अयोध्या में अधिवक्ता दिवस पर फैज़ाबाद अधिवक्ता संघ मे सम्मानित किए गए 65 अधिवक्ता
![]()
अयोध्या।अयोध्या में अधिवक्ता दिवस पर 65 अधिवक्ताओं को फैजाबाद अधिवक्ता संघ जिलाध्यक्ष पारसनाथ पांडेय के नेतृत्व में तीन पूर्व अध्यक्ष एवं दो पूर्व मंत्री एक उपाध्यक्ष सहित दो मातृ शक्ति अधिवक्ताओं को सम्मानित किया गया ।
इस अवसर पर फैजाबाद अधिवक्ता संघ के नए जिला अध्यक्ष पारसनाथ पांडे ने देश के प्रथम राष्ट्रपति बाबू डॉ राजेंद्र प्रसाद की जयंती पर आचार्य नरेंद्र देव सभागार में आयोजित सम्मान समारोह में अंग वस्त्रम प्रदान कर सम्मानित किया ।
कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि पूर्व बार कौंसिल अध्यक्ष प्रशांत सिंह अटल जिला जज के प्रतिनिधि अशोक कुमार दुबे बार एसोसिएशन अध्यक्ष पारसनाथ पांडे ने संयुक्त स्वरूप से मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि ने कहा कि चुनाव में हमेशा योग्य एवं उपयुक्त अधिवक्ता पदाधिकारी को चुने। उन्होंने अधिवक्ताओं के वेलफेयर की प्रदेश में लागू की गई योजनाओं की विस्तार से चर्चा की और अधिवक्ताओं की समस्याओं को हल करने का नई कार्यकारिणी को आशीर्वाद के साथ आश्वासन दिया।
इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष अरविंद सिंह ने डॉ राजेंद्र प्रसाद को सादगी की मिसाल बताया । इस अवसर पर मोहम्मद शब्बील अहमद पूर्व उपाध्यक्ष ओंकार नाथ तिवारी आशुतोष पांडे आदि ने संबोधित कर अधिवक्ताओ की देश की आजादी की लड़ाई मे गरिमा मय योगदान की चर्चा किया।
अधिवक्ता राजीव पांडे ने गीत सुनकर सबका मनोरंजन किया। कार्यक्रम का संचालन विश्वनाथ त्रिपाठी ने किया। इस अवसर पर एल्डर्स कमेटी के पूर्व अध्यक्ष वरिष्ठ अधिवक्ता श्रवण कुमार मिश्रा पूर्व अध्यक्ष जनार्दन दुबे अरविंद सिंह बब्बन प्रसाद चौबे पूर्व मंत्री अरविंद कौल हिमांशु श्रीवास्तव कृष्ण कुमार पटेल नवीन मिश्रा, वरिष्ठ अधिवक्ता पूर्व अध्यक्ष प्रकाश चंद्र पांडे बरिष्ठ अधिवक्ता प्रियनाथ सिंह पूर्व उपाध्यक्ष देवेंद्र कुमार पांडे वरिष्ठ अधिवक्ता राजेंद्र लाल श्रीवास्तव हरे कृष्ण पांडे रामशंकर तिवारी अशोक कुमार वर्मा अवधेश यादव बलराम वर्मा राधेश्याम मिश्रा राजेंद्र मिश्रा शीतला प्रसाद मालवीय सुधाकर तिवारी सुशील तिवारी भैरव शंकर तिवारी अनिल त्रिपाठी रंजीत लाल वर्मा मातृशक्ति कंचन दुबे श्वेता राज आदि को फूल माला एवं शाल भेंट कर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम मे वरिष्ठ अधिवक्ता विजय शंकर पांडे गिरीश त्रिपाठी सेवानिवृत्ति एसडीएम बाबूराम द्विवेदी सूर्य लाल आदि भारी संख्या में अधिवक्ता न्यायिक अधिकारी नई कार्यकारिणी के उपाध्यक्ष केशवराम वर्मा महामंत्री विपिन कुमार मिश्रा कोषाध्यक्ष मुन्ना सिंह संयुक्त मंत्री प्रथम राजेश कुमार श्रीवास्तव संयुक्त मंत्री द्वितीय रविंद्र कुमार पांडे कार्यकारिणी सदस्य अवधेश कुमार सिंह मुन्ना जय प्रकाश शर्मा दीपक कुमार तिवारी रामकिशोर यादव योगेश पांडे आदि उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के अंत में अध्यक्ष पारसनाथ पांडे ने उपस्थित अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया।
Dec 06 2023, 17:34