दिनकरपुर गांव में विकसित भारत संकल्प यात्रा का बीकापुर विधायक डॉ अमित सिंह चौहान ने किया भव्य शुभारंभ
![]()
सोहावल अयोध्या ।ग्राम पंचायत दिनकरपुर में विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन पंचायत भवन पर किया गया । इस अवसर पर मुख्य अतिथि बीकापुर विधायक सदस्य पंचायती राज्य समिति उत्तर प्रदेश सरकार डॉक्टर अमित सिंह चौहान और विशिष्ट अतिथि और विधायक प्रतिनिधि सूर्य प्रसाद श्रीवास्तव , भाजपा जिला उपाध्यक्ष कृष्ण कुमार पांडेय उर्फ खुन्नु पांडेय उपस्थित रहे ।
इस दौरान प्रधान दुर्गेश शर्मा और समाजसेवी अनिल कुमार यादव ओम प्रकाश वर्मा गिरजेश पाण्डेय सुशील वर्मा मनोज कुमार पाण्डेय दूधनाथ वर्मा महेश पाण्डेय राजेंद्र वर्मा उर्फ गुड्डू वर्मा राम कृपाल वर्मा अशोक यादव स्वामी नाथ यादव आदि ग्रामवासी भी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में संबंधित योजनाओं से संबंधित अधिकारी भी मौजूद थे । इस अवसर पर सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनो को उपस्थित लोगों को बताया गया तथा उनकी समस्या को सुना गया ।कार्यक्रम में समूह द्वारा , स्वास्थ विभाग द्वारा ,आंगनबाड़ी कार्यकत्री द्वारा और जल जीवन मिशन द्वारा स्टाल भी लगाया गया ।
इस अवसर पर बीकापुर विधायक डा अमित सिंह चौहान द्वारा उपस्थित आवास प्राप्त लोगो को आवास की चाभी तथा किसान सम्मान निधि के लोगो को प्रमाण पत्र का वितरण किया गया । इस अवसर पर सोहावल ब्लॉक से सहायक विकास अधिकारी आईएसबी मनोज तिवारी सहायक विकास अधिकारी समाज कल्याण शशांक द्विवेदी सहायक विकास अधिकारी रंजीत त्रिपाठी जी और ग्राम विकास अधिकारी कुलदीप मिश्रा समेत काफी संख्या में लोग मौजूद रहे ।
Dec 03 2023, 19:33