अयोध्या कमिश्नर गौरव दयाल ने राम पथ निर्माण कार्य समेत अन्य विकास कार्यों का लिया जायजा
![]()
अयोध्या।अयोध्या मण्डलायुक्त गौरव दयाल ने अयोध्या में भव्य श्री राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के साथ ही वर्तमान सरकार द्वारा अयोध्या को सुरम्य, आधुनिक एवं सुगम्य अयोध्या के रूप में विकसित करने उद्द्येश्य से कराए जा रहे विभिन्न पथों के निर्माण कार्यो एवं चौराहों के सौदर्यीकरण के कार्यो का भौतिक निरीक्षण किया।
इस अवसर पर मण्डलायुक्त ने रामपथ के सहादतगंज बाईपास चौराहे पर अयोध्या विकास प्राधिकरण द्वारा चौराहे को सौन्दर्यीकृत कराये जाने के लिए कराये जा रहे कार्यो का निरीक्षण किया।अयोध्या विकास प्राधिकरण के प्रतिनिधि द्वारा बताया गया कि इस चौराहे में एक आकर्षक डिजाइन वाला स्कल्प्चर स्थापित किया जायेगा।
इस पर मण्डलायुक्त ने कहा कि इसको आकर्षक ढंग से लाइटिंग कराते इसके आस पास अच्छे पुष्प भी लगाये जाये तथा चौराहे पर अयोध्या की ब्राडिंग भी करायी जाय। अगले चरण में उन्होंने श्रीराम जन्मभूमि को जोड़ने वाले प्रमुख मार्ग के महोबरा बाजार चौराहे पर अयोध्या विकास प्राधिकरण द्वारा सौन्दरीकरण के कार्यो के अन्तर्गत चक्र आकर की 12 फिट व्यास वाली लगायी गयी आकृति जिसमें भगवान श्रीराम से जुड़ी चौपाइयां एवं श्लोक अंकित है, का अवलोकन किया इस चक्र में नीचे की ओर पावर मोटर लगाई गई जिससे यह चक्र घूमता रहेगा।
उन्होंने कहा कि इसको बेहतर ढंग से सजाते हुये तथा सुरक्षा मानकों का ध्यान रखते हुए स्थापित किया जाय। अगले चरण में मण्डलायुक्त ने निर्माणाधीन भक्ति पथ पर विकास प्राधिकरण द्वारा पथ पर कराये जा रहे फसाड कार्यो का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने कहा कि दुकानों के साइन बोर्ड में वॉर्म लाइट लगायी जाय तथा अयोध्या विकास प्राधिकरण के सचिव को निर्देश दिया कि एकरूपता एवं आकर्षकता के लिए सभी दुकानों एवम भवनों में वॉर्म लाइट(हल्की पीली प्रकाश वाली) लगाने हेतु दुकानदारों को प्रेरित किया जाय।
निर्माणाधीन भक्ति पथ के निरीक्षण के दौरान धीमी प्रगति पर मण्डलायुक्त ने नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि हमें श्रीराम मंदिर निर्माण में लगे श्रमिकों के परिश्रम से सीख लेनी चाहिए जो 24 घण्टे कई शिफ्टों में मंदिर निर्माण के कार्य को कर रहे है । पथ निर्माण के कार्य जो अवशेष है उन्हें भी कई शिफ्टों में करते हुये शीघ्र पूरा किया जाय तथा प्रतिदिन के कार्य प्रगति से अवगत कराया जाय।
अन्त में मण्डलायुक्त ने जन्मभूमि पथ में अयोध्या विकास प्राधिकरण द्वारा सौन्दर्यीकरण हेतु बनाई जा रहे रिटेनिंग वाल एवम यू0पी0आर0एन0एन0 द्वारा कैनोपी निर्माण का अवलोकन किया तथा कार्य को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान अयोध्या विकास प्राधिकरण के सचिव सत्येन्द्र सिंह, अधिशाषी अभियन्ता पीडब्लूडी, सहायक अभियन्ता एवं अवर अभियन्ता सहित सम्बंधित ठेकेदार एवं अन्य प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
Dec 05 2023, 19:15