*देश सेवा को समर्पित था डा. अंबेडकर का जीवन- कुलपति*
![]()
कुमारगंज अयोध्या ।आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय के हाईटेक हाल में भारत रत्न डा. भीमराव आंबेडकर की 67वीं पुण्यतिथि मनाई गई। कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति डा. बिजेंद्र सिंह व अन्य अतिथियों ने आंबेडकर की चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रददांजलि दी।
इस मौके पर कुलपति डा. बिजेंद्र सिंह ने कहा कि बाबा साहब सिर्फ एक नाम ही नहीं एक विचार है, जिन्होंने हमेशा समाज को राह दिखाई है। उनका पूरा जीवन देश की सेवा को समर्पित था।
कुलपति ने कहा कि वे संविधान के निर्माता होने के साथ-साथ वे एक महान विदवान, वकील और स्वतंत्रता सेनानी भी थे । कृषि महाविद्याल की अधिष्ठाता डा. प्रतिभा सिंह ने कहा कि डा. आंबेडकर समाज में व्याप्त छूआछूत, दलितों, महिलाओं एवं मजदूरों से भेदभाव जैसी कुरीतियों को दूर करने काम किया।
प्रसार शिक्षा के विभागाध्यक्ष डा. आर. के दोहरे ने कहा कि डा. आंबेडकर ने संविधान बनाने से पहले कई देशों के संविधानों का अध्ययन किया था। सामाजिक न्याय, समानता और लोकतंत्र पर उनके विचार आज भी लोगों को प्रेरित करते हैं।
डा. भगवानदीन ने कहा कि डा. भीमराव आंबेडकर किताबों को पढ़ने के शौकीन होने के साथ-साथ उन्होंने कई पुस्तकें भी लिखीं। उनके आदर्शों को सभी को आत्मसात करना चाहिए। इस दौरान छात्र-छात्राओं ने भी बाबा साहब पर अपने विचारों को रखा। कार्यक्रम का संयोजन उद्यान एवं वानिकी महाविद्यालय के अधिष्ठाता डा. संजय पाठक व सह संयोजक डॉ भानुप्रताप रहे।
संचालन डा. सीताराम मिश्रा ने किया। इस मौके पर विवि के समस्त अधिष्ठाता, निदेशक, शिक्षक, कर्मचारी व छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।
Dec 06 2023, 17:35