बिजली चोरी को लेकर दो के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज
रोहतास : बिजली विभाग ने गुप्त सूचना पर छापामारी कर जिला मुख्यालय सासाराम में दो लोगों को बिजली चोरी करते पकड़ा है।
दोनों विद्युत उपभोक्ता प्रीपेड मीटर से बायपास कर बिजली चोरी कर रहे थे। इस संबंध में विद्युत प्रशाखा मदार दरवाजा कार्यालय में पदस्थापित कनीय विद्युत अभियंता मोहम्मद असरार हुसैन ने बताया कि चोरी छिपे बिजली जलाने के मामले में दो उपभोक्ताओं पर 1,63570₹ का जुर्माना करते हुए नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।
शहर के टकसाल संगत गुरुद्वारा रोड निवासी राजीव रंजन पिता लक्ष्मी महतो पर मीटर बाय पास कर बिजली चोरी के जुर्म में पचासी हजार 334 रुपए का फाइन किया गया।
वहीं शहर के मोहम्मद सद्दाम कुरैशी पिता जग्गी हसन मोहल्ला शाहजलाल पीर निवासी पर चोरी से बिजली जलाने के आरोप में विभाग ने 78236 का फाइन किया है।
सहायक विद्युत अभियंता संदीप कुमार गुप्ता ने बताया कि प्रतिदिन मीटर जांच की जा रही है। उसके बावजूद भी लोग बिजली चोरी करने से बाज नहीं आ रहे हैं। नतीजतन हम लोगों को प्राथमिकी दर्ज करानी पड़ रही है।
रोहतास से दिवाकर तिवारी
Dec 18 2023, 17:40