सफाई कार्य में लगे एनजीओ ने खड़े किए हाथ, नगर आयुक्त को पत्र लिख चयन मुक्त करने का किया अनुरोध
रोहतास। नगर निगम सासाराम में सफाई कार्य कर रहे एनजीओ एम आफ पीपल ने अब अपने हाथ खड़े कर दिए हैं। जिससे मजदूरों द्वारा लगातार किए जा रहे हड़ताल के कारण पहले से हीं चरमराई शहर की सफाई व्यवस्था अब बेपटरी होती दिखाई दे रही है।
शहर की साफ सफाई का जिम्मा लेने वाली कंपनी ने सासाराम नगर निगम क्षेत्र में साफ सफाई को सुचारू रूप से चलाने में अपनी असमर्थता जाहिर की है। बता दें कि सासाराम नगर निगम के सभी वार्डों की सफाई के लिए जहानाबाद की संस्था एम आफ पीपल को एक करोड़ से अधिक महीने की राशि पर साफ सफाई का जिम्मा दिया गया था।
लेकिन सफाई कर्मियों की गुटबंदी एवं नगर निगम द्वारा लगातार की जा रही पैसे में कटौती के कारण सफाई संस्था ने शहर की साफ सफाई को सुचारू रखने में असमर्थता जाहिर करते हुए अपने हाथ खड़े कर दिए हैं। संस्था ने नगर आयुक्त को पत्र जारी कर सफाई कार्य से मुक्त करने के लिए अनुरोध किया है।
संस्था द्वारा जारी पत्र में कहा गया है कि पिछले 3 महीने से सासाराम नगर निगम अंतर्गत सभी वार्डों की सफाई बेहतर तरीके से की जा रही है। इतना ही नहीं बड़े त्योहारो में भी अतिरिक्त मजदूर रखकर सफाई के कार्य को सफलतापूर्वक पूरा किया गया। बावजूद इसके नगर निगम द्वारा सही से सफाई न करने का हवाला देकर पिछले 3 महीने से एक बड़ी राशि की कटौती की जा रही है।
जबकि नगर निगम के सफाई मजदूरों द्वारा बार-बार किसी भी बात पर हड़ताल कर दबाव बनाया जाता है और बाहरी मजदूर को लाने पर भी उनके साथ गाली- गलौज व मारपीट की जाती है। जिससे संस्था प्रयाप्त मजदूर और गाड़ी रखने के बावजूद भी अपेक्षाओं पर खरा नहीं उतर पा रही है।
पत्र के संबंध में सफाई संस्था एम ऑफ़ पीपल के मैनेजिंग डायरेक्टर सत्येंद्र कुमार ने बताया कि संस्था ने जब से सफाई का जिम्मा लिया है तभी से लगातार बड़े पर्व आ गए। इस दौरान अधिक मजदूर लगाकर बेहतर साफ सफाई करने का प्रयास किया गया और सफाई कर्मियों द्वारा 3000 अतिरिक्त मांगे जाने पर भी संस्था ने वहन किया। जबकि नगर निगम से ऐसा कोई इकरारनामा नहीं था। बावजूद इसके सफाई सही से न होने का हवाला देकर प्रत्येक माह बड़ी राशि काटी जा रही है। जिससे संस्था को पिछले तीन महीना में काफी नुकसान सहन करना पड़ा है।
सत्येंद्र कुमार ने बताया कि स्थानीय मजदूरों की मनमानी और गुटबाजी की वजह से सफाई कार्य में बाधा उत्पन्न हो रही है। इसलिए संस्था ने नगर आयुक्त को आवेदन देकर सासाराम नगर निगम क्षेत्र में सफाई कार्य से चयन मुक्त करने के लिए अनुरोध किया है।
Dec 15 2023, 17:45