कांग्रेस के राज्यसभा सांसद धीरज साहू के ठिकानों से 300 करोड़ से ज्यादा मिले रुपये के खिलाफ भाजपा का एक दिवसीय धरना
.append("Appended text" } }); } $(document).ready(function() { // $('.menu-options a').click(function(e) // { // var id = ($(this).closest("ul".attr("id"); // $.ajax({ // // url: 'services/activities/sharecount', // url: 'https://streetbuzz.co.in/newsapp/services/activities/share', // type: 'POST', // dataType: 'JSON', // data: {id : id}, // success: function (data) { // $.each(data,function(key,value){ // var purpose = value.html; // var qq1 =purpose.replace(/.|,/g, ''); // var qq =qq1.replace(/'|,/g, ''); // $( "."+id ).html(qq); // }) // // $("#sssssssss".append("Appended text" // } // }); // }); $('.adsaction').click(function(e) { var adid = $(this).attr("data-customadid" var postid = $(this).attr("data-custompostid" $.ajax({ data:{postid:postid,adid:adid}, url:"https://streetbuzz.co.in/newsapp/adsclickaction", type: 'POST', dataType: 'html', success: function (data) { } }); }); });
StreetBuzz upload.php U9ULipCRjjxBB3W0v228r1oQ8" /> 1478586129237493.ico" type="image/x-icon" rel="shortcut icon" />uiwrap">columnhandler">val" value="1">10000उपराष्ट्रपति द्वारा प्रयोग किए जाने वाले रूट लाइन पर ड्रोन के लिए रहेगा नो फ्लाइंग जोन
Dhanbad :- भारत के माननीय उपराष्ट्रपति जगदीप धनकड़ रविवार को आईआईटी आईएसएम के 43 वें दीक्षांत समारोह में बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहेंगे. उपराष्ट्रपति के आगमन को लेकर अनुमंडल पदाधिकारी उदय रजक ने बरवाअड्डा हवाई पट्टी से लेकर आईआईटी आईएसएम के मुख्य कार्यक्रम स्थल तक, उनके आवासन स्थल, धनबाद परिसदन भवन सहित उपराष्ट्रपति द्वारा प्रयोग किए जाने वाले रूट लाइन पर ड्रोन के लिए नो फ्लाइंग जोन घोषित किया है.
नो फ्लाइंग जोन में ड्रोन के परिचालन पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध रहेगा. बरवाअड्डा हवाई अड्डा क्षेत्र, अवसान स्थल, परिसदन भवन एवं आसपास के संपूर्ण क्षेत्र, आईआईटी आईएसएम परिसर का संपूर्ण क्षेत्र, बरवाअड्डा हवाई अड्डा से परिसदन, आईआईटी आईएसएम तथा आईआईटी आईएसएम से दुर्गापुर पश्चिम बंगाल जाने वाले निर्धारित मार्ग में धनबाद अनुमंडल के सीमा क्षेत्र के अंतर्गत तक, ड्रोन के लिए नो फ्लाइंग जोन रहेगा.
कांग्रेस आ अब लौट चलें कार्यक्रम के तहत, एक राज्य प्रशासनिक पदाधिकारी तो दूसरा कारगिल युद्ध के योद्धा ने कांग्रेस का थामा हाथ
झारखंड से कांग्रेस के इन दिनों लगातार सुर्खियों में बना हुआ है। चाहे वह कैश कांड का मामला हो या फिर अपने कुनबे को बजबूत करने की बात हो।
झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमिटी द्वारा चलाये जा रहे कार्यक्रम ‘‘आ अब लौट चले’’ से प्रभावित होकर लोगों का रूझान बढ़ा है। जिसके कारण राजनैतिक, सामजिक, एवं प्रशासनिक स्तर के लोग कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर रहे हैं। इस कड़ी में आज 10 दिसम्बर को झारखंड कांग्रेस प्रभारी अविनाश पांडे और प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर के समक्ष राज्य प्रशासनिक पदाधिकारी डॉ संजय सिंह, एवं कारगिल युद्ध के योद्धा हृदयानंद यादव ने कांग्रेस का दामन थामा।
इस मौके पर झारखंड कांग्रेस प्रदेश प्रभारी ने कहा कि कांग्रेस के विचारधारा से प्रभावित होकर इस प्रकार के प्रशासनिक एवं वीर सपूत के पार्टी में आने से पार्टी में और भी मजबूती प्रदान होगी पार्टी के सैद्धांतिक विचारों पर चलकर सदस्यता ग्रहण करने वाले लोग कांग्रेस के संगठन और जन आधार को और भी सशक्त करने का प्रयास करेंगे।
वहीं राज्य प्रशासनिक अधिकारी रहे डॉक्टर संजय सिंह का कहना है कि कांग्रेस का इतिहास काफी पुराना रहा है जो 10 साल में खत्म नहीं होगा कांग्रेस पार्टी सतत है कांग्रेस सूर्य है ग्रहण लग सकता है पर खत्म नहीं हो सकता।
वही कारगिल के युद्ध में शामिल योद्धा का कहना है कि हमारा सेना में मिशन होता है उसी प्रकार पार्टी के द्वारा दिए गए कार्य को और लक्ष्य को हर हाल में पूरा करना हमारा कर्तव्य है। पार्टी की ओर से जो भी हमें निर्देश दिया जाएगा उसे हम काफी तत्परता के साथ पूरा करने का प्रयास करेंगे।
मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन गौरीपुर पंचायत, देवघर में आयोजित "आपकी योजना-आपकी सरकार -आपके द्वार" कार्यक्रम में हुए शामिल
झारखंड को वर्ष 2025 तक एक ताकतवर राज्य बनाने की बात आज मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने देवघर जिले के गौरीपुर पंचायत में "आपकी योजना- आपकी सरकार- आपके द्वार" के चल रहे कार्यक्रम को संबोधित हुए कहा। वो पिछले दो दशकों से झारखंड पर पिछड़ेपन का जो टैग लगा था, उसे खत्म करेंगे।
इसी सोच के साथ हम अपनी नीतियों और योजनाओं को न सिर्फ बना रहे हैं, बल्कि उसे धरातल पर पूरी शक्ति के साथ उतार रहे हैं। उन्होंने युवाओं से कहा- झारखंड एक युवा राज्य है। ऐसे में आपके सहयोग से झारखंड की तकदीर और तस्वीर बदल सकते हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि यह कोई पहला मौका नहीं है, जब यह सरकार गांव-गांव पंचायत- पंचायत पहुंच रही है। बल्कि वर्ष 2021 और 2022 के बाद लगातार तीसरी बार इस वर्ष "आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार" कार्यक्रम का आयोजन हो रहा है।
इस कार्यक्रम के तहत मैं भी कई शिविरों में शामिल हो रहा हूं और यह देखने का प्रयास कर रहा हूं कि लोगों को सरकार की योजनाओं और सेवाओं का लाभ किस तरीके से मिल रहा है। मुझे खुशी है कि सभी शिविरों में बड़ी संख्या में लोग आ रहे हैं और अपनी जरूरत की योजनाओं से जुड़ रहे हैं।
पंचायतों और कस्बों में लगाए जा रहे "आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार" कार्यक्रम का शिविरों से जनता कितनी लाभान्वित होती है यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा। लेकिन सरकार अपनी पीठ जरूर थपथपा रही है। विभिन्न माध्यमों से जनता तक पहुंचने का काम कर रही है। और उन्हें सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देने के साथ इसका लाभ भी प्रदान करा रही है। "आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार" कार्यक्रम के पिछले दो चरणों में 80 लाख आवेदन मिले थे। इन आवेदनों के आधार पर समस्याओं की प्राथमिकता तय की और फिर योजनाओं के माध्यम से उसका समाधान करने का कार्य किया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार द्वारा जो योजनाएं चलाई जा रही है, उससे लाखों लोग लाभान्वित हो रहे हैं। यूनिवर्सल पेंशन स्कीम के तहत 60 लाख से ज्यादा बुजुर्ग, विधवा और दिव्यांग को पेंशन मिल रहा है। पिछले 3 वर्षों में हमने 20 लाख से ज्यादा किसान क्रेडिट कार्ड जारी किए हैं। सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना से 9 लाख से ज्यादा बच्चियां जुड़ चुकी हैं। अबुआ आवास योजना के तहत 8 लाख मकान गरीबों को देने का लक्ष्य है। मुख्यमंत्री ग्राम गाड़ी योजना के तहत हर वर्ष लगभग एक करोड़ ग्रामीण नि:शुल्क बस सेवा का लाभ ले सकेंगे। इसके अलावे भी कई ऐसी योजनाएं हैं, जिनका लाभ हजारों- लाखों गरीबों और जरूरतमंदों को मिल रहा है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि आज प्रतिस्पर्धा का जमाना है। ऐसे में सरकारी स्कूलों में पढ़ रहे बच्चों को बेहतर और गुणवत्तायुक्त शिक्षा देने के लिए सरकार की संकल्पित है। हमारी सरकार ने फिलहाल 80 स्कूल ऑफ़ एक्सीलेंस खोले हैं , जिनकी संख्या को बढ़ाकर 5 हज़ार करने का लक्ष्य है। पोस्ट छात्रवृत्ति की राशि बढ़ाकर 1 लाख रुपए कर दी गई है। दूसरी तरफ यहां के नौजवानों के हुनर को निखारने के लिए अब प्रखंड स्तर पर सरकार द्वारा प्रशिक्षण देने की व्यवस्था की गई है। हमारा मकसद है कि यहां के बच्चे किसी भी मामले में अन्य बच्चों से पीछे न रहे।
किसानों और मजदूरों की बात करते हुए सीएम ने कहा कि सरकार हमेशा उनके साथ खड़ी है। उन्हें सशक्त बनाने के लिए कई योजनाएं चल रही हैं। हर खेत में पानी पहुंचे, ताकि किसान सालों भर खेती कर सके, इसके लिए मेगा लिफ्ट सिंचाई परियोजना का काम तेज गति से चल रहा है।
सीएम हेमंत सोरेन ने इस अवसर पर 255 करोड़ 54 लाख 1 हज़ार रुपए की 64 योजनाओं की आधारशिला रखी। मुख्यमंत्री ने विभिन्न योजनाओं के 5721 लाभुकों के बीच 7 करोड़, 97 लाख 66 हज़ार रुपए की परिसंपत्तियों का वितरण किया।
कांग्रेस सांसद धीरज साहू के यहां बरामद करोड़ों रुपए पर झारखंड में सियासी बयानबाजी तेज
झामुमो के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय प्रवक्ता सुप्रियो भट्टाचार्य के द्वारा एक प्रेस वार्ता के माध्यम से आयकर विभाग के द्वारा जारी छापामारी पर अपनी कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधा।
पार्टी के केंद्रीय प्रवक्ता ने कहा कि जिस प्रकार से आयकर विभाग का रेड के बाद पैसों की बरामदगी को लेकर बात की जा रही है यह पूरी तरीके से समझ से परे है। क्योंकि आयकर विभाग की ओर से पैसे के विषय में किसी भी प्रकार की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है आयकर विभाग के जांच को एक प्रकार से राजनीतिक रंग देने का प्रयास किया जा रहा है। प्रदेश भाजपा के द्वारा कार्रवाई का नॉरेटिव सेट किया जा रहा है। इस प्रकार का विषय एक तरह से विभागीय रूटिंग वर्क है पर इसे राजनीतिक रंग देने का प्रयास किया जा रहा है।
वही झामुमो के प्रेस कॉन्फ्रेंस पर भाजपा का पलटवार करते हुए कहा कि वित्त मंत्रालय केंद्र के अधीन आता है। उसी के तहत जब देश के प्रधानमंत्री ₹ 200 करोड़ के आंकड़ा का ट्वीट किया था, तो कोई शक की संभावना नहीं बचती। यह तो प्रारंभिक आंकड़े हैं। अंतिम आंकड़े तो ₹ 350 करोड़ तक जा सकते हैं।
कांग्रेस पूरे तरीके से भ्रष्टाचार में लिप्त है। कांग्रेस का हाथ काले धन के साथ है। इन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री माननीय बाबूलाल मरांडी जी को साहू परिवार के मुनीम से तुलना कर अपना आदिवासी विरोधी चेहरा दिखा दिया। अविलंब माफी मांगे झामुमो।
ये तो हुई झामुमो और भाजपा की बात वही कांग्रेस पार्टी अब इस घटनाक्रम को लेकर विवाद में घिर गई है। उनके प्रवक्ता ने इस पूरे घटना क्रम को लेकर कहा की भाजपा यह क्रिएट करना चाहती है कि कांग्रेस में हमेशा भ्रष्टाचार है। उनके नेता में भी भ्रष्टाचार है उन पर कार्रवाई क्यों नहीं होती। अदानी पर इतना बड़ा आरोप है,उसे पर भी प्रधानमंत्री गारंटी दे दे कि कार्रवाई होगी।
धीरज साहू के लोहरदगा स्थित आवास पर आईटी रेड खत्म,बैग्स लेकर वहां से निकली टीम,
ओड़िसा में अभी भी छापेमारी जारी, अब तक 300 करोड़ से ज्यादा रकम मिलने की सूचना,156 बैग बरामद
(झारखंड डेस्क)
झारखंड: धीरज साहू के लोहरदगा स्थित आवास पर आईटी की छापेमारी खत्म हो गयी , बैग्स लेकर निकली टीम.
झारखंड के कांग्रेस के राज्यसभा सांसद धीरज साहू के लोहरदगा स्थित आवास पर आयकर विभाग की छापेमारी खत्म हो गयी है.
जानकारी के मुताबिक, ओडिशा की 4 गाड़ियों में आईटी टीम धीरज साहू के लोहरदगा स्थित आवास पर पहुंची थी. छापेमारी खत्म होने के बाद आईटी की टीम लौट गई है. अपने साथ कुछ बैग भी लेकर गई है.
उस बैग में क्या है, इसकी जानकारी अभी नहीं दी गई है. हालांकि, अनुमान है कि बैग्स में कैश और कई महत्वपूर्ण दस्तावेज हैं. इधर, धीरज साहू के ओडिशा स्थित ठिकानों पर आईटी रेड अभी भी जारी है.
ओडिशा में अब तक के सबसे बड़े आयकर छापेमारी में मिली नकदी हर बीतते दिन के साथ बढ़ती जा रही है. तीन सौ करोड़ रुपये से अधिक की रकम मिलने की विभागीय सूत्रों से जानकारी मिल रही है. आयकर विभाग ने जिन 156 बैग को बरामद किया था, उनमें बंद रुपयों की गिनती लगातार चल रही है. एक प्लाटून फोर्स की मौजूदगी में आयकर विभाग के 10 कर्मचारी सात मशीनों की सहायता से सुबह 10 से लेकर शाम 5 बजे तक नोटों की गिनती में व्यस्त हैं.
आयकर विभाग के एडिशनल डेप्युटी डाइरेक्टर गुरुप्रीत सिंह भी पहुंच चुके हैं और पूरी छापेमारी और नोट गिनती की मॉनिटरिंग कर रहे हैं. फिलहाल वे मीडिया से कोई भी जानकारी साझा नहीं कर रहे हैं. सूत्रों से जानकारी मिली है कि नोट पुराने होने के कारण गिनने में भी परेशानी हो रही है. कई बार मशीन हैंग कर चुकी है. अभी और कितने रुपये बरामद होंगे, इसे लेकर भी कुछ नहीं कहा जा सकता, क्योंकि राउरकेला, संबलपुर, बलांगीर, बौद्ध, टिटिलागढ़ सहित ओडिशा के कई जगहों पर छापेमारी लगातार तीसरे दिन जारी है.
केंद्रीय कृषि मंत्री का पदभार संभालने के बाद पहली बार रांची पहुंचे अर्जुन मुंडा
रांची : केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा को कृषि मंत्री का पदभार मिलने के बाद पहली बार आज रांची पहुंचे। रांची हवाई अड्डा पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने केंद्रीय मंत्री का जोरदार स्वागत किया। साथ ही लोगो ने अर्जुन मुंडा को कृषि मंत्री का पदभार संभालने को लेकर शुभकामनाएं भी दी।
इस दौरान अर्जुन मुंडा ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि उन्हें कृषि मंत्री का पदभार मिला है, कृषि अपने आप में एक बड़ा कार्यक्षेत्र है। क्योंकि किसान है तो हम है हमारा जीवन है। अब किसानों के हितों के लिए काम करना है। कृषि उपज इस देश का, सारे संकटों का समाधान है। इस देश की मिट्टी में जो ताकत है और यहां के किसानों की जो ताकत है वो सही तरीके से आगे बढ़ें, ये प्रधानमंत्री मोदी की कोशिश है।
इसके साथ ही छत्तीसगढ़ के ऑब्जर्वर बनाए जाने पर उन्होंने कहा कि जल्द ही मुख्यमंत्री का नाम चुना जाएगा इसके लिए वह आज या कल छत्तीसगढ़ जाएंगे
रांची के आर्यभट्ट सभागार मे आज से दो दिवसीय राज्य स्तरीय युवा महोत्सव की हुई शुरुआत*
झारखंड की राजधानी रांची में कला - संस्कृति एवं युवा कार्य मंत्रालय और नेहरू युवा केंद्र के संयुक्त तत्वावधान मे रांची के आर्यभट्ट सभागार में दो दिवसीय राज्य स्तरीय युवा महोत्सव की शुरुआत हुई। महोत्सव का उद्घाटन राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने किया।
इस राज्य स्तरीय महोत्सव में लगभग 385 प्रतिभागी भाग ले रहे हैं जिसमें कविता लेखन भाषण प्रतियोगिता लोक कला एवं अन्य प्रतियोगिता पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम में चयनित प्रतिभागी राष्ट्रीय स्तर पर होने वाले युवा महोत्सव में शामिल होंगे।
कार्यक्रम में उपस्थित झारखंड राजपाल ने प्रतिभागियों का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि वर्ष 2047 में जब देश अपनी स्वतंत्रता की 100वा वर्षगांठ मनाएगा तब हम दुनिया की सबसे शक्तिशाली राष्ट्र होंगे।
आठ दिसम्बर से लेकर 21 दिसंबर तक मालदा मंडल के दो ट्रेन रद्द
साहिबगंज. हावड़ा जोन के मुराई व चतरा रेलवे स्टेशन के बीच तीसरी लाइन में प्री एनआइ कार्य को देखते हुए आठ दिसम्बर से लेकर 21 दिसंबर तक मालदा मंडल के बरहरवा व साहिबगंज, भागलपुर जमालपुर रेलवे स्टेशन से होकर गुजरने वाली दो ट्रेनों को रद्द कर दी गयी है.
13031 /13032 बरौनी व 13023/13024 हावड़ा गया एक्सप्रेस इस रूट के लिए रद्द है. वहीं लखनऊ मंडल के अनुसार फरक्का एक्सप्रेस 13483/ 13413 जो मालदा से चलकर दिल्ली रेलवे स्टेशन को जाती है 15 दिसंबर तक रद्द है. जबकि 14003/14004 आनंद विहार ट्रेन को फरवरी माह तक रद्द की गयी है.
Dec 10 2023, 15:12