Patna

Dec 11 2023, 13:33

पटना में तेज रफ्तार का कहर, साइड में खड़ी 4-5 बाइक को कार ने मारी टक्कर, फिर बिजली के खंभे में जाकर टकराया, कार बुरी तरीके से छतिग्रस्त

राजधानी पटना में सोमवार की सुबह तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है। ताजा मामला पटना के जक्कनपुर थाना क्षेत्र लक्ष्मी मार्केट के पास का है जहां साइड में खड़ी 4-5 बाइक को तेज रफ्तार से आ रही चार पहिया वाहन जोरदार टक्कर मार उसे छतिग्रस्त कर दिया।

घटना के बाद कार चालक युवक भागते हुए मछली गली में बिजली के खंभे में जोरदार टक्कर मारा जिसमे कार बुरी तरीके छतिग्रस्त हो गयी। 

घटना के बाद कार चालक युवक एव कार में बैठी लड़की मौके से फरार हो गई। हालांकि इस घटना में किसी व्यक्ति को चोट लगने की सूचना नहीं है। 

स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी स्थानीय थाना जक्कनपुर को दी। जिसके बाद मौके पर जक्कनपुर थाने की पुलिस पहुंच गाड़ी को कब्जे में लेते हुए मामले की पड़ताल में जुट गई। 

पटना से मनीष

Patna

Dec 11 2023, 10:56

ड्यूटी गार्ड को अपराधियों द्वारा गोली मारकर हत्या किए जाने पर, चिराग पासवान पीड़ित परिजनों से मिलकर न्याय दिलाने की मांग की ।

विगत कुछ दिनों राघोपुर रौशन राय उच्च माध्यमिक विद्यालय के नाइट ड्यूटी गार्ड में तैनात जितेन्द्र कुमार को अपराधियों द्वारा गोली मारकर हत्या कर दिया गया था।

आज लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष आदरणीय चिराग पासवान जी ने शोक संतप्त परिवार से मिलकर उन्हें सांत्वना दी एवं पुलिस उपाधीक्षक से दुरभाष के माध्यम से बात कर पीड़ित परिजनों को न्याय दिलाने की मांग की ।

Patna

Dec 10 2023, 20:27

पटना जंक्शन स्टेशन पर चला सघन टिकट चेकिंग अभियान

पटना: पूर्व मध्य रेल का दानापुर मंडल उचित टिकट/प्राधिकार के साथ यात्रा करने वाले रेल यात्रियों की सुविधा को लेकर निरंतर सजग व कार्यरत है। इस संबंध में बिना टिकट/उचित प्राधिकार के रेल यात्रा करने के विरुद्ध दानापुर मंडल में निरंतर टिकट चेकिंग कार्य सघनतापूर्वक कराया जा रहा है। 

इसी क्रम में दिनांक 09.12.2023, शनिवार को मंडल के पटना जंक्शन स्टेशन पर किलाबंदी टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया। इस अभियान में पटना जंक्शन स्टेशन के सभी FOB, प्रवेश/निकास द्वार, प्रतीक्षालय एवं प्लेटफार्मों आदि पर विशेष टिकट चेकिंग दस्ते तैनात किये गये। गाड़ी संख्या 12391 राजगीर नई दिल्ली श्रमजीवी एक्सप्रेस, 13237 पटना कोटा एक्सप्रेस, 20802 नई दिल्ली इस्लामपुर मगध एक्सप्रेस, 12742 पटना वास्कोडीगामा एक्सप्रेस एवं पटना जंक्शन पर रुकने वाली अन्य ट्रेनों के AC कोचों में गहनता से सघन टिकट जांच की गई। 

पटना जंक्शन स्टेशन पर जांच के दौरान कुल 1027 यात्रियों को बिना टिकट / अनियमित टिकट के आधार पर पकड़ा गया, उनसे पेनाल्टी के तौर पर 4,57,495/- रुपये राजस्व अर्जित किया गया ।

22 यात्रियों को जो जुर्माना नहीं दे पाये उन्हें माननीय रेलवे मजिस्ट्रेट, पटना के समक्ष अग्रिम कार्यवाही हेतु प्रस्तुत किया गयाl 

इस टिकट चेकिंग अभियान के परिणामस्वरूप स्टेशन के टिकट काउंटरो पर बढ़ी हुई भीड़ देखी गयी और यात्री उचित टिकट लेकर रेल यात्रा करने के प्रति जागरूक हुए। इस टिकट जांच अभियान में वाणिज्य के अधिकारी एवं कर्मी सहित आरपीएफ एवं जीआरपी कर्मी भी शामिल रहे।

इस तरह के टिकट चेकिंग अभियान मंडल में आगे भी जारी रहेगा । यात्रियों से अनुरोध है कि बिना टिकट कभी भी रेल यात्रा न करें। यह दंडनीय है। सदैव रेल टिकट लेकर उचित श्रेणी में ही रेल यात्रा करें।

Patna

Dec 10 2023, 16:55

किदवईपुरी में खुला रूम्स रॉयल का एक्सक्लूसिव स्टोर

पटना : राजधानी के किदवईपुरी स्थित रश्मि कॉम्प्लेक्स कंपाउंड में रविवार को रूम्स रॉयल ने अपने एक्सक्लूसिव स्टोर की लॉन्चिंग की। इस मौके पर रूम्स रॉयल के निदेशक घनश्याम पटवारी व वेदांत पटवारी ने फीता काटकर स्टोर का शुभारंभ किया। 

नए लॉन्च पर टिप्पणी करते हुए, रूम्स रॉयल के निदेशक घनश्याम पटवारी ने कहा कि पटना के पहले एक्सक्लूसिव स्टोर के लॉन्च के साथ एक कदम आगे बढ़ते हुए हमें खुशी हो रही है। पटना का यह स्टोर ग्राहकों को हमारे गुणवत्तापूर्ण उत्पादों की विस्तृत श्रृंखला को देखने, अनुभव करने और चुनने में मदद करेगा।

यह हमारी टीम के लिए सम्पूर्ण बिहार से आने वाली आकांक्षात्मक मांग को पूरा करने के लिए हमारी प्रीमियम पेशकशों को प्रदर्शित करने का एक शानदार अवसर है। वहीं रूम्स रॉयल के अन्य निदेशक वेदांत पटवारी ने कहा कि हमें इस क्षेत्र में 27 वर्षों का लंबा अनुभव है जो हमारे ग्राहकों को सही सामान चुनने में मदद करेगा।

 उन्होंने बताया कि हमारा यूएसपी उत्पाद के गुणवत्ता को बनाए रखना है साथ ही ग्राहकों को बेहतर सेवाएं उपलब्ध कराना है। हमारे पास विश्व के सभी नामचीन ब्रांड्स के टाइल्स, सैनेट्रीवेयर्स इत्यादि उपलब्ध हैं। ग्राहक कोहलर और अन्य उत्पादों के लाइव प्रदर्शन से उत्पादों का बेहतर अनुभव प्राप्त कर सकते हैं।

Patna

Dec 10 2023, 16:09

मंत्री अशोक चौधरी ने कहा– बिहार को केंद्र सरकार ने बीमारू राज्य की श्रेणी में रखा

पटना: बिहार को विशेष राज्य के दर्जे की मांग एक बार फिर जदयू जोर शोर से उठा रहा है।जदयू के नेता लगातार सभी जगह बयान दे रहे है।

वही मंत्री अशोक चौधरी ने कहा बिहार को केंद्र सरकार ने बीमारू राज्य की श्रेणी में रखा था अगर आप चाहते हैं कि बिहार विकसित राज्य हो तो विशेष राज्य का दर्जा बिहार को मिलना चाहिए । हमारे पास साक्ष्य भी है कि हमें क्यों विशेष राज्य का दर्जा चाहिए। 

नीतीश कुमार ने 18 वर्षों में लगातार काम किया लेकिन हमारे यहां जनसंख्या ज्यादा है इसमें हमारी कोई गलती नहीं है आपकी जो स्थिति है उसमें 94 लाख लोग गरीबी रेखा से नीचे हैं 45% प्रदेश अनुसूचित जनजाति दलित और 25% समान वर्ग के लोग गरीब हैं तो उनके उत्थान के लिए हमें योजना का निर्माण करना है जब तक आप विशेषता पैकेज नहीं दीजिएगा तो कैसे विकास होगा हमारे यहां जो योजना 90 /10 की थी आज 60/40 की हो चुकी है। हमें विशेष राज्य का दर्जा और स्पेशल पैकेज चाहिए इसके लिए हम आवाज उठाएंगे।

Patna

Dec 10 2023, 19:24

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पूर्वी क्षेत्रीय परिषद की पटना में आयोजित बैठक में भाग लेने के लिए पहुंचे

पटना: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पूर्वी क्षेत्रीय परिषद की पटना में आयोजित बैठक में भाग लेने के लिए पहुंचे।

जहां पटना एयरपोर्ट से करी सुरक्षा के बीच कार्यक्रम स्थल के लिए रवाना हुए इस मौके प्रतिपक्ष के नेता विजय कुमार सिन्हा ने उनका स्वागत किया।

इसके अलावा केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय समेत भाजपा के कई नेता नजर आए हमेशा के आगमन को लेकर पटना में सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था की गई है सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था के बीच अमित शाह के गाड़ियों का काफिला मुख्यमंत्री कार्यालय के संवाद भवन के लिए रवाना हुआ जहां अमित शाह की अध्यक्षता में पूर्वी क्षेत्रीय परिषद की बैठक की अध्यक्षता करेंगे जहां मुख्यमंत्री नीतीश कुमार उनका स्वागत करेंगे बैठक में पूर्वी क्षेत्र के राज्यों के विकास के बारे में चर्चा की जाएगी।

पटना से मनीष

Patna

Dec 10 2023, 16:05

बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी का बयान, कहा – मोदी की सरकार में माफिया तंत्र को ख़त्म करने की गारंटी

पटना: बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी का बड़ा बयान क्षेत्रीय परिषद की बैठक में कई राज्य के सीएम रहते है लेकिन जिन लोगो को चर्चा करना होगा वह आयेंगे अपनी बात रखेंगे।वही बिहार के शिक्षा माफिया बच्चा राय के करोड़ों रुपये और संपत्ति पकड़े जाने पर कहा की मोदी की सरकार में माफिया तंत्र को ख़त्म करने की गारंटी है।

वही बिहार को बिशेष राज्य के दर्जे की माँग को लेकर कहा की बीजेपी हमेशा इसका समर्थन किया है।कांग्रेस और राजद ने केवल इसका विरोध किया है।राजद और नीतीश जी की जोड़ी बिहार की सता में काफ़ी साल से काबिज रहे है लेकिन बिहार कि दुर्दशा के ये लोग ज़िम्मेवार है ।

सीएम नीतीश कुमार पर हमला कहा बिहार बालू,दारू और शराब माफिया का बोल बाला है ।

लेकिन बीजेपी सरकार बनाने के बाद बड़ा एक्शन देखने को मिलेगा।

वही सीएम नीतीश कुमार के बनारस से चुनावी यात्रा को लेकर कहा कि वह स्वतंत्र है कही से भी चुनावी यात्रा कर सकते है लेकिन बिहार से ही उनकी ज़मीन खिसक चुकी है।बिहार की Sung अब उनको पसंद नहीं कर रही है ।बिहार में 9 वर्ष विकास हुआ लेकिन बाक़ी के 9 वर्ष में क्या हुआ सभी जानते है।

पटना से मनीष

Patna

Dec 10 2023, 16:03

ब्लू बेल्स एकेडमी के बच्चों ने 32वें वार्षिकोत्सव पर मचाया धमाल


पटना / दानापुर : ब्लू बेल्स एकेडमी ने रविवार को अपना 32वां वार्षिकोत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया। 

कार्यक्रम का आयोजन शगुना मोड़ स्थित विद्यालय के परिसर में किया गया जिसमें स्कूल के सभी बच्चे शामिल हुए। कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत माननीय न्यायमूर्ति राजीव रंजन प्रसाद, विशिष्ट अतिथि मुख्य पोस्टमास्टर जनरल अनिल कुमार, मुख्य मंडल प्रबंधक (सेवानिवृत्त) संजय किशोर और स्कूल के निदेशक अमरेंद्र कुमार व स्कूल के प्राचार्य राजेश कुमार जयसवाल के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। 

इस समारोह का विषय " परिवर्तन " था। कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य अतिथि न्यायमूर्ति राजीव रंजन प्रसाद ने ब्लू बेल्स एकेडमी की सफलतापूर्वक 32 वर्ष पूरे करने पर अपनी ढेर सारी शुभकामनाएं दी। उन्होंने स्कूली जीवन में नैतिक मूल्य के महत्व पर आधारित अपने प्रेरक भाषण से स्कूली बच्चों को आशीर्वाद दिया।

 इस अवसर पर स्कूली बच्चों द्वारा उत्कृष्ट सांस्कृतिक गतिविधियों का प्रदर्शन किया गया। संगीत और नृत्य के अलावा परिवर्तन नाटक प्रस्तुत किया गया। इस अवसर पर स्कूली बच्चों के प्रदर्शन की सभी ने सराहना की। विद्यालय के निदेशक अमरेन्द्र कुमार ने कहा कि विद्यालय छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए समर्पित है।

 विद्यालय के प्रचार्य राजेश कुमार जयसवाल ने कहा कि हमारा विद्यालय सदैव मूल्य आधारित जीवन शैली की शिक्षा पर केंद्रित रहा है तथा विद्यालय के सभी विद्यार्थियों के जीवन में प्रगति की कामना की। बेहतर प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कार दिए गए। इस अवसर पर कई गणमान्य व्यक्ति, माता-पिता और अभिभावक उपस्थित थे।

पटना से मनीष

Patna

Dec 10 2023, 15:51

नई चेतना पहल बदलाव की ओर' के तहत लैंगिक समानता एवं लिंग आधारित हिंसा को रोकने के लिए रैली का आयोजन

पटना: 10 दिसंबर 2023 को महिला एवं बाल विकास निगम एवं जीविका के संयुक्त तत्वाधान में जिला प्रशासन पटना द्वारा राष्ट्रीय कार्यक्रम ' 'नई चेतना पहल बदलाव की ओर' के तहत लैंगिक समानता एवं लिंग आधारित हिंसा को रोकने के लिए नई दिशा समिति से जुड़े महिलाओं ने रैली का आयोजन किया रैली बेतौरा गांव से चिलबिल्ली राजकीय मध्य विद्यालय के प्रांगण में संपन्न हुआ। नई दिशा के अध्यक्ष श्रीमती सीमा देवी द्वारा नारा दिया गया 'बंद दरवाजा खोलेंगे घरेलू हिंसा रोकेंगे' के साथ शुरुआत की गई इस तरह से तरह-तरह का नारा देते हुए रैली अपने निर्धारित स्थल पर पहुंच रैली सभा में तब्दील हो गई।

सभा को संबोधित करते हुए पटना जिला के परियोजना प्रबंधक डॉक्टर जुलेखा हसमत ने बताया कि घरेलू हिंसा नहीं होना चाहिए इससे परिवार बिखरता है बच्चों के विकास पर असर पड़ता है सामाजिक विकास प्रबंधक जीविका श्री मनोज कुमार ने बताया की इस प्रकार की कोई भी घटना होती है तो आप लोग समूह के माध्यम से ग्राम संगठन के माध्यम से इसको रोका जा सकता है फेडरेशन से भी इस पर सहयोग ले सकते हैं प्रशासन भी आपके साथ है।

जिला प्रोग्राम पदाधिकारी सुश्री आभा प्रसाद द्वारा बताया गया कि आप सभी अपना वोटर आईडी कार्ड आंगनबाड़ी सेविका के सहयोग से बनवा लीजिए जिनका भी नाम वोटर कार्ड में नहीं है इसके लिए फॉर्म सिक्स भरना है महिलाओं को अपने वोट का अधिकार का महत्व को समझना चाहिए महिला सशक्तिकरण की दिशा में यह एक महत्वपूर्ण कदम है। 

इस अवसर पर नई दिशा समिति के संघ विकास कार्यपालक अमित कुमार ने बताया की समिति महिलाओं के आर्थिक उत्थान के साथ-साथ सामाजिक एवं उनके स्वास्थ्य संबंधित मुद्दों पर कार्य कर रही है प्रखंड में समिति से जुड़े लगभग 10000 महिलाएं इसका लाभ ले रहे हैं इस अफसर पर रोहित कुमार राजेश दास रिंकी देवी पूनम कुमारी ममता देवी बबीता देवी जूली देवी इंदु देवी एवं सैकड़ो की संख्याओं में महिलाओं ने भाग लिया।

Patna

Dec 10 2023, 15:48

बीजेपी ने कांग्रेस सांसद धीरज शाहू के खिलाफ जमकर किया प्रदर्शन किया, पुतला फूंका

पटना: रांची के कांग्रेस सांसद धीरज शाहू के पास छापेमारी के बाद 300 करोड़ से उपर की राशि मिली है और छापेमारी अभी भी जारी है।

कांग्रेस सांसद के पास मिले पैसो के बाद बीजेपी के द्वारा कांग्रेस पर हमला जारी है और बीजेपी के नेता सड़कों पर उतर कर प्रदर्शन कर रहे है।आज बीजेपी ने कांग्रेस सांसद के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया और पुतला भी फूंका ।

पटना से मनीष