बिहार इंवेस्टर समिट का आयोजन 13 दिसंबर और 14 दिसंबर को होगा
पटना: बिहार के मुख्य सचिव आमिर सुबहानी और उद्योग विभाग के अपर मुख्य सचिव संदीप पोंड्रिक इन्वेस्टर्स मीट पर प्रेस कॉन्फ्रेंस की।
मुख्य सचिव आमिर सुहानी ने कहा कि बिहार इंवेस्टर समिट का आयोजन किया गया है । ये 13 दिसंबर और 14 दिसंबर को होगा।
बिहार इसके लिए कई तैयारियाँ कर चुका है, हम उद्योग जगत की बताना चाहते है कि पिछले 2 वारसो से हम इंवेस्टर मीट करते रहे है। और इस बार ग्लोबल इंवेस्टर समिट का आयोजन किया जा रहा है।
वहीं उद्योग विभाग में अपर मुख्य सचिव ने कहा कि हम पिछले 6 महीने में हमने कई राज्यों में इंवेस्टर समिट किए है।
हमने UAE, JAPAN, BANGLADESH जैसे देशों में भी जाके इंवेस्टर समिट किया है
इसमें सीएम नीतीश कुमार भी मौजूद रहेंगे। जो निवेशक आएँगे उनको पटना के आस पास के जगहों को भी घुमाएँगे।
14 दिसंबर को राउंड टेबल समिट होगा और फीड बैक दिया जाएगा। फिर सीएम नीतीश कुमार सेंगर और निवेशक से नीतीश कुमार मुलाक़ात भी करेंगे
फिर सीएम प्रमुख इन्वेस्टर्स को सम्मान भी करेंगे और MOU भी साइन होगा। प्रमुख इन्वेस्टर्स भी हमलोगों से मिलेंगे।
इसके अलावा 16 देशों के बिज़नेस मैन भी आ रहे है,। USA,JAPAN,BANGLADESH,NEPAL,UAE जैसे 16 देसों से बिजनेसमैन भी आ रहे है।
बिहार में आपार संभावनाएँ है जिससे हम निवेशकों को बता पाएँगे कि बिहार कितना आगे। हमारा इंफ्रास्ट्रक्चर काफ़ी अच्छा हो गया है। हमारे यहाँ रोड, बिजली भी भरपूर है। हमारे लोग कई राज्यों में जाकर काम करते है अब वो लोग बिहार आएँगे।
MOU की बात की जाए तो क़रीब 5 चरणों में बाटे गए है।क़रीब 240 कंपनी से ज़ायदा MOU साइन होंगे। क़रीब 30 हज़ार करोड़ का MOU साइन होगा
पटना से मनीष
Dec 11 2023, 16:02