*गौवंशो के संरक्षण के लिए जिलाधिकारी नितीश कुमार की अध्यक्षता में हुई बैठक*
![]()
अयोध्या।जिलाधिकारी नितीश कुमार की अध्यक्षता में जिलाधिकारी के आवासीय सभागार में निराश्रित गोवंशों के शत–प्रतिशत संरक्षण के कार्यों की समीक्षा बैठक संपन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने जनपद के समस्त गौशालाओं में निराश्रित पशुओं की संख्या, अभियान के दौरान संरक्षित किए गए निराश्रित गोवंश के स्थिति की ब्लॉकवार एवं नगर निकाय वार गहन समीक्षा की।
इस दौरान जिला अधिकारी ने समस्त खंड विकास अधिकारियों, अधिशासी अधिकारियों एवं उप जिलाधिकारियों व पशु चिकित्सा अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि निराश्रित गोवंशों का संरक्षण कार्य शीर्ष प्राथमिकता है इसमें किसी भी प्रकार की किसी भी स्तर पर लापरवाही व शिथिलता क्षम्य नहीं होगा।
उन्होंने कहा कि छुट्टा पशुओं को संरक्षित करने हेतु अभियान को और प्रभावी बनाएं। इस दौरान जिलाधिकारी ने अभियान के कार्यों का नियमित अपर जिलाधिकारी प्रशासन को नियमित समीक्षा करने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने सभी गौशालाओं में पशुओं को ठंड से बचाव के लिए बेहतर प्रबंध सुनिश्चित करने, पानी की अच्छी व्यवस्था रखने तथा पशुओं को पर्याप्त चारा समय-समय पर उपलब्ध कराने हेतु भी सभी खंड विकास अधिकारियों, अधिशासी अधिकारियों एवं पशु चिकित्सा अधिकारियों को निर्देशित किया।
उन्होंने गोबर का बेहतर उपयोग सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि समस्त संबंधित विभाग के अधिकारी आपस में समन्वय कर गौशालाओं में बेहतर संचालन सुनिश्चित करें तथा नियमित निरीक्षण कर प्राप्त कमियों को दूर करें तथा निरीक्षण आख्या पोर्टल पर अपलोड करें।
उन्होंने समस्त आश्रम स्थलों पर पोर्टल को नियमित अपलोड करने तथा सहभागिता योजना के लाभार्थियों के सत्यापन को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती अनीता यादव ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/उप जिलाधिकारी बीकापुर विशाल कुमार, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट पूजा साहू, अपर जिलाधिकारी प्रशासन, जिला विकास अधिकारी सहित समस्त उप जिलाधिकारी, खंड विकास अधिकारी, अपर निदेशक पशु चिकित्सा, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी, पशु चिकित्सक अधिकारी सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
Dec 06 2023, 20:05