तीरंदाजी नेशनल प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीतने वाले आदर्श कुमार का गया स्टेशन पर किया गया भव्य स्वागत

गया - छात्र जदयू मगध विश्वविद्यालय अध्यक्ष उत्तम कुशवाहा ने नेशनल मेडलिस्ट आदर्श कुमार का गया रेलवे स्टेशन पहुंचने पर पुष्प गुच्छ एवं अंग वस्त्र देकर स्वागत किया गया। 

ज्ञात हो कि 67वें नेशनल स्कूल गेम्स 2023 के तीरंदाजी अंदर 14 प्रतिस्पर्धा में आदर्श कुमार ने स्वर्ण पदक जीत एवं एक सिल्वर मेडल भी हासिल टीम एफर्ट में सिद्धार्थ कुमार ने सिल्वर मेडल हासिल किया। ज्ञात हो कि यह प्रतियोगिता गुजरात राज्य नडियाद जिले में 13 दिसंबर से लेकर 15 दिसंबर तक आयोजित की गई। इसमें गया जिला कुजापी गांव के निवासी नाज़रथ स्कूल के छात्र आदर्श कुमार ने गोल्ड मेडल हासिल किया।

पूरे बिहार का नाम भारत वर्ष में रोशन किया। इसी कड़ी में छात्र जदयू के सदस्यों ने आदर्श कुमार का एवं कोंच जय प्रकाश का पुष्प कुछ अंग वस्त्र देकर स्वागत किया। मौके पर उत्तम कुशवाहा ने कहा कि हमारे गया जिला लगातार कई सालों से राष्ट्रीय तीरंदाजी प्रतियोगिता में यहां के खिलाड़ियों ने कई मेडल दिए। बिहार में गया जिला तीरंदाजी प्रतियोगिता में हमेशा एबल रहा है। मैं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एवं बिहार सरकार के खेल मंत्री से निवेदन करूंगा कि गया जिला में तीरंदाजी खिलाड़ियों के भविष्य को देखते हुए एकलव्य सेंटर खोला जाए और खिलाड़ियों को खेलने के लिए उचित खेल सामग्री इत्यादि धनुष दिया जाए ताकि हमारे गया जिला के और भी खिलाड़ी आदर्श कुमार जैसे नेशनल में बिहार को और भारत को मेंडल दिलाए।

मौके पर आदर्श कुमार ने कहा कि मेरा लक्ष्य अभी भारत को ओलंपिक में मेंडल दिलाना है और मैं इसके लिए लगातार प्रयास कर रहा हूं और आगे भी प्रयास करूंगा। साथ ही बिहार सरकार के खेल मंत्री जितेंद्र राय, डायरेक्टर रवि शंकर एवं कोंच को आभार व्यक्त किया। इस मौके पर छात्र जदयू के रोशन कुमार, आदित्य दांगी, सत्यम मौर्य, प्रेम प्रकाश, सौरभ चंद्रवंशी, अमित कुशवाहा, अक्षय आदि सैकड़ो छात्र मौजूद रहे।

गया से मनीष कुमार

हिंदू धर्म प्रचार एवं जनसंख्या नियंत्रण कानून लागू करने को लेकर पैदल यात्री का हुआ स्वागत

गया/डोभी। हिंदू धर्म प्रचार के साथ हिंदू राष्ट्र की स्थापना और जनसंख्या नियंत्रण कानून लागू कराने को लेकर झारखंड के हजारीबाग से पैदल चलकर आ रहे पदयात्री का डोभी में स्वागत किया गया। 

इस दौरान पदयात्रा में प्रचारक अजय दास, पुरुषोत्तम पांडे और सुरेंद्र मेहता शामिल थे। तीनों पदयात्रियों ने बताया हमलोग हजारीबाग से चलकर डोभी पहुंचे हैं। डोभी से होते हुए हमलोग 45 दिनो का पद यात्रा तय कर करीब 1400 किलोमीटर का यात्रा कर दिल्ली पहुंचना है।

जंतर मंतर पर इस कार्यक्रम को लेकर धरना देंगे। इस दौरान डोभी के भाजपा एवं आरएसएस कार्यकर्ताओं ने उनके मनोबल का उत्साह बढ़ाते हुए इस सराहनीय कार्य को देश हित में बताया है।

इस दौरान दुर्गा रूप बच्चियों के द्वारा पद यात्रियों का आरती तिलक किया गया और यात्रियों ने कन्या को चरण स्पर्श कर आशीर्वाद लेकर दिल्ली के लिए डोभी वासियों के स्वागत कार्यक्रम के बाद पैदल रवाना हो गए।

रिपोर्ट: महेंद्र कुमार।

बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिलाने को लेकर निकाली गई चार दिवसीय पद यात्रा : शामिल हुए वारिस अली खान

गया/शेरघाटी। जदयू के वरिष्ठ नेता वारिस अली खान बिहार युवा जदयू द्वारा आयोजित बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिलाने को लेकर चार दिवसीय संकल्प पद यात्रा में शामिल हुए। बिहार युवा जदयू के प्रदेश अध्यक्ष नीतीश पटेल के नेत्तृत्व में ये संकल्प यात्रा निकाली गई जिसमें भारी संख्या में लोग शामिल हुए। 

पद यात्रा की शुरुआत बेतिया से शुरू हुई और बेतिया होते हुए मोतिहारी, गोपालगंज और सिवान तक ये संकल्प यात्रा निकाली गई। बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिलाने के लिए ये यात्रा आयोजित की गई। इस मौके पर वारिस अली खान के साथ जदयू के प्रदेश महासचिव सैय्यद नजम इक़बाल, सैय्यद दानिश, सैय्यद ज़ीशान महबूब (प्रदेश सचिव युवा जदयू), साजिद इंज़माम (गया जिला महासचिव), आलम खान, प्रियंका यादव (जिला अध्यक्ष युवा जदयू सुपौल), मोनी सिंह (प्रदेश प्रवक्ता युवा जदयू), सुमनलता कुशवाहा (प्रदेश महासचिव), हीरा मांझी (जिला अध्यक्ष युवा जदयू मधुबनी), अनमोल भारती (प्रदेश सचिव), सुशांत पटेल (प्रदेश सचिव), धर्म पटेल (प्रदेश सचिव)

धीरज पटेल (जिला अध्यक्ष युवा जदयू नालंदा), केडी कुशवाहा (प्रदेश उपाध्यक्ष युवा जदयू) राकेश पटेल ;(प्रदेश उपाध्यक्ष युवा जदयू) विशेष रूप से शामिल हुए। 

इस अवसर पर वारिस अली खान ने कहा कि 2006 से बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिलाने के लिए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लगातार कोशिश कर रहे हैं और इसके लिए उन्होंने सदन में भी कई मौके पर इस मुद्दे को उठाया। उन्होंने आगे कहा कि इस यात्रा में बूढ़े, बच्चे, जवान एवं महिला भी शामिल हुई। सैय्यद नजम इक़बाल ने कहा कि ये यात्रा बिहार के तमाम जिलों में आयोजित की जाएगी और हम केंद्र से बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने के लिए लगातार दबाव देते रहेंगे। उन्होंने कहा कि बिहार और झारखंड बटवारे के बाद कई कीमती खनिज झारखंड में चला गया और बिहार के हिस्से कुछ नहीं आया ऐसे में विशेष राज्य का दर्जा बिहार को अन्य विकसित राज्य की श्रेणी में खड़ा करने में अहम भूमिका निभाएगा। इस पद यात्रा में भारी संख्या में जदयू कार्यकर्ताओं के अलावा आम नागरिक भी शामिल हुए।

रिपोर्ट: अरविंद कुमार सिंह।

ट्रक चोरी मामले पुलिस ने दो आरोपी को भेजा जेल

गया/बाराचट्टी। बाराचट्टी थाना स्थित काहूदाग से कुछ दिन पूर्व रात्रि के समय में एक ट्रक चोरी हो गई थी उसके बाद ट्रक मालिक के द्वारा बाराचट्टी थाना को लिखित रूप से अपने ट्रक चोरी होने की आवेदन दिया था।

पुलिस ने इधर तत्परता दिखाते हुए ट्रक चोर दो लोगों को दबोचा है थाना प्रभारी रुपेश कुमार सिन्हा ने बताया कि ट्रक चोरी मामले में झारखंड राज्य के मोहम्मद कलाम अंसारी, पिता जामुद्दीन अंसारी रतटाड़ थाना बाघमारा जिला धनबाद दूसरा फिर्दोष खान, पिता खुर्शीद खान साकीम तेलों थाना चंद्रपुरा जिला बोकारो को धनबाद से स्थानीय पुलिस की सपोर्ट से गिरफ्तार किया गया 

और बाराचट्टी थाने लाई गई थाना प्रभारी में बताया कि ट्रक अभी बरामद नहीं हुई है और मुख्य आरोपी है उसे पुलिस पकड़ने के लिए कार्रवाई हेतु जुटी है। वहीं पकड़े गए दोनों आरोपियों को शनिवार को जेल भेजा गया।

रिपोर्ट : गणेश गुप्ता

गया पुलिस बड़ी कार्रवाई : अपहरण कर दोस्त की कर दी हत्या, फिर मांगा 30 लाख रुपये की फिरौती, पुलिस ने 2 अपराधी को दबोचा

बिहार के गया में गया पुलिस बड़ी कार्रवाई करते हुए दोस्त का ही अपहरण कर हत्या कर परिजनों से फिरौती की मांग करने वाला दो युवक को गिरफ्तार किया गया है। इसी खुलासा किया के एसएससी आशीष भारती ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर की है। एसएसपी आशीष भारती ने प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कहां कि 10 दिसंबर 2023 को लिखित आवेदन दिया गया कि इनका पुत्र घर से यह बोलकर निकला था कि मिर्जा गालिब कॉलेज अपने दोस्त के मोटरसाईकिल से जा रहे है लेकिन जब शाम में लड़का का मोबाईल फोन पर फोन किए तो उसका मोबाईल बंद बता रहा था। 

इसी बीच अंजान व्यक्ति द्वारा फोन कर 30 लाख रुपए की फिरौती की मॉग किया गया तथा नही देने पर अपराधियों द्वारा जान से मारने की धमकी दी गई। इस संबंध में गया पुलिस द्वारा अविलंब शेरघाटी थाना में कांड संख्या 1231/23 दर्ज कर अनुसंधान प्रारम्भ किया गया। इसी बीच इस घटना में सलिप्त अपराधकर्मियों के द्वारा वैशाली, सारण, नवादा, नालंदा, पटना, जहानाबाद जिलों से अलग-अलग नम्बर के द्वारा फिरौती की रकम की मॉग की जा रही थी। इस कांड को गंभीरता से लिया गया और उद्भेदन एवं संलिप्त अपराधकर्मियों की गिरफ्तारी हेतु नगर पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में तथा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी शेरघाटी के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया। 

जिसमें थानाध्यक्ष शेरघाटी/डोभी, शेरघाटी थाना के पुलिस पदाधिकारी/कर्मी तथा तकनीकी शाखा के पुलिस पदाधिकारी एवं कर्मियों को शामिल किया गया। उक्त सभी जिलों में घटना में शामिल अपराध कर्मियों की गिरफ्तारी तथा अपहृत व्यक्ति की बरामदगी हेतु अलग-अलग टीमो को भेजा गया।

उक्त टीमों के द्वारा करीब 200 से अधीक सी.सी.टीवी फुटेज का अवलोकन कर छापामारी की गई। तकनीकी शाखा गया/ SIT के द्वारा करीब 12,000 मोबाईल नम्बरो का अवलोकन किया गया. तकनीकी अनुसंधान के क्रम में पता चला की अपहृत व्यक्ति का लास्ट लोकेशन जहानाबाद के घोषी थाना क्षेत्रन्तर्गत है एवं अपहृत व्यक्ति के द्वारा इंस्टाग्राम के माध्यम से घोषी के कुछ युवको से सम्पर्क में है। तत्पश्चात उक्त गठीत टीम के द्वारा इस घटना में शामिल अपराधकर्मी शिवम कुमार, पिता- मीनु शर्मा ग्राम- टेहटा, थाना घोषी, जिला जहानाबाद को पटना के दिनकर गोलम्बर के पास छापामारी कर गिरफ्तार किया गया। 

पकड़ाये आरोपी युवक शिवम कुमार के निशानदेही पर जहानाबाद जिलान्तर्गत घोषी थाना क्षेत्र के ग्राम धनघरा के समीप ताड़ के कोपला से अपहृत व्यक्ति कमरान कमर का मोबाईल एवं घड़ी को बरामद किया गया। तत्पश्चात पकड़ाये आरोपी के निशानदेही पर जहानाबाद के जिला के घोषी थाना क्षेत्रन्तर्गत ग्राम डैडी के पुल के नीचे से अपहृत व्यक्ति का शव बरामद किया गया तथा शव का पोस्टर्माटम सदर अस्पताल जहानाबाद में कराया गया है। उक्त गठीत टीम के द्वारा पकड़ाये अभियुक्त के निशानदेही पर इस घटना में शामिल एक अन्य अपराधकर्मी सुभम कुमार उर्फ चिकु, पिता- रामशंकर सिंह उर्फ सुखाड़ी सिंह, ग्राम पड़री, थाना बिहटा, जिला पटना को उसके घर छापामारी कर गिरफ्तार किया गया। इस कांड में अनुसंधान एवं पूछ ताछ के दौरान यह बात प्रकाश में आयी है कि आरोपी सुभम कुमार उर्फ चिकू इस घटना में शामिल एक अन्य अभियुक्त तथा अपहृत में कमरान कमर एक साथ गया बाल सुधार गृह में थे। जहाँ इस घटना में शामिल एक अन्य अभियुक्त एवं अपहृत कमरान कमर की जान पहचान एवं मित्रता हुई। पूछ-ताछ में यह बात भी प्रकाश में आयी है कि अपहृत कमरान कमर उस आरोपी को अपने अमीर होने की

बात बताई थी। उसने यह भी बताया था कि उसके पास काफी जमीन, गाड़ीयॉ एवं बुलेट गाड़ी है। बाल सुधार गृह से रिहा होने के बाद उस अभियुक्त ने सुभम एवं शिवम के साथ मिलकर अपहृत कमरान कमर का अपहरण कर उसके घर वालो से फिरौती की रकम मॉगने की योजना बनाई। इस घटना में शामिल आरोपी ने दिनांक 09.12.2023 को कमरान कमर को मिर्जा गालिब कॉलेज के पास बुलाया एवं उसे वहाँ से शिवम कुमार के घर जहानाबाद ले गया। जहाँ उसे नशे का इंजेक्शन दिया गया। नशे का इंजेक्शन देने के बाद उसका हाथ-मुँह बॉधकर उसका फोटो खीचने के उपरांत गला दबाकर हत्या कर दिया। 

इस घटना में शामिल अपराधकर्मियों का अपराधिक इतिहास पता किया जा रहा है तथा घटना कारित करने में शामिल एक अन्य अपराधकर्मी की गिरफ्तारी हेतु लगातार छापामारी की जा रही है।

शेरघाटी थाना की पुलिस ने लम्बे वर्षो से फरार चल रहे एक शराब तस्कर को दबोचा

गया/शेरघाटी। जिले के शेरघाटी थाना की पुलिस ने लम्बे वर्षो से फरार चल रहे एक शराब तस्कर को गिरफ्तार किया गया है। 

पकड़े गए तस्कर की पहचान हिरा चौधरी के तौर पर हुआ है जो स्थानीय शहर के सोनार टोला का वासी हैं। जिसके खिलाफ थाने में शराब की तस्करी को लेकर मुकदमा दर्ज हुए थे। जिसको लेकर पुलिस की तलाश थी। जिसे आज जेल भेजा गया है।

रिपोर्ट: अरविंद कुमार सिंह।

गुरूआ थाना की पुलिस ने की कार्रवाई, महिला प्रताड़ना के मामले में एक आरोपी को किया गिरफ्तार

गया : जिले के गुरूआ थाना की पुलिस ने महिला प्रताड़ना के मामले में एक आरोपी सुबोध सिंह को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी सुबोध सिंह गुरुआ थाना क्षेत्र का रहने वाला है। इसके खुलासा गया के एसएसपी आशीष भारती ने प्रेस रिलीज जारी कर की है।

एसएसपी आशीष भारती ने जानकारी देते हुए बताया कि 28 नवंबर 2023 को वादिनी के द्वारा थाना में लिखित आवेदन दिया गया था कि शाम में उनके गांव के ही सुबोध सिंह एवं उनके अन्य सहयोगियों के द्वारा गाली-गलौज किये जाने लगा और जब उसे मना किया गया तो लाठी डंडा से मारपीट करने लगा एवं गलत नियम से उनके साथ अभद्र व्यवहार किया गया था।

जिसके बाद लिखित आवेदन के आधार पर गुरुआ थाना में कांड संख्या 520/23 दर्ज कर मामले की अनुसंधान प्रारंभ की गई। इस कांड में संलिप्त आरोपियों को गिरफ्तारी के लिए थानाध्यक्ष को निर्देशित किया गया, जिसके बाद पुलिस ने छापामारी कर इस कांड के नामजद प्राथमिकी आरोपी सुबोध सिंह को गिरफ्तार किया है। जिसे पूछताछ के बाद जेल भेजा गया है।

गया से मनीष कुमार

गया कॉलेज के शिक्षा शास्त्र विभाग का धूमधाम से मनाया गया छठा स्थापना दिवस समारोह, प्राचार्य ने कहा- शिक्षा शास्त्र विभाग की कार्यशैली उत्तम है

गया - गया कॉलेज गया के शिक्षा शास्त्र विभाग का छठा स्थापना दिवस समारोह धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ मुख्य अतिथि कुलपति मगध विश्वविद्यालय बोधगया प्राचार्य गया कॉलेज गया डॉ0 सतीश सिंह चंद्र एवं विभाग अध्यक्ष शिक्षा शास्त्र विभाग डॉक्टर धनंजय धीरज डॉक्टर ए।के सुनील विभाग अध्यक्ष अंग्रेजी विभाग। प्रॉक्टर मगध विश्वविद्यालय बोधगया डॉ0 उपेंद्र कुमार डॉ रामदेव प्रसाद डॉ आदर्श कुमार गुप्ता ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। 

कार्यक्रम के आरंभ में बी।एड के छात्राओं द्वारा कूलगीत की प्रस्तुति दी गई। मौके पर कुलपति विश्वविद्यालय बोधगया को प्राचार्य कॉलेज गया द्वारा पुष्प गुच्छ अंग वस्त्र एवं स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया। अतिथियों का स्वागत करते हुए विभाग अध्यक्ष डॉक्टर धनंजय धीरज ने कहा कि शिक्षाशास्त्र विभाग गया कॉलेज गया 2017 से उत्तरोत्तर विकास की ओर अग्रसर है एवं समाज और राष्ट्र के लिए ऐसे शिक्षकों का निर्माण कर रहा है जो टेक्नोलॉजी से लैस होने के साथ-साथ हृदय में मानवीय भावनाओं को भी संजोए रखते हैं।

शिक्षा शास्त्र विभाग के विद्यार्थी आज सरकारी एवं निजी विद्यालयों में शीर्ष स्थान पर बने हुए हैं। प्राचार्य गया कॉलेज गया प्रोफेसर सतीश सिंह चंद्र ने कहा कि शिक्षा शास्त्र विभाग गया कॉलेज गया की कार्यशाली उत्तम है। मुझे आशा है कि आने वाले समय में विभाग को मैं बेहतर से बेहतर स्वरूप प्रदान करूंगा, ताकि पठन-पाठन की गुणवत्ता में उत्तरोत्तर विकास हो सके।

समाज के लिए आदर्श शिक्षकों का निर्माण हो सके।अपने संबोधन में कुलपति मगध विश्वविद्यालय बोधगया प्रोफेसर शशि प्रताप शाही ने कहा कि शिक्षा शास्त्र विभाग गया कॉलेज गया राष्ट्र के। प्रतिष्ठित एवं ख्याति प्राप्त शिक्षक प्रशिक्षण संस्थानों में से एक है। शिक्षा शास्त्र विभाग की कार्यशैली उत्तम है। 

कहा कि गया कॉलेज गया राष्ट्र के चुनिंदा महाविद्यालय में से एक। और आने वाले दिनों में नैक से महाविद्यालय को ए ग्रेड दिलवाना हम सबके लिए एक चुनौती है परंतु मुझे विश्वास है कि गया कॉलेज गया के विद्वान शिक्षक कर्मठ शिक्षकेतर कर्मचारी एवं ऊर्जावान विद्यार्थियों के समेकित प्रयास से हमें महाविद्यालय को ए प्लस ग्रेड दिलवाने में सफल होंगे। मौके पर उन्होंने शिक्षा शास्त्र विभाग को नए वर्ष में नए भवन के तोहफा का भी ऐलान किया। 

उन्होंने शिक्षा शास्त्र विभाग में कार्यरत शिक्षकों एवं कर्मचारियों के हित में वेतन वृद्धि एवं सेवा शर्तों को भी समृद्ध करने की बात खुले मंच से कहीं। शिक्षकों को अपने कर्तव्यों एवं दायित्वों के प्रति सचेत करते हुए उन्होंने कहा कि शिक्षक का कार्य शिक्षण मात्र ही नहीं है वर्णन महाविद्यालय के सर्वांगीण विकास में अपना योगदान सुनिश्चित करना भी है। 

अतः शिक्षण के साथ-साथ प्रत्येक शिक्षक को महाविद्यालय के विकास की दिशा में भी सोचना समझना और और जिम्मेवारी साझा करना होगा। मौके अच्छी उपस्थिति अवम उम्दा प्रफार्शन करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित भी किया गया। कार्यक्रम का संचालन शिक्षाशास्त्र विभाग की सहायक प्राध्यापिका डॉक्टर रानी नीना प्रदर्शनी ने किया एवं धन्यवाद ज्ञापन सहायक प्राध्यापिका निखत परवीन ने किया। 

मौके पर सद्रे आलम अजय शर्मा विभिन्न विभागों के विभाग अध्यक्ष। शिक्षक एवं शिक्षक कर्मचारी के साथ-साथ राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक एवं शिक्षा शास्त्र विभाग व अन्य विभागों के विद्यार्थी भारी संख्या में उपस्थित थे।

गया से मनीष कुमार

गरीब व दलित विरोधी है बिहार सरकार : हम

गया। आगामी 24 दिसंबर को गरीब संकल्प सभा का आयोजन फतेहपुर रामसहाय उच्च विद्यालय में हो रहा है जिसकी सफलता के लिए पार्टी के पदाधिकारी और कार्यकर्ता जी जान से फतेहपुर प्रखंड के विभिन्न पंचायत में जनसंपर्क अभियान जोर-जोर से चल रहे हैं।

जिसका नेतृत्व प्रखंड अध्यक्ष विकास मांझी कर रहे हैं। पार्टी प्रचार प्रसार व संकल्प सभा की सफलता को लेकर जनसंपर्क अभियान चलाया जा रहा है। पार्टी के राष्ट्रीय सचिव व प्रवक्ता ई .नंदलाल माझी ने जनसंपर्क अभियान के दौरान कहा कि वर्तमान सरकार गरीब दलित विरोधी कार्य कर रही हैं दलितों के नेता पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी के साथ में अमर्यादित भाषा और जलील करने का प्रयास किया गया। आज सरकार शराब बंदी कानून के तहत दलितों को सर्वाधिक प्रताड़ित व अपमानित कर रहे हैं।

बालूबंदी और अतिक्रमण से गरीबों को काफी नुकसान हुआ है बालूबंदी में गरीब लोगों को पकड़-पकड़ के जेल भेज रही है जो गलत है जनसंपर्क अभियान के दौरान खजुरिया, गोवर्दहा, सलैया टांड, रंगून नगर, तारो गुरपा कॉलोनी आदि गांव में जनसंपर्क अभियान चलाया गया। जिसमें मुख्य रूप से महिला अध्यक्ष ललिता देवी ,सुरेश मांझी,साधु शरण मांझी , रामस्वरूप मांझी, मनोज मांझी नारायण रविदास बाबूलाल रविदास उमा देवी सुनैना देवी पिंटू यादव आदि शामिल रहे।

एनसीसी के सीएटीसी-2023 में जीबीएम कॉलेज के कैडेटों की रही सराहनीय प्रतिभागिता

गया। गौतम बुद्ध महिला कॉलेज की एनसीसी इकाई से किसान इंटर कॉलेज कोरमा, गया भेजी गयीं नौ कैडटों की 5 दिसंबर से 16 दिसंबर तक चल रहे एनसीसी 6 बिहार बटालियन द्वारा आयोजित दस दिवसीय एनसीसी संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर 2023 में सफल प्रतिभागिता रही। कॉम्बाइंड ऐनुअल ट्रेनिंग कैंप (सीएटीसी) 2023 में भाग लेने वाली कैडटों में नीतू कुमारी, पूनम कुमारी, खुशी नारायण, बबीता कुमारी, कुमारी तान्या सिन्हा, बबीता कुमारी, अनुष्का कुमारी, मानती कुमारी तथा सोनाली कुमारी हैं।

शिविर में सभी कैडेटों ने आपदा प्रबंधन, स्वच्छता तथा स्वास्थ्य, संचार कौशल, मानचित्र वाचन (मैप रीडिंग), एनसीसी में करियर के बारे में सविस्तार जानकारियाँ प्राप्त कीं। कॉलेज की पीआरओ एवं एनसीसी केयर टेकर अॉफिसर डॉ कुमारी रश्मि प्रियदर्शनी ने बतलाया कि सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भी जीबीएम कॉलेज के कैडेटों की प्रशंसनीय प्रतिभागिता रही। 

कैडेट सोनाली को नृत्य में, कुमारी तान्या एवं बबीता को गायन में तथा कैडेट पूनम कुमारी को बेस्ट कैडेट क्विज में द्वितीय स्थान प्राप्त करने हेतु उत्साहवर्द्धन स्वरूप ट्रैक शूट प्रदान किया गया। कैडेट पूनम कुमारी को डीजीएनसीसी, दिल्ली में आयोजित ऑल इंडिया थल सैनिक कैंप (एआईटीएससी) -2023 में बिहार तथा झारखंड डॉयरेक्टरेट का प्रतिनिधित्व करने हेतु दो हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि भी प्रदान की गयी। प्रधानाचार्य प्रो. डॉ. जावैद अशरफ़, एनसीसी सीटीओ डॉ. रश्मि प्रियदर्शनी सहित समस्त महाविद्यालय परिवार ने सीएटीसी में कैडटों की सराहनीय प्रतिभागिता पर हार्दिक खुशी जतायी है।

रिपोर्ट: मनीष कुमार।