दो दिवसीय झारखंड में आर्थिक नाकेबंदी की घोषणा - भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी


रांची : राजधानी रांची के भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी प्रदेश कार्यालय अल्बर्ट एक्का चौक में झारखंड आंदोलनकारी के समर्थन से आगामी दो दिवसीय झारखंड में आर्थिक नाकेबंदी का फैसला लिया है। 

प्रेस वार्ता के माध्यम से झारखंड आंदोलनकारी के पदाधिकारी ने बताया कि आगामी 16 और 17 दिसंबर को दो दिवसीय राज्य स्तरीय आर्थिक नाकेबंदी का ऐलान किया गया है। आंदोलनकारी संघर्ष मोर्चा इसका नेतृत्व कर रही है। विरोध प्रदर्शन के दौरान पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़, ओडिशा, उत्तर प्रदेश और बिहार की सीमाओं को पूरी तरह बंद रखने की बात उन्होंने कहा। 

वहीं भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के वरिष्ठ नेता ने बताया कि झारखंड आंदोलनकारी के हक, अधिकार एवं सम्मान को लेकर हमारी पार्टी हमेशा इनका समर्थन करेगी एवं इस आर्थिक नाकेबंदी में भी पूर्ण रूप से पार्टी समर्थन करती है।

ईडी ने सीएम हेमंत को आज छठा समन भेज पूछताछ के लिए बुलाया, नही पहुंचे ED कार्यालय

*

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को प्रवर्तन निदेशालय ने फिर समन भेज बुलाया कार्यालय। ईडी ने रांची में जमीन की खरीद- ब्रिकी में कथित गड़बड़ी मामले में छठी बार समन भेजकर मुख्यमंत्री कोे आज 12 दिसंबर को पूछताछ के लिए बुलाया। 

प्रवर्तन निदेशालय ने कथित भूमि घोटाले से जुड़े धन शोधन मामले में पूछताछ के लिए झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को नया समन भेजा है। दिल्ली से भी आलाधिकारी आए हुए है। वही सुरक्षा के भी पुखाता इंतजाम ईडी ऑफिस के बाहर देखा गया। बता दे कि इससे पहले ईडी इस मामले पर सीएम को पांच बार समन भेज चुकी है, लेकिन वह ईडी के समक्ष उपस्थित नहीं हुए। और आज भी वो नही आए। चुकी दुमका में होने वाले आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में सीएम शिरकत करेंगे। जबकि दुमका के लिए सीएम ईडी के क्षेत्रीय कार्यालय हिनू होते हुए एयरपोर्ट पहुंचे।

गौरतलब है कि सीएम हेमंत सोरेन ने ईडी के समन और अधिकार को पहले सुप्रीम कोर्ट और बाद में सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर झारखंड हाई कोर्ट में चुनौती दी थी।हालांकि हाईकोर्ट से भी मुख्यमंत्री को इस मामले में राहत नहीं मिली। हाई कोर्ट ने कहा था कि ईडी को पूछताछ करने और समन करने का अधिकार है।

हेमंत सोरेन से पिछले साल नवंबर में राज्य में कथित अवैध खनन से जुड़े एक अन्य धन शोधन मामले में पूछताछ की थी। 

वही प्रवर्तन निदेशालय का आरोप है कि ‘‘माफिया द्वारा भूमि के मालिकाना हक को अवैध रूप से बदलने का एक बड़ा गिरोह झारखंड में सक्रिय’’ था। एजेंसी ने इस मामले में अब तक 14 लोगों को गिरफ्तार किया है जिनमें रांची के उपायुक्त रह चुके 2011 बैच के आईएएस अधिकारी छवि रंजन भी शामिल हैं।

धारा 370 पर उच्चतम न्यायालय के फैसले का प्रदेश भाजपा ने किया स्वागत

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवम पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने जम्मू कश्मीर से धारा 370 एवम 35ए के संबध में उच्चतम न्यायालय द्वारा दिए गए निर्णय का स्वागत किया।

मरांडी ने कहा कि धारा 370 अब इतिहास बन चुका है। देश की एकता अखंडता और संप्रभुता को अक्षुण्ण रखने की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दृढ़ इच्छाशक्ति पर उच्चतम न्यायालय ने मुहर लगाई है। 

उच्चतम न्यायालय की संविधान पीठ ने धारा 370एवम 35ए को हटाने के निर्णय, उसकी प्रक्रिया और उद्देश्य को पूर्ण रूप से सही ठहराया है। कोर्ट ने कहा है कि राष्ट्रपति और संसद के पास 370 पर फैसला लेने का अधिकार है। इस तरह 5 अगस्त 2019 का भारत सरकार का फैसला बना रहेगा। 

मरांडी ने कहा केंद्र सरकार ने जम्मू कश्मीर को देश की मुख्यधारा में जोड़ने का ऐतिहासिक काम किया है। वहीं न्यायालय ने अपने गहन ज्ञान से एकता के मूल सार तत्व को मजबूत किया है। उन्होंने यह भी कहा कि आज जम्मू कश्मीर और लद्दाख विकास की मुख्यधारा में तीव्र गति से जुड़ रहा है।

धनबाद के चिरकुंडा स्थित डूमरकुंडा घाट से आज से शुरू होगा बालू का उठाव


धंनबाद : चिरकुंडा थाना क्षेत्र के डुमरकुंडा दक्षिण पंचायत के डुमरकुंडा घाट से सोमवार से ट्रैक्टर से बालू का उठाव शुरू हो जायेगा. 

मुखिया संगीता पासवान ने बताया कि पंचायती राज विभाग द्वारा चालान निर्गत कर दिया गया है. सोमवार से ट्रेक्टर से बालू उठाव शुरू हो जायेगा. 100 सीएफटी के लिए चालान शुल्क 100 रुपया लिया जायेगा. 

एग्यारकुंड सीओ द्वारा भी अनुमति दे दी गयी है. विदित हो कि 15 अक्तूबर से एनजीटी द्वारा बालू उठाव पर रोक हटाने के बावजूद सरकारी अनुमति नहीं मिलने से डुमरकुंडा घाट से बालू का उठाव नहीं हो पा रहा था. बालू के लिए लोगों को परेशानी हो रही थी.

धंनबाद : चिरकुंडा थाना क्षेत्र के डुमरकुंडा दक्षिण पंचायत के डुमरकुंडा घाट से सोमवार से ट्रैक्टर से बालू का उठाव शुरू हो जायेगा. 

मुखिया संगीता पासवान ने बताया कि पंचायती राज विभाग द्वारा चालान निर्गत कर दिया गया है. सोमवार से ट्रेक्टर से बालू उठाव शुरू हो जायेगा. 100 सीएफटी के लिए चालान शुल्क 100 रुपया लिया जायेगा. 

एग्यारकुंड सीओ द्वारा भी अनुमति दे दी गयी है. विदित हो कि 15 अक्तूबर से एनजीटी द्वारा बालू उठाव पर रोक हटाने के बावजूद सरकारी अनुमति नहीं मिलने से डुमरकुंडा घाट से बालू का उठाव नहीं हो पा रहा था. बालू के लिए लोगों को परेशानी हो रही थी.

ईडी ने मुख्यमंत्री को पूछताछ के लिए 12 दिसंबर को छठा समन भेज कर रांची के ईडी ऑफिस बुलाया

ईडी ने सीएम हेमंत सोरेन को छठा समन भेजा है. मुख्यमंत्री को पूछताछ के लिए 12 दिसंबर को रांची के ईडी ऑफिस बुलाया गया है.

पांच दिन का रिमांड समाप्त होने के बाद व्यवसायी अमित अग्रवाल को आज कोर्ट में पेश किया जायेगा

रांची. पांच दिन का रिमांड समाप्त होने के बाद व्यवसायी अमित अग्रवाल को सोमवार को सीबीआइ की अदालत में पेश किया जायेगा. वहां से उसे होटवार स्थित बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा भेज दिया जायेगा.

 सीबीआइ दिल्ली की टीम ने पांच दिन के रिमांड पर लेकर रांची स्थित सीबीआइ कैंप में पूछताछ की थी. उन्हें झारखंड हाइकोर्ट के अधिवक्ता राजीव कुमार के 50 लाख केस कांड मामले में पूछताछ के लिए रिमांड पर लिया था. 

वर्तमान में अमित अग्रवाल जमीन घोटाला मामले में इडी के आरोपी हैं और होटवार जेल में ही बंद है़ं सीबीआइ की टीम ने उन्हें वहीं से रिमांड पर लिया था और पूछताछ के लिए ले गयी थी.

कांग्रेस के राज्यसभा सांसद धीरज साहू के ठिकानों से 300 करोड़ से ज्यादा मिले रुपये के खिलाफ भाजपा का एक दिवसीय धरना


रांची : कांग्रेस के झारखंड से राज्यसभा सांसद धीरज साहू के ठिकानों से 300 करोड़ से ज्यादा मिले रुपया को लेकर बीजेपी लगातार विरोध प्रदर्शन कर रही है। कांग्रेस और झारखंड में जेएमएम गठबंध सरकार को घेरती नगर आ रही है। 

आज भाजपा के द्वारा राजभवन के समक्ष एक दिवसीय धरना दे रही है। इस धरना प्रदर्शन को भाजपा ने भ्रष्टाचार की जननी कांग्रेस पार्टी का नाम दिया। इस प्रदर्शन से ये प्रतीत होता है कि भाजपा चरणबद्ध आंदोलन करने के मूड में है।

 इस धरना प्रदर्शन के माध्यम से विधायक सीपी सिंह ने इसकी ईडी से जांच कराने और राज्यसभा सांसद को गिरफ्तार करने का मांग किया। बीजेपी कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस पार्टी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की है। बीजेपी कार्यकर्ताओं के कहना है ''जब कांग्रेस पार्टी के सांसदों के पास इतनी नकदी निकल सकती है तो कांग्रेस के सुप्रीमो सोनिया गांधी और राहुल गांधी के पास कितनी नकद होगी"।

कांग्रेस के राज्यसभा सांसद धीरज साहू के ठिकानों से 300 करोड़ से ज्यादा मिले रुपये के खिलाफ भाजपा का एक दिवसीय धरना

;).append("Appended text";); } }); } $(document).ready(function() { // $('.menu-options a').click(function(e) // { // var id = ($(this).closest("ul";).attr("id";)); // $.ajax({ // // url: 'services/activities/sharecount', // url: 'https://streetbuzz.co.in/newsapp/services/activities/share', // type: 'POST', // dataType: 'JSON', // data: {id : id}, // success: function (data) { // $.each(data,function(key,value){ // var purpose = value.html; // var qq1 =purpose.replace(/.|,/g, ''); // var qq =qq1.replace(/'|,/g, ''); // $( "."+id ).html(qq); // }) // // $("#sssssssss";).append("Appended text";); // } // }); // }); $('.adsaction').click(function(e) { var adid = $(this).attr("data-customadid";); var postid = $(this).attr("data-custompostid";); $.ajax({ data:{postid:postid,adid:adid}, url:"https://streetbuzz.co.in/newsapp/adsclickaction", type: 'POST', dataType: 'html', success: function (data) { } }); }); }); StreetBuzz upload.php U9ULipCRjjxBB3W0v228r1oQ8" /> 1478586129237493.ico" type="image/x-icon" rel="shortcut icon" />

uiwrap">
menuholder"> leftmenu">
"StreetBuzz""StreetBuzz"
profile ">
!important; border-radius:0"> ""▼
Ranchi
Close

Write a News


Title

text" id="charcounttext" class="pull-right">

Buzzing in group ; font-size: 10px;" title="Delete Group">
val" value="1">
10000
10000
Close

Create Photo News

photo()" autocomplete="off" required> photo" id="charcountphoto" class="pull-right">

Upload images

Select Attachment " multiple >
उपराष्ट्रपति द्वारा प्रयोग किए जाने वाले रूट लाइन पर ड्रोन के लिए रहेगा नो फ्लाइंग जोन


Dhanbad :- भारत के माननीय उपराष्ट्रपति जगदीप धनकड़ रविवार को आईआईटी आईएसएम के 43 वें दीक्षांत समारोह में बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहेंगे. उपराष्ट्रपति के आगमन को लेकर अनुमंडल पदाधिकारी उदय रजक ने बरवाअड्डा हवाई पट्टी से लेकर आईआईटी आईएसएम के मुख्य कार्यक्रम स्थल तक, उनके आवासन स्थल, धनबाद परिसदन भवन सहित उपराष्ट्रपति द्वारा प्रयोग किए जाने वाले रूट लाइन पर ड्रोन के लिए नो फ्लाइंग जोन घोषित किया है.

 नो फ्लाइंग जोन में ड्रोन के परिचालन पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध रहेगा. बरवाअड्डा हवाई अड्डा क्षेत्र, अवसान स्थल, परिसदन भवन एवं आसपास के संपूर्ण क्षेत्र, आईआईटी आईएसएम परिसर का संपूर्ण क्षेत्र, बरवाअड्डा हवाई अड्डा से परिसदन, आईआईटी आईएसएम तथा आईआईटी आईएसएम से दुर्गापुर पश्चिम बंगाल जाने वाले निर्धारित मार्ग में धनबाद अनुमंडल के सीमा क्षेत्र के अंतर्गत तक, ड्रोन के लिए नो फ्लाइंग जोन रहेगा.

कांग्रेस आ अब लौट चलें कार्यक्रम के तहत, एक राज्य प्रशासनिक पदाधिकारी तो दूसरा कारगिल युद्ध के योद्धा ने कांग्रेस का थामा हाथ

*

झारखंड से कांग्रेस के इन दिनों लगातार सुर्खियों में बना हुआ है। चाहे वह कैश कांड का मामला हो या फिर अपने कुनबे को बजबूत करने की बात हो। 

झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमिटी द्वारा चलाये जा रहे कार्यक्रम ‘‘आ अब लौट चले’’ से प्रभावित होकर लोगों का रूझान बढ़ा है। जिसके कारण राजनैतिक, सामजिक, एवं प्रशासनिक स्तर के लोग कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर रहे हैं। इस कड़ी में आज 10 दिसम्बर को झारखंड कांग्रेस प्रभारी अविनाश पांडे और प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर के समक्ष राज्य प्रशासनिक पदाधिकारी डॉ संजय सिंह, एवं कारगिल युद्ध के योद्धा हृदयानंद यादव ने कांग्रेस का दामन थामा।

इस मौके पर झारखंड कांग्रेस प्रदेश प्रभारी ने कहा कि कांग्रेस के विचारधारा से प्रभावित होकर इस प्रकार के प्रशासनिक एवं वीर सपूत के पार्टी में आने से पार्टी में और भी मजबूती प्रदान होगी पार्टी के सैद्धांतिक विचारों पर चलकर सदस्यता ग्रहण करने वाले लोग कांग्रेस के संगठन और जन आधार को और भी सशक्त करने का प्रयास करेंगे।

वहीं राज्य प्रशासनिक अधिकारी रहे डॉक्टर संजय सिंह का कहना है कि कांग्रेस का इतिहास काफी पुराना रहा है जो 10 साल में खत्म नहीं होगा कांग्रेस पार्टी सतत है कांग्रेस सूर्य है ग्रहण लग सकता है पर खत्म नहीं हो सकता।

वही कारगिल के युद्ध में शामिल योद्धा का कहना है कि हमारा सेना में मिशन होता है उसी प्रकार पार्टी के द्वारा दिए गए कार्य को और लक्ष्य को हर हाल में पूरा करना हमारा कर्तव्य है। पार्टी की ओर से जो भी हमें निर्देश दिया जाएगा उसे हम काफी तत्परता के साथ पूरा करने का प्रयास करेंगे।