अयोध्या में अधिवक्ता दिवस पर फैज़ाबाद अधिवक्ता संघ मे सम्मानित किए गए 65 अधिवक्ता

अयोध्या।अयोध्या में अधिवक्ता दिवस पर 65 अधिवक्ताओं को फैजाबाद अधिवक्ता संघ जिलाध्यक्ष पारसनाथ पांडेय के नेतृत्व में तीन पूर्व अध्यक्ष एवं दो पूर्व मंत्री एक उपाध्यक्ष सहित दो मातृ शक्ति अधिवक्ताओं को सम्मानित किया गया ।

इस अवसर पर फैजाबाद अधिवक्ता संघ के नए जिला अध्यक्ष पारसनाथ पांडे ने देश के प्रथम राष्ट्रपति बाबू डॉ राजेंद्र प्रसाद की जयंती पर आचार्य नरेंद्र देव सभागार में आयोजित सम्मान समारोह में अंग वस्त्रम प्रदान कर सम्मानित किया ।

कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि पूर्व बार कौंसिल अध्यक्ष प्रशांत सिंह अटल जिला जज के प्रतिनिधि अशोक कुमार दुबे बार एसोसिएशन अध्यक्ष पारसनाथ पांडे ने संयुक्त स्वरूप से मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि ने कहा कि चुनाव में हमेशा योग्य एवं उपयुक्त अधिवक्ता पदाधिकारी को चुने। उन्होंने अधिवक्ताओं के वेलफेयर की प्रदेश में लागू की गई योजनाओं की विस्तार से चर्चा की और अधिवक्ताओं की समस्याओं को हल करने का नई कार्यकारिणी को आशीर्वाद के साथ आश्वासन दिया।

इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष अरविंद सिंह ने डॉ राजेंद्र प्रसाद को सादगी की मिसाल बताया । इस अवसर पर मोहम्मद शब्बील अहमद पूर्व उपाध्यक्ष ओंकार नाथ तिवारी आशुतोष पांडे आदि ने संबोधित कर अधिवक्ताओ की देश की आजादी की लड़ाई मे गरिमा मय योगदान की चर्चा किया।

अधिवक्ता राजीव पांडे ने गीत सुनकर सबका मनोरंजन किया। कार्यक्रम का संचालन विश्वनाथ त्रिपाठी ने किया। इस अवसर पर एल्डर्स कमेटी के पूर्व अध्यक्ष वरिष्ठ अधिवक्ता श्रवण कुमार मिश्रा पूर्व अध्यक्ष जनार्दन दुबे अरविंद सिंह बब्बन प्रसाद चौबे पूर्व मंत्री अरविंद कौल हिमांशु श्रीवास्तव कृष्ण कुमार पटेल नवीन मिश्रा, वरिष्ठ अधिवक्ता पूर्व अध्यक्ष प्रकाश चंद्र पांडे बरिष्ठ अधिवक्ता प्रियनाथ सिंह पूर्व उपाध्यक्ष देवेंद्र कुमार पांडे वरिष्ठ अधिवक्ता राजेंद्र लाल श्रीवास्तव हरे कृष्ण पांडे रामशंकर तिवारी अशोक कुमार वर्मा अवधेश यादव बलराम वर्मा राधेश्याम मिश्रा राजेंद्र मिश्रा शीतला प्रसाद मालवीय सुधाकर तिवारी सुशील तिवारी भैरव शंकर तिवारी अनिल त्रिपाठी रंजीत लाल वर्मा मातृशक्ति कंचन दुबे श्वेता राज आदि को फूल माला एवं शाल भेंट कर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम मे वरिष्ठ अधिवक्ता विजय शंकर पांडे गिरीश त्रिपाठी सेवानिवृत्ति एसडीएम बाबूराम द्विवेदी सूर्य लाल आदि भारी संख्या में अधिवक्ता न्यायिक अधिकारी नई कार्यकारिणी के उपाध्यक्ष केशवराम वर्मा महामंत्री विपिन कुमार मिश्रा कोषाध्यक्ष मुन्ना सिंह संयुक्त मंत्री प्रथम राजेश कुमार श्रीवास्तव संयुक्त मंत्री द्वितीय रविंद्र कुमार पांडे कार्यकारिणी सदस्य अवधेश कुमार सिंह मुन्ना जय प्रकाश शर्मा दीपक कुमार तिवारी रामकिशोर यादव योगेश पांडे आदि उपस्थित रहे।

कार्यक्रम के अंत में अध्यक्ष पारसनाथ पांडे ने उपस्थित अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया।

विश्व मृदा दिवस पर अयोजित हुआ सेमिनार

कुमारगंज अयोध्या ।आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में मृदा एवं जल जीवन के स्रोत विषय पर एक दिवसीय सेमिनार का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता माननीय कुलपति डॉक्टर बिजेंद्र सिंह द्वारा की गई।   

   

कुलपति ने मृदा स्वास्थ्य की मानव जीवन में महत्व एवं कृषि में योगदान पर विस्तार से व्याख्यान दिया। इस कार्यक्रम में लखनऊ स्थित केंद्रीय मृदा लवणता अनुसंधान संस्थान से आए दो वरिष्ठ वैज्ञानिकों डॉ यशपाल सिंह एवं डॉ संजय अरोड़ा विशिष्ट अतिथि के तौर पर हिस्सा लिया एवं मृदा स्वास्थ्य के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा करते हुए छात्र-छात्राओं को मृदा स्वास्थ्य में सूक्ष्म जीवों के महत्व के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी।

 डॉक्टर सिंह ने बताया की कैसे मृदा लवणता को रासायनिक एवं जैविक कारकों द्वारा सुधार कर अच्छी उपज प्राप्त कर सकते हैं इसी क्रम में अधिष्ठाता कृषि महाविद्यालय डॉ प्रतिभा सिंह ने मृदा दिवस पर इस प्रकार के आयोजन किसानों को जागरूक करने के प्रयास की सराहना की कार्यक्रम संयोजक डॉ सुरेश कुमार द्वारा अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने बड़ी संख्या में भाग लिया।  

मृदा विज्ञान एवं कृषि रसायन विभाग द्वारा कार्यक्रम आयोजित किया गया। यह कार्यक्रम नाहेप के वित्तीय सहयोग से हुआ। कार्यक्रम का संयोजन डा रोबिन सिंह ने किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से डॉ नीरज कुमार डॉ सीता राम मिश्रा डॉ सुशील कुमार यादव डॉ आलोक कुमार पांडे डॉक्टर रोबिन कुमार डा आलोक कुमार सिंह डॉ. आरके यादव डॉ समीर कुमार सिंह डॉ. सुप्रिया, उपस्थित रहे।

अयोध्या कमिश्नर गौरव दयाल ने राम पथ निर्माण कार्य समेत अन्य विकास कार्यों का लिया जायजा

अयोध्या।अयोध्या मण्डलायुक्त गौरव दयाल ने अयोध्या में भव्य श्री राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के साथ ही वर्तमान सरकार द्वारा अयोध्या को सुरम्य, आधुनिक एवं सुगम्य अयोध्या के रूप में विकसित करने उद्द्येश्य से कराए जा रहे विभिन्न पथों के निर्माण कार्यो एवं चौराहों के सौदर्यीकरण के कार्यो का भौतिक निरीक्षण किया।

इस अवसर पर मण्डलायुक्त ने रामपथ के सहादतगंज बाईपास चौराहे पर अयोध्या विकास प्राधिकरण द्वारा चौराहे को सौन्दर्यीकृत कराये जाने के लिए कराये जा रहे कार्यो का निरीक्षण किया।अयोध्या विकास प्राधिकरण के प्रतिनिधि द्वारा बताया गया कि इस चौराहे में एक आकर्षक डिजाइन वाला स्कल्प्चर स्थापित किया जायेगा।

 इस पर मण्डलायुक्त ने कहा कि इसको आकर्षक ढंग से लाइटिंग कराते इसके आस पास अच्छे पुष्प भी लगाये जाये तथा चौराहे पर अयोध्या की ब्राडिंग भी करायी जाय। अगले चरण में उन्होंने श्रीराम जन्मभूमि को जोड़ने वाले प्रमुख मार्ग के महोबरा बाजार चौराहे पर अयोध्या विकास प्राधिकरण द्वारा सौन्दरीकरण के कार्यो के अन्तर्गत चक्र आकर की 12 फिट व्यास वाली लगायी गयी आकृति जिसमें भगवान श्रीराम से जुड़ी चौपाइयां एवं श्लोक अंकित है, का अवलोकन किया इस चक्र में नीचे की ओर पावर मोटर लगाई गई जिससे यह चक्र घूमता रहेगा। 

उन्होंने कहा कि इसको बेहतर ढंग से सजाते हुये तथा सुरक्षा मानकों का ध्यान रखते हुए स्थापित किया जाय। अगले चरण में मण्डलायुक्त ने निर्माणाधीन भक्ति पथ पर विकास प्राधिकरण द्वारा पथ पर कराये जा रहे फसाड कार्यो का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने कहा कि दुकानों के साइन बोर्ड में वॉर्म लाइट लगायी जाय तथा अयोध्या विकास प्राधिकरण के सचिव को निर्देश दिया कि एकरूपता एवं आकर्षकता के लिए सभी दुकानों एवम भवनों में वॉर्म लाइट(हल्की पीली प्रकाश वाली) लगाने हेतु दुकानदारों को प्रेरित किया जाय।

निर्माणाधीन भक्ति पथ के निरीक्षण के दौरान धीमी प्रगति पर मण्डलायुक्त ने नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि हमें श्रीराम मंदिर निर्माण में लगे श्रमिकों के परिश्रम से सीख लेनी चाहिए जो 24 घण्टे कई शिफ्टों में मंदिर निर्माण के कार्य को कर रहे है । पथ निर्माण के कार्य जो अवशेष है उन्हें भी कई शिफ्टों में करते हुये शीघ्र पूरा किया जाय तथा प्रतिदिन के कार्य प्रगति से अवगत कराया जाय।

 अन्त में मण्डलायुक्त ने जन्मभूमि पथ में अयोध्या विकास प्राधिकरण द्वारा सौन्दर्यीकरण हेतु बनाई जा रहे रिटेनिंग वाल एवम यू0पी0आर0एन0एन0 द्वारा कैनोपी निर्माण का अवलोकन किया तथा कार्य को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान अयोध्या विकास प्राधिकरण के सचिव सत्येन्द्र सिंह, अधिशाषी अभियन्ता पीडब्लूडी, सहायक अभियन्ता एवं अवर अभियन्ता सहित सम्बंधित ठेकेदार एवं अन्य प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

आदिथ्या, स्निग्धा मिस व वैभव व अंकित चुने गए मिस्टर फ्रेशर

कुमारगंज अयोध्या । आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय में सामुदायिक विज्ञान महाविद्यालय के प्रेक्षागृह में मत्सियकी एवं सामुदायिक विज्ञान महाविद्यालय के नवआगंतुक छात्र-छात्राओं के लिए स्वागत समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर विवि के कुलपति डा. बिजेंद्र सिंह व उनकी धर्मपत्नी मीना सिंह भी मौजूद रहीं। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्जवलन के साथ हुआ।

 महाविद्यालय की अधिष्ठाता डा. साधना सिंह ने मौजूद सभी अतिथियों का स्वागत किया । सभी छात्र-छात्राओं को बधाई एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कुलपति ने कहा कि शिक्षा की सभी सुविधाएं विश्वविद्यालय में उपलब्ध है। बच्चों को मेहनत व कड़ी लगन से पढ़ाई कर अपने भविष्य को संवारने की जरूरत है। छात्र-छात्राओं के पढ़ाई में किसी प्रकार की बाधा नहीं आएगी। सभी छात्र- छात्राओं ने अपना परिचय दिया साथ ही गायन, नृत्य, नाटक, कविता पाठ, कव्वाली आदि रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए। 

इसी क्रम में छात्र-छात्राओं ने रैंप वॉक भी प्रस्तुत किया। कार्यक्रम के दौरान मत्सियकी महाविद्यालय की छात्रा आदिथ्या. आर को मिस फ्रेशर व वैभव बर्मा को मिस्टर फ्रेशर चुना गया। सामुदायिक महाविद्यालय से स्निग्धा नाग को मिस फ्रेशर तथा अंकित को मिस्टर फ्रेशर चुना गया। कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद ज्ञापन डा. ए. के गंगवार ने किया तथा संचालन कुमारी श्रेयम यादव व साक्षी त्रिपाठी ने किया। इस मौके पर कुलपति के सचिव डा. जसवंत सिंह, छात्र कल्याण अधिष्ठाता डा. डी.के दिवेदी, पीजी डीन डा. सुमन मौर्या, डा. डी. नियोगी सहित छात्र-छात्राएं मौके पर मौजूद रहे।

अयोध्या में हुई काशी तमिल संगमम एवं भगवान श्री राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा की बैठक

अयोध्या। मण्डलायुक्त गौरव दयाल की अध्यक्षता में काशी तमिल संगमम एवम भगवान श्रीराम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा की तैयारियों के दृष्टिगत रेलवे के वरिष्ठ अधिकारियों एवं पुलिस विभाग के अधिकारियों की बैठक हुई। इस बैठक में जिलाधिकारी नितीश कुमार,वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजकरन नय्यर,नगर आयुक्त विशाल सिंह,रेलवे के डीआरएम मनीष थपरियाल,एडीआरएम सचिन वर्मा,सीनियर डी0सी0एम0 रेखा शर्मा,सीनियर डीएसटीई राहुल कुमार सहित अन्य प्रतिनिधियों ने भाग लिया। 

इस बैठक में काशी तमिल संगमम के अंतर्गत आने वाले अतिथियों के आतिथ्य से सम्बंधित चर्चा की गई तथा श्रीराम जन्मभूमि मंदिर के शिलान्यास के समय आने वाले श्रद्धालुओं, विशिष्ट अतिथियों के सुविधाओं आदि पर एक निश्चित कार्य योजना के तहत तैयारियों के सम्बंध में वृहद चर्चा की गई।मंडलायुक्त ने प्राण प्रतिष्ठा के समय आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या को ध्यान में रखते हुए रेलवे स्टेशनो पर पर्याप्त होल्डिंग एरिया विकसित करने तथा अयोध्या विकास प्राधिकरण द्वारा विकसित किये गए।

 होली अयोध्या ऐप एवम अयोध्या पुलिस की वेबसाइट से आईआरसीटीसी की जानकारियों की लिंक भी जोड़ने के लिए कहा जिससे कि श्रद्धालुओं को महत्वपूर्ण जानकारी एक साथ उपलब्ध हो सके।उन्होंने कहा कि रेलवे, प्रशासन एवम पुलिस अधिकारियों से बेहतर समन्वय हेतु सम्बंधित अधिकारियों का एक व्हाट्सअप ग्रुप बना लिया जाय। बैठक में रेलवे के सीनियर डीएससी आरपीएफ, रेजिडेंट मजिस्ट्रेट अयोध्या सहित सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे

सहायक अभियोजन पदाधिकारी बिहार में हुआ चयन

अयोध्या।डॉ. राममनोहर अवध विश्वविद्यालय अयोध्या के आवासीय परिसर में स्थित विधि विभाग के एलएल. एम. पाठ्‌यक्रम (2021) के दो पूर्व छात्र शिवानी सिंह एवं अमित पाण्डेय का बिहार सहायक अभियोजन पदाधिकारी पद पर अंतिम रूप से चयन हुआ है। दोनों छात्र विधि संकायाध्यक्ष प्रो० अशोक कुमार राय के निर्देशन में लघुशोध प्रबन्ध पूर्ण कर चुके हैं। इनकी सफलता पर विधि विभाग गौरवान्वित महसूस कर रहा है ।

कुलपति प्रो०प्रतिभा गोयल के युक्तियुक्त मार्गदर्शन एवं विधि संकायाध्यक्ष प्रो० अशोक कुमार राय के कुशल नेतृत्व में विधि विभाग, निरन्तर सफलता के नूतन एवं आदर्श प्रतिमान गढ़ रहा है ।हाल ही में एलएल. एम. पाठ्यक्रम (2023) की छात्रा आश्री शाह ने उत्तर प्रदेश न्यायिक सेवा में बारहवाँ स्थान प्राप्त कर विश्वविद्यालय की यशगाथा में एक नया अध्याय जोड़ा था।

विधि संकायाध्यक्ष प्रो0 अशोक कुमार राय, एसोसिएट प्रोफेसर डॉ०अजय कुमार सिंह, डॉ0 सन्तोष पाण्डेय, डॉ0 विवेक ,डॉ वंदना गुप्ता सहित विश्वविद्यालय के अन्य शिक्षकों एवं अधिकारियों ने दोनों छात्रों को हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई प्रेषित की है।

अयोध्या कमिश्नर गौरव दयाल ने दिया निर्देश

अयोध्या ।शासन के निर्देश के क्रम में मण्डलायुक्त गौरव दयाल ने मण्डल के समस्त जिलाधिकारियों से अपेक्षा कि है कि 06 दिसम्बर 2023 को भारत रत्न बाबा साहब डा0 भीमराव अम्बेडकर का 67वाँ परिनिर्वाण दिवस है। यह दिवस हम सबको उनके द्वारा प्रतिपादित सिद्वांतों एवं मूल्यों पर चलने के लिए पुर्नसंकल्पित होने की प्रेरणा देता है। उन्होंने समस्त जिलाधिकारियों को परिनिर्माण दिवस पर सभी सरकारी कार्यालय पुष्पांजलि सभा, कार्यालयों में बाबा साहब का चित्र लगाया जाना व भाषण/व्याख्यान कार्यक्रम एवं प्रतियोगिताएं का आयोजन करने की अपेक्षा की है।

रामलला के प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान में शामिल होंगें बलिदानी कारसेवकों का परिवार

अयोध्या।श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट द्वारा बलिदानी कारसेवकों को भेजा गया आमंत्रण पत्र ।1990 की गोली कांड घटना में बलिदान हुए राम और शरद कोठारी की बहन पूर्णिमा कोठारी पहुंची अयोध्या । अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के महासचिव चंपत राय से मुलाकात किया ।

प्राण प्रतिष्ठा के दौरान बलिदान भाइयों की याद में राम भक्तों की सेवा करेगा कोठारी परिवार । बताया जाता है कि ठंडक में होने वाले प्राण प्रतिष्ठा के दौरान आने वाले राम भक्तों वितरित करेंगी चाय । पूर्णिमा कोठारी के निवेदन पर श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट में जताई सहमति ।पूर्णिमा कोठारी का बयान भाइयों का संकल्प आज हो रहा पूरा । प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान में शामिल होने की थी इच्छा ट्रस्ट ने आमंत्रण पत्र भेजा।

चंपत राय ने की देशवासियों से अपील

अयोध्या।अयोध्या में चंपत राय ने देश वासियों से अपील किया कि आप लोग अपने अपने घरों में 22 जनवरी को भजन कीर्तन करके दीपक जलाए । उन्होंने कहा कि हम नही जानते अयोध्या में 22 जनवरी को 25 हज़ार लोग आयेंगे या 25 लाख। लेकिन हमारा निवेदन यहीं है कि 22 जनवरी के बाद अयोध्या आयें। उन्होंने कहा कि आप अपने स्थान पर आनंद मनाइये, भजन कीर्तन कीजिए, त्यौहार मनाइये और अपने घरों के दरवाजे दीपक से प्रकाशित कीजिए।

अयोध्या महापौर गिरीश पति त्रिपाठी ने किया कंबल वितरित

सोहावल अयोध्या ।सोहावल के कोटडीह सरैयाँ ( भैरव पंडित का पुरवा ) निवासी भाजपा नेता सुनील तिवारी शास्त्री द्वारा आयोजित विशाल कंबल वितरण समारोह में कंबल वितरण किया गया। इस अवसर पर उच्च कोटि के सैकड़ो कंबलों को अयोध्या महापौर वशिष्ठ पीठाधीश्वर तिवारी मंदिर के महंत"गिरीशपति त्रिपाठी ने गरीबों के बीच वितरित किये ।

 इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष संजीव सिंह , जिला पंचायत सदस्य चंद्र भान सिंह विवेक सिंह पिंकू हरिकरण सिंह समेत सैकड़ो की संख्या में लोगो की मौजूदगी रही ।