Patna

Dec 05 2023, 14:56

बीमारी के बाद आज फ़िर से एक्टिव हुए सीएम नीतीश कुमार, कैबिनेट की बैठक मे पहुंचे

पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एक बार फिर से एक्टिव हो गए हैं. पिछले पांच दिनों से वे अस्वस्थ रहने के कारण सार्वजनिक कार्यक्रमों से दूरी बनाए हुए थे. 

30 नम्वबर को अचानक से बताया गया था कि सीएम नीतीश की तबीयत खराब है. वे पिछले तीन दिनों से अस्वस्थ महसूस कर रहे हैं. 

उन्होंने 30 नवंबर को अपना राजगीर दौरा रद्द कर दिया था. बाद में 3 दिसम्बर को प्रथम राष्ट्रपति डॉ राजेन्द्र प्रसाद की जयंती समारोह में भी शामिल नहीं हुए थे. 

सीएम नीतीश के स्वास्थ्य को लेकर कोई विशेष बुलेटिन जारी नहीं होने से भाजपा, हिन्दुस्तानी अवाम मोर्चा सहित कई अन्य दलों ने अपनी चिंता जाहिर की थी. 

विपक्षी दलों ने मांग की थी नीतीश कुमार के स्वास्थ्य अपडेट को लेकर सबकुछ क्लियर किया जाये. यहां तक कि विपक्ष ने नीतीश की बीमारी के पीछे कुछ लोगों की साजिश होने का कथित अंदेशा लगाया था.हालाँकि अभी भी 6 दिसंबर को होने वाली विपक्ष की बैठक में नीतीश कुमार के जाने को लेकर संशय बरकरार है।

इस बीच, सीएम नीतीश मंगलवार फिर से सक्रिय हुए. वे मंत्रिमंडल की बैठक को लेकर मुख्य सचिवालय के लिए रवाना हुए हैं.

पटना से मनीष प्रसाद

Patna

Dec 05 2023, 13:34

INDIA गठबंधन की बैठक से कई नेताओं के किनारा करने पर बोले नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा,डूबते हुए नाव से भागने लगे लोग

पटना : INDIA गठबंधन की बैठक से कई नेताओं के किनारा करने को लेकर विजय सिन्हा ने कहा कि डूबते हुए नाव में जो बैठेंगे उनका भी डूबना तय है INDIA गठबंधन किनका गठबंधन था।

पहले से 7 दलों का गठबंधन तो बिहार में था सातों दल मिलकर जब बीजेपी सत्ता से बाहर आई 3 उपचुनाव हुआ बीजेपी जीत गई। 

महागठबंधन हार गया तो इनके गठबंधन का रिजल्ट जनता पहले ही आउट कर दी है।

विजय सिन्हा ने कहा जनता मुक्ति चाहता है और ये आभास इन लोगो को हो गया है।ये जान रहे है की कांग्रेस के साथ बची कूची शाख भी चली जाएगी तो ये लोग बहाना ढूंढ रहे है।कांग्रेस के नाम पर क्यों ठीकरा फोड़ रहे है।

सातों दल तो बिहार में चुनाव लड़े थे क्यों हार गए इसका समीक्षा करो।वही लखीसराय में एक बार फिर हुई हत्या को लेकर विजय सिन्हा ने कहा ये दुखद और दुर्भाग्यपूर्ण घटना है। अपराधियों का मनोबल लखीसराय में बढ़ गया है।

एसपी से बात करके हमने त्वरित कार्रवाई करने के लिए कहा है,

इससे पहले भी लखीसराय में नरसंहार हुआ लेकिन आज तक मुख्य अभियुक्त नहीं पकड़ा गया। 

विजय सिन्हा ने कहा हमारे पूर्व नेता प्रतिपक्ष प्रेम कुमार के नेतृत्व में विधायकों का एक टीम डीजीपी से जाकर मिलेंगे और पूरा प्रयास रहेगा की स्पेशल कमेटी गठित करके न्याय करे।

पटना से मनीष प्रसाद

Patna

Dec 05 2023, 13:31

एचडीएफसी बैंक ने बिहार के सोनपुर पशु मेले में भाग लिया

पटना : ग्रामीण आउटरीच के जरिये राज्य में पशु वित्त, सामाजिक योजनाओं की पेशकश

भारत के निजी क्षेत्र के अग्रणी बैंक एचडीएफसी बैंक ने बिहार के प्रसिद्ध सोनपुर पशु मेले में भाग लेने की आज घोषणा की।

बैंक ने बिहार के किसानों और व्यापारियों को अपने पशु वित्त उत्पादों की पेशकश करने के लिए एशिया के सबसे बड़े पशु मेले में एक स्टाल लगाया है।

पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग, बिहार के सहयोग से संचालित इस पहल का मुख्य उद्देश्य स्थानीय किसानों को मवेशी खरीदने के लिए आसान वित्त तक पहुंचने में मदद करना है।

राहुल श्याम शुक्ला, समूह प्रमुख - वाणिज्यिक और ग्रामीण बैंकिंग, एचडीएफसी बैंक ने कहा, कि सोनपुर पशु मेले की एक समृद्ध विरासत है और यह स्थानीय आबादी से जुड़ा हुआ है।

मेले में हमारे पशु ऋण उत्पाद किसानों को उच्च गुणवत्ता वाले पशु खरीदने और उनके व्यवसाय को बढ़ावा देने के लिए वित्तीय संसाधन प्रदान करेंगे।

हम एचडीएफसी बैंक में, पशु मालिकों को बैंकिंग सुविधाएं प्रदान करने पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं क्योंकि डेयरी क्षेत्र किसानों की कमाई में योगदान देता है, जिससे देश की कृषि जीडीपी को बढ़ावा मिलता है।

हम किसानों के जीवन पर महत्वपूर्ण प्रभाव डालने और बिहार के समग्र विकास में योगदान देने के लिए अपनी ग्रामीण पहुंच का विस्तार करने के लिए पशु और मत्स्य संसाधन विभाग, बिहार के साथ साझेदारी करने के लिए आभारी हैं।

बैंक का पशु वित्त स्टॉल डेयरी किसानों, छोटे और सीमांत किसानों, किसान उत्पादक संगठनों (एफपीओ) और अन्य ग्रामीण उद्यमियों की आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए डिज़ाइन किए गए ऋण उत्पादों की एक विस्तृत श्रृंखला प्रदान करता है।

बैंक के उत्पादों की श्रंखला  में कई प्रकार के लाभ शामिल हैं जैसे सस्ती दरों पर ऋण, लचीले पुनर्भुगतान विकल्प, पात्र ग्राहकों के लिए त्वरित ऋण मंजूरी, स्वर्ण सुरक्षा पर ऋण, सरकार प्रायोजित योजनाएं और सामाजिक सुरक्षा योजनाएं, आदि।

बिहार में, बैंक का वितरण नेटवर्क 92 शहरों में फैली 146 शाखाओं में है, जो 1,162 इकाइयों के बिज़नेस कोरेस्पोंडेंट नेटवर्क द्वारा समर्थित है। 30 सितंबर, 2023 तक, इसकी 52% शाखाएँ अर्ध-शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में मौजूद होने के साथ, पूरे देश में बैंक का कुल वितरण नेटवर्क के अंतर्गत 3,836 शहरों/कस्बों में 7,945 शाखाएँ और 20,596 एटीएम हैं। इसके अलावा, बैंक के पास 15,352 व्यवसाय संवाददाता हैं, जो मुख्य रूप से सामान्य सेवा केंद्रों द्वारा संचालित होते हैं, जो इसकी पेशकशों को गहन क्षेत्रों तक ले जाते हैं।

पटना से मनीष प्रसाद

Patna

Dec 04 2023, 17:20

पूर्व सांसद वैशाली रामा सिंह ने मिलर स्कूल मे संकल्प सम्मेलन का किया आयोजन

पटना: बिहार में चुनाव को लेकर जातीय सम्मेलन करने का जोर पकड़ चुका है।कुछ दिन पहले जहा बीजेपी ने कई जातीय सम्मेलन किये थे तो जदयू ने भी भीम संसद कर दलितों को अपने पक्ष मे होने के संकेत दिये।

वही सवर्णो को लेकर भी सरगर्मी तेज है आनेवाले दिनों मे सवर्णो को लेकर भी जातीय सम्मेलन होने की उम्मीद है इसकी शुरुआत सोमवार को हो गयी जब पूर्व सांसद वैशाली रामा सिंह ने मिलर स्कूल मे संकल्प सम्मेलन कर समाज के लोगो को एकत्र किया और सभी दलों को अस्पस्ट संदेश दिया की वो अभी चुके नही है और ताकत का भी अहसास कराया।

मिलर स्कूल मे सांसद रामा सिंह ने कहा की मैं समाज को नहीं बेचूँगा और मैं सभी लोगों को साथ लेकर चलूँगा।पूर्व सांसद ने कहा की हमारे कार्यकर्ता ही हमारे लिए सबकुछ हैं और आने वाले समय में बिहार कि राजनीति में हमारे सभी कार्यकर्ताओं की हिस्सेदारी होगी।पूर्व सांसद ने कहा हमनें बिहार को विकसित बनाने के उदेश्य से यह मंच बनाया हैं। 

वही रामा सिंह ने यह साफ किया की उनका सम्मेलन राजनितिक नही था और वैशाली सीट से चुनाव लड़ने की बात पर रामा सिंह ने सम्मेलन का वैशाली सीट पर चुनाव से कोई संबंध नही है।रामा सिंह ने कहा एक समरस समाज बनाना,समाज के सबसे निचले व्यक्ति को उसका अधिकार प्रदान करना है। 

संकल्प महासम्मेलन को सम्बोधित करते हुए पूर्व सांसद ने कहा कि शिक्षा स्वास्थ्य और रोजगार को मुहैया करवाना हमारा राजनितिक धर्म है। 

पूर्व सांसद ने कहा हमारा पहला प्रयास था और इसके बाद भी वो समाज को एकजुट करने का काम करते रहेंगे।दूसरे राजपूत नेताओं के द्वारा सम्मेलन करने पर कहा सभी को करना चाहिए समाज के लिए सबकी जिम्मेदारी है ।

पटना से मनीष

Patna

Dec 04 2023, 17:03

आगामी 7 दिसंबर को बीजेपी के द्वारा अंबेडकर समागम कार्यक्रम का होगा आयोजन

पटना: राजनीतिक पार्टियों के द्वारा दलित वोटरों को लुभाने के लिए लगातार जातीय सम्मेलन किया जा रहा है।

पहले जदयू ने राजधानी में भीम् संसद का आयोजन किया और हजारों दलितों को जुटाने का दावा किया अब राजनीतिक दल भाजपा के द्वारा भी अंबेडकर समागम का आयोजन राजधानी में किया जा रहा है आगामी 7 दिसंबर को राजधानी के मिलर् स्कूल में बीजेपी के द्वारा अंबेडकर समागम कार्यक्रम का आयोजन किया गया है।

जिसमें हजारों की संख्या में भीड़ जुटाने की बातें भी कहीं है बीजेपी के नेताओं ने। आज बीजेपी कार्यालय में बीजेपी के तमाम दलित नेता इकट्ठे हुए और नीतीश सरकार पर दलित विरोधी होने का आरोप लगाया भाजपा के महामंत्री शिवेश राम ने जहां दलित से अंबेडकर समागम में आने की अपील की।

 वहीं विधायक लखींद्र पासवान ने जदयू पर निशाना चाहते हुए कहा कि जदयू में दलित विरोधी कार्य होते हैं और दलितों को सीधे अपमान ही मिलता है ।लखिन्द्र पासवान ने दलितों से अपील की की अंबेडकर समागम में शामिल होने के लिए मिलर् स्कूल 7 दिसंबर को पहुंचे।

पटना से मनीष

Patna

Dec 04 2023, 14:23

ब्रेकिंग: बमों और गोलियों की तरतराहट से सिहरा पटना यूनिवर्सिटी कैंपस, दो असामाजिक छात्र गुटों की झड़प

पटना: अभी अभी बमों और गोलियों की तरतराहट से सिहरा पटना यूनिवर्सिटी कैंपस। दो असामाजिक छात्र गुटों की झड़प में चली गोलियां ।

कैंपस में तैनात है पुलिस।

पीरबहोर थाना क्षेत्र के पटना यूनिवर्सिटी का मामला । पुलिस छावनी में तब्दील हुआ पीयू कैंपस । बीते दिनों दो गुटों में मारपीट की हुई थी घटना

पटना से मनीष

Patna

Dec 04 2023, 14:20

चार राज्यो के चुनाव परिणाम पर मंत्री विजय चौधरी का बड़ा बयान, कहा- इस चुनाव का सन्देश साफ, एकजुट नहीं रहने का यह परिणाम

पटना: चार राज्यो के चुनाव परिणाम पर मंत्री विजय चौधरी का बड़ा बयान कहा इंडिया गठबंधन के दलों को सहयोग से मिलकर चलना होगा ,इस चुनाव का सन्देश साफ है एक जुट नहीं रहने का परिणाम हमलोग देख चुके हैं।कांग्रेस को थोड़ा और लचीला रवैया अपनाना चाहिए ..... कांग्रेस को एक हद तक उदार होना पड़ेगा ..... आपसी समझदारी नहीं बनाने का नुकसान सबसे ज्यादा कांग्रेस को हुआ

कांग्रेस को रीजनल पार्टी के साथ उदारता बरतनी होगी .... रीजनल पार्टियों के लिए जगह भी बनानी होगी .....कांग्रेस को आगे बढ़कर रीजनल पार्टी को उचित सम्मान देना होगा।

मंत्री ने कहा इंडिया के सभी घटक दल एकजुट होकर नहीं लड़े इसलिए ऐसा परिणाम आया सबसे पहले आपस की समझदारी बननी चाहिए ।एकजुट नहीं होने से बीजेपी जीत जाति है।6 तारीख़ की बैठक में इंडिया गठबंधन को सामंजसय बनाना होगा।

वही इंडिया गठबंधन में नीतीश कुमार के नाम की घोषणा पर मंत्री विजय चौधरी ने कहा नीतीश कुमार के अथक प्रयास और पहल से ही इंडिया गठबंधन बना था किसी विश्वसनीय चेहरा को आगे बढ़ाने की जरूरत है इंडिया गठबंधन में कौन विश्वसानीय है कौन अविश्वासनीय ये देश जानता है।

पटना से मनीष

Patna

Dec 04 2023, 14:12

नीतीश कुमार के पीएम फेस पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने कहा - नीतीश के स्वस्थ होने की कामना करता हूं

पटना: नीतीश कुमार के पीएम फेस पर बोले बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी कहा नीतीश के स्वस्थ होने की कामना करता हूं।

नीतीश जी विशेष तौर पर स्वस्थ होकर आए हम लड़ेंगे।बीच बीच में पीएम पद का कीड़ा कटते रहता है वही एमपी चुनाव मे जदयू उमीदवारो के जमानत जबती पर कहा नितीश जी खाता खोल के तो दिखाए

जितना नीतीश के उम्मीदवारों को एमपी में वोट मिला उतना हमारे गांव के मुखिया को वोट मिलता है नितीश कुमार की राजनितिक  हैसियत यही है और अब बिहार में पूर्ण रूप से जदयू समाप्त हो चुका हैं बीजेपी के लोग लालू और नीतीश की संयुक्त जोड़ी को हराने के लिए तैयार है।

वही प्रदेश अध्यक्ष ने कहा आरक्षण पर पीएम ने कह दिया है की आर्थिक रूप से समृद्ध हो देश इसके चिंता करते जैन मोदी जी आरक्षण विरोधी लालू जी है उनके पास 15 साल का मौका था फिर भी आरजेडी ने किसी को आरक्षण नही दिया। आरक्षण विरोधी है आरजेडी।

पटना से मनीष

Patna

Dec 04 2023, 14:07

फुलवारीशरीफ प्रखण्ड परिसर अवस्थित ईवीएम-वीवीपैट वेयरहाउस का संयुक्त निरीक्षण किया गया

पटना: जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी, पटना डॉ. चन्द्रशेखर सिंह एवं वरीय पुलिस अधीक्षक, पटना श्री राजीव मिश्रा द्वारा आज फुलवारीशरीफ प्रखण्ड परिसर अवस्थित 

ईवीएम-वीवीपैट वेयरहाउस का संयुक्त निरीक्षण किया गया। भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुसार यह त्रैमासिक निरीक्षण था। इस अवसर पर राजनैतिक दलों के प्रतिनिधिगण भी उपस्थित थे।

डीएम डॉ. सिंह व एसएसपी श्री मिश्रा द्वारा वेयरहाउस में संधारित ईवीएम एवं वीवीपैट कक्षों का निरीक्षण किया गया तथा सुरक्षा व्यवस्था का ज़ायज़ा लिया गया।सुरक्षा व्यवस्था भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित मापदंडों के अनुसार सुदृढ़ है। सीसीटीवी से लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है।

अधिकारीद्वय द्वारा अनुमंडल पदाधिकारी, पटना सदर; सहायक पुलिस अधीक्षक, फुलवारीशरीफ एवं उप निर्वाचन पदाधिकारी, पटना को ईवीएम वेयरहाउस के संचालन में भारत निर्वाचन आयोग के मानकों का अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित करने का निदेश दिया गया। 

विदित हो कि वेयरहाउस में इलेक्ट्रॉनिक्स कार्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (ईसीआईएल), हैदराबाद द्वारा नवनिर्मित M3 ईवीएम एवं वीवीपैट संधारित है।

 इसका प्रयोग लोकसभा आम चुनाव, 2024 हेतु भारत निर्वाचन आयोग के निदेशों के अनुसार किया जाना है। भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुसार डीएम व एसएसपी द्वारा इसका नियमित निरीक्षण किया जाता है।

इस अवसर पर अनुमंडल पदाधिकारी, पटना सदर; वरीय नोडल पदाधिकारी, ईवीएम कोषांग; उप निर्वाचन पदाधिकारी, पटना; अवर निर्वाचन पदाधिकारी, पटना सदर, प्रखंड विकास पदाधिकारी, फुलवारीशरीफ़, अंचल अधिकारी, फुलवारीशरीफ़ एवं अन्य भी उपस्थित थे।

पटना से मनीष

Patna

Dec 04 2023, 11:05

कमजोर वर्ग पर हो रहे शोषण और अत्याचार के खिलाफ मजबूती से लड़ेंगे : प्रो. रामबदन राय

पटना : कर्पूरी जनता दल की बैठक रविवार को पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह पूर्व विधान पार्षद रामबदन राय के नेतृत्व में स्थानीय रेड वेलवेट होटल समर्पण में संपन्न हुई।

इस बैठक में पार्टी के विस्तार को लेकर वृहद चर्चा की गई। इसी क्रम में पार्टी द्वारा विभिन्न जिलों के जिलाध्यक्षों की नियुक्ति की गई एवं एक राज्य कार्यकारिणी की भी गठन की गई। बैठक में कर्पूरी जनता दल के अन्य वरिष्ठ नेताओं द्वारा दल के उद्देश्यों को वर्णित किया गया।

प्रेस वार्ता को सम्बोधित करते हुए पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामबदन राय ने कहा कि अभी जो राजनितिक परिपेक्ष्य है उसमें गरीब, अतिपिछड़ा, पिछड़ा, पश्मानन्दा, एवं वंचित वर्गो कि राजनीति शून्य हो गई है। उनको उनका हक़ दिलाने के लिए कर्पूरी जनता दल की गठन की गई है। सबके साथ न्याय एवं सबके लिए विकास ही हमारा मुख्य मुद्दा है।

उन्होंने कहा की कमजोर वर्ग पर हो रहे शोषण, अत्याचार, हकमारी के विरोध में ये दल सतत संघर्ष करते रहेगा। साथ ही एक राजनीतिक विकल्प राज्य एवं देश को देने का काम करेगा। इसी उद्देश्य एवं मांग की पूर्ति के लिए इस पार्टी का गठन किया गया है एवं आज पूरे बिहार में पार्टी के संगठन को मजबूत करने के लिए जिलाध्यक्षों एवं राज्य कार्यकारिणी की गठन की गई है।

वहीं कर्पूरी जनता दल के बिहार प्रदेश अध्यक्ष विजय कुमार चौधरी ने शोषित, वंचितों के पक्ष में हुंकार भरी और कहा कि अगर किसी के साथ शोषण और अत्याचार होगा तो हम उनके साथ खड़े रहेंगे। इसी क्रम में उन्होंने जिलाध्यक्षों एवं कार्यकारिणी की सूची जारी की। पार्टी द्वारा दिलीप महतो को बिहार प्रदेश का युवा अध्यक्ष बनाया गया।

बैठक में पार्टी को जन - जन तक पहुंचाने के लिए नवनिर्मित जिलाध्यक्ष, अध्यक्ष एवं जिला कार्यकारिणी सदस्यों के प्रतिनिधि ने शपथ लिया। बैठक में नए जिलाध्यक्षों को निर्देशित किया गया की पंद्रह दिनों के अंदर जिला कार्यकारिणी का गठन कर प्रदेश कार्यालय को सूचित करें। बैठक में पार्टी से जुड़े सभी सदस्य मौजूद रहे।