केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह कल करेंगे राजधानी पटना में अहम बैठक, कई अहम विषयों पर होंगी चर्चाएं
पटना: कल बिहार के लिए बेहद अहम दिन है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह कल बिहार की राजधानी पटना में होंगे और बिहार के विकास को लेकर चर्चाएं करेंगे। यह चर्चाएं सिर्फ बिहार के विकास को लेकर नहीं बल्कि बिहार झारखंड बंगाल और उड़ीसा के विकास को लेकर भी चर्चाएं होंगी और ऐसे में मुख्यमंत्री सचिवालय स्थित संवाद भवन में 26वीं पूर्वी क्षेत्रीय परिषद की बैठक बुलाई गई है।
जिसमें बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन बंगाल के मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और उड़ीसा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक शामिल होंगे।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में होने वाली इस बैठक में इन चार राज्यों के विकास को लेकर चर्चाएं होंगी। कृषि शिक्षा जैसे तमाम मुद्दों पर यह इन चार राज्यों के मुख्यमंत्री अपने-अपने राज्यों की समस्याएं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के सामने रखेंगे और गृह मंत्री अमित शाह भी केंद्र के द्वारा राज्यों की मदद का हर संभव भरोसा देंगे।
एसएमएस को लेकर संवाद के पास सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है और तैयारियां तेज है मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने खुद इन तैयारी की समीक्षा वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठकर की
ऐसे में चर्चाएं तेज है कि लंबे समय के बाद जब गृह मंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आमने-सामने होंगे तो बिहार को विशेष राज का दर्जा देने की मांग एक बार फिर से नीतीश कुमार जरूर उठाएंगे.
पटना से मनीष
Dec 09 2023, 16:40