सरायकेला : आगामी 12 दिसंबर 2023 को जिले के 05 प्रखंड तथा 01 नगर निकाय क्षेत्र के विभिन्न वार्ड मे पंचायत स्तरीय शिविर का होगा आयोजन

Image 2Image 3Image 4Image 5

 सरायकेला : 'आपकी योजना,आपकी सरकार आपके द्वार' कार्यक्रम के तहत आगामी दिनांक 12 दिसंबर 2023 दिन मंगलवार को जिले के 05 प्रखंड के पांच पंचायत तथा 01 नगर निकाय क्षेत्र के 03 वार्ड में पंचायत स्तरीय शिविर का आयोजन किया जाएगा।

 उक्त शिविर में विभिन्न विभागों के स्टाल लगा सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के संबंध में जानकारी तथा योग्य लाभुकों के आवेदन प्राप्त किए जाएंगे। इसके अतिरिक्त कार्यक्रम के दौरान विभिन्न योजनाओं के तहत चयनित लाभकों के बीच परीसंपत्तियों का वितरण किया जायेगा।

पंचायत स्तरीय शिविर में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के लाभ हेतु आवेदन करें- उपायुक्त

 इस संबंध में उपायुक्त श्री रविशंकर शुक्ला ने समस्त जिलेवासियों से अपील करते हुए कहा है कि 'आपकी योजना, आपकी सरकार आपके द्वार' कार्यक्रम के तहत जिले के सभी पंचायत में निर्धारित तिथि के तहत पंचायत स्तरीय शिविर का आयोजन किया जा रहा है। अपने निकटतम आयोजित शिविर में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित हो सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के संबंध में जानकारी प्राप्त करें तथा योग्यतनुसार योजनाओं के लाभ हेतु आवेदन करें। 

साथ ही अपने आस-पास के लोगो को भी सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के तहत लाभ लेने हेतु प्रेरित करें।

कल दिनांक 12 दिसंबर 2023 को विभिन्न पंचायत/वार्डों में आयोजित होने वाले पंचायत स्तरीय शिविरों की सूची निम्न प्रकार है

▪️ सरायकेला- छोटादावना

▪️ राजनगर-कटंगा

▪️ इचागढ़- गोरंगकोचा

▪️ चांडिल -खूंटी

▪️ नीमडीह -तिल्ला

▪️ नगर निगम आदित्यपुर-वार्ड संख्या - 21,22,23, अटल पार्क पार्क आदित्यपुर

झिमड़ी पंचायत में करोड़ों रुपये की लागत से बने कई परियोजनाएं वर्षो से है लंबित


Image 2Image 3Image 4Image 5

 सराइकेला : जिला के चांडिल अनुमंडल क्षेत्र के नीमड़ीह प्रखंड अंतर्गत झिमड़ी पंचायत में करोड़ों रुपए की लागत से बनी कई परियोजनाएं वर्षो से लंबित पड़ा हुआ है। झारखंड सरकार के आपकी योजना- आपकी सरकार- आपकी द्वारा कार्यक्रम के तहत झिमड़ी पंचायत परिसर में इन मुद्दों को उठाया गया। 

झिमड़ी के समस्त छात्र युवाओं के द्वारा स्थानीय विधायक सविता महतो तथा प्रखंड विकास पदाधिकारी के माध्यम से जिले के उपायुक्त महोदय को इन समस्याओं को अवगत कराने हेतु ज्ञापन पत्र सोपा गया। 

 ज्ञापन में वर्षों से लंबित पड़ी योजनाओं में से एकलव्य आवासीय विद्यालय है जिसमे करोड़ों रुपए की लागत से बने इस विद्यालय के भवनों का शिलान्यास 2018 में किया गया था। 

भवन निर्माण कार्य में भारी अनियमितता के कारण, शैक्षणिक सत्र शुरू होने से पहले ही भवनों की दीवारें दरारें पड़ने लगी है। 

 झिमड़ी स्टेडियम :- 

झारखंड के तत्कालीन खेल मंत्री के कार्यकाल में यह स्टेडियम का निर्माण कार्य शुरू हुआ था। लेकिन कई वर्ष बीत जाने के पश्चात भी स्टेडियम का निर्माण कार्य पूर्ण नहीं हो सका है।

 

 उप स्वास्थ्य केंद्र :

 - पंचायत के 10 से 12 किलोमीटर के रेडियस में कोई सरकारी स्वास्थ्य केंद्र नहीं है। भवन निर्माण के बाद अब तक इस स्वास्थ्य केंद्र मे डॉक्टर का पदार्पण कभी नही हुआ, और ना ही कभी इस स्वास्थ्य केंद्र को खोला गया।स्ट्रीटबज़्ज़

 तहसील कचहरी :- निर्माण कार्य पूरा होने के लगभग 8 से 10 वर्ष हो गया लेकिन अभी तक वीरान पड़ा हुआ है।मौके पर युवा छात्र चिरंजीत महतो, हेमंत महतो, साधन महतो, अंगद महतो, धनपति महतो, विकाश महतो, अजय महतो, सुशांत महतो, कर्ण महतो, लुलु महतो,समर महतो, चंदन कुमार महतो , आदित्य महतो सहित ग्रामीण उपस्थित थे।

सरायकेला : 'आपकी योजना, आपकी सरकार आपके द्वार' कार्यक्रम के तहत आज विभिन्न स्थलों पर लगाई गई शिविर

Image 2Image 3Image 4Image 5

 सरायकेला : 'आपकी योजना,आपकी सरकार आपके द्वार' कार्यक्रम के तहत आज सरायकेला-खरसावां जिले के खरसावां, कुचाई , गम्हरिया, राजनगर, चांडिल तथा नीमडीह प्रखंड के विभिन्न पंचायत मे पंचायत स्तरीय शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में विभिन्न विभागों के स्टाल लगाकर सरकार की कल्याणकारी योजनाओं से संबंधित जानकारी तथा योग्य लाभुकों का आवेदन प्राप्त किया गया वहीं दर्जनों लाभुकों को ऑन-द-स्पॉट सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की लाभ प्रदान की गई।

 खरसावां प्रखंड के शिमला पंचायत में आयोजित शिविर में माननीय खरसावां विधायक श्री दशरथ गागराई उपस्थित हुए, इस दौरान माननीय विधायक के द्वारा शिविर में लगाए गए विभिन्न स्टॉल का निरिक्षण कर विभिन्न योजनाओं के तहत चयनित लाभुकों के बीच परिसंपत्तियों का वितरण किया गया।

खरसावां प्रखंड के शिमला पंचायत में आयोजित शिविर को संबोधित करते हुए माननीय विधायक श्री दशरथ गागराई नें कहा की "सरकार आपके द्वार" कार्यक्रम पंचायत स्तर पर लोगो की समस्याओं के निराकरण के लिए आयोजित किया जा रहा है ताकि अधिक से अधिक लोगो तक योजनाओं का लाभ पहुंचाया जा सकें। उन्होंने कहा की सरकार महिलाओं के उत्थान तथा किशोरियो के शिक्षा के लिए विभिन्न योजनाओं का संचालन कर रही है उसी प्रकार भूमिहीन लाभुकों को आवासन के लिए अबुआ आवास योजना के तहत आवेदन प्राप्त कर रही है। 

इस दौरान उन्होंने विभिन्न योजनाओं के सम्बन्ध में जानकारी साझा करते हुए शिविर में उपस्थित लोगो से विभिन्न स्टालो पर भ्रमण कर अपने योग्य योजनाओं के लाभ हेतू आवेदन करने की अपील कि।

जिले के विभिन्न पंचायत में आयोजित शिविर में प्राप्त आवेदन तथा निष्पादित मामलों की संख्या निम्न प्रकार है

 कुचाई (पोण्डाकाटा)- 1507 आवेदन / नष्पादन 598

खरसावां (शिमला)- 1666 आवेदन/ नष्पादन 520

▪️ राजनगर (जुमाल)- 1268 आवेदन/ निष्पादन 553

▪️ गम्हरिया (यशपुर)- 1429 आवेदन / निष्पादन 00

▪️ चांडिल (हेन्सकोचा)- 1592 आवेदन / निष्पादन 510

▪️ नीमडीह (झिमड़ी)- 1703 आवेदन/ निष्पादन 264

आदित्यपुर आर आई टी थाना क्षेत्र के एमआईजी क़वाटर नंबर 146 में बीते दिनों हुई चोरी के मामले में 4 चोरो को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Image 2Image 3Image 4Image 5

सरायकेला : कोल्हान के सरायकेला खरसावां जिला अंतर्गत आदित्यपुर आर आई टी थाना क्षेत्र के एमआईजी क़वाटर नंबर 146 में बीते दिनों हुई चोरी के मामले में 4 चोरो को आर आई टी पुलिस ने पकड़ लिया जिनके पास से कई चोरी की सामग्री भी पुलिस ने बरामदगी की है ।

इस दौरान इन चारों चोरो से पुलिस के द्वारा कड़ी पूछताछ में बताया कई सामानों की चोरी कर चोरो द्वारा एक से दूसरे स्थानों पर लेजाकर रख इसका रेकी किया जाता था उसके बाद इन चोरो द्वारा मौका देख बेचे लायक सामग्री को बेच दिया जाता था ।

उसके बाद उससे जो पैसा मिलता उससे इनका आयसी हुआ करता था हालकि जिस घर मे चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था उस दिन गृह मालिक अपने घर मे ताला बंद कर अपने रिश्तेदारों के यह गए हुए था जब पड़ोसियों को पता चला तो पता चला कि पड़ोस में चोरो द्वारा चोरी की घटना को अंजाम दिया गया जिसमें एक औटो भी पुलिस ने बरामद किया है।

 फिलहाल गिरफ्तार चोरो को पुलिस ने जेल भेज दिया है।

झिमड़ी पंचायत में करोड़ों रुपये की लागत से बने कई परियोजनाएं वर्षो से है लंबित

 सराइकेला : जिला के चांडिल अनुमंडल क्षेत्र के नीमड़ीह प्रखंड अंतर्गत झिमड़ी पंचायत में करोड़ों रुपए की लागत से बनी कई परियोजनाएं वर्षो से लंबित पड़ा हुआ है। झारखंड सरकार के आपकी योजना- आपकी सरकार- आपकी द्वारा कार्यक्रम के तहत झिमड़ी पंचायत परिसर में इन मुद्दों को उठाया गया। 

Image 2Image 3Image 4Image 5

झिमड़ी के समस्त छात्र युवाओं के द्वारा स्थानीय विधायक सविता महतो तथा प्रखंड विकास पदाधिकारी के माध्यम से जिले के उपायुक्त महोदय को इन समस्याओं को अवगत कराने हेतु ज्ञापन पत्र सोपा गया। 

 ज्ञापन में वर्षों से लंबित पड़ी योजनाओं में से एकलव्य आवासीय विद्यालय है जिसमे करोड़ों रुपए की लागत से बने इस विद्यालय के भवनों का शिलान्यास 2018 में किया गया था। 

भवन निर्माण कार्य में भारी अनियमितता के कारण, शैक्षणिक सत्र शुरू होने से पहले ही भवनों की दीवारें दरारें पड़ने लगी है। 

 झिमड़ी स्टेडियम :- 

झारखंड के तत्कालीन खेल मंत्री के कार्यकाल में यह स्टेडियम का निर्माण कार्य शुरू हुआ था। लेकिन कई वर्ष बीत जाने के पश्चात भी स्टेडियम का निर्माण कार्य पूर्ण नहीं हो सका है।

 

 उप स्वास्थ्य केंद्र :

 - पंचायत के 10 से 12 किलोमीटर के रेडियस में कोई सरकारी स्वास्थ्य केंद्र नहीं है। भवन निर्माण के बाद अब तक इस स्वास्थ्य केंद्र मे डॉक्टर का पदार्पण कभी नही हुआ, और ना ही कभी इस स्वास्थ्य केंद्र को खोला गया।स्ट्रीटबज़्ज़

 तहसील कचहरी:- निर्माण कार्य पूरा होने के लगभग 8 से 10 वर्ष हो गया लेकिन अभी तक वीरान पड़ा हुआ है।मौके पर युवा छात्र चिरंजीत महतो, हेमंत महतो, साधन महतो, अंगद महतो, धनपति महतो, विकाश महतो, अजय महतो, सुशांत महतो, कर्ण महतो, लुलु महतो,समर महतो, चंदन कुमार महतो , आदित्य महतो सहित ग्रामीण उपस्थित थे।

डॉक्टर पीयूष रंजन दास को कोल बेड मिथेन बिषय पर गहन शोध के लिए उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने डॉक्टरेट की डिग्री से नवाज़ा

Image 2Image 3Image 4Image 5

सरायकेला : IIT(ISM) धनबाद के 43 वें दीक्षांत समारोह में ओएनजीसी ऑफिसर तथा भारतीय मजदूर संघ (BMS) से संबद्ध ऑफिसर एसोसिएशन संयुक्त महामंत्री तथा ओएनजीसी परिसंपत्ति बोकारो के पदाधिकारी डॉक्टर पीयूष रंजन दास जी को कोल बेड मिथेन बिषय पर गहन शोध के लिए डॉक्टरेट की डिग्री से नवाज़ा गया l 

इस दीक्षांत समारोह में बतौर मुख्य अतिथि भारत के उपराष्ट्रपति श्री जगदीप धनखड़ जी एवं माननीय झारखंड के राज्यपाल श्री सी पी राधाकृष्णन , मंत्री श्री बन्ना गुप्ता , आमंत्रित थेl पीयूष जी को उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए ढेर सारी शुभकामनायें l

बुंडू नगर पंचायत में आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया।


Image 2Image 3Image 4Image 5

बुंडू :बुंडू नगर पंचायत में आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें सरकार की ओर से कड़कती ठंड में बचने के लिए सैकड़ों कंबल लोगों के बीच वितरण किया गया। इसके साथ हीं कई योजनाओं का स्टॉल भी लगाया गया। सैकड़ो की संख्या में ग्रामीण पहुंच कर इन् योजनाओं का लाभ लिए । 

बुंडू नगर पंचायत के वार्ड नं 8 में हर विभाग के पदाधिकारी मौजूद थे और अपने अपने विभाग के स्टॉल लगाकर लोगो का समस्या सुनकर समाधान भी कर रहे थे।

वही बुंडू नगर पंचायत के वार्डो में नगर पंचायत के पूर्व अध्यक्ष वार्ड के पार्षद नगर पंचायत के पदाधिकारियो ने धोती साड़ी कंबल का वितरण किया और लोगों का समस्या सुने । समस्याओं का समाधान भी इस। शिवीर में किया गया.

नीमडीह प्रखंड परिसर में विधिक जागरूकता शिविर में विभिन्न योजना के लाभुक के बीच परिसंपत्ति वितरण किया गया।


Image 2Image 3Image 4Image 5

सरायकेला : चांडिल अनुमंडल के नीमडीह प्रखंड मुख्यालय सभागार में रविवार को झालसा के तत्वाधान से डालसा सरायकेला की ओर से विधिक जागरूकता सह सशक्तिकरण शिविर का आयोजन किया गया ।

सरायकेला खरसावां जिला के नीमडीह प्रखंड परिसर में चांडिल अनुमंडल कोट के ए सी जी एम डॉ रवि प्रकाश तिवारी के हाथ से विभिन्न योजनाओं की परिसंपत्ति का वितरण किया।विधि जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया कार्यक्रम में मुख्य अतिथि चांडिल अनुमंडल व्यवहारिक कोट के न्यायाधीश डॉ रवि प्रकाश तिवारी ने द्वीप जलाकर किया।इस दौरान नीमडीह प्रखंड में 2 करोड़ 4 लाख 71 हजार 4 सौ रूपए परिसंपत्ति वांटी गयी । 

शिविर में डॉ रविप्रकाश तिवारी ने विभिन्न योजनाओं की परिसंपित का वितरण की । वही नीमडीह के बीडीओ कुमार एस अभिभव ने उपस्थित लोगों को विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी । इस अवसर पर सी औ प्रणव अम्बष्ट , पीएलवी शुभंकर महतो स्हेनलता महतो बी सूत्री हरेलाल सिंह सरदार सुबास सिंह ' धनंजय मंडल , हरिदास महतो इत्यादि, उपस्थित हुए ।

आद्रा : वाणिज्य विभाग के कर्मचारी ने दिखाया कर्तव्यनिष्ठा की मिसाल,यात्री का खोया मोबाइल लौटाया

Image 2Image 3Image 4Image 5

सरायकेला : आद्रा मंडल के बाँकुड़ा रेलवे स्टेशन पर कार्यरत वाणिज्य विभाग के कर्मचारी श्री एस.वी.गिरी, मुख्य बुकिंग पर्यवेक्षक/बाँकुड़ा और STBA कर्मचारी श्री प्रतीक मुखर्जी द्वारा एक मोबाइल बाँकुड़ा टिकट बुकिंग काउंटर पर मिला जो एक यात्री जिया आफताब मंडल द्वारा भूलवश छूट गया था, सत्यापन के पश्चात उन्हें वापस कर दिया गया। 

भारतीय रेल के कर्मचारी न केवल अच्छे सेवा प्रदान करते हैं, बल्कि वे यात्रीगण के सामाजिक सहायता में भी सक्रिय रूप से शामिल हैं।

सरायकेला :दक्षिण पूर्व रेलवे आद्रा मंडल "आद्रा मंडल में 11.से 17 दिसंबर तक साप्ताहिक रोलिंग ब्लॉक के कारण ट्रेनों का विनियमन।"

Image 2Image 3Image 4Image 5

10.12.2023, आद्रा: 

दिनांक 11.12.2023 (सोमवार) से 17.12.2023 (रविवार) तक की अवधि के लिए संयुक्त (इंजीनियरिंग, ट्रैक्शन तथा सिग्नल) साप्ताहिक रॉलिंग ब्लॉक के कारण ट्रेनों का विनियमन आद्रा मंडल में नियोजित किया गया है । 

परिणामस्वरूप कोचिंग ट्रेनों पर प्रभाव इस प्रकार होगा।

रदद् की गई ट्रेन:-

(1) 08647/08648 (आद्रा-बाराभूम-आद्रा)मेमू दिनांक-12.12.2023 और 14-12-2023 को रद्द रहेगी।

शॉर्ट-टर्मिनेटेड/शॉर्ट-ऑरिजिनेटेड ट्रेन :-

(1) 03594/03593 (आसनसोल-पुरूलिया-आसनसोल) मेमू दिनांक- 12-12-2023 और 14-12-2023 को आद्रा में शॉर्ट-टर्मिनेटेड/शॉर्ट-ऑरिजिनेटेड होगा। इस ट्रेन की परिसेवा इस दौरान आद्रा-पुरुलिया-आद्रा के बीच रद्द रहेगी।

(2) 08680/08679 (आद्रा-मिदनापुर-आद्रा) मेमू दिनांंक- 11-12-2023, 13-12-2023, 14-12-2023 और 16-12-2023 को चंद्रकोणा रोड स्टेशन में शॉर्ट-टर्मिनेटेड/शॉर्ट-ऑरिजिनेटेड होगा। इस ट्रेन की परिसेवा इस दौरान चंद्रकोणा रोड-मिदनापुर-चंद्रकोणा रोड के बीच रद्द रहेगी।

(3) 08680/08679 (आद्रा-मिदनापुर-आद्रा) मेमू दिनांंक- 12-12-2023, 15-12-2023 और 17-12-2023 को बांकुड़ा स्टेशन में शॉर्ट-टर्मिनेटेड/शॉर्ट-ऑरिजिनेटेड होगा। इस ट्रेन की परिसेवा इस दौरान बांकुड़ा-मिदनापुर-बांकुड़ा के बीच रद्द रहेगी।

(4)18035/18036 (खड़गपुर-हटिया-खड़गपुर) एक्सप्रेस दिनांक-11.12.2023, 12-12-2023, 14-12-2023 और 15.12.2023 को आद्रा में शॉर्ट-टर्मिनेटेड/शॉर्ट-ऑरिजिनेटेड होगा। 18035 एक्सप्रेस का रेक 18036 एक्सप्रेस के जैसा ही कार्य करेगी। इस ट्रेन की परिसेवा इस दौरान आद्रा-हटिया-आद्रा के बीच रद्द रहेगी।

 

मार्ग परिवर्त्तन ट्रेन : -

(1) 18601 (टाटा-हटिया) एक्सप्रेस दिनांक 11-12-2023, 13-12-2023, 15-12-2023 और 16-12-2023 चांडिल-पुरूलिया-कोटशिला-मुरी के बजाय चांडिल-गूंडा बिहार के रास्ते चलेगी।