सुखदेव सिंह गोगामेडी के हत्या के विरोध में राजपूत करणी सेना का आक्रोश मार्च
रोहतास। बीते दिनों राजस्थान में हुए सुखदेव सिंह गोगामेडी के हत्या के विरोध में शनिवार को राजपूत करणी सेना की रोहतास जिला इकाई ने शहर की सड़कों पर आक्रोश मार्च निकाला। राजपूत करणी सेना के रोहतास जिलाध्यक्ष शक्ति सिंह परमार के नेतृत्व में आक्रोश मार्च निकाला गया।
जिसमें भारी संख्या में राजपूत समाज के लोग शामिल हुए तथा लोगों ने हत्यारों को जल्द से जल्द फांसी दिलाने की मांग करते हुए सुखदेव सिंह अमर रहे के नारे भी लगाए। करणी सेना ने कहा कि सुखदेव सिंह गोगामेड़ी राजपूत समाज की आन बान शान थे।
जिस तरह हत्यारों ने उनके घर में घुसकर उनकी निर्मम हत्या की है उससे पूरा राजपूत समाज मर्माहत है। इसलिए करणी सेना सभी हत्यारों को जल्द से जल्द फांसी की सजा दिलाने की मांग करती है।
आक्रोश मार्च के दौरान अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के कार्यकारी जिलाध्यक्ष अनिल सिंह, संजय सिंह, विमल सिंह, परशुराम सिंह, विमलेश सिंह, रामबाबू सिंह, अतुल सिंह, संजय सिंह, पप्पू सिंह, शंकर सिंघानिया, अरविंद सिंह सहित काफी संख्या में राजपूत समाज के लोग मौजूद रहे।
Dec 16 2023, 17:09