताओं के इस फैसले पर जिला भाजपा के सभी जनप्रतिनिधियों एवं पदाधिकारियों ने प्रदेश नेतृत्व का आभार व्यक्त करते हुए सभी नवमनोनीत पदाधिकारियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं। 

भाजपा नेताओं को नई जिम्मेदारी मिलने पर बधाई देने वालों में जिलाध्यक्ष सुशील कुमार चंद्रवंशी, स्थानीय सांसद छेदी पासवान, प्रदेश मंत्री त्रिविक्रम नारायण सिंह, प्रदेश प्रवक्ता संजीव मिश्र, विधान पार्षद निवेदिता सिंह, विधान पार्षद संतोष सिंह, पूर्व विधायक जवाहर प्रसाद, राजेश्वर राज, ई.सत्यनारायण सिंह यादव, पूर्व जिलाध्यक्ष प्रमोद सिंह, राजेन्द्र सिंह भोला, जिला महामंत्री विजय सिंह, प्यारेलाल ओझा, अशोक साह, जिलाउपाध्यक्ष विवेक सिंह, मंगलानंद पाठक, पंकज सिंह, सत्येंद्र सिंह भोला, करुण पांडेय, रेखा नागमणि, प्रमोद सिंह कुशवाहा, पुष्पा चौहान, रामायण पासवान, संध्या श्रीवास्तव, ज्योति कुशवाहा, अभिषेक तिवारी, नवीनचंद साह, सरताज हुसैन, दीनानाथ रॉय, वकील खरवार, राजीव रंजन सिंह, ई.पुलकित सिंह, कन्हैया सिंह, प्रकाश गोस्वामी, कमलेश सिन्हा, डॉ.महेंद्र प्रसाद सिंह, रवि सिंह, अभिषेक सिंह, अंशु सिंह, इंद्रदेव कुशवाहा, विनोद गोस्वामी आदि शामिल हैं।

रोहतास से दिवाकर तिवारी

तीन दिवसीय राज्य स्तरीय सॉफ्ट टेनिस प्रतियोगिता के लिए रोहतास की टीम वैशाली रवाना

रोहतास : बिहार के हाजीपुर में 19 दिसंबर से आयोजित होने वाले आठवीं बिहार राज्य सॉफ्ट टेनिस प्रतियोगिता के लिए रोहतास की टीम सोमवार को हाजीपुर के लिए रवाना हो गई। 

टीम की रवानगी से पूर्व सासाराम आरपीएफ के प्रभारी निरीक्षक संजीव कुमार एवं सासाराम रेलवे स्टेशन प्रबंधक कौशल किशोर पांडे ने टीम के सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी। 

स्टेशन प्रबंधक ने खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि खेल में हार जीत लगी रहती है इसलिए हारने से डरना नहीं चाहिए। बल्कि जीत के लिए लगातार प्रयास करते रहना चाहिए। 

वहीं आरपीएफ प्रभारी संजीव कुमार ने भी सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि खेल मानसिक क्षमता को बढ़ाता है। साथ ही साथ शरीर को स्वस्थ भी रखता है, इसलिए हमें कोई ना कोई खेल खेलते रहना चाहिए। 

उन्होंने सभी खिलाड़ियों को अग्रिम जीत की शुभकामनाएं भी दी। 

इस संदर्भ में सॉफ्ट टेनिस एसोसिएशन आफ रोहतास के सचिव रमेश मेहता ने बताया कि वैशाली के हाजीपुर स्थित अक्षयवट राय स्टेडियम में आठवीं बिहार राज्य सॉफ्टनेस प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें रोहतास के खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। 

उन्होंने बताया कि यह प्रतियोगिता 19 से 21 दिसंबर तक आयोजित की जाएगी। जिसके लिए रोहतास की टीम सोमवार को रवाना हो गई। 

खिलाड़ियों में प्रियल कुमारी, नेहा कुमारी, खुशबू कुमारी, शगुन सिंह, सौम्या सिंह, श्रेया सिंह, प्राची कुमारी, सत्यम कुमार(विशाल), एहसान अली, संजीव कुमार शामिल है। जबकि टीम मैनेजर के रूप में सुनीता कुमारी शामिल है। खिलाड़ियों को शुभकामना देने वालों में आरपीएफ के एसआई आर के पांडे, आरक्षी सौरभ कुमार, सॉफ्ट टेनिस एसोसिएशन ऑफ रोहतास के संजीव कुमार, अमरेंद्र कुमार सुमन, विनोद दुबे, आरिफ खान, अरुण कुमार, श्रीभगवान सिंह, गौतम कुमार, बजरंगी कुमार, अभिषेक कुमार सहित अन्य शामिल थे।

रोहतास से दिवाकर तिवारी

बिजली चोरी को लेकर दो के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज

रोहतास : बिजली विभाग ने गुप्त सूचना पर छापामारी कर जिला मुख्यालय सासाराम में दो लोगों को बिजली चोरी करते पकड़ा है। 

दोनों विद्युत उपभोक्ता प्रीपेड मीटर से बायपास कर बिजली चोरी कर रहे थे। इस संबंध में विद्युत प्रशाखा मदार दरवाजा कार्यालय में पदस्थापित कनीय विद्युत अभियंता मोहम्मद असरार हुसैन ने बताया कि चोरी छिपे बिजली जलाने के मामले में दो उपभोक्ताओं पर 1,63570₹ का जुर्माना करते हुए नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। 

शहर के टकसाल संगत गुरुद्वारा रोड निवासी राजीव रंजन पिता लक्ष्मी महतो पर मीटर बाय पास कर बिजली चोरी के जुर्म में पचासी हजार 334 रुपए का फाइन किया गया। 

वहीं शहर के मोहम्मद सद्दाम कुरैशी पिता जग्गी हसन मोहल्ला शाहजलाल पीर निवासी पर चोरी से बिजली जलाने के आरोप में विभाग ने 78236 का फाइन किया है। 

सहायक विद्युत अभियंता संदीप कुमार गुप्ता ने बताया कि प्रतिदिन मीटर जांच की जा रही है। उसके बावजूद भी लोग बिजली चोरी करने से बाज नहीं आ रहे हैं। नतीजतन हम लोगों को प्राथमिकी दर्ज करानी पड़ रही है।

रोहतास से दिवाकर तिवारी

रेलवे ट्रैक के किनारे मिली महिला सिपाही की लाश, ट्रेन के झटके से मौत होने की जताई जा रही आशंका

रोहतास : पंडित दीनदयाल उपाध्याय गया रेल खंड के भभुआ रेलवे स्टेशन के समीप रविवार को आरपीएफ पुलिस ने रेलवे ट्रैक के किनारे से एक महिला सिपाही का शव बरामद किया है। 

स्थानीय लोगों द्वारा सूचना दी गई कि भभुआ रेलवे स्टेशन के समीप डीएफसीसी लाइन के किनारे एक अज्ञात महिला का शव पड़ा हुआ है। 

घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे आरपीएफ सहायक उप निरीक्षक रमेश प्रसाद एवं राजकीय रेल पुलिस के उप निरीक्षक प्रमोद कुमार उरांव ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। 

जिसकी पहचान कैमूर जिले के ग्राम भुडी टेकारी निवासी राजकुमार चौधरी की 23 वर्षीय पुत्री रजनीगंधा चौधरी के रूप में हुई है। 

स्थानीय लोग एवं रेल पुलिस द्वारा आशंका जताई जा रही है कि महिला सिपाही की मौत किसी अज्ञात मालगाड़ी के झटके से हुई होगी। 

वहीं मृतका के पिता राजकुमार चौधरी ने बताया कि मेरी पुत्री रजनीगंधा चौधरी सुपौल बिहार में बीएमपी पुलिस 12 में आरक्षी के पद पर कार्यरत है। करीब 8-10 दिनों से वह पूर्णिया में ड्यूटी कर रही थी तथा बिहार पुलिस दरोगा के परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए अपने गांव भुडी टेकारी आ रही थी। तभी इस हादसे का शिकार हो गई। 

इधर राजकीय रेल पुलिस ने पोस्टमार्टम व कागजी कार्रवाई करने के उपरांत शव को परिजनों को सौंप दिया है।

रोहतास से दिवाकर तिवारी

नाबालिग के साथ कोचिंग संचालक ने किया दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार

रोहतास : जिले के बड़हरी ओपी क्षेत्र अंतर्गत एक गांव में शुक्रवार की देर शाम शौच के लिए खेतों में गई एक 14 वर्षीया छात्रा के साथ कोचिंग संचालक द्वारा दुष्कर्म करने का मामला प्रकाश में आया है। 

घटना के बाद घर पहुंची छात्रा को खून से लथपथ देख परिजनों ने उसे मूर्छित अवस्था में पीएचसी में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल सासाराम रेफर कर दिया। 

इस आशय की जानकारी देते हुए ओपी प्रभारी जितेंद्र पंडित ने बताया कि 14 वर्षीया किशोरी एक विद्यालय में मैट्रिक की सेंटअप कैंडिडेट है। जो तैयारी के लिए गांव ही के एक कोचिंग संचालक के यहां कोचिंग करती थी। 

उन्होंने बताया कि संचालक कई दिनों से किशोरी के साथ अश्लील हरकतें कर रहा था।तब परिजनों ने इसकी शिकायत उसके पिता से की थी। घटना की देर शाम वह खेतों की ओर पहले से घात लगाए बैठा था। जब किशोरी शौच के लिए खेतों की ओर गई तो कोचिंग संचालक ने उसे पकड़ लिया और दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया।

उन्होंने बताया कि पीड़िता के पिता द्वारा अगरसी डिहरा निवासी ललन साह के 25 वर्षीय पुत्र जितेंद्र कुमार साह के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराई गई है। जिसके आलोक में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी जितेंद्र कुमार साह को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। 

वहीं न्यायालय में पीड़िता के बयान के बाद मेडिकल जांच कराई गई है।

रोहतास से दिवाकर तिवारी

सभी पंचायतों में घुमाई जा रही मोदी गारंटी एलईडी वैन, नमो ड्रोन से महिलाएं खेतों में दवाओं का करेंगी छिड़काव

रोहतास - प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 2047 तक विकसित राष्ट्र बनाने के संकल्प को लेकर पूरे हिंदुस्तान में विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत एक मोदी गारंटी एलईडी वैन बिहार के सभी पंचायतों में घुमाई जा रही है। जिसके जरिए जो योग्य लाभार्थी योजना से वंचित रह गए हैं उन्हें उज्वला, आयुष्मान, किसान सम्मान निधि, बीमा, किसान क्रेटिट कार्ड, राशन कार्ड, विश्वकर्मा योजना के साथ साथ केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही सभी योजनाओं की जानकारी देकर उनका पंजीकरण किया जा रहा है। ताकि कोई भी लाभार्थी सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से वंचित ना रह सके। 

उक्त बातें भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा की प्रदेश उपाध्यक्ष सह विकसित भारत संकल्प यात्रा की प्रदेश संयोजक शीला कुशवाहा ने शहर के पुरानी जीटी रोड स्थित कुशवाहा सभा भवन में रविवार को आयोजित एक प्रेस कांफ्रेंस के दौरान कही। 

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री का विशेष रुप से महिलाओं के विकास के प्रति ज्यादा जोर दिया रहा है। महिलाओं के विकाश के लिए नमो ड्रोन दीदी का लॉन्च किया गया है। जो बिहार के सभी पंचायतों में महिला समूह को प्रशिक्षित कर दिया जायेगा। समूह की महिलाएं किसानों के खेत में ड्रोन विधि द्वारा छिड़काव करने का काम करेंगी। जिससे दवा छिड़काव संक्रमण से लोगों का बचाव भी होगा। इस दौरान जिला महामंत्री सह विकसित भारत संकल्प यात्रा के जिला संयोजक ने जिले में चल रही एलईडी वैन की पंचायत व तिथिवार जानकारी दिया। 

मौके पर जिला मीडिया प्रभारी ई पुलकित सिंह, प्रवक्ता संजय कश्यप, नगर अध्यक्ष संदीप सोनी आदि उपस्थित रहे।

रोहतास से दिवाकर तिवारी