अयोध्या के जिला सैनिक कल्याण एवम पुनर्वास अधिकारी ने किया शुभारंभ
अयोध्या।अयोध्या जिलाधिकारी नितीश कुमार को प्रतीक ध्वज लगाकर जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी ले० कर्नल संजीव कुमार ने सशस्त्र सेना झण्डा दिवस- 2023 का शुभारम्भ किया । इस अवसर पर जिलाधिकारी ने सशस्त्र सेना झण्डा दिवस निधि के दानपात्र में सैनिकों के कल्याणार्थ योगदान किया और जनपद के सभी कार्यालयाध्यक्षों/संस्था प्रभारियों एवं नागरिकों से सैनिकों के प्रति आदर, सम्मान एवं अपनत्व प्रदर्शित करते हुये सेवारत सैनिकों/भूतपूर्व सैनिकों तथा उनके परिवारों के कल्याणार्थ उदारतापूर्वक धन संग्रह अभियान में अपना सकिय सहयोग प्रदान करने हेतु अपील किया।
धन संग्रह अभियान में उत्कृष्ट योगदान हेतु सरकारी सेवकों की गोपनीय प्रविष्टियों में प्रसंशात्मक प्रविष्टि करने का भी प्रावधान है। गत वर्ष सर्वाधिक धन संग्रह करने वाले 10 विभागाध्यक्षों/संस्थानों के प्रभारियों को उत्कृष्ट योगदान हेतु कमशः विनोद कुमार प्रधानाचार्य, राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण केन्द्र, विमल कुमार जोशी प्रधानाचार्य, जे०बी० एकेडमी हौसिला नगर डॉ अमृता जायसवाल, उप निबंधक बीकापुर, इं० डी०सी० दीक्षित अजय कुमार वर्मा, प्रधानाचार्य बाबूलाल परागदेयी पटेल गायत्री इं०का० अलीगंज, श्रीमती नीलम गुप्ता, प्रधानाचार्या, बापू बालिका इंटर कालेज, श्रीमती तारा सिंह, प्रधानाचार्या, आर्य कन्या इंटर कालेज, श्रीमती कुसुमलता प्रधानाचार्या, राजकीय बालिका इ०का०, डायें सुरेन्द्र नाथ तिवारी, प्रधानाचार्य राजकीय इं०का० अतुल चन्द्र द्विवेदी, जिला आबकारी अधिकारी, एवं सतीश सिंह, संयुक्त शिक्षा निदेशक, अयोध्या मण्डल अयोध्या को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी ले० कर्नल संजीव कुमार ने बताया कि सशस्त्र सेना झण्डा दिवस भारतीय सैन्य बलों के प्रति देश के नागरिकों द्वारा सम्मान तथा कृतज्ञता व्यक्त करने का एक अवसर है, जो प्रतिवर्ष 07 दिसम्बर को मनाया जाता है। नागरिक इस अवसर पर सैनिकों व उनके परिवारों के कल्याण हेतु प्रतीक ध्वज व कार झण्डा खरीद कर स्वेच्छा से धनराशि दान कर सकते हैं। झण्डा निधि में दान की गयी धनराशि पूर्णतया आयकर से मुक्त है। इस अवसर पर कार्यालय के जगदीश प्रसाद, श्रीमती रागिनी सिंह, भीष्म यादव, प्रेमचन्द यादव, शिवकुमार, उपस्थित रहे।
Dec 07 2023, 18:46