रेलवे द्वारा चलाया गया मैजिस्ट्रेट चेकिंग अभियान, बिना टिकट यात्रा कर रहे 285 व्यक्तियों से वसूला गया जुर्माना
रोहतास : रेलवे न्यायिक दंडाधिकारी गया के नेतृत्व में शुक्रवार को रेलवे जंक्शन सासाराम पर सघन टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया। चेकिंग अभियान के दौरान जंक्शन परिसर से लगभग 285 व्यक्तियों को बिना टिकट यात्रा करने व प्लेटफॉर्म परिसर में विचरण करने पर जुर्माना लगाया गया तथा अनाधिकृत रूप से आरक्षित कोचों में यात्रा करते हुए कई यात्रियों को भी पकड़ा गया।
चेकिंग अभियान के संदर्भ में जानकारी देते हुए आरपीएफ निरीक्षक संजीव कुमार ने बताया कि रेलवे न्यायिक दंडाधिकारी गया की उपस्थिति में सासाराम रेलवे जंक्शन पर मजिस्ट्रेट चेकिंग अभियान चलाया गया। जहां बिना टिकट पकड़े गए कुल 285 व्यक्तियों से जुर्माने के तौर पर 121475 रुपए वसूल किए गए। हालांकि इस दौरान कई ट्रेनों में भी चेकिंग की गई तथा दिव्यांग व महिला कोच में अनाधिकृत रूप से यात्रा करने वाले कुल 09 व्यक्तियों का चालान भी किया गया।
बता दें कि मैजिस्ट्रेट चेकिंग के दौरान जंक्शन परिसर में लगभग दो-तीन घंटे तक अफरातफरी का माहौल रहा तथा जंक्शन परिसर में बिना टिकट प्रवेश करने वाले लोगों के बीच हड़कंप मच गया। इस दौरान भारी संख्या में पुलिस बल को देखकर जंक्शन परिसर में लोग इधर-उधर भागते हुए भी दिखाई दिए तथा ट्रेनों में बिना टिकट यात्रा करने वाले लोग पकड़े जाने के भय से दुबके रहे।
मैजिस्ट्रेट चेकिंग के दौरान स्टेशन मैनेजर कौशल किशोर पांडेय, टिकट चेकिंग इंस्पेक्टर शैलेश कुमार, जीआरपी थाना प्रभारी रविन्द्र कुमार सिंह, आरपीएफ़ निरीक्षक संजीव कुमार तथा आरपीएफ़ पोस्ट डेहरी ओन सोन के सहायक उपनिरीक्षक मनोज कुमार चौधरी सहित अन्य अधीनस्थ अधिकारी व स्टाफ मौजूद रहे।
रोहतास से दिवाकर तिवारी
Dec 16 2023, 16:34