रेलवे ट्रैक के किनारे मिली महिला सिपाही की लाश, ट्रेन के झटके से मौत होने की जताई जा रही आशंका
रोहतास : पंडित दीनदयाल उपाध्याय गया रेल खंड के भभुआ रेलवे स्टेशन के समीप रविवार को आरपीएफ पुलिस ने रेलवे ट्रैक के किनारे से एक महिला सिपाही का शव बरामद किया है।
स्थानीय लोगों द्वारा सूचना दी गई कि भभुआ रेलवे स्टेशन के समीप डीएफसीसी लाइन के किनारे एक अज्ञात महिला का शव पड़ा हुआ है।
घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे आरपीएफ सहायक उप निरीक्षक रमेश प्रसाद एवं राजकीय रेल पुलिस के उप निरीक्षक प्रमोद कुमार उरांव ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
जिसकी पहचान कैमूर जिले के ग्राम भुडी टेकारी निवासी राजकुमार चौधरी की 23 वर्षीय पुत्री रजनीगंधा चौधरी के रूप में हुई है।
स्थानीय लोग एवं रेल पुलिस द्वारा आशंका जताई जा रही है कि महिला सिपाही की मौत किसी अज्ञात मालगाड़ी के झटके से हुई होगी।
वहीं मृतका के पिता राजकुमार चौधरी ने बताया कि मेरी पुत्री रजनीगंधा चौधरी सुपौल बिहार में बीएमपी पुलिस 12 में आरक्षी के पद पर कार्यरत है। करीब 8-10 दिनों से वह पूर्णिया में ड्यूटी कर रही थी तथा बिहार पुलिस दरोगा के परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए अपने गांव भुडी टेकारी आ रही थी। तभी इस हादसे का शिकार हो गई।
इधर राजकीय रेल पुलिस ने पोस्टमार्टम व कागजी कार्रवाई करने के उपरांत शव को परिजनों को सौंप दिया है।
रोहतास से दिवाकर तिवारी
Dec 17 2023, 18:59