*सरकार की योजनाओं को लोगों तक पहुंचाना हीं जन संवाद का लक्ष्य : डीएम*
रोहतास : जिले के नोखा प्रखंड अंतर्गत उत्तरी बरांव पंचायत में बुधवार को जनकल्याण शिविर का आयोजन किया गया।
जिलाधिकारी नवीन कुमार की अध्यक्षता में सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी दी गई तथा प्राप्त आवेदनों का निष्पादन भी किया गया।
राशन, आवास सहित सरकार द्वारा संचालित लगभग सभी योजनाओं की जानकारी देते हुए जिलाधिकारी ने बताया कि किस तरीके से इसका लाभ लोगों को मिलेगा।
डीएम ने शिक्षा पर जोर देते हुए कहा कि अब कलम का समय है। बच्चों को शिक्षित कीजिए। शिक्षा के महत्व पर भी प्रकाश डाला। जहां पर उपस्थित लोगों से समस्याएं पूछा। समस्याओं को लेकर पेनार गांव में घर में जाने के लिए रास्ते पर अतिक्रमण होने की बात बताई गई। इसके अलावा बिशनपुर, वराव गांव सहित कई जगहों पर उपस्थित लोगों ने अपनी समस्याओं में जमीन विवाद, अतिक्रमण का मामला उठाया। स्थानीय सीओ से उसके बारे में जानकारी दी गई।
वहीं जीविका मालती देवी ने बैठक करने के लिए एक कमरे की मांग की। कुसुमी टोला के सरिता देवी ने कहा कि 2 साल से घर गिर गया है और मैं प्लास्टिक डालकर घर पर सोती हूं। लेकिन हम लोग का आवास का लाभ नहीं मिला। नॉनसारी गांव के पंच अभिमन्यु कुमार ने मामले उठाते हुए कहा कि हम लोग पंचायत भवन या पंचायत सरकार भवन नहीं होने के कारण सरपंच की उपस्थिति में निजी मकान में हम लोग बैठक करने को मजबूर हैं।
हीरालाल कुमार ने भी अपने मामले को उठाया। इसमें राशन कार्ड ,आवास आदि से सबसे ज्यादा मामले आये। नॉनसारी के श्यामलाल सिह ने पंचायती राज विभाग द्वारा लगाया गया सौर ऊर्जा नहीं जलने की शिकायत की। जिस पर जिलाधिकारी ने तुरंत संबंधित एजेंसी को फोन करने के लिए निर्देश दिया।
मौके पर सीएस के एन तिवारी, एडीएम चंद्रशेखर जिला शिक्षा पदाधिकारी, मुखिया हिना देवी, अनीशा देवी, मुख्य प्रतिनिधि बबलू गुप्ता स्वच्छता मिशन ग्रामीण के प्रखंड समन्ययक आलोक आनंद ,जीविका के डीपीएम रविकांत कुमार ,वीडियो अतुल गुप्ता, सीओ सुमन कुमार, मनरेगा अधिकारी पवन कुमार, जनप्रतिनिधि जिला परिषद सदस्य मेलु मिश्र, हथिनी पंचायत के मुखिया दयानंद सिह, रमेश कुमार ,रंजीत पासवान, संजय कुमार सहित अन्य उपस्थित रहे।
रोहतास से दिवाकर तिवारी
Dec 15 2023, 16:47
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
3.6k