दारोगा बहाली की परीक्षा कदाचार मुक्त एवं शांतिपूर्ण संपन्न
पटना : आज पूरे बिहार मे आयोजित दारोगा बहाली की परीक्षा कदाचार मुक्त एवं शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गया।
चैयरमैन BPSSC ने इस बात की जानकारी देते हुए बताया कि दो पाली में परीक्षा संपन्न हुई है। पहली पाली की परीक्षा सुबह 10:00 बजे से थी और दूसरी पाली 2:30 से। परीक्षा शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुई और यह इसके लिए सभी लोग धन्यवाद के पात्र हैं।
सुबह के पाली में गहन जांच के बाद बच्चों को परीक्षा केंद्र में जाने दिया गया। केवल तीन अभ्यर्थी ऐसे हैं जिन्होंने ओएमआर की कार्बन कॉपी घर ले गए हैं। इसलिए उनकी शिकायत सामने आई है। इसके अलावा किसी प्रकार की कोई घटना सामने नहीं आई है
इसके अलावा अरवल जिला में दो और हाजीपुर में एक अभ्यर्थी को नकल करते हुए पकड़ा गया है। जिसे निष्कासित किया गया है। इसके अलावा अभी तक कहीं से कोई भी घटनाएं सामने नहीं आई है ।
बीपीएससी ने इस परीक्षा को शांतिपूर्ण तरीके से कदाचारमुक्त तरीके से संपन्न कराया है।
District administration or police धन्यवाद के पात्र हैं। परीक्षा को सही तरीके से संपन्न कराया और मैं छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना भी करता हूं उन्होंने भी काफी सहयोग किया।
सभी सेंटर पर जैमर बायोमेट्रिक फिंगरप्रिंट्स फोटोग्राफी सीसीटीवी निगरानी की गई है केंद्र पर लगे सभी कर्मियों के एक्टिविटीज पर नज़र रखी गई है।
पटना से मनीष प्रसाद
Dec 17 2023, 19:39