नाबालिग के साथ कोचिंग संचालक ने किया दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार
रोहतास : जिले के बड़हरी ओपी क्षेत्र अंतर्गत एक गांव में शुक्रवार की देर शाम शौच के लिए खेतों में गई एक 14 वर्षीया छात्रा के साथ कोचिंग संचालक द्वारा दुष्कर्म करने का मामला प्रकाश में आया है।
घटना के बाद घर पहुंची छात्रा को खून से लथपथ देख परिजनों ने उसे मूर्छित अवस्था में पीएचसी में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल सासाराम रेफर कर दिया।
इस आशय की जानकारी देते हुए ओपी प्रभारी जितेंद्र पंडित ने बताया कि 14 वर्षीया किशोरी एक विद्यालय में मैट्रिक की सेंटअप कैंडिडेट है। जो तैयारी के लिए गांव ही के एक कोचिंग संचालक के यहां कोचिंग करती थी।
उन्होंने बताया कि संचालक कई दिनों से किशोरी के साथ अश्लील हरकतें कर रहा था।तब परिजनों ने इसकी शिकायत उसके पिता से की थी। घटना की देर शाम वह खेतों की ओर पहले से घात लगाए बैठा था। जब किशोरी शौच के लिए खेतों की ओर गई तो कोचिंग संचालक ने उसे पकड़ लिया और दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया।
उन्होंने बताया कि पीड़िता के पिता द्वारा अगरसी डिहरा निवासी ललन साह के 25 वर्षीय पुत्र जितेंद्र कुमार साह के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराई गई है। जिसके आलोक में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी जितेंद्र कुमार साह को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
वहीं न्यायालय में पीड़िता के बयान के बाद मेडिकल जांच कराई गई है।
रोहतास से दिवाकर तिवारी
Dec 17 2023, 18:58