सफाई कार्य में लगे एनजीओ ने खड़े किए हाथ, नगर आयुक्त को पत्र लिख चयन मुक्त करने का किया अनुरोध

रोहतास। नगर निगम सासाराम में सफाई कार्य कर रहे एनजीओ एम आफ पीपल ने अब अपने हाथ खड़े कर दिए हैं। जिससे मजदूरों द्वारा लगातार किए जा रहे हड़ताल के कारण पहले से हीं चरमराई शहर की सफाई व्यवस्था अब बेपटरी होती दिखाई दे रही है।

शहर की साफ सफाई का जिम्मा लेने वाली कंपनी ने सासाराम नगर निगम क्षेत्र में साफ सफाई को सुचारू रूप से चलाने में अपनी असमर्थता जाहिर की है। बता दें कि सासाराम नगर निगम के सभी वार्डों की सफाई के लिए जहानाबाद की संस्था एम आफ पीपल को एक करोड़ से अधिक महीने की राशि पर साफ सफाई का जिम्मा दिया गया था।

लेकिन सफाई कर्मियों की गुटबंदी एवं नगर निगम द्वारा लगातार की जा रही पैसे में कटौती के कारण सफाई संस्था ने शहर की साफ सफाई को सुचारू रखने में असमर्थता जाहिर करते हुए अपने हाथ खड़े कर दिए हैं। संस्था ने नगर आयुक्त को पत्र जारी कर सफाई कार्य से मुक्त करने के लिए अनुरोध किया है।

संस्था द्वारा जारी पत्र में कहा गया है कि पिछले 3 महीने से सासाराम नगर निगम अंतर्गत सभी वार्डों की सफाई बेहतर तरीके से की जा रही है। इतना ही नहीं बड़े त्योहारो में भी अतिरिक्त मजदूर रखकर सफाई के कार्य को सफलतापूर्वक पूरा किया गया। बावजूद इसके नगर निगम द्वारा सही से सफाई न करने का हवाला देकर पिछले 3 महीने से एक बड़ी राशि की कटौती की जा रही है।

जबकि नगर निगम के सफाई मजदूरों द्वारा बार-बार किसी भी बात पर हड़ताल कर दबाव बनाया जाता है और बाहरी मजदूर को लाने पर भी उनके साथ गाली- गलौज व मारपीट की जाती है। जिससे संस्था प्रयाप्त मजदूर और गाड़ी रखने के बावजूद भी अपेक्षाओं पर खरा नहीं उतर पा रही है।

पत्र के संबंध में सफाई संस्था एम ऑफ़ पीपल के मैनेजिंग डायरेक्टर सत्येंद्र कुमार ने बताया कि संस्था ने जब से सफाई का जिम्मा लिया है तभी से लगातार बड़े पर्व आ गए। इस दौरान अधिक मजदूर लगाकर बेहतर साफ सफाई करने का प्रयास किया गया और सफाई कर्मियों द्वारा 3000 अतिरिक्त मांगे जाने पर भी संस्था ने वहन किया। जबकि नगर निगम से ऐसा कोई इकरारनामा नहीं था। बावजूद इसके सफाई सही से न होने का हवाला देकर प्रत्येक माह बड़ी राशि काटी जा रही है। जिससे संस्था को पिछले तीन महीना में काफी नुकसान सहन करना पड़ा है।

सत्येंद्र कुमार ने बताया कि स्थानीय मजदूरों की मनमानी और गुटबाजी की वजह से सफाई कार्य में बाधा उत्पन्न हो रही है। इसलिए संस्था ने नगर आयुक्त को आवेदन देकर सासाराम नगर निगम क्षेत्र में सफाई कार्य से चयन मुक्त करने के लिए अनुरोध किया है।

स्वर्ण व्यवसाई से लगभग 25 लाख रूपये कीमत के सोने के गहने की लूट, विरोध करने पर मारी गोली

रोहतास - जिले के डेहरी शहर में एक सोना व्यापारी को अपराधियो ने गोली मार दी है। घटना डेहरी बस स्टैंड के पास करीब 9:30 बजे की बताई जा रही है। 

मिली जानकारी के अनुसार स्वर्ण व्यापारी डेहरी से व्यापारियों का कलेक्शन कर अपने घर औरंगाबाद जाने के लिए डेहरी नगर परिषद बस स्टैंड पहुंचा तो कुदुस अली को बाइक सवार तीन अपराधियों ने कॉलर पकड़ कर दो गोली मार दी और उसके पास से गहनों से भरा थैला लूटकर भाग गए। 

बताया जाता है कि औरंगाबाद का यह कारीगर व्यापारियों से सामान लेकर उससे जेवर बनाता था। व्यापारी पश्चिम बंगाल का मूल निवासी है। वहीं घटना के बाद क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ।

रोहतास से दिवाकर तिवारी

स्टेशन पर भटक रही तीन बच्चियों का आरपीएफ ने किया रेस्क्यू

रोहतास - रेलवे स्टेशन सासाराम के प्लेटफार्म नंबर दो पर बुधवार की रात भटक रही तीन नाबालिक बच्चियों का रेलवे सुरक्षा बल के जवानों ने रेस्क्यू कर चाइल्ड लाइन रोहतास की टीम को सुरक्षित सुपुर्द कर दिया है। इस संदर्भ में जानकारी देते हुए आरपीएफ निरीक्षक संजीव कुमार ने बताया कि रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या दो पर गश्ती के दौरान तीन नाबालिक बच्चियों को भटकते हुए देखा गया। 

जब उप निरीक्षक डीएस राणावत एवं अन्य आरपीएफ स्टाफ ने तीनों बच्चियों से पूछताछ की तो उन्होंने घर से नाराज होकर स्टेशन पर आने की बात बताई। जिसके बाद तीनों बच्चियों को सुरक्षित आरपीएफ पोस्ट पर लाकर चाइल्डलाइन को सूचना दी गई। जहां चाइल्ड लाइन की सुपरवाइजर कुसुम कुमारी एवं अन्य ने तीनों बच्चियों का काउंसलिंग किया तथा काउंसलिंग के उपरांत तीनों बच्चियों को चाइल्ड लाइन को सुपुर्द कर दिया गया। 

उन्होंने बताया कि तीनों बच्चियां जिले के अकोढीगोला थाना क्षेत्र अंतर्गत अकोढीगोला गांव की निवासी हैं। जिनका नाम क्रमशः अनिसा कुमारी उम्र करीब 13 वर्ष पुत्री रितेश नटवार, साहिबा कुमारी उम्र करीब 13 वर्ष पुत्री शंकर नटवार एवं अफसाना कुमारी उम्र करीब 14 वर्ष पुत्री शंकर नटवार है।

रोहतास से दिवाकर तिवारी

फिरौती और अपहरण कांड में संलिप्त एक टॉप 10 अपराधी गिरफ्तार, एसपी ने प्रेस वार्ता कर दी जानकारी

रोहतास : फिरौती और अपहरण कांड में शामिल एक टॉप 10 अपराधी को रोहतास पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक कार्यालय में गुरुवार को आयोजित एक प्रेसवार्ता के दौरान एसपी विनीत कुमार ने बताया कि बीते 10 जून को एमएस मोटर्स दुकान के मालिक एवं उनके पुत्र को तीन करोड़ रुपये की फिरौती हेतु अज्ञात अपराधियों द्वारा अपहरण कर लिया गया था। जिसके बाद पुलिस द्वारा मामले को गंभीरता से लेते हुए एक विशेष टीम का गठन कर अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए प्रयास किया जा रहा था। 

एसपी ने बताया कि इस कांड का पहले ही उद्वेदन किया जा चुका है तथा लूट व हत्याकांड में शामिल 08 अपराधियों की पहले हीं गिरफ्तारी की जा चुकी है। वहीं इस घटना में शामिल एक अन्य अभियुक्त के बारे में गुप्त सूचना मिली कि दरिगांव ओपी अंतर्गत खैरा गाँव के पास छिपा हुआ है। 

छापेमारी के दौरान पुलिस टीम एवं जिला आसूचना इकाई की टीम ने प्राथमिकी अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया। जिसकी पहचान दरिगांव ओपी अंतर्गत खैरा निवासी सुजीत मेहता उर्फ सुजीत वर्मा के रूप में की गई है। जो पूर्व में भी अन्य कई कांड का अभियुक्त रह चुका है। अभियुक्त के पास से दो मोबाइल समेत नगद 20 हजार रुपया भी बरामद किया गया है तथा पुलिस के गठित विशेष टीम में शामिल सभी पुलिस कर्मियों को भी सम्मानित किया जाएगा। 

बता दें कि डिहरी नगर थानान्तर्गत एमएस मोटर्स दुकान के मालिक एवं उनके पुत्र का घर जाने के क्रम में फिरौती हेतु विगत 10 जून 2023 को अज्ञात अपराधियों द्वारा अपहरण कर लिया गया था। जिसके बाद इस मामले में पुलिस ने डिहरी नगर थानाध्यक्ष एवं जिला सूचना ईकाई विशेष टीम का गठन किया तथा अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी गई।

रोहतास से दिवाकर तिवारी

आगामी 23 एवं 24 दिसंबर को जिला स्तरीय दो दिवसीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता का होगा आयोजन

रोहतास : जिला एथलेटिक्स एसोसिएशन के तत्वाधान में जिला मुख्यालय सासाराम के न्यू स्टेडियम फजलगंज में आगामी 23 एवं 24 दिसंबर को जिला स्तरीय दो दिवसीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। 

इस संदर्भ में जानकारी देते हुए एसोसिएशन के अध्यक्ष अनिल कुमार सिंह एवं सचिव विनय कृष्ण ने बताया कि 23 एवं 24 दिसंबर को आयोजित होने वाले दो दिवसीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में रोहतास जिले के सभी आयु वर्ग के खिलाड़ी भाग लेंगे। 

बालक एवं बालिकाओं के पांच वर्गों में प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। जिसमें अंडर 14, 16, 18, 20 एवं 20 वर्ष से अधिक के महिला एवं पुरुष वर्ग के एथलीट भाग ले सकेंगे। प्रतियोगिता में 60 मीटर, 80मी०,100 मीटर, 400 मीटर, 600 मीटर, 800 मीटर, 1500 मीटर, 3000 मीटर एवं 5000 मीटर दौड़ के अलावा ऊंची कूद, लंबी कूद, गोला प्रक्षेपण, भाला प्रक्षेपण प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जाएगा। 

प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए प्रतिभागी को अपना आधार कार्ड एवं जन्म तिथि प्रमाण पत्र लाना अनिवार्य होगा तथा प्रतियोगिता में भाग लेने की अंतिम तिथि 21 दिसंबर रखी गई है। 

उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता में चयनित खिलाड़ी राष्ट्रीय क्रॉस कंट्री प्रतियोगिता, राज्य स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता एवं अंतर जिला राष्ट्रीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में भाग लेंगे। जबकि प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर आनेवाले सभी खिलाड़ियों को मेडल व प्रमाण पत्र से सम्मानित किया जायेगा। प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए अधिकृत प्रपत्र में संघ के ईमेल आईडी भी अपना रजिस्ट्रेशन भेज सकते हैं।

रोहतास से दिवाकर तिवारी

विकास कार्य एवं लंबित आवेदनों के निष्पादन को दी जाएगी गति- अनिल बसाक


रोहतास। जिले के बिक्रमगंज अनुमंडल पदाधिकारी उपेन्द्र कुमार पाल के स्थानांतरण के बाद गुरुवार को नए एसडीएम के रूप में भारतीय प्रशासनिक सेवा अधिकारी अनिल बसाक ने अपना पदभार ग्रहण कर लिया।

स्थानांतरित एसडीएम उपेन्द्र कुमार पाल ने पहले बुके देकर नए एसडीएम अनिल बसाक का स्वागत किया फिर पूरे सम्मान के साथ उन्हें एसडीएम की कुर्सी पर बिठाया और चार्ज हस्तानांतरित कर दिया। इस दौरान बिक्रमगंज अनुमंडल में कार्यरत अन्य पदाधिकारी एवं कर्मियों ने भी एसडीएम अनिल बसाक का बुके व पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया।

पदभार ग्रहण करने के पश्चात मीडिया से मुखातिब होते हुए एसडीएम ने कहा कि अनुमंडल क्षेत्र के आम लोगों की समस्याओं का समाधान ही उनकी प्राथमिकता में शामिल है। राशनकार्ड, वृद्धा पेंशन, स्वच्छ भारत मिशन, शुद्ध पेयजल आपूर्ति, स्वास्थ्य सेवाएं सहित जन समस्याओं का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण किया जाएगा

तथा अनुमंडल क्षेत्र के सभी विभागीय कार्यालयों में लोगों की समस्याओं व लंबित आवेदनों के निष्पादन को प्रमुखता दी जाएगी। एसडीएम ने कहा की विधि व्यवस्था संधारण सहित सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं को धरातल पर उतारने के लिए हर संभव प्रयास करूंगा। ताकि हर वर्ग के लोगों को सरकार की योजनाओं से लाभान्वित किया जा सके।

उन्होंने कहा कि पूर्व से चल रहे सभी विकास कार्यों को भी गति दी जाएगी और जनहित से जुड़े मामलों को ससमय निष्पादित कराया जाएगा। वहीं शहर को जाम से निजात दिलाने के लिए अतिक्रमण तथा शहर के सौंदर्यीकरण पर भी विशेष फोकस रहेगा।

*खलिहान मे लगी भयंकर आग, धान के सैकड़ों बोझे जलकर राख*

रोहतास - जिले के कोचस प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत हरिदासपुर गांव में बुधवार को खलिहान मे रखे बोझे में आग लग गई। जिससे धान के सैकड़ों बोझे जलकर राख हो गए। 

बताया जाता है कि फसल की चल रही कटनी के दौरान गांव के हीं किसान सरयू सिंह एवं तेजनारायण सिंह ने अपने खेत से काटे गए धान का बोझा खलिहान में दवनी के लिए रखा था। तभी हबाडाबा से कटनी के दौरान अचानक खलिहान में आग लग गई और धान का बोझा जलने लगा।

खलिहान में धुआं और आग की लपटों को देखकर आस-पास खेतों में काम कर रहे किसानों ने आग बुझाने का पूरा प्रयास किया। लेकिन पानी की कमी हो गई। हालांकि चापाकल के सहारे आग बुझाने में लोग जुटे रहे। फिर भी आग पर काबू नहीं पाया जा सका। 

वहीं घटना की सूचना पाकर मुखिया प्रतिनिधि मेजर महेंद्र प्रसाद सिंह एवं प्रमुख प्रतिनिधि मृत्युंजय कुमार ने मौके पर पहुंचकर जायजा लिया। हरिदासपुर में आग लगने से दो बिगहे के धान और दस बिगहे की पुआल जल गई है। 

बता दें कि पीड़ित किसान सरयू सिहं भूमिहिन व्यक्ति है और किसी तरह से मलगुजारी लेकर खेती किए थे। धान जल जाने से पीड़ित के परिवार का रो-रो कर बुरा हाल है।

रोहतास से दिवाकर तिवारी

*सरकार की योजनाओं को लोगों तक पहुंचाना हीं जन संवाद का लक्ष्य : डीएम*

रोहतास : जिले के नोखा प्रखंड अंतर्गत उत्तरी बरांव पंचायत में बुधवार को जनकल्याण शिविर का आयोजन किया गया। 

जिलाधिकारी नवीन कुमार की अध्यक्षता में सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी दी गई तथा प्राप्त आवेदनों का निष्पादन भी किया गया। 

राशन, आवास सहित सरकार द्वारा संचालित लगभग सभी योजनाओं की जानकारी देते हुए जिलाधिकारी ने बताया कि किस तरीके से इसका लाभ लोगों को मिलेगा। 

डीएम ने शिक्षा पर जोर देते हुए कहा कि अब कलम का समय है। बच्चों को शिक्षित कीजिए। शिक्षा के महत्व पर भी प्रकाश डाला। जहां पर उपस्थित लोगों से समस्याएं पूछा। समस्याओं को लेकर पेनार गांव में घर में जाने के लिए रास्ते पर अतिक्रमण होने की बात बताई गई। इसके अलावा बिशनपुर, वराव गांव सहित कई जगहों पर उपस्थित लोगों ने अपनी समस्याओं में जमीन विवाद, अतिक्रमण का मामला उठाया। स्थानीय सीओ से उसके बारे में जानकारी दी गई। 

वहीं जीविका मालती देवी ने बैठक करने के लिए एक कमरे की मांग की। कुसुमी टोला के सरिता देवी ने कहा कि 2 साल से घर गिर गया है और मैं प्लास्टिक डालकर घर पर सोती हूं। लेकिन हम लोग का आवास का लाभ नहीं मिला। नॉनसारी गांव के पंच अभिमन्यु कुमार ने मामले उठाते हुए कहा कि हम लोग पंचायत भवन या पंचायत सरकार भवन नहीं होने के कारण सरपंच की उपस्थिति में निजी मकान में हम लोग बैठक करने को मजबूर हैं। 

हीरालाल कुमार ने भी अपने मामले को उठाया। इसमें राशन कार्ड ,आवास आदि से सबसे ज्यादा मामले आये। नॉनसारी के श्यामलाल सिह ने पंचायती राज विभाग द्वारा लगाया गया सौर ऊर्जा नहीं जलने की शिकायत की। जिस पर जिलाधिकारी ने तुरंत संबंधित एजेंसी को फोन करने के लिए निर्देश दिया। 

मौके पर सीएस के एन तिवारी, एडीएम चंद्रशेखर जिला शिक्षा पदाधिकारी, मुखिया हिना देवी, अनीशा देवी, मुख्य प्रतिनिधि बबलू गुप्ता स्वच्छता मिशन ग्रामीण के प्रखंड समन्ययक आलोक आनंद ,जीविका के डीपीएम रविकांत कुमार ,वीडियो अतुल गुप्ता, सीओ सुमन कुमार, मनरेगा अधिकारी पवन कुमार, जनप्रतिनिधि जिला परिषद सदस्य मेलु मिश्र, हथिनी पंचायत के मुखिया दयानंद सिह, रमेश कुमार ,रंजीत पासवान, संजय कुमार सहित अन्य उपस्थित रहे।

रोहतास से दिवाकर तिवारी

ट्रेन से लावारिस हालत में बरामद हुआ भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब

रोहतास - रेलवे स्टेशन सासाराम के प्लेटफार्म संख्या तीन पर खड़ी एक एक्सप्रेस ट्रेन की बोगी से बुधवार को जीआरपी थाने की पुलिस ने लगभग 20 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद किया है। 

शराब बरामदगी के संदर्भ में जानकारी देते हुए जीआरपी थानाध्यक्ष रविंद्र कुमार ने बताया कि गाड़ी संख्या 14262 एकात्मता एक्सप्रेस के साधारण बोगी से एक काले एवं एक ब्लू रंग के पिट्ठू बैग से कुल 96 पीस ब्लू लाइम देसी शराब की बोतलें बरामद की गई है। प्रत्येक बोतल की क्षमता 200 एमएल है तथा कुल 19.2 लीटर देसी शराब बरामद हुआ है। 

उन्होंने बताया कि रेल थाना सासाराम में बिहार उत्पाद संशोधित अधिनियम 2018 के तहत अज्ञात के विरुद्ध कांड दर्ज कर अनुसंधानकर्ता पुलिस अवर निरीक्षक झूलन मांझी के नेतृत्व में आगे की कार्रवाई की जा रही है।

रोहतास से दिवाकर तिवारी

ग्रामीण डाक सेवक के अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने से डाक सेवा बाधित

रोहतास: अखिल भारतीय ग्रामीण डाक सेवक संघ एवं नेशनल यूनियन के संयुक्त तत्वावधान में मंगलवार से अपने छः सूत्री मांगों को लेकर ग्रामीण डाक सेवक राष्ट्रव्यापी हड़ताल पर चले गए हैं। जिसके चलते डाक सेवा पूरी तरह से बाधित हो गई है। 

बीपीएम जनार्दन सिंह ने बताया कि दिनारा उप डाकघर के अंतर्गत आने वाले सभी डाक घरों के कर्मी हड़ताल पर हैं। हड़ताल के कारण उप डाकघर सहित सभी शाखा डाक घरों में मोबाइल, डिवाइस, आइपीबीपी का कार्य, डाक थैला, पत्र वितरण बंद कर दिया गया है। 

उन्होंने केन्द्र सरकार व डाक निदेशालय पर आरोप लगाया की ग्रामीण डाक सेवकों के प्रति हमेशा सौतेला व्यवहार रहा है। विभाग द्वारा हमलोगों के मूलभूत अधिकारों का हनन किया जाता रहा है। यदि सरकार एवं विभाग द्वारा ग्रामीण डाक सेवकों का कार्य समय चार-पांच घंटा से बढ़कर आठ घंटा किया जाए, श्री कमलेश चंद्र कमेटी की सिफारिश के अनुसार समयबद्ध टाइम बॉण्ड 12 24 36 वर्ष शीघ्र लागू किया जाए, एसडीबीएस योजना में ग्रामीण डाक सेवकों को तीन प्रतिशत के ब्याज 10 प्रतिशत किया जाए एवं सभी सेवा नियुक्त जीडीएस को तदर्थ पेंशन दी जाए तथा ग्रामीण डाक सेवकों को लक्ष्य से संबंधित कार्यों पर प्रबंध किया जाए सहित छह मांगों पर सहानुभूति पूर्ण विचार नहीं किया जाता है तब तक हड़ताल जारी रहेगा। हड़ताल में शामिल होने वालों में बीपीएम सतीश चंद्र चतुर्वेदी, विशाल सिंह, मनोज सिंह,दिलिप पाण्डेय, नर्मदा सिंह, शशिकला देवी सहित अन्य लोग शामिल थे।