Patna

Dec 07 2023, 13:56

बिहार सरकार के द्वारा आउटसोर्सिंग बहाली के आदेश पर हाई कोर्ट ने लगायी रोक, चार सप्ताह मे मांगा जवाब

पटना: बिहार सरकार के द्वारा आउटसोर्सिंग बहाली के आदेश पर हाई कोर्ट ने लगायी रोक और चार सप्ताह मे मांगा जवाब।दरअसल केंद्र सरकार के द्वारा 2009 मे लावारिस और जरूरत मंद बच्चो के लिए चाइल्ड लाइन स्कीम लायी थी।

बिहार मे ये योजना 2011 मे लाया,फिर से 2023 मे केन्द्र् सरकार ने योजना को चाइल्ड हेल्प लाइन के नाम से लागु किया जो सभी राज्यों मे कार्यान्वित है बिहार मे भी इस योजना मे 10 से15 साल से काम कर रहे वर्करो को हटा कर आउटसोर्सिंग के माध्यम से वर्करो को नौकरी पर रखा गया जिसके खिलाफ कोर्ट मे मामला दायर किया गया था।

आज कोर्ट मे न्यायधीश संदीप कुमार की खंडपीठ ने सरकार के चयन प्रकिया को स्थगित कर दिया और आउटसोर्सिंग से हो रही बहाली पर सरकार से चार सप्ताह मे 

जवाब मांगा है।

पटना से मनीष

Patna

Dec 07 2023, 12:14

पटना पहुंचते ही चिराग पासवान का इंडिया एलाइंस के घटक दलों पर बड़ा हमला,कहा बांटने वाले लोगों से सावधान रहें...


तीन राज्यों में कांग्रेस की हुई हार पर कहा इंडिया एलाइंस के घटक दलों के नेताओं के द्वारा की गई बयान बाजी से हुई है कांग्रेस की तीन राज्यों में बुरी हार...

लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान से किए गए सवाल की डीएमके सांसद सेंथिल कुमार ने विवादित बयान दिया है उन्होंने साफ तौर पर कहा है कि गोमूत्र वाले राज्यों में भाजपा चुनाव जीती है जिसके जवाब में उन्होंने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि कुछ लोगों की आदतन फितरत ऐसी बन जाती है जब तक वह समाज में असंतोष उत्पन्न ना करें जब तक बंटवारे की राजनीति न करें हमारे प्रधानमंत्री जी ने खुलकर बोला है कि ऐसे लोगों से सावधान रहने की जरूरत है हालांकि आज उन्होंने सदन में खेद प्रकट किया है ऐसी मानसिकता वाले दलों ,ऐसे गठबंधन दलों की पहचान करना जरूरी है जो लोग बांटने की राजनीति करते हैं...

वही तेलंगाना के होने वाले मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी के द्वारा बिहार के डीएनए के ऊपर सवाल खड़ा किए जाने पर कहा कि शब्दों का चयन सही रखें अगर ऐसा लगता है कि यहां कार्य ठीक नहीं हुआ है पॉलिसी नीतियां ठीक नहीं है वह सब शब्दों का इस्तेमाल ठीक है लेकिन डीएनए की बात नहीं करनी चाहिए...

वही इंडिया एलाइंस की बैठक 17 तारीख को रखे जाने और इंडिया एलाइंस के लोगों के घटक दलों जैसे ममता बनर्जी ,हेमंत सोरेन ,अखिलेश यादव के द्वारा यह कटाक्ष किया जाना कि कांग्रेस को 3 महीने की बाद इंडिया एलायंस के बैठक करने की याद आई है जिसके जवाब में उन्होंने कहा कि बिल्कुल सही बात है इस गठबंधन के नेताओं के द्वारा ही कांग्रेस को नुकसान हुआ है इंडिया एलाइंस की इतनी बुरी हार हुई है तो इसमें शामिल घटक दलों के नेताओं के बयान के वजह से हुई है मुख्यमंत्री ने जिस तरह महिलाओं का अपमान किया जिस तरह से अनुसूचित जाति के नेताओं का अपमान किया मेरे पिता का भी अपमान किया पूर्व मुख्यमंत्री के बारे में जिन्होंने अपशब्द कहे, जिसका जिक्र प्रधानमंत्री ने चुनावी सभा में भी किया 

डीएमके नेताओं के द्वारा जिस तरह से बयान बाजी की गई और तमाम नेता खामोश रहे...

आगे उन्होंने कहा कि बिहार में जातीजनगणना गलत तरीके से हुई है जिस तरह धांधली की गई है इसका उदाहरण बनाकर आप प्रोजेक्ट करेंगे तो जनता जनता आपका साथ नहीं देगी और इसी का परिणाम है कि इतनी बुरी हार हुई..

Patna

Dec 07 2023, 12:09

2024 का लोकसभा चुनाव को लेकर लालू प्रसाद यादव ने कही यह बड़ी बात

2024 का लोकसभा चुनाव को लेकर लालू प्रसाद यादव ने कहा है कि बीजेपी एक भी सीट नहीं जीतेगी, सभी सीट पर हम ही लोग जीतेंगे। 

 केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि पीओके के लिए जिम्मेदार जवाहरलाल नेहरू है तो इस पर लालू प्रसाद यादव ने कहा है कि उन्हें कुछ भी पता नहीं है । 

 आज जो कुछ भी हो रहा है उसके लिए वह खुद ही जिम्मेदार है।  वही इंडिया गठबंधन की बैठक को लेकर के कहा कि 17 18 को होने जा रही है। 2024 की तैयारी को लेकर के कहा कि हम लोग की तैयारी पूरी है।

Patna

Dec 06 2023, 18:24

भारत रत्न बाबा साहेब डाॅ भीम राव अम्बेडकर जी को माल्यार्पण कर दी गई श्रद्धांजलि।


आज दानापुर रेल मंडल कार्यालय के प्रांगण में भारत रत्न बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर जी का 68 वाँ महापरिनिर्वाण दिवस मनाया गया, इस अवसर पर श्री जयंत कुमार चौधरी, मंडल रेल प्रबंधक तथा उपस्थित अन्य अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा उनके प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं पुष्पाजंली अर्पित कर श्रद्धान्जलि दी गयी।

इस अवसर पर अपने सम्बोधन मंडल रेल प्रबंधक ने कहा कि हम सभी को मिलकर समाज की विषमताएँ को दूर करने की जरूरत है तथा हमारी कोशिश हो कि हम सभी सही रास्ते पर चलें।

सर्वप्रथम मानवता, राष्ट्र, समाज, कुटुम्ब तदोपरान्त स्वयं को एक सेवा के आयाम में स्थापित करने का लगातार प्रयास करते रहना चाहिए।

कार्यक्रम के दौरान अपर मंडल रेल प्रबंधक (परिचालन) एवं अन्य सभी शाखा अधिकारी व रेलकर्मी तथा यूनियन, एस.सी./एस.टी. एसोसिएशन के सदस्य उपस्थित रहे।

वहीं कार्यक्रम का संचालन वरीय मंडल कार्मिक अधिकारी द्वारा किया गया।

Patna

Dec 06 2023, 18:10

बिहार के कुर्मी समाज के डीएनए पर कांग्रेस उठाती है सवाल,चुप क्यों है नीतीश कुमार : ऋतुराज सिन्हा

भाजपा के राष्ट्रीय मंत्री ऋतुराज सिन्हा ने तेलंगाना के होने वाले कांग्रेस पार्टी के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी के उस बयान पर कड़ा ऐतराज जताया है जिसमे उन्होंने बिहार के कुर्मी समाज के लोगो का डीएनए तेलंगाना के कुर्मी समाज से नीचा बताया है। ऋतुराज ने कहा यह बहुत ही शर्म की बात है किसी प्रदेश के मुख्यमंत्री इस तरह के बयान देते है। दूसरे के डीएनए में झांकने के पहले कांग्रेस पार्टी खुद अपने गिरेबान में झांक कर देखे।अब कांग्रेस पार्टी खुद सोच ले कि जब उन्ही के पार्टी के मुख्यमंत्री बिहार के लोगो पर अभद्र टिप्पणी करते है तो बिहार में कांग्रेस ,बिहार की जनता से किस मुंह से वोट मांगेंगे।

उन्होंने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से पूछा कि अब नीतीश जी खुद बताए कि क्या एक ऐसी पार्टी के साथ वे खड़े होंगे जिनके मुख्यमंत्री ,नेता बिहार और बिहारवासियों के प्रति अपमान का बोध रखते है।

ऋतुराज ने कहा कि यह देश किसी जात का नही,किसी प्रांत का नही ,किसी कांग्रेस पार्टी का नही बल्कि यह देश हम सबका है। हर कोई जानता है कि सड़क बनने से लेकर आईटी तक ,बैंकिंग से लेकर सरकारी प्रशासन तक के कार्यों के निष्पादन में बिहारी की भागीदारी कितनी अहम है।

उन्होंने कहा की बिहार के लोग सौम्य और शांत स्वभाव के होते है मगर यह भी सत्य है कि अगर इस तरह की टिपण्णी से उनके अस्मिता पर सवाल उठाया जायेगा तो जान लीजिए बिहार के लोग मुहतोड़ जवाब देना भी अच्छी तरह जानते है।

Patna

Dec 06 2023, 15:58

बहुजन समाजवादी पार्टी ने श्रदांजलि सभा का किया गया आयोजन

बहुजन समाजवादी पार्टी ने श्रदांजलि सभा का आयोजन पटना के रविंद्र भवन में किया जिसमें बिहार के प्रभारी अनिल कुमार मुख्य अतिथि के रूप में थे

 

 बसपा केंद्रीय प्रभारी लालजी मेधाकर मौजूद पटना के रविंदर भवन मे कार्यकाम आयोजित

पूरे बिहार से बसपा कार्यकता की भारी भीड़ कार्यकम मे सम्लित

 देश के राजनीती मे विकट स्थिति उत्पन्न हो चुकी है

 देश का संविधान खतरे में है केंद्र सरकार उसे बदलना चाह रही है

 लगातार हिंदू राष्ट्र की बातें देश में उठ रही है जो संविधान के अनुसार सही नहीं है

 बसपा की केंद्रीय बैठक 10 दिसंबर को आयोजित होगी

 बसपा की राजनीति आगे अकेले होगी या गठबंधन में इस पर फैसला होना है और अगर किसी गठबंधन से बात ना बनी तो बिहार ही नहीं पूरे देश में अकेले चुनाव लड़ने की तैयारी हो रही है

Patna

Dec 06 2023, 15:09

सम्राट चौधरी भीमराव अंबेडकर की मूर्ति पर पुष्प अर्पित कर, कही यह बात

बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर की पुण्यतिथि के अवसर पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा भीमराव अंबेडकर की मूर्ति पर पुष्प अर्पित किया और सम्राट चौधरी ने

 

 कहां की संविधान बनाने वाले भीमराव अंबेडकर पर बीजेपी चलती है और उनके सपने को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उन सपनों को पूरा कर रहे हैं 

भीमराव अंबेडकर ने 370 को संविधान में नहीं डाला था और कांग्रेस की सरकार ने उसको जबरदस्ती डलवाया था और कल इसी के स्तर पर संविधान के रचना करने वाले बाबा साहब को हम लोग याद करेंगे कल पटना के मिलर स्कूल में समागम का आयोजन किया गया है 

अंबेडकर साहब को नमन करेंगे

 जिन्होंने देश को बनाने के लिए उन्होंने शुरुआत की थी वही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के तबीयत खराब होने पर कहा कि उनको आराम करना चाहिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से अब बिहार नहीं चल रहा है नीतीश कुमार प्रधानमंत्री पद के सपना देख रहे हैं 

लेकिन वह पूरा होने वाला नहीं है वह भी जानते हैं कि हमारी पार्टी क्षेत्रीय पार्टी है और 2024 में सुपड़ा साफ हो जाएगा केवल मुख्यमंत्री प्रेशर पॉलिटिक्स करते हैं

Patna

Dec 05 2023, 19:49

जिला स्तरीय समन्वय समिति (डीएलसीसी) की वर्ष 2023-24 की सितम्बर तिमाही की बैठक

पटना, मंगलवार, दिनांक 05.12.2023ः जिलाधिकारी, पटना डाॅ. चन्द्रशेखर सिंह की अध्यक्षता में जिला स्तरीय समन्वय समिति (डीएलसीसी) की वर्ष 2023-24 की सितम्बर तिमाही की बैठक हिन्दी भवन, पटना समाहरणालय के सभागार कक्ष में आयोजित की गई।

बैठक में बैंक द्वारा प्रदत विभिन्न योजनाओं के उपलब्धियों की समीक्षा की गई। डीएलसीसी के संयोजक जिला अग्रणी प्रबंधक श्री अवधेश आनंद द्वारा बताया गया कि एनुअल क्रेडिट प्लान (एसीपी) का वार्षिक लक्ष्य 2023-24 का रुपया 44,812.19 करोड़ का था जिसके विरुद्ध बैंकों ने रुपया 37,937.96 करोड यानि 84.66 प्रतिशत लक्ष्य की प्राप्ति की। पटना जिला लक्ष्य प्राप्ति में राज्य में पुनः प्रथम स्थान पर रहा। बिहार राज्य के एसीपी का 14.41 प्रतिशत उपलब्धि सिर्फ पटना जिले से हुई है। जिलाधिकारी द्वारा इस अच्छी उपलब्धि पर हर्ष व्यक्त करते हुए आगे भी बेहतर प्रदर्शन करने के लिए प्रोत्साहित किया गया।

सितम्बर, 2023 तिमाही में बिहार राज्य का जमा ऋण अनुपात 52.16 प्रतिशत हुआ जबकि पटना जिला का उपलब्धि 47.85 प्रतिशत रहा, जिसे जिलाधिकारी ने सभी बैंको को बढ़ाने का निर्देश दिया।

केसीसी के वित्तीय वर्ष 2023-24 में 43055 लक्ष्य के एवज में पटना जिले में 9182 लोगों को नया एवं नवीकरण कर ऋण दिया गया।

वर्ष 2023-24 में पीएमईजीपी के वार्षिक लक्ष्य 2095 के एवज में 494 लाभार्थियों को ऋण प्रदान किया गया, जबकि पीएमएफएमई के वार्षिक लक्ष्य 1539 के एवज में 298 लोगों को ऋण स्वीकृत किया गया। पीएमईजीपी एवं पीएमएफएमई के अपने लक्ष्य के शत प्रतिशत लक्ष्य प्राप्ति हेतु निर्देशित किया गया। अग्रणी बैंक प्रबंधक द्वारा जिलाधिकारी के संज्ञान में लाया गया कि नीलाम पत्र वादों के निष्पादन में काफी अच्छी प्रगति है। जिला प्रशासन द्वारा इसका तेजी से निष्पादन किया गया है। जिलाधिकारी ने इस पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए आगे भी इसे जारी रखने का निदेश दिया।

डीएम डाॅ. सिंह द्वारा सभी बैंकों के अधिकारियों को सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन में मापदंडों का अक्षरशः अनुपालन करने का निदेश दिया गया। उन्होंने कहा कि बैंक सिटिजन-फ्रेन्डली वातावरण कायम रखे, उद्योगों एवं प्राथमिकता वाले क्षेत्रों में विशेष अभिरूचि प्रदर्शित कर प्रगति लाएँ तथा जरूरतमद लोगों को सहायता प्रदान करे। उन्होंने कहा कि बैंकों की विजिबिलिटी सभी क्षेत्रों में होनी चाहिए।

वरीय पुलिस अधीक्षक, पटना श्री राजीव मिश्रा ने कहा कि निर्धारित मापदंडों के अनुसार बैंकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए पटना पुलिस तत्पर है। बैंक के अधिकारियों को मानकों का अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित करना चाहिए तथा पुलिस पदाधिकारियों के साथ सुदृढ़ समन्वय स्थापित रखना चाहिए।

उक्त बैठक में उप विकास आयुक्त, पटना श्री तनय सुलतानिया, आरबीआई के प्रतिनिधि श्री चन्द्रेश यादव, विभिन्न विभागों के अधिकारी तथा सभी बैंकों के वरीय पदाधिकारी उपस्थित थे।

Patna

Dec 05 2023, 18:25

आयुक्त की अध्यक्षता में प्रमंडल-स्तरीय खनन कार्यबल की बैठक का आयोजन हुआ

-------------------------------------

अंतर्जिला एवं अंतर्प्रमंडलीय समन्वय की आवश्यकता पर आयुक्त ने दिया बल

-------------------------------

यातायात प्रबंधन तथा विधि-व्यवस्था संधारण में अवैध खनन बड़ी समस्या; इस पर सख्ती से रोक लगाने का आयुक्त ने दिया निदेश

---------------------------------------

पटना, मंगलवार, 05 दिसम्बर, 2023ः आयुक्त, पटना प्रमंडल, पटना श्री कुमार रवि की अध्यक्षता में आयुक्त कार्यालय स्थित कार्यालय प्रकोष्ठ में आज प्रमंडल-स्तरीय खनन कार्यबल की बैठक हुई। वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के माध्यम से इसमें सीमावर्ती प्रमंडलों यथा सारण, तिरहुत, दरभंगा, मुंगेर तथा मगध प्रमंडल के प्रमंडलीय आयुक्त, संबंधित पुलिस महानिरीक्षक, पुलिस उप महानिरीक्षक, पटना प्रमंडल अन्तर्गत सभी जिलों के समाहर्ता, वरीय पुलिस अधीक्षक/पुलिस अधीक्षक, वन प्रमंडल पदाधिकारी, जिला खनन पदाधिकारी एवं अन्य भी उपस्थित थे। आयुक्त श्री रवि ने कहा कि अवैध खनन पर रोक लगाना अनिवार्य है। यह यातायात प्रबंधन तथा विधि-व्यवस्था संधारण में एक बड़ी समस्या उभर कर आती है। आयुक्त श्री रवि ने कहा कि पटना प्रमंडल की भौगोलिक स्थिति को देखते हुए अवैध खनन एवं परिचालन पर नियंत्रण के लिए प्रमंडल अन्तर्गत जिलों के बीच समन्वय की आवश्यकता है। साथ ही अन्य प्रमंडल स्थित सीमावर्ती जिलों के साथ भी लगातार समन्वय आवश्यक है। उन्होंने अन्तर्जिला समन्वय सुनिश्चित करने के साथ ही विभिन्न हितधारकों (स्टेकहोल्डर्स) यथा प्रशासन, पुलिस, खनन, परिवहन, वन एवं राजस्व के पदाधिकारियों के बीच सुदृढ़ समन्वय स्थापित रखने का निदेश दिया। उन्होंने पटना प्रमंडल अंतर्गत सभी जिलों के समाहर्ता को सीमावर्ती जिलों के जिला पदाधिकारियों के साथ समन्वय कर अवैध खनन, बालू ओवरलोडिंग तथा वाहनों के अवैध परिचालन पर सख्ती से रोक लगाने का निदेश दिया। उन्होंने कहा कि इसके लिए जिला परिवहन पदाधिकारियों, अनुमंडल पदाधिकारियों, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारियों, जिला खनन पदाधिकारियों एवं अन्य अधिकारियों को सजग, तत्पर तथा प्रतिबद्ध रहना होगा। अवैध खनन, परिवहन एवं भंडारण के विरूद्ध नियमित तौर पर सघन छापामारी अभियान चलाएँ। समय-समय पर स्पेशल ड्राईव चलाएँ। उच्च तकनीकों का इस्तेमाल करें। अवैध माइनिंग और परिचालन पर रोक लगाने के लिए हाईटेक बोट का प्रयोग करें। ड्रोन के माध्यम से निगरानी करें। अवैध बालू उत्खनन करने वालों को चिन्हित कर विधिसम्मत कठोर कार्रवाई करें।

बैठक में सभी प्रमंडलीय आयुक्तों तथा पुलिस महानिरीक्षकों, पुलिस उप महानिरीक्षक द्वारा अपना-अपना सुझाव दिया गया। आयुक्त श्री रवि ने कहा कि इन सुझावों पर नियमानुसार आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

आयुक्त श्री रवि द्वारा इस बैठक में बिहार खनिज (समानुदान, अवैध खनन, परिवहन एवं भंडारण) नियमावली, 2019 के प्रावधानों के आलोक में कृत कार्रवाई की समीक्षा की गई। प्रमंडल अंतर्गत सभी जिलों में अवैध खनन, परिवहन एवं भण्डारण के विरूद्ध अद्यतन प्रगति का जायजा लिया गया। जिला पदाधिकारियों द्वारा आयुक्त के संज्ञान में लाया गया कि अवैध खनन, परिवहन एवं भण्डारण के विरूद्ध नियमित तौर पर कार्रवाई की जाती है।

प्रमंडल के विभिन्न जिलों से प्राप्त प्रतिवेदन के अनुसार 01 अप्रैल, 2023 से नवम्बर, 2023 तक प्रमंडल के सभी जिलों में 3,915 छापेमारी, 820 प्राथमिकी दर्ज, 3,060 वाहन जप्त तथा 5459.81 लाख रुपये की राशि जुर्माना के रूप में वसूली गई।

आयुक्त श्री रवि ने कहा कि पटना जिला द्वारा अवैध खनन एवं छापेमारी के विरूद्ध अच्छा कार्य किया जा रहा है। भोजपुर द्वारा भी इनोवेटिव कार्य किया जा रहा है। रोहतास में अवैध खनन रोकने के लिए विशेष ढंग से कार्य किया जा रहा है। अन्य जिलों में भी बेहतर कार्य किया जा रहा है। उन्होंने सभी जिला पदाधिकारियों एवं पुलिस अधीक्षकों को निदेश दिया कि अवैध बालू खनन पर हर हाल में रोक लगे। सभी जिला संयुक्त कार्रवाई करें। अनुमंडल पदाधिकारियों तथा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारियों के नेतृत्व में विशेष छापेमारी कराएँ।

आयुक्त श्री रवि ने कहा कि अवैध खनन, परिवहन एवं भण्डारण के विरूद्ध प्रभावी कार्रवाई करने की आवश्यकता है। जिलों में संवेदनशील स्थलों/मार्गों पर बालू के अवैध परिवहन और ओवरलोडिंग पर नियंत्रण हेतु स्थायी चेकपोस्ट के अधिष्ठापन के लिए त्वरित कार्रवाई करें।

आयुक्त श्री रवि ने कहा कि बिहार खनिज (समानुदान, अवैध खनन, परिवहन एवं भण्डारण निवारण) नियमावली, 2019 के नियम 74 के तहत अवैध उत्खनन, परिवहन एवं भण्डारण की रोकथाम हेतु समाहर्ता की अध्यक्षता में जिला स्तर पर टास्क फोर्स गठित है। इस टास्क फोर्स की बैठक नियमित रूप से किया जाना आवश्यक है। आयुक्त श्री रवि ने सभी जिला पदाधिकारियों को अपने-अपने जिला में जिला-स्तरीय खनन टास्क फोर्स की बैठक नियमित रूप से आयोजित करने एवं अवैध खनन, परिचालन तथा भण्डारण के विरूद्ध कृत कार्रवाई (थानावार प्राप्त शिकायतों, दर्ज प्राथमिकियों, समर्पित आरोप पत्र तथा दैनिक छापामारी) की समीक्षा करने का निदेश दिया।

आयुक्त श्री रवि ने कहा कि सभी समाहर्ता/पुलिस अधीक्षक स्थानीय स्तर पर अवैध खनन, परिवहन एवं भण्डारण के इनपुट (आसूचना) तंत्र को सुदृढ़ रखें। साथ ही प्राप्त इनपुट पर त्वरित गति से कार्रवाई करें। अवैध खनन, परिवहन एवं भंडारण के विरूद्ध प्रमुख मार्गों/संवेदनशील स्थलों पर योजनाबद्ध तरीके से नियमानुसार कार्रवाई करें।

Patna

Dec 05 2023, 17:23

INDIA गठबंधन की बैठक टलने पर सम्राट चौधरी ने एक बार फिर साधा निशाना कहा ये लोग डर गए नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता से

INDIA गठबंधन की बैठक टलने पर सम्राट चौधरी ने एक बार फिर साधा निशाना कहा ये लोग डर गए नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता से 

मोदी गारंटी से सारे INDIA गठबंधन खंड-खंड में बंट जाएंगे ,

सारे लोग भागेंगे इधर से उधर,ये सब लोग मिलकर भी लड़ेंगे तो भी 400 पर करेंगे हम। वही कांग्रेस एमएलए नीतू कुमारी के बयान पर सम्राट चौधरी ने कहा 

पहले उनको ये जवाब देना चाहिए की बिहार के सीएम ने जितनी बड़ी बेइज्जती महिला समाज का किया है उसके लिए जवाब देना चाहिए।