स्टेशन पर भटक रही तीन बच्चियों का आरपीएफ ने किया रेस्क्यू
रोहतास - रेलवे स्टेशन सासाराम के प्लेटफार्म नंबर दो पर बुधवार की रात भटक रही तीन नाबालिक बच्चियों का रेलवे सुरक्षा बल के जवानों ने रेस्क्यू कर चाइल्ड लाइन रोहतास की टीम को सुरक्षित सुपुर्द कर दिया है। इस संदर्भ में जानकारी देते हुए आरपीएफ निरीक्षक संजीव कुमार ने बताया कि रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या दो पर गश्ती के दौरान तीन नाबालिक बच्चियों को भटकते हुए देखा गया।
जब उप निरीक्षक डीएस राणावत एवं अन्य आरपीएफ स्टाफ ने तीनों बच्चियों से पूछताछ की तो उन्होंने घर से नाराज होकर स्टेशन पर आने की बात बताई। जिसके बाद तीनों बच्चियों को सुरक्षित आरपीएफ पोस्ट पर लाकर चाइल्डलाइन को सूचना दी गई। जहां चाइल्ड लाइन की सुपरवाइजर कुसुम कुमारी एवं अन्य ने तीनों बच्चियों का काउंसलिंग किया तथा काउंसलिंग के उपरांत तीनों बच्चियों को चाइल्ड लाइन को सुपुर्द कर दिया गया।
उन्होंने बताया कि तीनों बच्चियां जिले के अकोढीगोला थाना क्षेत्र अंतर्गत अकोढीगोला गांव की निवासी हैं। जिनका नाम क्रमशः अनिसा कुमारी उम्र करीब 13 वर्ष पुत्री रितेश नटवार, साहिबा कुमारी उम्र करीब 13 वर्ष पुत्री शंकर नटवार एवं अफसाना कुमारी उम्र करीब 14 वर्ष पुत्री शंकर नटवार है।
रोहतास से दिवाकर तिवारी
Dec 15 2023, 09:59