तीन दिवसीय राज्य स्तरीय सॉफ्ट टेनिस प्रतियोगिता के लिए रोहतास की टीम वैशाली रवाना
रोहतास : बिहार के हाजीपुर में 19 दिसंबर से आयोजित होने वाले आठवीं बिहार राज्य सॉफ्ट टेनिस प्रतियोगिता के लिए रोहतास की टीम सोमवार को हाजीपुर के लिए रवाना हो गई।
टीम की रवानगी से पूर्व सासाराम आरपीएफ के प्रभारी निरीक्षक संजीव कुमार एवं सासाराम रेलवे स्टेशन प्रबंधक कौशल किशोर पांडे ने टीम के सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी।
स्टेशन प्रबंधक ने खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि खेल में हार जीत लगी रहती है इसलिए हारने से डरना नहीं चाहिए। बल्कि जीत के लिए लगातार प्रयास करते रहना चाहिए।
वहीं आरपीएफ प्रभारी संजीव कुमार ने भी सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि खेल मानसिक क्षमता को बढ़ाता है। साथ ही साथ शरीर को स्वस्थ भी रखता है, इसलिए हमें कोई ना कोई खेल खेलते रहना चाहिए।
उन्होंने सभी खिलाड़ियों को अग्रिम जीत की शुभकामनाएं भी दी।
इस संदर्भ में सॉफ्ट टेनिस एसोसिएशन आफ रोहतास के सचिव रमेश मेहता ने बताया कि वैशाली के हाजीपुर स्थित अक्षयवट राय स्टेडियम में आठवीं बिहार राज्य सॉफ्टनेस प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें रोहतास के खिलाड़ी भाग ले रहे हैं।
उन्होंने बताया कि यह प्रतियोगिता 19 से 21 दिसंबर तक आयोजित की जाएगी। जिसके लिए रोहतास की टीम सोमवार को रवाना हो गई।
खिलाड़ियों में प्रियल कुमारी, नेहा कुमारी, खुशबू कुमारी, शगुन सिंह, सौम्या सिंह, श्रेया सिंह, प्राची कुमारी, सत्यम कुमार(विशाल), एहसान अली, संजीव कुमार शामिल है। जबकि टीम मैनेजर के रूप में सुनीता कुमारी शामिल है। खिलाड़ियों को शुभकामना देने वालों में आरपीएफ के एसआई आर के पांडे, आरक्षी सौरभ कुमार, सॉफ्ट टेनिस एसोसिएशन ऑफ रोहतास के संजीव कुमार, अमरेंद्र कुमार सुमन, विनोद दुबे, आरिफ खान, अरुण कुमार, श्रीभगवान सिंह, गौतम कुमार, बजरंगी कुमार, अभिषेक कुमार सहित अन्य शामिल थे।
रोहतास से दिवाकर तिवारी
Dec 18 2023, 17:41