Patna

Dec 17 2023, 19:39

बिहार सरस मेला के दूसरे दिन अरुण कुमार गौतम की धमाकेदार गायन

पटना – राजधानी पटना के गांधी मैदान स्थित दूसरे दिन के सरस मेला में कला सांस्कृतिक विभाग बिहार सरकार की सांस्कृतिक श्रृंखला में आज मगही गायक अरुण कुमार गौतम की प्रस्तुति की गई। जो बड़ा ही धमाकेदार रहा।

हमर बिहार हई ज्ञान के खजन्मा, हमारा ले ले चला राम जी अपन नगरी, पटना शहरिया घुमहिया है बालम, मगहीया पान हमारा खिला दो पिया जी, पटना में पिया जी मकान हमरा चाही आदि एक से एक बढ़कर अपनी गीतो को गाकर आकाशवाणी और दूरदर्शन के मगही लोक गायक अरुण कुमार गौतम ने बिहार के इस सरस मेला में जो गांधी मैदान में था दर्शकों को खूब झुमाया।

वाद्य यंत्रों में संगत कर रहे थे सुरेश मेहता कैसीओ, धीरज पांडे नाल एवं आशीष पैड पर बखूबी सगत कर रहे थे और उद्घोषणा कर रही थी सदमा हसन।

बिहार सरस मेला में आए हुए तमाम हजारों दर्शकों ने अपनी फरमाइश कर अरुण कुमार गौतम से उनकी गायकी को सुनकर काफी मनोरंजन किया। साथी इस अवसर पर प्रख्यात कला सांस्कृतिक पुरुष वरिष्ठ पत्रकार विश्वमोहन चौधरी "संत" के अलावा जीवका के तमाम पदाधिकारी/कर्मचारी एवं अन्य में अवधेश कुशवाहा, राहुल रंजन, पुष्प लता कुमारी, कवियत्री सुनीति रंजन, कुमारी नीलम सिंह, इंदु वर्मा उपस्थित होकर गायन का सांस्कृतिक कार्यक्रम का आनंद लिया और सभी ने गौतम को बधाई दी।

पटना से मनीष प्रसाद

Patna

Dec 17 2023, 19:39

बिहार सरस मेला के दूसरे दिन अरुण कुमार गौतम की धमाकेदार गायन

पटना – राजधानी पटना के गांधी मैदान स्थित दूसरे दिन के सरस मेला में कला सांस्कृतिक विभाग बिहार सरकार की सांस्कृतिक श्रृंखला में आज मगही गायक अरुण कुमार गौतम की प्रस्तुति की गई। जो बड़ा ही धमाकेदार रहा।

हमर बिहार हई ज्ञान के खजन्मा, हमारा ले ले चला राम जी अपन नगरी, पटना शहरिया घुमहिया है बालम, मगहीया पान हमारा खिला दो पिया जी, पटना में पिया जी मकान हमरा चाही आदि एक से एक बढ़कर अपनी गीतो को गाकर आकाशवाणी और दूरदर्शन के मगही लोक गायक अरुण कुमार गौतम ने बिहार के इस सरस मेला में जो गांधी मैदान में था दर्शकों को खूब झुमाया।

वाद्य यंत्रों में संगत कर रहे थे सुरेश मेहता कैसीओ, धीरज पांडे नाल एवं आशीष पैड पर बखूबी सगत कर रहे थे और उद्घोषणा कर रही थी सदमा हसन।

बिहार सरस मेला में आए हुए तमाम हजारों दर्शकों ने अपनी फरमाइश कर अरुण कुमार गौतम से उनकी गायकी को सुनकर काफी मनोरंजन किया। साथी इस अवसर पर प्रख्यात कला सांस्कृतिक पुरुष वरिष्ठ पत्रकार विश्वमोहन चौधरी "संत" के अलावा जीवका के तमाम पदाधिकारी/कर्मचारी एवं अन्य में अवधेश कुशवाहा, राहुल रंजन, पुष्प लता कुमारी, कवियत्री सुनीति रंजन, कुमारी नीलम सिंह, इंदु वर्मा उपस्थित होकर गायन का सांस्कृतिक कार्यक्रम का आनंद लिया और सभी ने गौतम को बधाई दी।

पटना से मनीष प्रसाद

Patna

Dec 17 2023, 18:17

दारोगा बहाली की परीक्षा कदाचार मुक्त एवं शांतिपूर्ण संपन्न

पटना : आज पूरे बिहार मे आयोजित दारोगा बहाली की परीक्षा कदाचार मुक्त एवं शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गया।

चैयरमैन BPSSC ने इस बात की जानकारी देते हुए बताया कि दो पाली में परीक्षा संपन्न हुई है। पहली पाली की परीक्षा सुबह 10:00 बजे से थी और दूसरी पाली 2:30 से। परीक्षा शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुई और यह इसके लिए सभी लोग धन्यवाद के पात्र हैं।  

सुबह के पाली में गहन जांच के बाद बच्चों को परीक्षा केंद्र में जाने दिया गया। केवल तीन अभ्यर्थी ऐसे हैं जिन्होंने ओएमआर की कार्बन कॉपी घर ले गए हैं। इसलिए उनकी शिकायत सामने आई है। इसके अलावा किसी प्रकार की कोई घटना सामने नहीं आई है 

इसके अलावा अरवल जिला में दो और हाजीपुर में एक अभ्यर्थी को नकल करते हुए पकड़ा गया है। जिसे निष्कासित किया गया है। इसके अलावा अभी तक कहीं से कोई भी घटनाएं सामने नहीं आई है ।

बीपीएससी ने इस परीक्षा को शांतिपूर्ण तरीके से कदाचारमुक्त तरीके से संपन्न कराया है। 

District administration or police धन्यवाद के पात्र हैं। परीक्षा को सही तरीके से संपन्न कराया और मैं छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना भी करता हूं उन्होंने भी काफी सहयोग किया। 

सभी सेंटर पर जैमर बायोमेट्रिक फिंगरप्रिंट्स फोटोग्राफी सीसीटीवी निगरानी की गई है केंद्र पर लगे सभी कर्मियों के एक्टिविटीज पर नज़र रखी गई है। 

पटना से मनीष प्रसाद

Patna

Dec 17 2023, 13:57

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ तेजस्वी यादव मंच साझा नहीं करने पर बीजेपी प्रवक्ता ने कसा तंज, कही यह बात

पटना : आजकल राजनीतिक गलियां में एक विषय चर्चा का विषय बना हुआ है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ तेजस्वी यादव मंच साझा नहीं कर रहे हैं। 

इसको लेकर बीजेपी के प्रवक्ता प्रभाकर मिश्रा ने बयान दिया है कि तेजस्वी यादव नीतीश कुमार के सरकारी कार्यक्रमों का बहिष्कार कर रहे हैं। 

उन्होंने कहा कि इन्वेस्टर मीट में तेजस्वी यादव मुख्य अतिथि थे लेकिन कार्यक्रम से उन्होंने दूरी बना ली। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार pmchका निरीक्षण करने गए थे। तेजस्वी यादव इस विभाग के भी मंत्री हैं लेकिन उसे प्रोग्राम से भी तेजस्वी यादव नदारत दिखे। 

कहीं तेजस्वी यादव को यह डर तो नहीं सता रही है कि नीतीश कुमार बोलते बोलते बिहार में जंगल राज की बात करने लगते हैं।

पटना से मनीष प्रसाद

Patna

Dec 17 2023, 12:25

संसद में हुई घटना को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी के बयान पर भड़के केन्द्रीय मंत्री नित्यानंद राय, कहा- वे क्या बोलते हैं उन्हें खुद समझ में

पटना - राहुल गांधी के द्वारा संसद में हुई घटना को बेरोजगारी का परिणाम बताया है। उन्होंने कहा है कि सरकार ने बेरोजगारी और महंगाई के लिए कुछ नहीं किया। जिसकी वजह से संसद में घटना हुई। 

इधर राहुल गांधी इस बयान पर मीडिया के सवाल का जवाब देते हुए केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने कहा कि राहुल गांधी जी क्या बोलते हैं उन्हें खुद समझ में नहीं आता है। प्रधानमंत्री के अनेक योजनाओं से इस देश का भला हो रहा है। गरीबी और बेरोजगारी मिट रही है। नौजवानों को रोजगार मिल रहा है। तीन राज्यों में चुनाव के बाद अनुसूचित जाति वंचित समाज के मुख्यमंत्री बनाए गए हैं।

वहीं 2024 का चुनाव को लेकर अपोजिशन के लोग लगातार कर रहे हैं कि बिहार में खाता नहीं खुलेगा। इसके जवाब में उन्होंने कहा कि बिहार के विपक्ष में कोई दम नहीं बचा है। नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बने भारत की जनता ने कमर कस लिया है। विकास के भागीरथ हमारे प्रधानमंत्री जी हैं।

डीएमसीएच के प्रिंसिपल के द्वारा दारू पार्टी किए जाने पर उन्होंने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि बिहार में शराबबंदी है लेकिन हर जगह शराब मिल रही है. यही नहीं नकली शराब पड़ोसी जा रही है जिससे लोग मर रहे हैं। नीतीश कुमार अपनी जिद पर अड़े रहते हैं। इनके थाना पुलिस सब मिलकर शराब बनवाने में लगे हैं। पहुंचाने में लगे हैं शराब नीति फेल है। जहरीली शराब से हजारों लोगों की मौत हो रही है।

पटना से मनीष प्रसाद

Patna

Dec 16 2023, 18:04

अब इतने रुपये भारी डिस्काउंट के साथ खरीदे ओला की एस1 एक्स प्लस

पटना - भारत की सबसे बड़ी ईवी कंपनी ओला इलेक्ट्रिक ने हैसटैग एंडआईसीईऐज मिशन में तेजी लाने के लिए अपने दिसंबर टू रिमेंबर अभियान की घोषणा की। 

इस अभियान में एकदम नया एस1 एक्स प्लस अब 20,000 रुपये के फ्लैट डिस्काउंट के साथ मिल सकेगा, जिसका मतलब एस1 एक्स प्लस की कीमत अब घटकर केवल 89,999 रुपये हो गई है। 

इस वजह से एस1 एक्स प्लस सबसे सस्ते 2व्हीलर ईवी स्कूटरों में से एक बन गया है, जिसे अपनाना सबके लिए आसान हो गया है। 

देश भर में एस1 एक्स प्लस की डिलीवरी शुरू हो चुकी है और यह स्कूटर काफ़ी ज़्यादा माँग में है।

पटना से मनीष प्रसाद

Patna

Dec 16 2023, 17:29

जन लोक दल ने आज अपने चुनाव चिन्ह के आधिकारिक घोषणा की, विधान सभा के 20-25 सीटों पर चुनाव लड़ने के दिए संकेत

पटना - जन लोक दल ने आज एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अपने चुनाव चिन्ह की आधिकारिक घोषणा की। 

इस मौके पर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष उज्ज्वल कुमार उर्फ छोटू सिंह के द्वारा बताया गया कि वर्तमान राजनीतिक परिस्थितियों को देखते हुए नए राष्ट्रीय एवं समाज निर्माण हेतु संकल्प लिया गया है।

उन्होंने कहा कि सभी जाति धर्म के लोगों से अपील है कि आप दल में जुड़कर एक अच्छे समाज के निर्माण में अपनी भागीदारी सुरक्षित करें ताकि समाज में हो रहे भ्रष्टाचार को दूर किया जा सके।

उज्ज्वल कुमार ने कहा कि पार्टी विधानसभा को देखते हुए तैयारी कर रही है और करीब 20 से 25 सीट पर चुनाव लड़ने की तैयारी भी की जा रही है।

पटना से मनीष प्रसाद

Patna

Dec 16 2023, 17:00

राहुल गांधी के बयान पर रविशंकर प्रसाद ने किया पलटवार,कहा पिछले दिनों लोकसभा में उपद्रवी तत्वों के द्वारा जो कुछ भी किया गया उस पर सरकार सजग है।

पूर्व केंद्रीय मंत्री और भाजपा सांसद रविशंकर प्रसाद ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता के राहुल गांधी के बयान किया पलटवार जो लोग ने रविशंकर प्रसाद ने कहा पिछले दिनों लोकसभा में उपद्रवी तत्वों के द्वारा जो कुछ भी किया गया उस पर सरकार सजग है।

और कार्रवाई कर रही है लेकिन उसे पर टीका टिप्पणी करने का कोई औचित्य नहीं है ।परंतु राहुल गांधी को इसमें भी राजनीति नजर आ रही है।

रविशंकर प्रसाद ने कहा कि एक तरफ जहां पिछले तीन राज्यों के विधानसभा में कांग्रेस की करारी हार हुई है ।तभी राहुल गांधी राजनीतिकरने से बाज नहीं आ रही है ।जबकि सुरक्षा के मामले में उनको सरकार का साथ देना चाहिए ।

नितीश कुमार के बनारस रैली के रद्द होने पर और बीजेपी के रोकने के सवाल पर् रवीशंकर प्रसाद ने कहा प्रधानमंत्री अपने काम और विस्वाश से बनता है।नितीश कुमार के समर्थक ईमानदारी से बोले क्या नितीश कुमार भारत के pm बन सकते है क्या।

इतनी बड़ी हार हुई है 2024 मे और बरी हार होगी।

Patna

Dec 16 2023, 15:26

दारोगा के 1275 पदों पर बहाली के लिए कल होगी परीक्षा, कदाचारमुक्त परीक्षा के लिए आयोग ने की है पूरी तैयारी

पटना – कल 17 दिसंबर को दारोगा के 1275 पदों के लिए लिखित परीक्षा होगी। इसके लिए पूरे बिहार में सेंटर बनाए गये है। 

यह परीक्षा बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग द्वारा परीक्षा ली जा रही है। आयोग ने परीक्षा को निष्पक्ष और कदाचारमुक्त संपन्न कराने को लेकर पूरी तैयारी की है। 

आयोग की ओर से बताया गया कि बिहार पुलिस सब इंस्पेक्टर की परीक्षा निष्पक्षता पूर्ण हो इसकी पूरी तैयारी की गयी है। परीक्षा के दौरान लगभग 16000 कैमरो से निगरानी होगी। 

अभ्यर्थियो का बायोमैट्रिक फिंगरप्रिंट से जांच की जाएगी। वही हर अभ्यर्थी की फोटोग्राफी भी की जाएगी।। कदाचार में लिप्त पाए जाने वाले अभ्यर्थियों को 3 साल के लिए परीक्षा से निष्कासित कर दिया जायेगा।

पूरे बिहार में 38 जिलों में प्रारंभिक परीक्षा की हो रही है। जिसमे 6.6 लाख से अधिक परीक्षार्थी शामिल होगे। दो पालियो में परीक्षा होने जा रही है।

पटना से मनीष प्रसाद

Patna

Dec 16 2023, 12:50

सीएम नीतीश कुमार अचानक पहुंचे पीएमसीएच : व्यवस्थाओं का लिया जायजा, दिए कई निर्देश

पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इन दिनों काफी एक्टिव हो गए है। वे अचानक कही भी औचक निरीक्षण को पहुंच जा रहे है।

पिछले दिनो वे अचानक सचिवालय समेत कई कार्यालयों मे पहुंच हड़कंप मचा दिया था।

वहीं आज अचानक वे पीएमसीएच का औचक निरीक्षण करने पहुंचे। लगभग आधा घंटा तक मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पीएमसीएच में रुके। 

इस दौरान पीएमसीएच में चल रहे कंस्ट्रक्शन कार्यों का सीएम नीतीश कुमार ने निरीक्षण किया और अधिकारियों को जल्द ही कार्य पूरा करने को लेकर दिशा-निर्देश दिए। 

पीएमसीएच का निरीक्षण करने के बाद सीएम नीतीश कुमार अशोक राजपथ पर बन रहे डबल डेकर रोड का भी निरीक्षण किया और अधिकारियों को दिशा निर्देश दिया कि जल्द ही कार्य पूरा हो।

पटना से मनीष प्रसाद