औरंगाबाद अवैध शराब, अवैध खनन और बढ़ते अपराध को लेकर एसपी ने सभी थानाध्यक्षों को क्या दिया निर्देश
औरंगाबाद: जिले में अपराधिक घटनाओं पर नियंत्रण करने के उद्देश्य को लेकर समाहरणालय के पुलिस कक्ष में एसपी स्वप्ना गौतम मेश्राम द्वारा सभी पुलिस पदाधिकारियों के साथ अपराध गोष्टी का आयोजन किया गया।
इस अपराध गोष्टी में एसपी ने सभी थानों के अपराधिक कांडों, अवैध शराब एवं अवैध खनन को लेकर पुलिस पदाधिकारियों द्वारा पिछले महीने में किए गए कार्यों की समीक्षा की गई तथा कई आवश्यक निर्देश दिए गए।
उन्होंने बताया कि थानों में अपराधिक गतिविधियों को नियंत्रित करने के लिए हथियारों एवं अन्य संसाधनों की आवश्यकता की भी समीक्षा की गई।उन्होंने बताया कि ठंड के मौसम में अपराधिक घटनाओं की संभावनाओं को देखते हुए मुख्यालय से प्राप्त निर्देशों से सभी पुलिस पदाधिकारियों को अवगत कराया गया।
एसपी ने कहा कि ठंड के मौसम में नक्सली गतिविधियों की रोकथाम को लेकर सभी संवेदनशील थानों को आवश्यक निर्देश दिए गए है और गस्ती को लेकर अलग से रणनीति तैयार की गई है।
इस बैठक में एसडीपीओ अनमुल्लाह खान सदर ,एसडीपीओ दाउदनगर ऋषी राज नगर थाना अध्यक्ष पंकज कुमार सैनी, नबीनगर थाना अध्यक्ष मनोज कुमार पाण्डेय ,अम्बा थाना अध्यक्ष रमेश कुमार ,बड़ेम ओपी अध्यक्ष सिमरन राज महिला थाना अध्यक्ष आरती कुमारी नरारी थाना अध्यक्ष बीरेन्द्र कुमार सहित सभी थाना के थाना अध्यक्ष उपस्थित थे।
Dec 04 2023, 15:04