*8 दिसंबर से ज्ञान भवन में चार दिवसीय लघु उद्योग मेला का आयोजन
पटना : गांधी मैदान स्थित ज्ञान भवन में लघु उद्योग भारती बिहार प्रदेश इकाई द्वारा एमएसएमई मंत्रालय के सहयोग से लघु उद्योग मेला का आयोजन 8 दिसंबर से 11 दिसंबर 2023 तक किया जा रहा है। ज्ञान भवन के वातानुकूलित बहु - उद्देषीय हाॅल में लगाया जाने वाला यह मेला अपनी तरह का सबसे बड़ा मेला होगा जिसमें उद्यमियों के साथ एनटीपीसी, एनएचपीसी, पावरग्रिड कॉरपोरेशन सहित अन्य सरकारी व गैर सरकारी एजेंसियां शामिल हो रही हैं।
पाटलिपुत्रा कॉलोनी स्थित एमएसएमई कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में मेले की जानकारी देते हुए लघु उद्योग भारती के प्रदेश अध्यक्ष श्याम सुंदर भीमसेरिया ने बताया कि इस मेले में हस्तकरघा, रेडिमेड वस्त्र, घरेलू उपयोग हेतु समान, इंडस्ट्रियल प्रोडक्ट्स, स्टार्टअप , गृहसज्जा ,फूड प्रोसेसिंग, आईटी सेक्टर जैसे कई कंपनी के लगभग 150 स्टॉल होंगे। इस मेले का उद्घाटन केंद्रीय नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री आर के सिंह के कर - कमलों द्वारा किया जायेगा।
वहीं मुख्य अतिथि के रूप में विजय कुमार सिन्हा, नेता प्रतिपक्ष, विशिष्ट अतिथि के रूप में पटना की मेयर सीता साहू तथा मुजफ्फरपुर की मेयर निर्मला देवी साहू, एमएसएमई कार्यालय पटना के निदेशक प्रदीप कुमार शामिल होंगे। जबकि 11 दिसंबर को संध्या 4 बजे कार्यक्रम का समापन समारोह होगा जिसमें मुख्य अतिथि बिहार के माननीय राज्यपाल होंगे।
इसमें विशिष्ट अतिथि के रूप में केंद्रीय राज्य मंत्री अश्विनी चौबे तथा सूबे के उद्योग मंत्री समीर कुमार महासेठ के साथ और कई गणमान्य लोग उपस्थित होंगे। वहीं संस्था के प्रदेश महामंत्री सुमन शेखर ने कहा कि इस मेले के आयोजन का मुख्य उद्देश्य बिहार में निर्मित वस्तु, गृह उद्योग, कुटीर उद्योग, सूक्ष्म एवं लघु उद्योग को बाजार उपलब्ध कराना तथा पहचान दिलाना है।
इस कार्यक्रम के माध्यम से यह संदेश देना है की बिहार अब केवल उपभोक्ता राज्य नहीं अपितु निर्माता भी है। उन्होंने बताया कि दिनांक 9 दिसंबर को 11 बजे से 1 बजे तक एमएसएमई उद्यमियों से संबंधित कई विषयों पर सेमिनार का आयोजन होगा।
वहीं सांस्कृतिक कार्यक्रम संध्या 4 बजे से 6 बजे तक होगा जिसमें सुदीपा घोष द्वारा निर्देशित लोक नृत्य की प्रस्तुति तथा देश की मशहूर गायिका स्वाति मिश्रा द्वारा गायन का प्रस्तुति होगा । दिनांक 10 दिसंबर 2023 को 11 बजे से 1 बजे तक स्वावलंबन में लघु उद्योग का योगदान के विषय पर सेमिनार का आयोजन होगा।
जबकि संध्या 4 बजे से कवि सम्मेलन का आयोजन देश के मशहूर कवि गौरव चौहान ( नेताजी लपेटे में) , प्रमोद पंकज (बाराबंकी), विकाश सिंह बौखल (बाराबंकी), तिश्या श्री (दरभंगा), अभिजीत मिश्रा (प्रयागराज), आशीष कविगुरु (कौशांबी) के द्वारा हास्य कवि सम्मेलन का आयोजन होगा । वहीं दिनांक 11 दिसंबर को 11 बजे से 1 तक बायर - सेलर मीट का आयोजन होगा। इस मेले में आगंतुकों का प्रवेश निःशुल्क होगा।
प्रेस वार्ता में लघु उद्योग भारती बिहार प्रदेश इकाई के बिहार प्रभारी काशीनाथ सिंह, प्रदेश उपाध्यक्ष एस के सिंह, कार्यकारिणी सदस्य शिवशंकर साहू, रूचि चौधरी, इला भारद्वाज, रीना चौधरी सहित सभी सदस्य मौजूद रहे।
पटना से मनीष
Dec 08 2023, 16:55