मंत्री अशोक चौधरी ने कहा– बिहार को केंद्र सरकार ने बीमारू राज्य की श्रेणी में रखा
पटना: बिहार को विशेष राज्य के दर्जे की मांग एक बार फिर जदयू जोर शोर से उठा रहा है।जदयू के नेता लगातार सभी जगह बयान दे रहे है।
वही मंत्री अशोक चौधरी ने कहा बिहार को केंद्र सरकार ने बीमारू राज्य की श्रेणी में रखा था अगर आप चाहते हैं कि बिहार विकसित राज्य हो तो विशेष राज्य का दर्जा बिहार को मिलना चाहिए । हमारे पास साक्ष्य भी है कि हमें क्यों विशेष राज्य का दर्जा चाहिए।
नीतीश कुमार ने 18 वर्षों में लगातार काम किया लेकिन हमारे यहां जनसंख्या ज्यादा है इसमें हमारी कोई गलती नहीं है आपकी जो स्थिति है उसमें 94 लाख लोग गरीबी रेखा से नीचे हैं 45% प्रदेश अनुसूचित जनजाति दलित और 25% समान वर्ग के लोग गरीब हैं तो उनके उत्थान के लिए हमें योजना का निर्माण करना है जब तक आप विशेषता पैकेज नहीं दीजिएगा तो कैसे विकास होगा हमारे यहां जो योजना 90 /10 की थी आज 60/40 की हो चुकी है। हमें विशेष राज्य का दर्जा और स्पेशल पैकेज चाहिए इसके लिए हम आवाज उठाएंगे।
Dec 10 2023, 16:55