ब्लू बेल्स एकेडमी के बच्चों ने 32वें वार्षिकोत्सव पर मचाया धमाल
पटना / दानापुर : ब्लू बेल्स एकेडमी ने रविवार को अपना 32वां वार्षिकोत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया।
कार्यक्रम का आयोजन शगुना मोड़ स्थित विद्यालय के परिसर में किया गया जिसमें स्कूल के सभी बच्चे शामिल हुए। कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत माननीय न्यायमूर्ति राजीव रंजन प्रसाद, विशिष्ट अतिथि मुख्य पोस्टमास्टर जनरल अनिल कुमार, मुख्य मंडल प्रबंधक (सेवानिवृत्त) संजय किशोर और स्कूल के निदेशक अमरेंद्र कुमार व स्कूल के प्राचार्य राजेश कुमार जयसवाल के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।
इस समारोह का विषय " परिवर्तन " था। कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य अतिथि न्यायमूर्ति राजीव रंजन प्रसाद ने ब्लू बेल्स एकेडमी की सफलतापूर्वक 32 वर्ष पूरे करने पर अपनी ढेर सारी शुभकामनाएं दी। उन्होंने स्कूली जीवन में नैतिक मूल्य के महत्व पर आधारित अपने प्रेरक भाषण से स्कूली बच्चों को आशीर्वाद दिया।
इस अवसर पर स्कूली बच्चों द्वारा उत्कृष्ट सांस्कृतिक गतिविधियों का प्रदर्शन किया गया। संगीत और नृत्य के अलावा परिवर्तन नाटक प्रस्तुत किया गया। इस अवसर पर स्कूली बच्चों के प्रदर्शन की सभी ने सराहना की। विद्यालय के निदेशक अमरेन्द्र कुमार ने कहा कि विद्यालय छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए समर्पित है।
विद्यालय के प्रचार्य राजेश कुमार जयसवाल ने कहा कि हमारा विद्यालय सदैव मूल्य आधारित जीवन शैली की शिक्षा पर केंद्रित रहा है तथा विद्यालय के सभी विद्यार्थियों के जीवन में प्रगति की कामना की। बेहतर प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कार दिए गए। इस अवसर पर कई गणमान्य व्यक्ति, माता-पिता और अभिभावक उपस्थित थे।
पटना से मनीष
Dec 10 2023, 16:05