डा. भीमराव अंबेडकर ढाबा सेमर में आयोजित दो दिवसीय सांसद खेल कूद प्रतियोगिता विकासखंड मसौधा का हुआ समापन
![]()
अयोध्या।खेल प्रतियोगिता का आरंभ कबड्डी संघ के प्रदेश अध्यक्ष विकास सिंह द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जूदन के साथ किया गया था। प्रतियोगिता में 100 मीटर, 200 मीटर, 800 मीटर, 1500 मीटर दौड़, कबड्डी, खोझ्रखो, वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमे विकासखंड मसौधा के विभिन्न ग्राम सभा एवं विद्यालयों के छात्राओं द्वारा प्रतिभाग किया गया।
100 मीटर दौड़ में बालक वर्ग में प्रथम स्थान रेहान, द्वितीय शिवा यादव, तृतीय साजिद ने तथा बालिका वर्ग में प्रथम काजल मिश्रा, द्वितीय आयुष्मान व तृतीय रिमझिम सिंह ने प्राप्त किया, 200 मीटर दौड़ में बालक वर्ग में प्रथम देवांश प्रताप सिंह, द्वितीय अभय शर्मा व तृतीय प्रिंस यादव ने तथा बालिका वर्ग में प्रथम अंशिका मौर्य, द्वितीय आरजू व तृतीय रिमझिम सिंह ने प्राप्त किया। 800 मीटर दौड़ में बालक वर्ग में प्रथम अभय शर्मा, द्वितीय मुकेश शर्मा, तृतीय सूरज कनौजिया ने तथा बालिका वर्ग में प्रथम रिमझिम सिंह, द्वितीय अक्षर पटेल, तृतीय नित्य ने प्राप्त किया।, 1500 मीटर बालक वर्ग में प्रथम सूरज कुमार, द्वितीय मुकेश शर्मा, तृतीय समीर खान तथा बालिका वर्ग में प्रथम रिमझिम सिंह, द्वितीय शिखा वर्मा, तृतीय पलक शर्मा ने प्राप्त किया।
कबड्डी बालक वर्ग में प्रथम नजरपुर रहा, बालिका वर्ग में शिवदासपुर विजेता इन्नोवेटिव माइंड्स अकैडमी उपविजेता रही। दो दिवसीय चल रहे सांसद खेल कूद प्रतियोगिता का समापन जिलाधिकारी अयोध्या नितीश कुमार द्वारा विजई बच्चों को पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र देकर किया गया । प्रतियोगिता के समापन अवसर पर जिलाधिकारी नितीश कुमार ने कहा कि खेल प्रतिस्पर्धा में कोई हार या जीत नहीं है, सभी प्रतिभागी बच्चे अपने साथ में प्रतिभाग कर रहे बच्चों की अच्छाइयों से सीख ले जो लोग इस बार विजई नहीं हुए हैं वे विजयी प्रतिभागी बच्चों से भी सीख लें तथा अपने कमियों को जानकर और कड़ी मेहनत करके उसमें सुधार लाएं। उन्होंने विजई प्रतिभागी बच्चों को भी अपने परफॉर्मेंस में और सुधार लाने हेतु प्रेरित किया।
इस अवसर पर जिलाधिकारी नितीश कुमार ने कहा कि खेल और अध्ययन दोनों साथ साथ करें। खेल और अध्ययन दोनों में हमें आॅलराउंड परफॉर्मेंस देना चाहिए। उन्होंने कहा कि कई बार हम लोग मान लिया था कि जो स्पोर्ट्समैन होंगे वह पढ़ने पर कम ध्यान देंगे तो यह चीज पुरानी बात हो गई अब हमें दोनो चीजें साथ साथ करना चाहिए। उन्होंने प्रतिभागियों को प्रेरित करते हुए कहा कि सभी प्रतिभागी अपने बेसिक टेक्निक्स में ध्यान दें तो खेल की हर एक विधा में आप बहुत बेहतर कर सकते हैं।
उन्होंने कहा कि अपने साथ के प्रतिभागियों एवं अपने आदर्श खिलाड़ियों से आपको सीख लेना जरूरी है। आपने क्या गलती की और दूसरे ने क्या अच्छा काम किया कि वह जीत गया। अगर उसको पहचान कर अपने कमियों को दूर करने का प्रयास किया तो फिर अगली बार आप विजेता होंगे । उन्होंने माननीय सांसद जी को ग्रामीण क्षेत्र की प्रतिभाओं को प्रतियोगिता के माध्यम से निखारने की दिशा में सराहनीय कार्य हेतु धन्यवाद ज्ञापित किया।
प्रत्येक विजय प्रतिभागियों को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की तथा बच्चों को प्रेरित करते हुए कहा कि बच्चे खूब खेलें खूब पढ़ें। प्रतियोगिता में बेसिक शिक्षा विभाग की तरफ से विभिन्न विद्यालयों के शिक्षक उपस्थित रहे।
Dec 02 2023, 20:44