अयोध्या में शनिवार को आयोजित होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत की तैयारी पूरी
![]()
अयोध्या।राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं उप्र राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के पत्र के अनुपालन में 09.12.2023 (दिन शनिवार) को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन गौरव कुमार श्रीवास्तव जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण फैजाबाद की अध्यक्षता में एवं शैलेन्द्र सिंह यादव, अपर जिला जज/सचिव, जिला विधिक विधिक सेवा प्राधिकरण फैजाबाद के देख-रेख में जनपद न्यायालय परिसर, फैजाबाद में किया जा रहा है।
जिसका व्यापक प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक वादो को आपसी सुलह समझौते के आधार पर निस्तारित कराया जा सकता है । इसी अनुक्रम मे मोटर दुर्घटना प्रतिकर न्यायाधिकरण फैजाबाद परिसर में समस्त बीमा कम्पनियों, उ०प्र० राज्य परिवहन निगम के अधिकारियों एवं अधिवक्तागण के साथ प्री-ट्रायल बैठक आहूत की गयी। बैठक में कुछ वादों में प्रतिकर पर सुलहवार्ता की सहमति की संभावना बन रही है ।
प्री-ट्रायल बैठक सत्यदेव गुप्ता, माननीय पीठासीन अधिकारी, मोटर दुर्घटना प्रतिकर न्यायाधिकरण फैजाबाद की अध्यक्षता में आयोजित की गयी। प्री-ट्रायल बैठक में मोहनलाल वर्मा, जगत पाल यादव अधिवक्ता यूपीएसआरटीसी, रामप्रकाश पैरोकार यूपीएसआरटीसी, एम०एम० किदवई, प्रेमचन्द्र श्रीवास्तव राजेश कुमार श्रीवास्तव आदि अधिवक्तागण एवं वादकारी उपस्थित आये। अगली प्री-ट्रायल बैठक दिनांक 08.12.2023 को आहूत की जायेगी।
आप सभी समस्त जनमानस से अनुरोध है कि अपने-अपने विवाद दिनांक 09.12.2023 (दिन शनिवार) को राष्ट्रीय लोक अदालत जनपद न्यायालय परिसर (कचेहरी) फैजाबाद में पहुँचकर निस्तारण कर सकते है। राष्ट्रीय लोक अदालत में वाद के निस्तारण के कई फायदे है-राष्ट्रीय लोक अदालत में विवाद आपसी सुलह समझौते के आधार पर निस्तारण कराया जाता है, जिससे आपसी भाई-चारा कायम रहता है।
Dec 07 2023, 18:48