श्रीसत्य साई सेवा समिति द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण शिविर आयोजित

ललितपुर। श्रीसत्य साई सेवा समिति के तत्वाधान में स्थानीय सिंचाई विभाग कॉलोनी के अंतर्गत विश्वेश्वरैया हाल के पास गोविंद सागर बांध की तलहटी में स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर के अंतर्गत 200 से अधिक लोगों ने अपने स्वास्थ्य का परीक्षण कराया। 

इस स्वास्थ्य परीक्षण शिविर के अंतर्गत लोगों का ब्लड शुगर, ब्लड प्रेशर, हीमोग्लोबिन, एवं अन्य परीक्षण डॉ लाल पैथोलॉजी के माध्यम से मनीष पटवारी लैब टेक्नीशियन के नेतृत्व में किए गए। कार्यक्रम का शुभारंभ अधिशासी अभियंता भूपेश कुमार सुहेरा, एवं अधिशासी अभियंता भागीरथ के मुख्य अतिथ्य एवं सहायक अभियंता नवाब सिंह एवं स्वामी अनुराग अमर के विशिष्ट आतिथ्य में संपन्न हुआ। 

श्रीसत्य साई सेवा समिति के वरिष्ठ सहयोगी एवं श्रीवर्णी जैन इंटर कॉलेज के पूर्व प्राचार्य अशोक कुमार श्रीवास्तव ने कहा श्रीसत्य साई बाबा जी ने अपने जीवन में सेवा को सर्वाधिक महत्व दिया है। उन्होंने कहा कि बाबा ने मानव सेवा को माधव सेवा बताया है। उन्होंने कहा आज का स्वास्थ्य शिविर लोगों के स्वास्थ्य के लिए लाभप्रद हो ऐसी हमारी भगवान से कामना है। अलिशासी अभियंता भूपेश कुमार सुहेरा ने कहा शारीरिक स्वास्थ्य के साथ-साथ मानसिक स्वास्थ्य भी अत्यंत आवश्यक है, उन्होंने कहा हमें मानसिक तनाव से मुक्ति के लिए प्रयास करने की अत्यंत आवश्यकता है।

 जिला अध्यक्ष अजय श्रीवास्तव ने कहा स्वामी के मार्गदर्शन एवं आशीर्वाद से श्री सत्य साई सेवा समिति ललितपुर सेवा के कार्यों में लगातार संलग्न है, उन्होंने कहा कि स्वामी ने कहा है की सेवा के माध्यम से हम अपने आत्मा की शुद्ध एवं विकास का कार्य करते हैं, इसलिए हमें सेवा करने पर किसी प्रकार का दिखावा करने की आवश्यकता नहीं है। इस अवसर पर बुंदेलखंड सेवा प्रमुख हरीश कपूर टीटू, कौमी एकता समिति के परवेज पठान, नामदेव समाज के अध्यक्ष दीपक नामदेव, साहू समाज के अध्यक्ष ध्रुव साह, कायस्थ सभा के मंत्री संजय श्रीवास्तव, सिंचाई विभाग चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी अध्यक्ष आनंद रजक, अधिवक्ता राजेश देवरिया, विजय श्रीवास्तव, धर्मराज यादव, भारतलाल सेन, महेंद्र कुमार, भरत रावत, जगदीश पाराशर, रामबाब, अंगद रजक, आदि ने प्रमुख रूप से प्रतिभाग किया। कार्यक्रम का संचालन लक्ष्मी नारायण विश्वकर्मा आचार्य ने किया।

गल्ला मण्डी में व्यापारियों के अवैध कब्जे से मुक्त कराये गये नीलामी चबूतरे, अब किसान अपनी उपज को रख सकेंगे सुरक्षित

ललितपुर- कई वर्षों से गल्ला मण्डी में किसानों की उपज सुरक्षित रखने के लिए बनाये गये नीलामी चबूतरों पर व्यापारियों ने अवैध कब्जा कर हजारों की संख्या में खाद्यान्न के बोरे रख लिये गये थे। जिससे किसान अपनी उपज खुले आसमान के नीचे रखने को मजबूर थे। हैरत की बात यह भी है कि जिला प्रशासन मण्डी में कई अधिकारियों का बदलाव हुआ। यह समस्या समय-समय पर गगनभेदी आवाज के साथ उठी भी, बावजूद इसके मण्डी में तैनात अधिकारी व्यापारियों से सांठगांठ कर व्यापारियों को लाभ पहुंचाने में जुटे थे, तो वहीं प्रशासनिक अधिकारी व जनप्रतिनिधि ने भी किसानों की खुले आसमान के नीचे असुरक्षित रखी उपज को सुरक्षित करने में रूचि नहीं ली।

कुछ दिनों पहले एक घण्टे हुयी जोरदार बारिश से किसानों की उपज में मूंगफली नालियों में बह गयी थी, जिसके तमाम वीडियोज भी सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हुयी। खूब समाचार भी लिखे गये, लेकिन इस बार प्रशासन ने किसानों की इस ज्वलन्त समस्या को बारीकी से समझा और किसानों को त्वरित न्याय दिलाते हुये नीलामी चबूतरों पर खाद्यान्न की हजारों बोरियां रखकर अवैध कब्जा किये पांच दुकानदारों के लाइसेंस निरस्त कर दिये तो वहीं नीलामी चबूतरों को जल्द से जल्द खाली करने के आदेश जारी किये। इस मामले में जिलाधिकारी अक्षय त्रिपाठी के आदेश पर सभापति/अपर जिलाधिकारी अंकुर श्रीवास्तव ने मण्डी सचिव पर भी प्रशासनिक हंटर चलाते हुये कार्यवाही कर दी।

पूरे प्रकरण में व्यापारियों को समझ आ गया कि अब किसानों के अधिकारों को वह छीन नहीं सकेंगे और नीलामी चबूतरों को खाली कर दिया गया। शनिवार को सूचना विभाग के व्हाट्सएप समूह पर वायरल फोटोज के जरिए बताया जा रहा है कि जिलाधिकारी अक्षय त्रिपाठी के निर्देशन में अपर जिलाधिकारी वित्त/राजस्व अंकुर श्रीवास्तव ने गल्ला मण्डी में सभी नीलामी चबूतरे किसानों को प्रयोग करने के लिए खाली कराये गये हैं। हालांकि नीलामी चबूतरों के अवैध कब्जा से मुक्त होने के बाद अब किसानों की उपज किसी भी मौसम में सुरक्षित होगी। लेकिन प्रशासन को भी यह ध्यान देना होगा कि व्यापारियों द्वारा फिर से नीलामी चबूतरों पर अवैध कब्जा न किया जा सके।

थाने का निरीक्षण कर एसपी ने देखे अभिलेख, समाधान दिवस पर आने वाली शिकायतों का शत-प्रतिशत निस्तारण करने का निर्देश

ललितपुर- पुलिस अधीक्षक मो.मुश्ताक द्वारा थाना जखौरा जनपद ललितपुर का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान थाना परिसर, कार्यालय, सीसीटीएनएस कक्ष, महिला हेल्प डेस्क, हवालात, मालखाना, सीसीटीवी कैमरे आदि का निरीक्षण किया गया। सम्पूर्ण थाना परिसर एवं कार्यालय को स्वच्छ रखने हेतु निर्देशित किया गया। थाने पर आने वाले फरियादियों की शिकायतों को प्रभारी निरीक्षक द्वारा स्वयं सुनकर शत-प्रतिशत निस्तारण कराये जाने हेतु निर्देंशित किया गया। थाने में लम्वित विवेचनाओं का गुण दोष के आधार पर विधिक निस्तारण करने व वांछित-वारंटी अभियुक्तों की गिरफ्तारी, अवैध शराब, मादक पदार्थों, पशु तस्करी पर प्रभावी अंकुश लगाने किये जाने के लिए निर्देशित किया गया।

एसपी द्वारा थाना कार्यालय के रजिस्टरों को चैक किया गया। उनके बेहतर रख रखाव के लिये सम्बन्धित को निर्देशित किया गया है। कार्यालय में चलने वाली कम्प्टरीकृत जीडी का निरीक्षण किया गया। महिला हेल्प डेस्क में जाकर रजिस्टर को चैक किया गया। एसपी द्वारा निरीक्षण के दौरान पुलिस बल की समस्याओं को सुना गया तथा सभी पुलिस कर्मियों को असलहे की हैण्डलिंग के बारे में बताया गया। थाना प्रभारी को निर्देशित किया कि अपने अधीनस्थ सभी पुलिस कर्मियों को असलहा हैण्डलिंग के बारे में डेली ब्रीफ करे और सतर्कता रखने को बताए तथा पुलिस लाइन में भेज कर भी ट्रेनिंग दिलवाए। निरीक्षण के दौरान थाना प्रभारी जखौरा व सभी अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

साप्ताहिक परेड का एसपी ने किया निरीक्षण, ली सलामी

ललितपुर। पुलिस अधीक्षक मो.मुश्ताक द्वारा शुक्रवार की परेड की सलामी ली गयी। पुलिस लाइन स्थित क्वार्टर गार्द, आरमरी आदि का निरीक्षण किया गया। शस्त्रों की साफ-सफाई हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया।

यू.पी. 112 के वाहनों को चेक किया गया तथा यूपी 112 पुलिस कर्मियों को घटना स्थल को सुरक्षित करने का अभ्यास कराया गया। साथ ही यूपी 112 कर्मियों को निर्देशित किया गया कि इवेन्ट की सूचना पर शीघ्र अतिशीघ्र पहुंचकर पीडित को हरसंभव मदद करें तथा परेड में शामिल पुलिस कार्मियों से उनकी समस्याओं को सुनकर सम्बन्धित को निस्तारण करने हेतु निर्देशित किया गया। स्टोर, भोजनालय, बैरकों, परिवहन शाखा एवं पुलिस लाइन की विभिन्न मदों को चेक कर सम्बन्धित को आवश्यक दिशा- निर्देश दिये गये। आदेश कक्ष में अर्दली रुम के दौरान विभिन्न मदों के रजिस्टरों का अवलोकन किया गया तथा संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।

इस मौके पर क्षेत्राधिकारी सदर अभय नारायण राय, क्षेत्राधिकारी मडावरा राजेश कुमार श्रीवास्तव, प्रतिसार निरीक्षक व अन्य पुलिस अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

बैंक कर्मियों ने किया रक्तदान शिविर का आयोजन

ललितपुर। एच.डी.एफ.सी. बैंक की जनपद शाखा के तत्वाधान में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। रक्तदान शिविर का उदघाटन मुक्ति संस्था अध्यक्ष/वैश्य समाज जिलाध्यक्ष अज्जू बाबा व मुक्ति संस्था महासचिव सत्येन्द्र प्रताप सिंह सिसौदिया ने संयुक्त रूप से किया। बैंक कर्मचारियों के अलावा अन्य लोगों ने भी रक्तदान करते हुये इस महादान में बढ़-चढ़कर भूमिका निभाई।

रक्तदान करने वालों में कपिल नगाइच, सुनील तोमर, विवेक श्रीवास्तव, पवन कुमार, आयुष जैन, सत्यम मिश्रा, संजय सोनी, कोमल यादव, आशीष पटैरिया, सेजल जैन, देवी सिंह, अंकित चौधरी, रहमान, प्रभान सिंह, हितेश्वर चन्द्रा, बृजकिशोर आदि शामिल रहे। इस मौके पर ब्रांच यूनिट हैड मनीष निगम, ब्रांच ऑपरेशन मैनेजर मुबीन उद्दीन, जूनियर ऑफीसर विक्रम बुन्देला, ब्रांच मैनेजर नीरज मिश्रा मौजूद रहे।

राष्ट्रीय लोक अदालत को लेकर बैठक का हुआ आयोजन

ललितपुर। उ.प्र. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ से प्राप्त दिशा-निर्देशों एवं जिला जज/अध्यक्ष ललितपुर चन्द्रोदय कुमार की अध्यक्षता में 09 दिसम्बर 2023 को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक वादों के निस्तारण हेतु जनपद के समस्त न्यायिक अधिकारियों के साथ एक बैठक का आयोजन 08 दिसम्बर 2023 को किया गया।

बैठक में विगत राष्ट्रीय लोक अदालत में निर्णीत वादों पर चर्चा की गयी एवं 09 दिसम्बर 2023 को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक वादों के संबंध में विस्तार पूर्वक विचार-विमर्श किया गया। उपस्थित अधिकारियों से अपेक्षा की गयी कि गयी कि वह अपने-अपने स्तर से अधिक से अधिक वादों के निस्तारण हेतु प्रयास करें, जिससे राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाया जा सकें।

वादकारियों से आह्वान किया गया कि वह अपने लंबित वादों को आपसी सुलह समझौता के आधार पर निस्तारित कराना चाहते हों तो 09 दिसम्बर 2023 को समय सुबह 10 बजे जनपद न्यायालय परिसर ललितपुर में उपस्थित होकर अपने वादों का निस्तारण कराकर राष्ट्रीय लोक अदालत का लाभ उठायें।

बैठक मेें अपर जिला जज प्रथम/नोडल अधिकारी गुलाब सिंह, अपर जिला जज एस.सी./एस.टी. मो.बाबर खान, अपर जिला जज ई.सी.एक्ट लोकेश कुमार, अपर जिला जज पॉक्सो मेराज अहमद, अपर जिला जज/सचिव कुलदीप सिंह, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट विभान्शु सुधीर, सिविल जज (सी.डि.) नरेश कुमार दिवाकर, अपर सिविल जज (सी.डि.) अक्षयदीप यादव, सिविल जज (जू.डि.) अदिति जैन, विशेष न्यायिक मजिस्ट्रेट बहादुर सिंह आदि मौजूद रहे।

सेन्ट्रल पब्लिक स्कूल के छात्र शौर्य ने बढ़ाया जिले का मान ,अंडर 17 में सी के नायडू ट्रॉफी नेशनल प्रतियोगिता में हुआ चयन

ललितपुर। 4 दिसंबर से लेकर 8 दिसंबर तक अंडर 17 एस जी एफ आई का टूर्नामेंट प्रयागराज में चल रहा था। जिसमें झांसी मंडल की टीम ने प्रतिभाग किया तथा इतिहास बनाया । 291 रन एक पारी में बनाएं जिसमें सेंट्रल पब्लिक स्कूल (सीनियर सेकंडरी) स्कूल, राजपूत कॉलोनी आजादपुरा ललितपुर, के छात्र शौर्य सिंह सबसे ज्यादा रन बनाए।

इस बल्लेबाज ने 65 गेंदों में 159 रिकार्ड रन बनाए । इस पारी में शौर्य ने 25 चौक एवं 06 छक्के लगाए । जिसके परिणाम स्वरूप शौर्य प्रताप सिंह पिता चन्द्र प्रकाश सिंह का चयन, "सी के नायडू ट्रॉफी नेशनल प्रतियोगिता" के लिए हुआ है । इस उपलब्धि के लिए ललितपुर के क्रिकेट एसोसिएशन एवं ललितपुर के सारी टीम और मैनेजर ने शौर्य को बधाई दी। इस कार्यक्रम में अहम भूमिका, कोच सुख साहब (राजकीय इंटर कॉलेज ललितपुर) तथा सेंट्रल पब्लिक स्कूल के कोच ब्रगभान सिंह ने अहम भूमिका निभाई ।

इस अवसर पर सेन्ट्रल पब्लिक स्कूल के प्रबंधक/डायरेक्टर श्री डी. एस. विवेक एडवोकेट ने शौर्य सिंह के उज्वल भविष्य की कामना करते हुए उसको ढेर सारी शुभकामनाएं दीं।तथा विद्यालय से वो सारी सुविधाएं उपलब्ध कराने की घोषणा की,जो उसके उज्ज्वल भविष्य के लिए आवश्यक हो।इस अवसर पर विद्यालय का समस्त स्टॉफ उसके स्वागत में मिठाईयां बांटकर खुशी मनाते हुए,उत्साह पूर्वक अपने छात्र शौर्य सिंह का स्वागत तथा उत्साह वर्धन किया।

एंबुलेंस की टक्कर से व्यक्ति की मौत, दूसरा घायल

ललितपुर। थाना मदनपुर क्षेत्रांतर्गत ग्राम जलंधर निवासी वंशी पुत्र गोकल ने एक शिकायती पत्र पुलिस को देते हुये बताया कि वह अपनी मोटर साइकिल एक्सल से मड़ावरा के बाजार अपने समधी मध्य प्रदेश के जिला टीकमगढ़ अंतर्गत ग्राम कैमवर निवासी जुगल पुत्र मलू से मिला।

इसके बाद वह दोनों अपने गांव ग्राम जलंधर जा रहा था। बताया कि वह अब्बू की टाल के पास खड़े इमली के पेड़ के पास तक पहुंचा ही था कि तभी तेजी गति से भाग रहे एम्ब्यूलेंस संख्या यू.पी. 32 ई.जी. 1901 ने उसे जोरदार टक्कर मार दी। जिससे वह उछल कर दूर जा गिरा।

बताया कि इस घटना में उसके समधी की मौके पर ही मौत हो गयी और उसकी गाड़ी भी क्षतिग्रस्त हो गयी। बताया कि उसे काफी चोटें आयी हैं। वंशी ने मामला दर्ज कर कार्यवाही किये जाने की मांग उठायी है।

डा.आंबेडकर राष्ट्रीय अधिवक्ता संघ ने मनाया परिनिर्वाण दिवस

ललितपुर। डा.आंबेडकर राष्ट्रीय अधिवक्ता संघ एवं जिला बार एसोसिएशन के संयुक्त तत्वाधान में संविधान के निर्माता डा.अंबेडकर के परिनिर्वाण दिवस की अवसर पर एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया।

जिसकी अध्यक्षता एसोशियेशन अध्यक्ष बृजेंद्र सिंह यादव ने की। कार्यक्रम का सफल संचालन रामकृष्ण कुशवाहा एड.ने किया। इस अवसर पर जिला संयोजक रामगोपाल अहिरवार एड. ने अपने विचार व्यक्त करते हुई सभी से बाबा साहब के सिद्धांत पर चलने का आह्वान किया।

उन्होंने आगे कहा कि दलितों की आवाज बन कर हम सभी पर उपकार किया है। इस मौके केहर सिंह एड., निधि सिंह, महेंद्र कुमार जैन एड., पर्वत लाल अहिरवार, चेतराम निरंकारी एड., मनसुख जाटव एड., कैलाश नारायण एड., दिनेश रजक, कृपाल सिंह, लोकेश कुमार निषाद, संजय कुमार, बहादुर अहिरवार, राहुल कुमार, पहलवान सिंह, हीरालाल अहिरवार, अनिल गौतम, विक्रम अहिरवार एड. आदि अधिवक्ता गण उपस्थित रहे।

उज्ज्वला योजना से माताओं-बहनों को चूल्हे के धुयें से दिलायी मुक्ति : प्रभारी मंत्री

ललितपुर। आमजन को जनकल्याणकारी योजनाओं के प्रति जागरुक करते हुए प्रमुख योजनाओं के संतृप्तीकरण एवं योजनाओं के लाभ की कहानी लाभार्थियों की जुवानी जानने के उद्देश्य से जल शक्ति विभाग राज्यमंत्री रामकेश निषाद की अध्यक्षता में जखौरा ब्लॉक के ग्राम रोड़ा एवं बख्तर में विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयेाजन किया गया।

जिलाधिकारी अक्षय त्रिपाठी, पुलिस अधीक्षक मो. मुश्ताक, जिला पंचायत अध्यक्ष कैलाश नारायण, जिलाध्यक्ष राजकुमार जैन, राज्यमंत्री, प्रदीप चौबे सहित अन्य जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति रही। प्रभारी/राज्यमंत्री ने कहा कि सरकार द्वारा अंतिम पायदान तक योजनाओं के आच्छादन हेतु यह संकल्प यात्रा चलायी जा रही है।

जिसके माध्यम से गांव-गांव, घर-घर तक योजनाओं का लाभ पहुंचाया जा सके। उन्होंने कहा कि सरकार बनने के बाद से ही ललितपुर जैसे पिछड़े जिले का विकास होना शुरु हो गया था, इस जिले के लिए एयरपोर्ट, बल्क ड्रग पार्क जैसी बड़ी परियोजनाओं की सौगात मिली हैं, जिससे पूरे जनपद का सम्पूर्ण विकास हो सकेगा।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के द्वारा देश की माताओं-बहनों को उज्ज्वला योजना का उपहार देकर उन्हें चूल्हे के धुयें से मुक्ति दिलायी है, आज हर पात्र व्यक्ति के पास अपनी पक्की छत है, हर घर तक शुद्ध पेयजल पहुंच रहा है और पेंशन योजनाओं का लाभ मिल रहा है।

किसानों को किसान सम्मान निधि की धनराशि उनके स्वयं के बैंक खातों में पहुंच रही है। आयुष्मान योजनान्तर्गत 05 लाख तक का उपचार पाकर लोगों को इलाज के खर्च से मुक्ति मिली है, बच्चों एवं महिलाओं को नियमित रुप से पोषाहार दिया जा रहा है।

इन सभी जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ सीधे पात्र लाभार्थियों तक बिना किसी बिचौलियों के पहुंच रहा है। सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार द्वारा भेजी गई एलईडी वैन के माध्यम से उपस्थित लोगों को प्रधानमंत्री का उद्बोधन दिखाया गया तथा लाभार्थियों ने सरकार की योजनाओं के लाभ से अपने जीवन में आये बदलाव की कहानी सुनाई व अन्य लोगों को प्रेरित भी किया।

मौके पर ग्राम रोड़ा व बख्तर में केन्द्र/प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के आच्छादन की स्थिति और लक्ष्य के सापेक्ष लाभान्वित व्यक्तियों की जानकारी दी गई। इसके बाद जिलाधिकारी ने उपस्थित अधिकारियों एवं जनमानस को विकसित भारत संकल्प यात्रा सम्बंधी शपथ दिलायी तथा प्रभारी मंत्री एवं जिलाधिकारी ने विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित ग्रामीणों को प्रमाण पत्र वितरित किए।

बताया गया कि विकसित भारत संकल्प यात्रा का मुख्य उद्देश्य केन्द्र/प्रदेश सरकार द्वारा चलायी जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं का प्रचार-प्रसार, नए लाभार्थियों का चयन एवं पुराने लाभार्थियों का फीडबैक लेना है।

कार्यक्रम में सम्पूर्ण स्वास्थ्य मेला, आयुष्मान कार्ड, क्षय रोग विजेता रैली, सुपोषित परिवार पोषण मेला, अन्नप्रासन, संतुलित आहार, स्वच्छता अभियान, कृषि महोत्सव/मेला, किसान बाजार, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, किसान क्रेडिट कार्ड, शिक्षा एक संकल्प, शिक्षक पुरस्कार, डिजिटल साक्षरता, जॉय ऑफ लर्निंग स्कूल, वाद-विवाद प्रतियोगिता, आजीविका मेला, उत्पाद प्रदर्शनी, प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना, वित्तीय साक्षरता, ई-कॉमर्स, प्रधानमंत्री आवास योजना, जनधन योजना, जीवन ज्योति योजना, सुरक्षा बीमा, अटल पेंशन, पीएम मुद्रा लोन, स्टैण्डअप, स्टार्टअप, स्वामित्व योजना, घरौनी, जल जीवन मिशन के तहत हर घर जल योजना, पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना, उज्ज्वला योजना, विभिन्न छात्रवृत्ति योजनाओं का प्रचार, वनाधिकार अधिनियमि के तहत पट्टों का वितरण, उजाला एवं सौभाग्य योजना, सहकारी समितियां, पशु टीकाकरण आदि योजनाओं के बारे में ग्रामीणों से संवाद कर विस्तृत जानकारी दी गई।

कार्यक्रम के उपरान्त ग्राम में ड्रोन तकनीक से खेतों में नैनो उर्वरकों का छिड़काव करके दिखाया गया, जिसे देखने हेतु ग्रामीणों में जबरदस्त उत्साह दिखा। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी कमलाकांत पाण्डेय, डीपीआरओ नवीन मिश्रा, खण्ड विकास अधिकारी दीपेन्द्र पाण्डेय, समाज कल्याण अधिकारी गीता सिंह, एआर कॉपरेटिव अशोक कुमार, एलडीएम रंजीत कुमार, जिला पूर्ति अधिकारी, सीवीओ सहित प्रमुख विभागों के जिला स्तरीय अधिकारीगण, ग्राम प्रधान एवं बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे।