सभी पंचायतों में घुमाई जा रही मोदी गारंटी एलईडी वैन, नमो ड्रोन से महिलाएं खेतों में दवाओं का करेंगी छिड़काव
रोहतास - प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 2047 तक विकसित राष्ट्र बनाने के संकल्प को लेकर पूरे हिंदुस्तान में विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत एक मोदी गारंटी एलईडी वैन बिहार के सभी पंचायतों में घुमाई जा रही है। जिसके जरिए जो योग्य लाभार्थी योजना से वंचित रह गए हैं उन्हें उज्वला, आयुष्मान, किसान सम्मान निधि, बीमा, किसान क्रेटिट कार्ड, राशन कार्ड, विश्वकर्मा योजना के साथ साथ केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही सभी योजनाओं की जानकारी देकर उनका पंजीकरण किया जा रहा है। ताकि कोई भी लाभार्थी सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से वंचित ना रह सके।
उक्त बातें भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा की प्रदेश उपाध्यक्ष सह विकसित भारत संकल्प यात्रा की प्रदेश संयोजक शीला कुशवाहा ने शहर के पुरानी जीटी रोड स्थित कुशवाहा सभा भवन में रविवार को आयोजित एक प्रेस कांफ्रेंस के दौरान कही।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री का विशेष रुप से महिलाओं के विकास के प्रति ज्यादा जोर दिया रहा है। महिलाओं के विकाश के लिए नमो ड्रोन दीदी का लॉन्च किया गया है। जो बिहार के सभी पंचायतों में महिला समूह को प्रशिक्षित कर दिया जायेगा। समूह की महिलाएं किसानों के खेत में ड्रोन विधि द्वारा छिड़काव करने का काम करेंगी। जिससे दवा छिड़काव संक्रमण से लोगों का बचाव भी होगा। इस दौरान जिला महामंत्री सह विकसित भारत संकल्प यात्रा के जिला संयोजक ने जिले में चल रही एलईडी वैन की पंचायत व तिथिवार जानकारी दिया।
मौके पर जिला मीडिया प्रभारी ई पुलकित सिंह, प्रवक्ता संजय कश्यप, नगर अध्यक्ष संदीप सोनी आदि उपस्थित रहे।
रोहतास से दिवाकर तिवारी
Dec 17 2023, 18:13