रेलवे ट्रैक के किनारे मिली महिला सिपाही की लाश, ट्रेन के झटके से मौत होने की जताई जा रही आशंका

रोहतास : पंडित दीनदयाल उपाध्याय गया रेल खंड के भभुआ रेलवे स्टेशन के समीप रविवार को आरपीएफ पुलिस ने रेलवे ट्रैक के किनारे से एक महिला सिपाही का शव बरामद किया है। 

स्थानीय लोगों द्वारा सूचना दी गई कि भभुआ रेलवे स्टेशन के समीप डीएफसीसी लाइन के किनारे एक अज्ञात महिला का शव पड़ा हुआ है। 

घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे आरपीएफ सहायक उप निरीक्षक रमेश प्रसाद एवं राजकीय रेल पुलिस के उप निरीक्षक प्रमोद कुमार उरांव ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। 

जिसकी पहचान कैमूर जिले के ग्राम भुडी टेकारी निवासी राजकुमार चौधरी की 23 वर्षीय पुत्री रजनीगंधा चौधरी के रूप में हुई है। 

स्थानीय लोग एवं रेल पुलिस द्वारा आशंका जताई जा रही है कि महिला सिपाही की मौत किसी अज्ञात मालगाड़ी के झटके से हुई होगी। 

वहीं मृतका के पिता राजकुमार चौधरी ने बताया कि मेरी पुत्री रजनीगंधा चौधरी सुपौल बिहार में बीएमपी पुलिस 12 में आरक्षी के पद पर कार्यरत है। करीब 8-10 दिनों से वह पूर्णिया में ड्यूटी कर रही थी तथा बिहार पुलिस दरोगा के परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए अपने गांव भुडी टेकारी आ रही थी। तभी इस हादसे का शिकार हो गई। 

इधर राजकीय रेल पुलिस ने पोस्टमार्टम व कागजी कार्रवाई करने के उपरांत शव को परिजनों को सौंप दिया है।

रोहतास से दिवाकर तिवारी

नाबालिग के साथ कोचिंग संचालक ने किया दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार

रोहतास : जिले के बड़हरी ओपी क्षेत्र अंतर्गत एक गांव में शुक्रवार की देर शाम शौच के लिए खेतों में गई एक 14 वर्षीया छात्रा के साथ कोचिंग संचालक द्वारा दुष्कर्म करने का मामला प्रकाश में आया है। 

घटना के बाद घर पहुंची छात्रा को खून से लथपथ देख परिजनों ने उसे मूर्छित अवस्था में पीएचसी में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल सासाराम रेफर कर दिया। 

इस आशय की जानकारी देते हुए ओपी प्रभारी जितेंद्र पंडित ने बताया कि 14 वर्षीया किशोरी एक विद्यालय में मैट्रिक की सेंटअप कैंडिडेट है। जो तैयारी के लिए गांव ही के एक कोचिंग संचालक के यहां कोचिंग करती थी। 

उन्होंने बताया कि संचालक कई दिनों से किशोरी के साथ अश्लील हरकतें कर रहा था।तब परिजनों ने इसकी शिकायत उसके पिता से की थी। घटना की देर शाम वह खेतों की ओर पहले से घात लगाए बैठा था। जब किशोरी शौच के लिए खेतों की ओर गई तो कोचिंग संचालक ने उसे पकड़ लिया और दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया।

उन्होंने बताया कि पीड़िता के पिता द्वारा अगरसी डिहरा निवासी ललन साह के 25 वर्षीय पुत्र जितेंद्र कुमार साह के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराई गई है। जिसके आलोक में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी जितेंद्र कुमार साह को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। 

वहीं न्यायालय में पीड़िता के बयान के बाद मेडिकल जांच कराई गई है।

रोहतास से दिवाकर तिवारी

सभी पंचायतों में घुमाई जा रही मोदी गारंटी एलईडी वैन, नमो ड्रोन से महिलाएं खेतों में दवाओं का करेंगी छिड़काव

रोहतास - प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 2047 तक विकसित राष्ट्र बनाने के संकल्प को लेकर पूरे हिंदुस्तान में विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत एक मोदी गारंटी एलईडी वैन बिहार के सभी पंचायतों में घुमाई जा रही है। जिसके जरिए जो योग्य लाभार्थी योजना से वंचित रह गए हैं उन्हें उज्वला, आयुष्मान, किसान सम्मान निधि, बीमा, किसान क्रेटिट कार्ड, राशन कार्ड, विश्वकर्मा योजना के साथ साथ केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही सभी योजनाओं की जानकारी देकर उनका पंजीकरण किया जा रहा है। ताकि कोई भी लाभार्थी सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से वंचित ना रह सके। 

उक्त बातें भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा की प्रदेश उपाध्यक्ष सह विकसित भारत संकल्प यात्रा की प्रदेश संयोजक शीला कुशवाहा ने शहर के पुरानी जीटी रोड स्थित कुशवाहा सभा भवन में रविवार को आयोजित एक प्रेस कांफ्रेंस के दौरान कही। 

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री का विशेष रुप से महिलाओं के विकास के प्रति ज्यादा जोर दिया रहा है। महिलाओं के विकाश के लिए नमो ड्रोन दीदी का लॉन्च किया गया है। जो बिहार के सभी पंचायतों में महिला समूह को प्रशिक्षित कर दिया जायेगा। समूह की महिलाएं किसानों के खेत में ड्रोन विधि द्वारा छिड़काव करने का काम करेंगी। जिससे दवा छिड़काव संक्रमण से लोगों का बचाव भी होगा। इस दौरान जिला महामंत्री सह विकसित भारत संकल्प यात्रा के जिला संयोजक ने जिले में चल रही एलईडी वैन की पंचायत व तिथिवार जानकारी दिया। 

मौके पर जिला मीडिया प्रभारी ई पुलकित सिंह, प्रवक्ता संजय कश्यप, नगर अध्यक्ष संदीप सोनी आदि उपस्थित रहे।

रोहतास से दिवाकर तिवारी

पराली प्रबंधन को लेकर विभाग सख्त, फसल अवशेष जलाने वाले 217 किसान सरकारी लाभ से हुए वंचित

रोहतास - खेतों में फसल अवशेष जलाने वाले किसानों के विरुद्ध अब जिला कृषि विभाग ने सख्ती बरतनी शुरू कर दी है। सैटेलाइट इमेज के माध्यम से जिले के विभिन्न प्रखंडों में आग वाले स्थलों को चिन्हित किया जा रहा है तथा भौतिक सत्यापन कर संबंधित किसानों के विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है। 

इसी क्रम में जिला कृषि विभाग ने फसल अवशेष जलाने वाले जिले के कुल 217 किसानों का पंजीकरण रद्द कर सरकार से मिलने वाली विभिन्न योजनाओं के लाभ से वंचित कर दिया है। जबकि शिवसागर प्रखंड के चार किसानों पर सीआरपीसी की सुसंगत धाराओं के तहत कार्रवाई भी की गई है। 

बता दें कि कृषि विभाग द्वारा लगातार फसल अवशेष नहीं जलाने हेतु सभी पंचायत स्तर पर किसान चौपाल के माध्यम से प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। जिससे किसानों को फसल अवशेष प्रबंधन के प्रति अधिक से अधिक जागरूक किया जा सके तथा फसल अवशेष जलाने से होने वाले नुकसान से बचा जा सके। लेकिन बावजूद इसके किसान खेतों में फसलों के अवशेष जलाने से बाज नहीं आ रहे। जिसको लेकर विभाग ने अब सख्ती बरतनी शुरू कर दी है। 

बता दें कि फसल अवशेष जलाने से मिट्टी में उपलब्ध सूक्ष्म जीवाणु, केंचुआ आदि मर जाते हैं जो मिट्टी की गुणवत्ता को बरकरार रखने में मदद करते हैं। वहीं खेतों में आग लगने से मिट्टी में उपलब्ध जैविक कार्बन भी नष्ट हो जाते हैं और वातावरण व स्वास्थ्य पर भी इसका प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है। अगर फसल अवशेषों को खेतों की मिट्टी में ही मिलाकर नष्ट किया जाए तो इससे मिट्टी की संरचना में सुधार होगा और कार्बनिक पदार्थ की मात्रा भी बढ़ेगी। जिसके फलस्वरूप मिट्टी की उर्वरा शक्ति बढ़ने से फसल की पैदावार भी बढ़ेगी। 

इस संदर्भ में जानकारी देते हुए जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी धर्मवीर सिंह ने बताया कि जिले के विभिन्न प्रखंडों में सैटेलाइट इमेज के माध्यम से उपलब्ध कराए गए विभिन्न स्थलों का विभाग के स्तर से जांच कराया गया तथा जॉचोपरान्त 217 किसानों के खेतों में फसल अवशेष जलाये जाने की पुष्टि की गई। सभी संबंधित किसानों का पंजीकरण रद्द कर उन्हें दिए जाने वाले सभी प्रकार के सरकारी लाभ से वंचित कर दिया गया है तथा शिवसागर प्रखंड के 04 कृषकों पर सीआरपीसी की सुसंगत धाराओं के तहत कार्यवाई भी की गई है। 

गौरतलब हो कि किसान अपने खेतों में अगली फसल बोने एवं अधिकतम उपज प्राप्त करने के उद्देश्य से फसल अवशेषों को खेतों में ही जला देते हैं। अगली फसल बोने के लिए खेत को खाली करने का किसानों के लिए सबसे सुविधाजनक एवं सस्ता तरीका अवशेषों को जलाना हीं है। लेकिन इसे लेकर अब सरकार गंभीर हो चुकी है तथा फसल अवशेष जलाना एक दंडनीय अपराध भी है।

रोहतास से दिवाकर तिवारी

सुखदेव सिंह गोगामेडी के हत्या के विरोध में राजपूत करणी सेना का आक्रोश मार्च

रोहतास। बीते दिनों राजस्थान में हुए सुखदेव सिंह गोगामेडी के हत्या के विरोध में शनिवार को राजपूत करणी सेना की रोहतास जिला इकाई ने शहर की सड़कों पर आक्रोश मार्च निकाला। राजपूत करणी सेना के रोहतास जिलाध्यक्ष शक्ति सिंह परमार के नेतृत्व में आक्रोश मार्च निकाला गया।

जिसमें भारी संख्या में राजपूत समाज के लोग शामिल हुए तथा लोगों ने हत्यारों को जल्द से जल्द फांसी दिलाने की मांग करते हुए सुखदेव सिंह अमर रहे के नारे भी लगाए। करणी सेना ने कहा कि सुखदेव सिंह गोगामेड़ी राजपूत समाज की आन बान शान थे।

जिस तरह हत्यारों ने उनके घर में घुसकर उनकी निर्मम हत्या की है उससे पूरा राजपूत समाज मर्माहत है। इसलिए करणी सेना सभी हत्यारों को जल्द से जल्द फांसी की सजा दिलाने की मांग करती है।

आक्रोश मार्च के दौरान अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के कार्यकारी जिलाध्यक्ष अनिल सिंह, संजय सिंह, विमल सिंह, परशुराम सिंह, विमलेश सिंह, रामबाबू सिंह, अतुल सिंह, संजय सिंह, पप्पू सिंह, शंकर सिंघानिया, अरविंद सिंह सहित काफी संख्या में राजपूत समाज के लोग मौजूद रहे।

रेलवे द्वारा चलाया गया मैजिस्ट्रेट चेकिंग अभियान, बिना टिकट यात्रा कर रहे 285 व्यक्तियों से वसूला गया जुर्माना

रोहतास : रेलवे न्यायिक दंडाधिकारी गया के नेतृत्व में शुक्रवार को रेलवे जंक्शन सासाराम पर सघन टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया। चेकिंग अभियान के दौरान जंक्शन परिसर से लगभग 285 व्यक्तियों को बिना टिकट यात्रा करने व प्लेटफॉर्म परिसर में विचरण करने पर जुर्माना लगाया गया तथा अनाधिकृत रूप से आरक्षित कोचों में यात्रा करते हुए कई यात्रियों को भी पकड़ा गया। 

चेकिंग अभियान के संदर्भ में जानकारी देते हुए आरपीएफ निरीक्षक संजीव कुमार ने बताया कि रेलवे न्यायिक दंडाधिकारी गया की उपस्थिति में सासाराम रेलवे जंक्शन पर मजिस्ट्रेट चेकिंग अभियान चलाया गया। जहां बिना टिकट पकड़े गए कुल 285 व्यक्तियों से जुर्माने के तौर पर 121475 रुपए वसूल किए गए। हालांकि इस दौरान कई ट्रेनों में भी चेकिंग की गई तथा दिव्यांग व महिला कोच में अनाधिकृत रूप से यात्रा करने वाले कुल 09 व्यक्तियों का चालान भी किया गया। 

बता दें कि मैजिस्ट्रेट चेकिंग के दौरान जंक्शन परिसर में लगभग दो-तीन घंटे तक अफरातफरी का माहौल रहा तथा जंक्शन परिसर में बिना टिकट प्रवेश करने वाले लोगों के बीच हड़कंप मच गया। इस दौरान भारी संख्या में पुलिस बल को देखकर जंक्शन परिसर में लोग इधर-उधर भागते हुए भी दिखाई दिए तथा ट्रेनों में बिना टिकट यात्रा करने वाले लोग पकड़े जाने के भय से दुबके रहे। 

मैजिस्ट्रेट चेकिंग के दौरान स्टेशन मैनेजर कौशल किशोर पांडेय, टिकट चेकिंग इंस्पेक्टर शैलेश कुमार, जीआरपी थाना प्रभारी रविन्द्र कुमार सिंह, आरपीएफ़ निरीक्षक संजीव कुमार तथा आरपीएफ़ पोस्ट डेहरी ओन सोन के सहायक उपनिरीक्षक मनोज कुमार चौधरी सहित अन्य अधीनस्थ अधिकारी व स्टाफ मौजूद रहे।

रोहतास से दिवाकर तिवारी

रोहतास में अपराधियों अलग-अलग जगहों पर दो लोगों को गोली, एक की मौत दूसरा इलाजरत

रोहतास - जिले में इन दिनों अपराधियों के हौसले बुलंद दिखाई दे रहे हैं। लगातार हो रहे अपराधिक घटनाओं से जहां एक तरफ रोहतास पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े हो रहे हैं वहीं दूसरी ओर जिलेवासी भी खुद को असुरक्षित महसूस करने लगे हैं। 

बता दें कि जिले के अलग-अलग जगहों पर बीती रात अपराधियों ने दो लोगों को गोली मार दी। जिसमें से एक व्यक्ति की मौत हो गई है जबकि दूसरा व्यक्ति इलाजरत है। 

पहली घटना डेहरी नगर थाना क्षेत्र से है जहां एक स्वर्ण व्यापारी को लूट के क्रम में अपराधियो ने गोली मार दी। बताया जाता है कि बीते रात करीब नौ बजे स्वर्ण व्यापारी कुदुस अली डेहरी से पैसों का कलेक्शन कर अपने घर औरंगाबाद जाने के लिए डेहरी नगर परिषद बस स्टैंड पहुंचा था। इसी दौरान बाइक सवार तीन अपराधियों ने उन्हें गोली मार दी और उसके पास से गहनों से भरा थैला लूटकर फरार हो गए। हालांकि व्यापारी खतरे से बाहर बताया जाता है तथा गोली उसके जांघ में लगी है। स्वर्ण व्यवसाई मूलतः पश्चिम बंगाल का रहने वाला है जो औरंगाबाद में किराए के मकान में रहकर सोने के आभूषण बनाता है। 

वहीं दूसरी घटना जिला मुख्यालय सासाराम के मुफस्सिल थाना क्षेत्र से है। जहां अमरा तालाब में बीते रात एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। बताया जाता है कि मृतक विनोद साव अमरा तालाब नहौना पथ स्थित अपने मकान के समीप हीं खड़ा था। इसी दौरान अपराधियों ने उसकी गोली मारकर हत्या कर दी। दशरथ साव के पुत्र विनोद साव को अज्ञात अपराधियों ने उसके कनपटी में गोली मारी है। जिससे उसकी मौत हो गई। हालांकि हत्या के कारणों का अबतक पता नहीं चल सका है। 

वहीं परिजनों का कहना है कि विनोद का किसी से किसी तरह का कोई विवाद नहीं था। गोली लगने से विनोद साव गंभीर रूप से घायल हो गए थे। जिन्हें डिहरी के जमुहार स्थित निजी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था। लेकिन इलाज के दौरान हीं उनकी मौत हो गई। 

इधर घटना की पुष्टि करते हुए एसपी विनीत कुमार ने बताया कि थाना क्षेत्र में विगत रात्रि एक व्यक्ति की गोली लगने से मृत्यु की सूचना मिली है। पूरे मामले की जांच की जा रही है तथा परिस्थितियों के संदेहजनक होने की संभावना से भी इंकार नहीं किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि सासाराम अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी दिलीप कुमार द्वारा घटनास्थल पर जाकर जांच पड़ताल किया गया है तथा पीड़ित परिवारों की तरफ से अबतक आवेदन नहीं दिया गया है।

रोहतास से दिवाकर तिवारी

रोहतास के टॉप 10 में शामिल 25 हजार का ईनामी अपराधी गिरफ्तार, अपहरण कर डेढ़ करोड़ फिरौती मांगने का है आरोप

रोहतास - जिले के टॉप- 10 सूची में शामिल 25 हज़ार रूपये एक इनामी अपराधी को रोहतास पुलिस ने सासाराम नगर थानाक्षेत्र के रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार किया है। इस बात की जानकारी आज शुक्रवार को एक प्रेसवार्ता कर एसपी विनीत कुमार ने दी है। 

उन्होंने बताया कि बीते 5 मार्च की सुबह तकरीबन 9 बजे मुन्ना चौधरी पिता स्वर्गीय मुंद्रिका चौधरी को दरिगाँव थानाक्षेत्र के NH-2 पर महरानियाँ प्लांट के महेश ढाबा के समीप अज्ञात अपराधियों द्वारा अपहरण कर लिया गया था। अपहरणकर्ताओं द्वारा अपहृत परिजन से डेढ़ करोड़ रुपये की फिरौती भी मांगी गई थी। जिसको लेकर दरिगाँव ओपी थाना में कांड दर्ज किया गया और रोहतास पुलिस ने इसे काफी गंभीरता से लिया। 

घटना में शामिल अभियुक्तों के त्वरित गिरफ्तारी के लिए थानाध्यक्ष दरीगाँव ओपी एवं जिला आसूचना इकाई की एक विशेष टीम का गठन किया गया। गठित विशेष टीम द्वारा जगह-जगह पर लगातार छापेमारी की जा रही थी। इसी दौरान गुप्त सूचना मिली कि उक्त कांड में संलिप्त अपराधकर्मी सासाराम स्टेशन के पास छिपा हुआ है। सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए रोहतास पुलिस की विशेष टीम ने उज्जवल कुमार पिता रवि सिंह उर्फ रवि शंकर सिंह को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार अपराधकर्मी द्वारा इस कांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार की गई है। 

बता दें कि इसके पूर्व भी इस कांड में सम्मिलित 9 अपराधकर्मियों को रोहतास पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। 

वहीं रोहतास एसपी विनीत कुमार ने बताया कि गिरफ्तारी टीम में शामिल सभी पुलिस पदाधिकारी एवं कर्मियों को स्थानीय स्तर पर पुरस्कृत किया जाएगा तथा राज्य स्तरीय पुरस्कार के लिए भी पुलिस मुख्यालय से अनुरोध किया जाएगा।

रोहतास से दिवाकर तिवारी

सफाई कार्य में लगे एनजीओ ने खड़े किए हाथ, नगर आयुक्त को पत्र लिख चयन मुक्त करने का किया अनुरोध

रोहतास। नगर निगम सासाराम में सफाई कार्य कर रहे एनजीओ एम आफ पीपल ने अब अपने हाथ खड़े कर दिए हैं। जिससे मजदूरों द्वारा लगातार किए जा रहे हड़ताल के कारण पहले से हीं चरमराई शहर की सफाई व्यवस्था अब बेपटरी होती दिखाई दे रही है।

शहर की साफ सफाई का जिम्मा लेने वाली कंपनी ने सासाराम नगर निगम क्षेत्र में साफ सफाई को सुचारू रूप से चलाने में अपनी असमर्थता जाहिर की है। बता दें कि सासाराम नगर निगम के सभी वार्डों की सफाई के लिए जहानाबाद की संस्था एम आफ पीपल को एक करोड़ से अधिक महीने की राशि पर साफ सफाई का जिम्मा दिया गया था।

लेकिन सफाई कर्मियों की गुटबंदी एवं नगर निगम द्वारा लगातार की जा रही पैसे में कटौती के कारण सफाई संस्था ने शहर की साफ सफाई को सुचारू रखने में असमर्थता जाहिर करते हुए अपने हाथ खड़े कर दिए हैं। संस्था ने नगर आयुक्त को पत्र जारी कर सफाई कार्य से मुक्त करने के लिए अनुरोध किया है।

संस्था द्वारा जारी पत्र में कहा गया है कि पिछले 3 महीने से सासाराम नगर निगम अंतर्गत सभी वार्डों की सफाई बेहतर तरीके से की जा रही है। इतना ही नहीं बड़े त्योहारो में भी अतिरिक्त मजदूर रखकर सफाई के कार्य को सफलतापूर्वक पूरा किया गया। बावजूद इसके नगर निगम द्वारा सही से सफाई न करने का हवाला देकर पिछले 3 महीने से एक बड़ी राशि की कटौती की जा रही है।

जबकि नगर निगम के सफाई मजदूरों द्वारा बार-बार किसी भी बात पर हड़ताल कर दबाव बनाया जाता है और बाहरी मजदूर को लाने पर भी उनके साथ गाली- गलौज व मारपीट की जाती है। जिससे संस्था प्रयाप्त मजदूर और गाड़ी रखने के बावजूद भी अपेक्षाओं पर खरा नहीं उतर पा रही है।

पत्र के संबंध में सफाई संस्था एम ऑफ़ पीपल के मैनेजिंग डायरेक्टर सत्येंद्र कुमार ने बताया कि संस्था ने जब से सफाई का जिम्मा लिया है तभी से लगातार बड़े पर्व आ गए। इस दौरान अधिक मजदूर लगाकर बेहतर साफ सफाई करने का प्रयास किया गया और सफाई कर्मियों द्वारा 3000 अतिरिक्त मांगे जाने पर भी संस्था ने वहन किया। जबकि नगर निगम से ऐसा कोई इकरारनामा नहीं था। बावजूद इसके सफाई सही से न होने का हवाला देकर प्रत्येक माह बड़ी राशि काटी जा रही है। जिससे संस्था को पिछले तीन महीना में काफी नुकसान सहन करना पड़ा है।

सत्येंद्र कुमार ने बताया कि स्थानीय मजदूरों की मनमानी और गुटबाजी की वजह से सफाई कार्य में बाधा उत्पन्न हो रही है। इसलिए संस्था ने नगर आयुक्त को आवेदन देकर सासाराम नगर निगम क्षेत्र में सफाई कार्य से चयन मुक्त करने के लिए अनुरोध किया है।

स्वर्ण व्यवसाई से लगभग 25 लाख रूपये कीमत के सोने के गहने की लूट, विरोध करने पर मारी गोली

रोहतास - जिले के डेहरी शहर में एक सोना व्यापारी को अपराधियो ने गोली मार दी है। घटना डेहरी बस स्टैंड के पास करीब 9:30 बजे की बताई जा रही है। 

मिली जानकारी के अनुसार स्वर्ण व्यापारी डेहरी से व्यापारियों का कलेक्शन कर अपने घर औरंगाबाद जाने के लिए डेहरी नगर परिषद बस स्टैंड पहुंचा तो कुदुस अली को बाइक सवार तीन अपराधियों ने कॉलर पकड़ कर दो गोली मार दी और उसके पास से गहनों से भरा थैला लूटकर भाग गए। 

बताया जाता है कि औरंगाबाद का यह कारीगर व्यापारियों से सामान लेकर उससे जेवर बनाता था। व्यापारी पश्चिम बंगाल का मूल निवासी है। वहीं घटना के बाद क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ।

रोहतास से दिवाकर तिवारी