संतोष कुमार गुप्ता को बनाया गया भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा के प्रदेश प्रवक्ता, कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर

गया : जिले के शेरघाटी विधानसभा के करमौनी निवासी युवा और जुझारू नेता संतोष कुमार गुप्ता को भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा के प्रदेश प्रवक्ता बनाए जाने का शेरघाटी भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया है। 

इसके लिए किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष मनोज सिंह एवं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी को बधाई दी है। 

कार्यकर्ताओं ने संतोष गुप्ता को बधाई देते हुए कहा कि पार्टी ने उन्हें एक बड़ी जिम्मेवारी सौंपी है और वे इसे सफलता के साथ पूरा करेंगे। 

बधाई देने वालों में नगर अध्यक्ष अशोक कुमार सिंह, अरुण कुमार चंद्रवंशी, सुनील सिंह, सुरेश शाह, मुरारी प्रसाद सिन्हा, सुशील कुमार गुप्ता, विजय आनंद गुप्ता, गोपाल स्वर्णकार, राजीव गोयल, गौरी शंकर प्रसाद, आनंद कुमार, शुभम कुमार, गुगून सिंह, महेंद्र पांडे, संतोष कुमार, गोविंद कुमार, नीतू देवी माया देवी शांति देवी, इत्यादि कार्यकर्ता शामिल हैं।

रिपोर्ट: अरविंद कुमार सिंह।

डेल्हा थाना की पुलिस ने शराब की बिक्री करने के आरोप में एक तस्कर को किया गिरफ्तार

गया : बिहार के गया में डेल्हा थाना की पुलिस ने शराब बिक्री करने के आरोप में एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया है।

गिरफ्तार तस्कर डेल्हा थाना क्षेत्र के खरखुरा मुहल्ला का सोनु मांझी है जिसके पास से 2 लीटर देसी शराब के साथ गिरफ्तार कर थाना लाया गया है। 

इसका खुलासा गया के एसएसपी आशीष भारती ने प्रेस रिलीज कर की है। इस संबंध में डेल्हा थाना में कांड संख्या 308/23 दर्ज कर पूछताछ के बाद जेल भेजा गया है।

गया से मनीष कुमार

खड़ी ट्रेन के नीचे से क्रॉस कर रहा था तभी ट्रेन खुल गई, युवक ने पटरी पर लेट कर बचाई जान

गया - खड़ी ट्रेन के नीचे से क्रॉस करना कुछ देर के लिए एक युवक की जान पर भारी पड़ गया। यह गनीमत ही रही कि युवक ने सूझबूझ का परिचय दिया और खुद की जान बचाने में वो सफल हो गया। उसे एक खरोंच तक नहीं आई जबकि उसके ऊपर से सात बोगियां तेजी से गुजर गईं।

वहीं इस घटना को देख रहे लोग कुछ देर के लिए सन्न रह गए. रेल सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पहाडपुर स्टेशन पर डाउन लुप लाइन में एक देर से माल गाड़ी खड़ी थी। शाम को रेलवे उद्घोषक द्वारा मालगाड़ी के खुलने की सूचना दी गई। मालगाड़ी के खोले जाने की घोषणा के बाद भी एक युवक लापरवाही बरतते हुए मालगाड़ी के नीचे से रेलवे ट्रैक को पार करने लगा। इसी बीच मालगाड़ी खुल गयी। गुड्स ट्रेन खुलते ही स्पीड पकड़ ली। माल गाड़ी के खुलते ही युवक की जान पर आफत आ गई।

खुद की जान आफत में देख युवक सूझबूझ का परिचय देते हुए बीच ट्रैक पर ही लेट गया। इस दौरान मालगाड़ी के गार्ड ब्रेक समेत सात माल गाड़ी के डिब्बे युवक के ऊपर से तेज रफ्तार से क्रॉस कर गए। बेशक यह सीन कुछ ही सेकेंड के थे लेकिन रोंगटे खड़े कर देने वाले और किसी की जान लेने के लिए काफी थे। इस दौरान घटना स्थल पर भारी संख्या में लोग मौके पर जुट गयी। वहीं मालगाड़ी के गुजर जाने के बाद युवक सही सलामत खुद से उठ खड़ा हुआ। वह न कवक खड़ा ही बल्कि उसने खुद को सुरक्षित होने का इशारा भी किया। 

उसके इशारों को देखने सुनने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली। लोगों ने उस युवक को जमकर खरी खोटी सुनाई। वहीं ग्रामीणों के बीच चर्चा बनी रही कि जाको राखे साईया मार सके न कोय। युवक धर्मेंद्र कुमार नवादा जिले के सांड बरदाग का रहने वाला था। हालांकि कुछ लोगों ने उस युवक को रेलवे अधिकारियों व पुलिस को सौंपने की बात कही पर कुछ लोगों ने उसे मौके से भगा दिया।

गया से मनीष कुमार

महाबोधि मंदिर की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ : ड्यूटी में तैनात महिला पुलिसकर्मी ने बनाई रील्स, SSP ने किया निलंबित

गया। विश्व धरोहर गया के बोधगया में महाबोधि मंदिर से एक महिला पुलिसकर्मी की वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जहां महिला पुलिसकर्मी अपनी ड्यूटी छोड़कर रील्स बनाने में लगी है। इससे महाबोधि मंदिर की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ हो रहा है। वह भी ऐसे वक्त में जब तिब्बती बौद्ध धर्म गुरु महापवन दलाई लामा बोधगया में प्रवास कर चुके हैं।

महिला पुलिसकर्मी का रील्स वायरल होने के बाद गया एसएसपी ने बड़ी कार्रवाई की है। इस मामले को लेकर एसएसपी ने महिला पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है। दरअसल वरीय पुलिस अधीक्षक को सोशल मीडिया के माध्यम से महिला पुलिस कर्मी के द्वारा महाबोधि मंदिर, बोधगया परिसर में बनाये गये वायरल वीडियो रील का सूचना प्राप्त हुई थी।  वरीय पुलिस अधीक्षक के द्वारा उक्त वायरल वीडियो रील के संबंध में सत्यापन एवं जांच के लिए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, बोधगया एवं पु०नि० सह थानाध्यक्ष अस्थाई थाना कालचक्र मैदान बोधगया को निर्देशित किया गया। 

जांच के क्रम में पता चला कि वायरल वीडियो रील कई दिनों पूर्व का है। वायरल वीडियो रील्स में दिखाई दे रही ये दोनों महिला पुलिस कर्मी बिहार विशेष सशस्त्र बल महिला बटालियन सासाराम की है। जांच के पश्चात दोनों पुलिस महिला कर्मियों को अपने कर्तव्य के दौरान लापरवाही बरतने के आरोप में तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए अनुशासनिक कार्रवाई प्रारंभ कर दी गई है।

रिपोर्ट: मनीष कुमार।

उत्पाद विभाग की टीम ने सूर्य मंडल चेक पोस्ट से टेंपो से 144 लीटर देसी शराब किया बरामद, तस्कर गिरफ्तार

गया/डोभी। उत्पाद विभाग की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर एक काले रंग की टेंपो से सूर्यमंडल चेक पोस्ट पर 144 लीटर देसी शराब बरामद किया है।

मुख्य जानकारी उत्पाद विभाग के उपायुक्त प्रेम प्रकाश ने दिया। उन्होंने बताया सूर्य मंडल चेक पोस्ट पर जांच के दौरान 180ml की 800 बोतल में देसी शराब भरी बरामद हुई है। इसके साथ एक तस्कर सह चालक को गिरफ्तार किया गया है जिसकी पहचान इमामगंज थाना क्षेत्र के बिश्रामपुर निवासी स्वर्गीय राजेंद्र पासवान का पुत्र धर्मेंद्र कुमार है।

उक्त कार्रवाई में मध निषेध विभाग के निरीक्षक प्रेनश कुमार, अवर निरीक्षक सोनू कुमार एवं रंजीत कुमार शाह शामिल थे।

रिपोर्ट: महेंद्र कुमार।

टेस्ट महासंग्राम परीक्षा में 600 सौ विद्यार्थियों ने लिया भाग, कड़ी सुरक्षा में परीक्षा हुआ संपन्न

गया : शहर के नूतन नगर स्थित के.के कंपटेटिव क्लासेस के संस्थापक कुंदन कुमार एवं उनके सहयोगी शिक्षको के द्वारा हर वर्ष की भाती इस वर्ष 17 दिसंबर 2023 दिन रविवार को एसएमएस जी गिरी कॉलेज शेरघाटी में 5 टेस्ट महासंग्राम परीक्षा का आयोजन किया गया। 

टेस्ट परीक्षा में शेरघाटी अनुमंडल के विभिन्न कोचिंग सेंटर एवं स्कूलों और कंपटीशन की तैयारी कर रहे छात्र-छात्राओं ने बड़े उत्साह के साथ परीक्षा में शामिल हुए। वही इस टेस्ट परीक्षा में के.के कंपटेटिव क्लासेस के संस्थापक कुंदन कुमार के द्वारा टेस्ट परीक्षा में शिक्षकों एवं पुलिस प्रशासन के सहयोग लेते हुए कदाचार मुक्त परीक्षा संपन्न कराया गया। 

वही, इस परीक्षा में अनुभवी शिक्षकों द्वारा 100 अंकों का अलग-अलग मॉडल प्रश्न पत्र तैयार किया गया था। 

संस्थापक कुंदन कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि हमारे कोचिंग संस्था द्वारा लगातार इस काम को 5 वर्षों से टेस्ट महासंग्राम परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है। 

इस टेस्ट परीक्षा में नाइंथ क्लास से लेकर कंपटीशन की तैयारी कर रहे छात्र-छात्राएं भाग लेते हैं। इस तरह की परीक्षा में भाग लेने से छात्र-छात्राओं में और प्रतिभा बढ़ती है जो सरकारी नौकरी की परीक्षा में उनके लिए आसान हो जाता है। 

इस टेस्ट परीक्षा में 600 सौ छात्र छात्राओं ने बड़े उत्साह के साथ परीक्षा में शामिल होकर टेस्ट परीक्षा दिया। 

उन्होंने आगे जानकारी देते हुए बताया कि टेस्ट परीक्षा फल परिणाम 7 जनवरी दिन रविवार को जारी किया जाएगा और बेहतर अंक लाने वाले छात्र-छात्राओं को उनके परिजनो के साथ मेडल देकर सम्मानित कर उन्हें हौसला बढ़ाने का काम करेगे। 

इस टेस्ट परीक्षा को सफल बनाने में पिंटू कुमार,रोहित कुमार, रंधीर कुमार,अनिल कुमार, संतोष कुमार,बसंत कुमार, प्रवीण कुमार, नीतीश कुमार, पवन कुमार, अभिषेक कुमार, प्रियांशु कुमार, नीतीश मिश्रा, गुड्डू सिंह इत्यादि लोग उपस्थित थे।

गया से मनीष कुमार

तीरंदाजी नेशनल प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीतने वाले आदर्श कुमार का गया स्टेशन पर किया गया भव्य स्वागत

गया - छात्र जदयू मगध विश्वविद्यालय अध्यक्ष उत्तम कुशवाहा ने नेशनल मेडलिस्ट आदर्श कुमार का गया रेलवे स्टेशन पहुंचने पर पुष्प गुच्छ एवं अंग वस्त्र देकर स्वागत किया गया। 

ज्ञात हो कि 67वें नेशनल स्कूल गेम्स 2023 के तीरंदाजी अंदर 14 प्रतिस्पर्धा में आदर्श कुमार ने स्वर्ण पदक जीत एवं एक सिल्वर मेडल भी हासिल टीम एफर्ट में सिद्धार्थ कुमार ने सिल्वर मेडल हासिल किया। ज्ञात हो कि यह प्रतियोगिता गुजरात राज्य नडियाद जिले में 13 दिसंबर से लेकर 15 दिसंबर तक आयोजित की गई। इसमें गया जिला कुजापी गांव के निवासी नाज़रथ स्कूल के छात्र आदर्श कुमार ने गोल्ड मेडल हासिल किया।

पूरे बिहार का नाम भारत वर्ष में रोशन किया। इसी कड़ी में छात्र जदयू के सदस्यों ने आदर्श कुमार का एवं कोंच जय प्रकाश का पुष्प कुछ अंग वस्त्र देकर स्वागत किया। मौके पर उत्तम कुशवाहा ने कहा कि हमारे गया जिला लगातार कई सालों से राष्ट्रीय तीरंदाजी प्रतियोगिता में यहां के खिलाड़ियों ने कई मेडल दिए। बिहार में गया जिला तीरंदाजी प्रतियोगिता में हमेशा एबल रहा है। मैं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एवं बिहार सरकार के खेल मंत्री से निवेदन करूंगा कि गया जिला में तीरंदाजी खिलाड़ियों के भविष्य को देखते हुए एकलव्य सेंटर खोला जाए और खिलाड़ियों को खेलने के लिए उचित खेल सामग्री इत्यादि धनुष दिया जाए ताकि हमारे गया जिला के और भी खिलाड़ी आदर्श कुमार जैसे नेशनल में बिहार को और भारत को मेंडल दिलाए।

मौके पर आदर्श कुमार ने कहा कि मेरा लक्ष्य अभी भारत को ओलंपिक में मेंडल दिलाना है और मैं इसके लिए लगातार प्रयास कर रहा हूं और आगे भी प्रयास करूंगा। साथ ही बिहार सरकार के खेल मंत्री जितेंद्र राय, डायरेक्टर रवि शंकर एवं कोंच को आभार व्यक्त किया। इस मौके पर छात्र जदयू के रोशन कुमार, आदित्य दांगी, सत्यम मौर्य, प्रेम प्रकाश, सौरभ चंद्रवंशी, अमित कुशवाहा, अक्षय आदि सैकड़ो छात्र मौजूद रहे।

गया से मनीष कुमार

हिंदू धर्म प्रचार एवं जनसंख्या नियंत्रण कानून लागू करने को लेकर पैदल यात्री का हुआ स्वागत

गया/डोभी। हिंदू धर्म प्रचार के साथ हिंदू राष्ट्र की स्थापना और जनसंख्या नियंत्रण कानून लागू कराने को लेकर झारखंड के हजारीबाग से पैदल चलकर आ रहे पदयात्री का डोभी में स्वागत किया गया। 

इस दौरान पदयात्रा में प्रचारक अजय दास, पुरुषोत्तम पांडे और सुरेंद्र मेहता शामिल थे। तीनों पदयात्रियों ने बताया हमलोग हजारीबाग से चलकर डोभी पहुंचे हैं। डोभी से होते हुए हमलोग 45 दिनो का पद यात्रा तय कर करीब 1400 किलोमीटर का यात्रा कर दिल्ली पहुंचना है।

जंतर मंतर पर इस कार्यक्रम को लेकर धरना देंगे। इस दौरान डोभी के भाजपा एवं आरएसएस कार्यकर्ताओं ने उनके मनोबल का उत्साह बढ़ाते हुए इस सराहनीय कार्य को देश हित में बताया है।

इस दौरान दुर्गा रूप बच्चियों के द्वारा पद यात्रियों का आरती तिलक किया गया और यात्रियों ने कन्या को चरण स्पर्श कर आशीर्वाद लेकर दिल्ली के लिए डोभी वासियों के स्वागत कार्यक्रम के बाद पैदल रवाना हो गए।

रिपोर्ट: महेंद्र कुमार।

बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिलाने को लेकर निकाली गई चार दिवसीय पद यात्रा : शामिल हुए वारिस अली खान

गया/शेरघाटी। जदयू के वरिष्ठ नेता वारिस अली खान बिहार युवा जदयू द्वारा आयोजित बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिलाने को लेकर चार दिवसीय संकल्प पद यात्रा में शामिल हुए। बिहार युवा जदयू के प्रदेश अध्यक्ष नीतीश पटेल के नेत्तृत्व में ये संकल्प यात्रा निकाली गई जिसमें भारी संख्या में लोग शामिल हुए। 

पद यात्रा की शुरुआत बेतिया से शुरू हुई और बेतिया होते हुए मोतिहारी, गोपालगंज और सिवान तक ये संकल्प यात्रा निकाली गई। बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिलाने के लिए ये यात्रा आयोजित की गई। इस मौके पर वारिस अली खान के साथ जदयू के प्रदेश महासचिव सैय्यद नजम इक़बाल, सैय्यद दानिश, सैय्यद ज़ीशान महबूब (प्रदेश सचिव युवा जदयू), साजिद इंज़माम (गया जिला महासचिव), आलम खान, प्रियंका यादव (जिला अध्यक्ष युवा जदयू सुपौल), मोनी सिंह (प्रदेश प्रवक्ता युवा जदयू), सुमनलता कुशवाहा (प्रदेश महासचिव), हीरा मांझी (जिला अध्यक्ष युवा जदयू मधुबनी), अनमोल भारती (प्रदेश सचिव), सुशांत पटेल (प्रदेश सचिव), धर्म पटेल (प्रदेश सचिव)

धीरज पटेल (जिला अध्यक्ष युवा जदयू नालंदा), केडी कुशवाहा (प्रदेश उपाध्यक्ष युवा जदयू) राकेश पटेल ;(प्रदेश उपाध्यक्ष युवा जदयू) विशेष रूप से शामिल हुए। 

इस अवसर पर वारिस अली खान ने कहा कि 2006 से बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिलाने के लिए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लगातार कोशिश कर रहे हैं और इसके लिए उन्होंने सदन में भी कई मौके पर इस मुद्दे को उठाया। उन्होंने आगे कहा कि इस यात्रा में बूढ़े, बच्चे, जवान एवं महिला भी शामिल हुई। सैय्यद नजम इक़बाल ने कहा कि ये यात्रा बिहार के तमाम जिलों में आयोजित की जाएगी और हम केंद्र से बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने के लिए लगातार दबाव देते रहेंगे। उन्होंने कहा कि बिहार और झारखंड बटवारे के बाद कई कीमती खनिज झारखंड में चला गया और बिहार के हिस्से कुछ नहीं आया ऐसे में विशेष राज्य का दर्जा बिहार को अन्य विकसित राज्य की श्रेणी में खड़ा करने में अहम भूमिका निभाएगा। इस पद यात्रा में भारी संख्या में जदयू कार्यकर्ताओं के अलावा आम नागरिक भी शामिल हुए।

रिपोर्ट: अरविंद कुमार सिंह।

ट्रक चोरी मामले पुलिस ने दो आरोपी को भेजा जेल

गया/बाराचट्टी। बाराचट्टी थाना स्थित काहूदाग से कुछ दिन पूर्व रात्रि के समय में एक ट्रक चोरी हो गई थी उसके बाद ट्रक मालिक के द्वारा बाराचट्टी थाना को लिखित रूप से अपने ट्रक चोरी होने की आवेदन दिया था।

पुलिस ने इधर तत्परता दिखाते हुए ट्रक चोर दो लोगों को दबोचा है थाना प्रभारी रुपेश कुमार सिन्हा ने बताया कि ट्रक चोरी मामले में झारखंड राज्य के मोहम्मद कलाम अंसारी, पिता जामुद्दीन अंसारी रतटाड़ थाना बाघमारा जिला धनबाद दूसरा फिर्दोष खान, पिता खुर्शीद खान साकीम तेलों थाना चंद्रपुरा जिला बोकारो को धनबाद से स्थानीय पुलिस की सपोर्ट से गिरफ्तार किया गया 

और बाराचट्टी थाने लाई गई थाना प्रभारी में बताया कि ट्रक अभी बरामद नहीं हुई है और मुख्य आरोपी है उसे पुलिस पकड़ने के लिए कार्रवाई हेतु जुटी है। वहीं पकड़े गए दोनों आरोपियों को शनिवार को जेल भेजा गया।

रिपोर्ट : गणेश गुप्ता