*सार्वजनिक स्थल पर अलाव जलवाने की मांग*

नितेश श्रीवास्तव

भदोही।बर्फीली हवा संग गलन से रात्रि में घर से बाहर निकले लोगों की दिक्कत बढ़ गई है। अंधरो होते ही गलन इतना बढ़ जा रहा है कि लोग अलाव का सहारा लेने को विवश हो जा रहें हैं। ऐसे में वाहन स्टैंड, रेलवे स्टेशन व तहसील के पास अलाव न जलने से लोगों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। वाहन के इंतजार में लोग कांपने को विवश हैं।

*टाॅपेटन अपराधी को बिजली चोरी में दो साल कारावास*

नितेश श्रीवास्तव

भदोही । अपर विशेष न्यायाधीश शैलोज चंद्रा की अदालत ने बिजली के तार चोरी करने के मुकदमें में टापटेन अपराधी को दो साल कारावास और 30 हजार अर्थदंड की सजा सुनाई। अभियोजन के मुताबिक अवर अभियंता धीरेंद्र कुमार ने दुर्गागंज थाने में तहरीर देकर आरोप लगाया कि 12 मई 2013 की रात में अभोली उपकेंद्र से निकलने वाले फीडर की 700 मीटर तार काट लिया गया।

पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की। जिसमें राजकुमार बिंद, राजेश कुमार बिंद, धीरज सिंह और राकेश कुमार का नाम सामने आया। विवेचना के बाद आरोपपत्र न्यायालय में भेजा। अभियुक्त के अधिवक्ता ने तर्क दिया कि वह गरीब है। घर में कमाने वाला कोई नहीं है, कम से कम सजा दी जाए। अभियोजन के अधिवक्ता अजीत सिंह ने तर्क दिया कि सार्वजनिक संपति को काटकर कई दिनों तक आपूर्ति बाधित कर दिया। इससे हजारों लोगों को परेशान होना पड़ा।

अभियुक्त शातिर किस्म का अपराधी है। कई जिलों में 66 से अधिक मुकदमें दर्ज हैं। कोर्ट ने सुनवाई के दौरान तीन आरोपियों को दोषमुक्त किया गया जबकि राजेश कुमार उर्फ खेतई बिंद को दोषी मानते हुए दो साल कारावास की सजा सुनाई गई।

*बढ़े सब्जी के दाम, बिगड़ा रसोई का बजट*

नितेश श्रीवास्तव

भदोही। सब्जी के दाम में लगी आग से रसोई का बजट फिर डगमगा गया है। बेतहासा बढ़ती मंहगाई में घर का खर्च कैसे चले वहीं चिंता गृहणियों को सताए जा रहा है।

करीब एक माह पूर्व सब्जियों का दाम थोड़ा कम हुआ हुआ तो लोगों ने राहत की सांस ली लेकिन गत दिनों बारिश होने कारण एक बार फिर सब्जी मूल्यों में उछाल आ गया है। सब्जी के दाम में लगी आग से हर रसाई का बजट बिगड़ गया है।

सब्जी मंडी व बाजार में खरीदारी करने गए लोग सब्जियों का भाव सुनते ही जेब में हाथ डालने को विवश हो जाते हैं। ऐसे में मन मारकर सब्जियों लेना लोगों की आदत बन गई है। ठंड को सब्जियों का मौसम कहा जाता है लेकिन इस‌ वर्ष तो सब्जी के दाम आसमान छू रहे हैं।

इन दिनों सब्जी के दूकानों पर नया आलू 18 रुपए प्रति किलो बेचा जा रहा है। इसके साथ ही प्याज 50 रुपया, लहसुन 100 रुपए, शिमला मिर्च 80, गाजर 40 से 50 रुपये, मटर 30 से 40 रुपया ‌, टमाटर 25 से 30 रुपया , बैंगन 25 से 30 रुपया , पालक 20 से 25 रुपया ,मूली दस से पंद्रह रुपया प्रति किलो की दर से बेचा जा रहा है।

सब्जी के दाम में इजाफा होने से आम आदमी के रसोई का खर्च कैसे चले यहीं चिंता लोगों को सताए जा रही है।

एसपी कार्यालय के पास ही बनेगा साइबर थाना

नितेश श्रीवास्तव

भदोही। कालीन नगरी के लोगों को प्रेदश सरकार ने एक और तोहफा देने का काम किया है। जिला मुख्यालय स्थित एसपी कार्यालय के पास साइबर क्राइम थाने का निर्माण कराया जाएगा। सरकार से हरी झंडी मिलने के बाद आगामी वर्ष में इसके चालू होने की पूरे उम्मीदें हैं। उधर विभाग ने भी तैयारियां शुरू कर दी है। इसके अलावा नौ थानों में भी उक्त सुविधा देने का काम किया जाएगा।

जिले के अपर पुलिस अधीक्षक राजेश भारती ने बताया कि सरकार की ओर से थाना निर्माण को लेकर प्रप्रोजल मांगा गया था। जिस पर पुलिस कार्यालय सरपतहां के पास जमीन को चिन्हित करके उसे शासन को भेजने का काम किया था।‌

हालांकि इस दिशा में धन न आने की बात कही। बताया कि सूबे के 75 जनपदों को मिली सौगात में कालीन नगरी का भी नाम है। ऐसे में आगामी दिनों में धन आने के बाद थाना भवन का निर्माण का कार्य शुरू करा दिया जाएगा। बताया कि इसके अलावा जनपद के नौ थानों में भी साइबर कार्यालय खोला जाएगा ताकि लोगों को अनावश्यक भागदौड़ न करनी पड़े।

62 रोगियों का चल रहा उपचार

नितेश श्रीवास्तव

भदोही। जिले में 64 कुष्ठ रोगियों का स्वास्थ्य विभाग द्वारा इलाज चल रहा है। समय से इस बीमारी का उपचार नहीं हुआ तो विकलांग होने का खतरा बढ़ जाता है। कुष्ठ रोगियों का समस्त सीएचसी - पीएचसी पर उपचार चल रहा है।

कुष्ठरोग परामर्शदाता डॉ विनोद मिश्रा ने बताया कि जिले की कुल आबादी करीब 18 लाख 66 हजार 887 है। इसमें 64 कुष्ठ रोगी है जिनका इलाज चल रहा है। कुष्ठ रोग का समय से उपचार न हुआ हो मरीज विकलांग हो सकते हैं।

कुष्ठरोग से पीड़ित आदमी की बीमारी संक्रामक है या नहीं यह जीवाणु की जांच के बाद पता चलता है। विकृति या कुरुपता देखकर पता चलना संभव नहीं होता। संवेदनहीन हाथ - पैर व शरीर के अंगों की उचित देखभाल रखने पर शारीरिक विकृति व विकलांगता से बचा जा सकता है।

*पांच लाख पौधों की नर्सरी तैयार करेगा वन विभाग*

नितेश श्रीवास्तव

भदोही। कालीन नगरी के हरी - भरा करने के लिए वन विभाग की ओर से तैयारियां शुरू कर दी गई है। विभाग की 18 नर्सरियों में पांच लाख पौधों की नर्सरी तैयार कर रहा है। इसके लिए काले पाॅलिथीन में नर्सरियों का गमला तैयार हो रहा है। इस साल जनपद में करीब 12 लाख 75 हजार पौधारोपण किया गया था।

 इसमें साढ़े तीन लाख पौधे वन विभाग की ओर से रोपित किए गए। आगामी सत्र में भी बड़े स्तर पर पौधारोपण किया जाएगा। इससे कालीन नगरी को हरा-भरा किया जाएगा। इसके लिए वन विभाग की ओर से तैयारियां शुरू कर दी गई है। 

वन विभाग के तीनों रेंज ज्ञानपुर, औराई , भदोही की 18 नर्सरियों में पांच लाख पौधे तैयार किए जाएंगे। इसके लिए काॅली पाॅलिथीन में मिट्टी डालकर तैयार किया जा रहा है। नर्सरी तैयार होने के बाद मानसून सत्र में पौधरोपण किया जाता है। बारिश में लगाए पौधों की देखरेख विभाग द्वारा साल भर की जाती है।

*नाबालिग से छेड़खानी के दोषी को तीन साल की कैद*

नितेश श्रीवास्तव

भदोही । अपर सत्र न्यायाधीश/विशेष न्यायाधीश (पॉक्सो) मधु डोंगरा की अदालत ने नाबालिग के साथ मारपीट, दुर्व्यवहार एवं छेड़खानी के दोषी को तीन साल कैद की सजा सुनाई। कोर्ट ने उसके ऊपर पांच हजार का जुर्माना भी लगाया है।

अभियोजन पक्ष के मुताबिक 2018 में घोसिया के वार्ड नंबर छह निवासी अल्ताफ के ऊपर नाबालिग पीड़िता के परिजन ने छेड़खानी का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया था।

विवेचना के बाद पुलिस अभियुक्त के खिलाफ कोर्ट में आरोप पत्र प्रेषित किया, जिस पर सुनवाई करते हुए अपर सत्र न्यायाधीश/विशेष न्यायाधीश (पॉक्सो) की अदालत ने दोषी को तीन साल की कैद व पांच हजार जुर्माने की सजा सुनाई।

विशेष लोक अभियोजक कौलेश्वर नाथ पांडेय ने मुकदमे की पैरवी की। बताया कि कोर्ट ने नाबालिग से मारपीट व गालीगलौज करने वाले मजहर, इजहार, इरफान व खुर्शीद शाह निवासी वार्ड नंबर छह घोसिया पर पांच-पांच सौ का अर्थदंड भी लगाया।

*अगले सप्ताह ठिठुरेगी कालीन नगरी, छूटेगी कपकपी*

नितेश श्रीवास्तव

भदोही। इन दिनों पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, उत्तर राजस्थान, उत्तर प्रदेश के क्षेत्रों में हवा की दिशा बदली है। इससे इन क्षेत्रों में न्यूनतम तापमान पांच से 10 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया जा रहा है। इसका असर आगामी सप्ताह से कालीन नगरी में भी देखने को मिलेगा।

मौसम विभाग ने अगले सप्ताह तीन दिनों तक मौसम के बादलयुक्त बने रहने की संभावना जताई है। वहीं न्यूनतम तापमान में तीन डिग्री तक की गिरावट दर्ज करते हुए पारा छह डिग्री तक पहुंचने की संभावना है। वहीं गलन भरी सर्द हवाओं का भी असर बढ़ेगा कालीन नगरी में इन दिनों दिन का तापमान भले ही 23 से 24 डिग्री तक रहा है, लेकिन शाम होते-होते न्यूनतम तापमान नौ डिग्री तक पहुंच जा रहा है।

मौसम विभाग ने बताया कि पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, उत्तर राजस्थान, उत्तर प्रदेश के क्षेत्रों में न्यूनतम तापमान पांच से छह डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। इसके कारण आगामी सप्ताह में भदोही जिले का मौसम शुष्क होगा। दो तीन दिन बाद आसमान में हल्के बादलों का प्रभाव भी देखा जा सकता है। पछुआ हवाएं चलेंगी। इससे गलन और बढ़ेगी।

*पंचायत भवन, विद्यालय में लाखों की चोरी*

रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव

भदोही- औराई ब्लॉक के गरौली गांव के पंचायत भवन और प्राथमिक विद्यालय में चोरों ने लाखों के सामान पर हाथ फेर दिया। देर रात एक ही गांव में दो अलग-अलग स्थानों पर चोरी हुई है, जो चर्चा का विषय बन गया है। औराई क्षेत्र में स्कूलों में दर्जनों चोरी हो चुकी है, लेकिन किसी विद्यालय के चोरी का खुलासा अब तक नहीं हो सका है।

प्राथमिक विद्यालय में रखा सामान, जिसमें टीवी, सोलर पैनल, एमडीएम का बर्तन, दो गैस सिलिंडर, ब्लूटूथ, दो स्पीकर, चार्जर, लाइब्रेरी की किताब, रजिस्टर, पंखा आदि उठा ले गए। उसी कैंपस में बने पंचायत भवन में घुसकर चोरों ने वाईफाई बाक्स, पंखा, नरेगा व सचिवालय रजिस्टर आदि उड़ा ले गए। सुबह स्कूल खुलने पर चोरी की घटना देखकर प्रभारी प्रधानाध्यापक विपेंद्र कुमार और पंचायत सहायक पूजा मौर्या का माथा ठनक गया। उन्होंने कोतवाली औराई में प्रार्थना पत्र देकर अज्ञात चोरों के खिलाफ कार्रवाही की मांग की है।

इस संबंध में कोतवाली प्रभारी मदनलाल ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है। मौके पर क्षेत्रीय सब इंस्पेक्टर सुरेश कुमार यादव को भेजकर जांच पड़ताल कराई जा रही है। जल्द ही मामले का खुलासा कराया जाएगा।

*अलमारी में कंबल, अस्पताल के बेड पर ठिठूर रहे मरीज, मरीजों का आरोप, वार्ड ब्वॉय से मांगने पर भी नहीं मिलता कंबल*

रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव

भदोही- जिले में पारा 10 डिग्री से भी नीचे गिर गया है। अचानक ठंड बढ़ी है। इसके बाद भी सरकारी चिकित्सालयों में मरीजाें और तीमारदारों को ठंड से बचाव के लिए कंबल नहीं मिल पा रहा है। मजबूरी में मरीज घर से कंबल मंगा कर काम चला रहे हैं, जबकि अस्पताल का कंबल अब तक सिर्फ आलमारी में डंप पड़ा हुआ है।

अस्पताल में हर दिन एक दर्जन से अधिक भर्ती और डिस्चार्ज होते हैं।महाराजा चेत सिंह जिला चिकित्सालय में हर दिन 800 से 900 मरीजों की ओपीडी होती है। वहीं 200-250 मरीज इमरजेंसी में देखे जाते हैं। इसमें जरूरत पड़ने पर कुछ मरीजों को भर्ती भी किया जाता है। चिकित्सालय की इमरजेंसी में 32 बेड हैं, जिनमें फिलहाल एक दर्जन के आसपास मरीज भर्ती हैं। शासन का निर्देश है कि ठंड से बचाव के लिए मरीजों को समुचित व्यवस्थाए उपलब्ध कराई जाए। इसमें अस्पताल प्रशासन द्वारा किसी तरह की उदासीनता नहीं बरती जानी चाहिए, लेकिन जिला चिकित्सालय में उलटी गंगा बह रही है। इसमें अस्पताल की हकीकत सामने आई।

फिलहाल इमरजेंसी में एक दर्जन मरीज भर्ती हैं। इसमें से कुछ मरीज कंबल ओढ़े तो कुछ बिना कंबल के दिखे। अधिकतर मरीज व तीमारदारों ने घर से कंबल लेकर आने की बात कहीं। मरीजों ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि वार्ड बॉय से चार बार कहिए तो एक बार सुनते हैं। जल्द कंबल भी नहीं देते हैं। जब देंगे भी तो दूसरे मरीज का ओढ़ा कंबल दे देते हैं। संक्रमण के डर से उस कंबल को नहीं लिया जाता। बताया कि अगर किसी अधिकारी का निरीक्षण होता है तो अस्पताल में अचानक सारी व्यवस्था अपडेट कर दी जाती है।जिला चिकित्सालय की इमरजेंसी में 32 बेड हैं। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार जितने बेड लगे हैं, उसका दोगुना चादर और कंबल हैं। अस्पताल में चादर व कंबल धुलाई की जिम्मेदारी कार्यदायी संस्था को दी जाती है। बताया जाता है कार्यदायी संस्था के जिम्मेदार इसमें केवल कोरमपूर्ति करते हैं।

मरीजों का आरोप है कि वार्ड बॉय भी इसमें काफी लापरवाही करते हैं। रात के समय उच्चाधिकारी इमरजेंसी की औचक पड़ताल करें तो हकीकत सामने आ जाएगी।अस्पताल में पर्याप्त संख्या में कंबल हैं। जिस मरीज की आवश्यकता होती है। उसे कंबल दिया जाता है, यदि मरीजों को कंबल नहीं मिल रहा है तो इसे दिखवाया जाएगा। अगर किसी स्वास्थ्यकर्मी की लापरवाही मिलती है तो सख्त कार्रवाई की जाएगी।