अयोध्या में आयोजित क्रिकेट मैच में वरिष्ठ भाजपा नेता शक्ति सिंह का हुआ स्वागत
अयोध्या। डॉ0 भीमराव अम्बेडकर स्पोर्टस स्टेडियम मकबरा में चल रहे स्व0 राकेश चन्द्र कपूर (पल्लू भइया) मेमोरियल अयोध्या प्रीमियर लीग-9 के तीसरे दिन आज दो मैच खेले गये। आज के मैच में मुुख्य अतिथि के रूप में वरिष्ठ भाजपा नेता शक्ति सिंह का स्वागत आयोजन सचिव सुप्रीत कपूर व निदेशक सैय्यद सुबहानी ने माला पहनाकर, अंगवस्त्र भेटकर व स्मृति चिन्ह भेट कर किया। और विशिष्ट अतिथि के रूप में आये गिरीश पाण्डेय डिपुल का स्वागत देवेन्द्र मिश्रा दीपु व दीपेन्द्र श्रीवास्तव ने माला पहनाकर, अंगवस्त्र भेटकर व स्मृति चिन्ह भेट कर किया।
आज के दिन का पहला मैच बेसिक इलेबन और साउथन सुपर स्टार कानपुर के बीच खेला गया। साउथन सुपरस्टार की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुये 16 ओवर में ही 92 रन पर आॅल आउट हो गई सुपरस्टार के बल्लेबाज कुन्दन ने 2 चौके की मदद से 20 रन व हर्ष ने 1 चौके की मदद से 16 रन बनाया। बेसिक इलेबन के गेदबाज आसु ने 3 विकट व पियुष, के0पी0, अंकित, सौरभ ने 1-1 विकेट लिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी बेसिक इलेबन की टीम ने 7 ओवर 3 गेंद में 7 विकेट शेष रहते ही लक्ष्य हासिल कर लिया। बेसिक इलेबन के बल्लेबाज पीयुष ने 4 चौके 1 छक्के की मदद से 38 रन बनाया व प्रदुम ने 5 चौके की मदद से 23 रन बनाये वहीं साउथन सुपरस्टार के गेंदबाज कुुंदन व भुवन ने 1-1 विकेट हासिल की। दिन का दुसरा मैच एकता राइडर्स और कानपुर लायन के बीच खेला गया कानपुर लायेन ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुये निर्धारित 20 ओवर में 97 रन ही बना पायी।
कानपुर लायेन के बल्लेबाज ताबिस ने 2 चौके और 2 छक्के की मदद से 54 रन बनाये वहीं एकता राइडर्स के गेंदबाज नबी ने 3 विकेट, संदीप और रजनीश ने 2-2 विकेट हासिल की लक्ष्य का पीछा करने उतरी एकता राइडर्स की टीम 16 ओवर में 3 विकट शेष रहते ही लक्ष्य हासिल कर लिया एकता राइडर्स के बल्लेबाज सुमित ने 4 चौके 1 छक्के की मदद से 41 रन बनाये और अभय ने 3 चौके की मदद से 26 रन तथा रीतेश ने 2 चौके और 2 छक्के की मदद से 26 रन बनाये वहीं कानपुर लायन के गेंदबाज बिकास, नाबेद, ताबिश, ने 1-1 विकट हासिल की। मीडिया प्रभारी मनोज तिवारी ने बताया की इस मौके पर , पंकज तिवारी,, उमाशंकर जायसवाल, योगेश्वर सिंह, मुजम्मिल फिदा अखिलेश पाठक, मो0 हमजा, मो0 बिलाल, सुमित सिंह, रहमानी खान, राजू जायसवाल आदि लोग मौजूद रहें ।
Dec 03 2023, 18:35