कर करेत्तर की समीक्षा बैठक अपर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में सम्पन्न

बलरामपुर। जिलाधिकारी अरविन्द सिंह के निदेर्शानुसार कर करेत्तर एवं राजस्व की समीक्षा बैठक अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व श्री प्रदीप कुमार एवं अपर जिलाधिकारी न्यायिक प्रमोद कुमार की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुआ। इस दौरान उनके द्वारा आबकारी, विद्युत, स्टाम्प, मंडी, वाणिज्य कर, परिवहन, श्रम प्रवर्तन, नगरपालिका व राजस्व विभाग की समीक्षा की गयी।

उन्होंने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया कि प्रवर्तन कार्य, आरसी फीडिंग कार्य में तेजी लाए, आईजीआरएस, सीएम पोर्टल निस्तारण, घरौनी, वरासत का शतप्रतिशत निस्तारण का निर्देश दिया। राजस्व वसूली लक्ष्य के अनुरूप शतप्रतिशत कार्य पूर्ण कराएं। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी। सीएम डैसबोर्ड से सम्बन्धित दिये गये कार्यों को भी पूर्ण कराएं।

इस दौरान समस्त एसडीएम, तहसीलदार, नायब तहसीलदार व अन्य विभागों के अधिकारीगण मौजूद रहे।

बलरामपुर चीनी मिल यूनिट के तुलसीपुर इकाई पेराई सत्र 2024 का हुआ शुभारंभ

बलरामपुर / तुलसीपुर। जनपद बलरामपुर के बलरामपुर चीनी मिल लिमिटेड के यूनिट तुलसीपुर के पेराई सत्र 2024 का बड़े धूमधाम से मंत्रोउच्चार के साथ शुभारंभ किया गया है।

इस अवसर पर शक्ति पीठ देवी पाटन मंदिर के महंत मिथलेश नाथ योगी, राकेश सिंह पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष, एसडीएम तुलसीपुर अभय कुमार सिंह, पुलिस क्षेत्राधिकारी राघवेंद्र सिंह ,प्रभारी निरीक्षक अशोक सिंह, नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि अदनान फिरोज ,सचिव गन्ना समिति तुलसीपुर आनंद प्रकाश दुबे, सचिव गन्ना समिति बलरामपुर अविनाश सिंह ,वैष्णव ,विकास , राकेश कुमार वर्मा ,सुनील सिंह, किसान नेता अनु सिंह, मनराज सिंह, सतनारायण मिश्रा, पूर्व गन्ना समति अध्यक्ष अकील अहमद, योगेंद्र सिंह ,धर्मवीर सिंह ,अशोक सिंह, संजय सिंह, सुनील सिंह ,संजय श्रीवास्तव, उमंग पाल सिंह,के साथ तुलसीपुर चीनी मिल से अधिकारी विनोद मलिक इंजीनियर , रविंद्र जायसवाल ,दीप सिंह उत्पादन हेड विपिन कुमार और कई अन्य अधिकारी एवं कर्मचारियों की उपस्थित रही ।प्रोडक्शन अधिकारी ने बताया इस बार 72 लाख कुंतल गन्ना पेराई का लक्ष्य है ।

उन्होंने किसानों को साफ-साफ तथा ताजा गन्ने उगाने और लाने की अपील किया है ।सुजीत कुमार ने बताया कि किसानों का गन्ना भुगतान किया जाएगा। इसके अलावा सभी आए हुए अतिथियों का आशीष सिंह सहायक महाप्रबंधक ने स्वागत किया और आभार प्रकट किया है।

भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा नए वोटर बढ़ाने के लिए आयोजित किए गए विभिन्न कैंप

बलरामपुर।आगामी लोकसभा चुनावों के मतदाता सूची में नए वोटर जोड़ने के लिए भाजपा कार्यकर्ता वोटर चेतना महाअभियान के अंतर्गत विभिन्न कैंपों का आयोजन जिले भर में कर रहे हैं।

इसी अभियान के क्रम में शनिवार को भाजयुमो द्वारा बलरामपुर नगर क्षेत्र के गर्ल्स कॉलेज चौराहे पर कैंप का आयोजन किया गया तथा नगर पालिका अध्यक्ष धीरू सिंह एवं भाजपा जिला मीडिया प्रभारी डीपी सिंह द्वारा एमपीपी इंटर कॉलेज एवं नॉर्मल स्कूल में कैंप का आयोजन किया गया।

भाजयुमो महामंत्री अक्षय शुक्ला द्वारा आयोजित कैंप में भाजपा जिला उपाध्यक्ष बृजेंद्र तिवारी,भाजपा मीडिया प्रभारी डीपी सिंह,नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि गौरव मिश्रा,जिला मंत्री भाजयुमो अजीत ओझा,नगर अध्यक्ष कृष्ण गोपाल गुप्ता,शक्तिकेंद्र संयोजक सुनील कसेरा,नगर अध्यक्ष भाजयुमो सौरभ तुलस्यान,शिवम मौर्य,युवराज चौहान,प्रांजल उपाध्याय उपस्थित रहे।

नगरपालिका में स्वच्छता समूह गठन की बैठक सम्पन्न

बलरामपुर।दीनदयाल अंत्योदय योजना राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के अंतर्गत जनपद बलरामपुर के नगर पालिका परिषद बलरामपुर में स्वच्छता एवं साफ सफाई को और सुदृढ़ करने हेतु स्वयं सहायता समूह के माध्यम से स्वच्छता की अलग जगाने के क्रम में नगर पालिका परिषद बलरामपुर के सभागार में स्वच्छता समूह गठन हेतु बैठक किया गया ।

जिसमें विभिन्न वार्ड में सफाई का कार्य करने वाली बहनों के साथ बैठक की गई ।बैठक में भाजपा जिला मीडिया प्रभारी डीपी सिंह बैस,सफाई निरीक्षक बहोरन सिंह,डूडा से सामुदायिक आयोजक देवेश कुमार और महेन्द्र कुमार एंव महिला कर्मचारी उपस्थित रहे।

जल निकासी के लिए तीन करोड़ तीन लाख पच्चासी हजार से आठ नालाें का निर्माण

बलरामपुर। शहर के वार्डों को जलभराव की समस्या से निजात दिलाने के लिए तीन करोड़ तीन लाख 85 हजार रूपये से आठ नालों का निर्माण होगा। इसके लिए नगर पालिका परिषद ने कार्य शुरू करा दिया है। इससे शहर के 25 वार्ड की एक लाख आबादी को बरसात के समय जलभराव की समस्या से राहत मिलेगी।

नालों का निर्माण न होने से शहर के लोगों को काफी समस्या का सामना करना पड़ता था। अब सिविल लाइन में 20.06 लाख से एक नाला बनेगा। जिससे बिजली विभाग कार्यालय के आसपास क्षेत्राें में नाला बनना है। इसी तरह तुलसीपुर रोड़ पर मानसपुर के पास 22.38 लाख से, रोडवेज तिराहे से लाल से क्षेत्र में 21.61 लाख से नाला का निर्माण होगा। इसके अलावा बलुआ में दो नाले बनेंगे। जिसमें एक बलुआ में 21.99 लाख से तो दूसरा सुआंव नदी के पास 21.60 लाख से नाला बनेगा।

उतरौला मार्ग के पटरी पर नहरबालागंज में 22.07 लाख, बस स्टेशन वार्ड में 22.10 लाख से तथा जिला पंचायत के गेट से बीएसएनएल आफिस के आगे तक 151.96 लाख से नाला का निर्माण होगा। इससे पूरे शहर में जलनिकासी की व्यवस्था होगी। नालाें को इस तरह जोड़ा जाना है कि पानी राप्ती या फिर सुआंव नदी में गिराया जा सके।

- शहर के लोगों को बेहतर सुविधाएं देने के लिए लगातार प्रयास किया जा रहा है। नाला निर्माण से जलभराव की समस्या से निजात मिलेगी।

डा. धीरेंद्र प्रताप सिंह धीरू, अध्यक्ष नगर पालिका परिषद

माटीकला कारीगरों को खादी ग्रामोद्योग विभाग से मिलेगा 25 प्रतिशत का अनुदान

जिला ग्रामोद्योग अधिकारी राजीव कुमार सक्सेना ने बताया कि उ०प्र०माटीकला बोर्ड द्वारा संचालित मुख्यमंत्री माटीकला रोजगार योजना में माटीकला से सम्बन्धित व्यवसायिक गतिविधियां जैसे खिलौना निर्माण, घरेलू उत्पाद (घडा, सुराही, जग, कुल्लहड, गिलास, कटोरी, अचारदानी, कप-प्लेट इत्यादि) व भवन निर्माण सामग्री (फ्लोर टाइल्स, रूफ टाइल्स, लैट्रिन पाइप, वॉश बेसिन) एवं सजावटी सामान (गुलदस्ता, गार्डन पाट्स, बोनसाई पाट्स, लैम्प इत्यादि) की व्यक्तिगत निर्माण/उत्पाद इकाई हेतु अधिकतम 10.00 लाख तक का प्रोजेक्ट बैंकों के माध्यम से वित्तपोषित कराया जाएगा है। इस योजानार्न्तगत लाभार्थी का स्वयं का अंशदान 05% तथा शेष 95% बैंक ऋण अनुमन्य होगा। नियमानुसार 25% प्रतिशत मार्जिन मनी (अनुदान) राज्य सरकार द्वारा उपलब्ध कराया जायेगा। 05.00 लाख के ऋण हेतु लाभार्थी को उत्तर प्रदेश का मूल निवासी (शहरी/ग्रामीण क्षेत्र) का होना, न्यूनतम उम्र 18 वर्ष एवं साक्षर होना अनिवार्य है, जबकि रू0 05.00 लाख से अधिक की परियोजना हेतु कक्षा आठ पास व माटीकला में प्रशिक्षण अथवा माटीकला की परम्परागत जानकारी होना आवश्यक है।

माटीकला उत्पाद निर्माण इकाई की स्थापना हेतु इच्छुक व्यक्ति जिला ग्रामोद्योग कार्यालय, निकट-रानी धर्मशाला, नौशहरा, जनपद-बलरामपुर से सम्पर्क कर किसी भी कार्यदिवस में निःशुल्क आवेदन प्राप्त कर पूर्ण रूप से भरकर सभी आवश्यक प्रपत्र (नवीनतम फोटो, आधार/पैन कार्ड, शैक्षिक योग्यता, जाति/निवास प्रमाण पत्र, अनुभव प्रमाण पत्र) के साथ दिनांक 20.12.2023 तक जमा कर सकते है। तदोपरान्त ऋण पत्रावली सम्बन्धित बैंक शाखा को ऋण स्वीकृत/वितरण हेतु भेजा जायेगा। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए मो0नं0 9598782988/9956527350 पर भी सम्पर्क कर सकते है।

बलरामपुर नगर में निर्माणाधीन सीवर प्लांट शीघ्र होगा पूर्ण

बलरामपुर।पिछले बर्ष बाढ से तथा जलनिकासी की समस्याओं से नगरवासियों निजाद दिलाने के लिए निर्माणाधीन सीवर प्लांट के तत्काल पूर्ण कराने के प्रयास के लिए संबंधित अधिकारी,अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका परिषद बलरामपुर,जे ई जल एवम् अन्य कर्मचारी बंधुओ के साथ निरीक्षण किया।

एवम् निर्देशित किया की तय समय सीमा के भीतर तैयार कर जनता को समर्पित कर दिया जाए। उक्त अवसर पर ईओ राजमणि वर्मा,भाजपा जिला मीडिया प्रभारी डीपी सिंह बैस,पवन कुमार सिंह जूनियर इंजीनियर,अमरपाल असिस्टेंट प्रोजेक्ट मैनेजर,नवीन श्रीवास्तव जूनियर साइट इंजीनियर आदि उपस्थित रहे।

नगर की खराब सड़कें वर्षों से अपने बनने का बाट जोह रही हैं नागरिक परेशान

तुलसीपुर बलरामपुर। आदर्श नगर पंचायत अंतर्गत आने वाली खराब हालत जर्जर सड़क अपने बनने का बाट जो रही है वही नगर के नागरिक भी इंतजार कर रहे हैं कब यह सड़कें बनेंगी l नई बाजार से इटवा चौराहा जाने वाली सड़क बेहद खराब हालत में है इस रुट पर हजारों की संख्या में दो पहिया वाहन चार पहिया वाहन तथा पैदल हजारों लोग रोज गुजरते हैं जिन्हें खास परेशानी का सामना करना पड़ता है ।

आदर्श नगर पंचायत चुनाव के पूर्व लोगों ने मांग की थी कि पुरानी बाजार की जर्जर सड़क तथा नई बाजार से इटवा चौराहा जाने वाली सड़क तथा नगर की सड़क बेहद खराब स्थिति में अभी भी है व कस्तूरबा स्कूल से खेल मैदान तक जाने वाली मार्ग बेहद नाजुक स्थिति मैं है इस सड़क से भी तमाम छात्र-छात्राएं वा लोग रोज हजारों की संख्या में जाते आते हैं।

जिसके भी बनने की बहुत जरूरत है

इसी मैदान में राजनैतिक सभाएं होती रहती है तथा मैदान में खिलाड़ी इसी रास्ते से जाते हैं सड़क के किनारे की नालिया टूटी फूटी स्थिति में है ।

नगर के जागरुक लोगों ने शासन से इसे बनाने की मांग की है।

फागिंग ना होने से मच्छरों की भरमार सफाई न होने से बज बजlती नालियां

तुलसीपुर बलरामपुर ।आदर्श नगर पंचायत तुलसीपुर में बाजारों के किनारे बज बजती नालियां मच्छरों को जन्म दे रही है जब नगर पंचायत के सभासदों से सफाई के बारे में कहा जाता है तो उनका जवाब होता है हो जाएगा सफाई हो जाएगा किंतु ऐसा होता नजर नहीं आ रहा है।

गलियों में तमाम नालियां टूट चुकी है जिससे पानी का जमाव अगल-बगल हो जाता है जो मच्छर जनित है कुछ गलियों में तो नाक बंद करके जाना पड़ता है आदर्श नगर पंचायत तुलसीपुर सड़कों पर 1 दिन में तीन बार झाड़ू लगवाता है फिर भी नालियां गंदगी से भरी पड़ी है जिससे मच्छरों का आतंक जारी है ।

सड़कों को छोड़कर जैसे किसी गली या मोहल्ले में घुसते हैं तो गंदगी अंबlर खुद ब खुद दिख जाता है तुलसीपुर की जागरूक जनता ने आदर्श नगर पंचायत के ईओ तथा अध्यक्ष महोदय से इसे साफ सफाई कराकर एवं फॉगिंग मशीन चलवा कर मच्छरों से निजात दिलवाले की मांग की है।

पत्रकार सुरक्षा के दावे सिर्फ दावे तक सीमित आखिर पत्रकारो पर कब तक चलेगा अत्याचार

बलरामपुर ।जहां योगी सरकार पत्रकारों की सुरक्षा को लेकर कड़े नियमों के पालन करने हेतु संबंधित विभागीय अधिकारियों को आदेशित करती है और पत्रकारों को लेकर हो रहे उत्पीड़न व हमले को लेकर लगातार कड़े कार्यवाही की बात की जाती है और पत्रकारों के उत्पीड़न को कत्तई बर्दाश्त नही किया जाएगा कि बात की जाती है लेकिन जब जमीनी सतह पर इसकी जांच की जाती है तो सारे आदेश और दावे सिर्फ सरकारी फाइलों तक सीमित दिखाई देता है।

और खबरों के संकलन करने वाले पत्रकारों पर आए दिन हमले होंना अब आम सी बात हो गई है। और हमेशा भृष्ट प्रशासनिक अधिकारियों, अपराधियों और दबंगो के निशाने पर रहते हैं और उन पर लगातार हमले की बात भी सामने आती है।

ऐसा ही एक मामला तुलसीपुर के वरिष्ठ पत्रकार और संपादक रमेश गुप्ता के मामले को लेकर आया जहां पत्रकार रमेश गुप्ता के द्वारा स्थानीय शक्तिपीठ देवीपाटन परिसर में स्थित वाहन पार्किंग अड्डे की खबर चलाने को लेकर हुआ जहां पर ठेकेदारों के द्वारा श्रद्धालुओं और स्थानीय ग्रामीणों के साथ वसूली और अभद्र व्यवहार के साथ उनके वाहनों में तोड़फोड़ करने की बात लिखी गई है ।

जिसको लेकर पहले तो ठेकेदार के कर्मचारियों द्वारा फोन से पत्रकार को खबर न चलाने और शोसल मीडिया पर वायरल खबर को डीलिट किया जाने और आकर मिलने के बात की जाती है और जब पत्रकार उनके धमकी में नहीं आता और खबरें बराबर प्रकाशित करता है तब पत्रकार पर धोखे से बुलाकर जानलेवा हमला करने की बात सामने आती है ।

इसमें उसे रमवापुर पेट्रोल पंप पर बुलाया जाता है और बताया जाता है मेरे किसी रिश्तेदार का कुछ काम है आकर उसको करवा दीजिए जिसको लेकर जब उक्त पत्रकार बताए हुए स्थान पर जाता है तो उसे वहां से वापस कर दिया जाता है और फिर जब पत्रकर अपनी बाइक से वापस आने लगता है तभी पत्रकार को फोन किया जाता है कहां गए ।

इसके साथ ही 100 मीटर की दूरी पर खड़े होकर जब रमेश गुप्त रुकते है तो पीछे से हाथ के इशारे से कहा जाता है कि मेरे रिश्तदार आ गए हैं इसके साथ ही मेरे पीछे से जब मैं अपनी बाइक से रामवापुर तिराहे के पास पहुंचता हूं तभी मुझे बाइक सवार हमलावर के द्वारा रोका जाता है और कहा जाता है कि मैं रिश्तेदार हूं और मेरे ऊपर जान लेवा हमला किया जाता है।

सहयोग वश वहां जब राहगीरों के रुकने पर हमलावर छोड़कर भाग जाते हैं। जिस के बाद पत्रकार किसी तरह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तुलसीपुर पहुंचता है और अपना इलाज कराने लगता है। इलाज के उपरांत थाना तुलसीपुर में अशोक सिंह को कार्रवाई करने की मांग की जाती है जिस पर उनके द्वारा पहले तो रंग डाल आने की बात की जाती है और बाद में मामला जब काफी वायरल हो जाता है और इसका खबर क्षेत्राधिकारी तुलसीपुर को होता है ।

तब मुकदमा पंजीकृत किया जाता है जिसमें तीन अभियुक्त जिसमे 2 नामजद और एक अज्ञात के खिलाफ 323 504 और 506 की धाराओं में मुकदमा पंजीकृत होता है। उसके उपरांत जब इस प्रकरण में कोई कार्रवाई नहीं होती है और आपराध करने वाले अभियुक्त खुले घूमते हैं फिर प्रार्थी आदर्श प्रेस क्लब के नेतृत्व में एसपी बलरामपुर को सामूहिक तौर पर एक ज्ञापन सौंप कर न्याय दिलवाने और कार्रवाई करने की मांग की जाती हैं।

जिसकी खबर प्रकाशित करने पर सहयोगी पत्रकार मसूद अनवर पर भी दबाव बनाने के लिए संजय पासवान के द्वारा फोन किया जाता है और तमाम धमकी देते हुए महिला उत्पीड़न का मुकदमा हम दोनों पर दर्ज करवाने की बात की जाती है। वही पत्रकार पर हुए जानलेवा हमले को योजना बद्ध ढंग से भ्रमित करने के उद्देश्य को लेकर मामले को नया मोड़ दिया जाता है जिसमे यह आरोप की महिला से छेड़खानी को लेकर मारपीट हुई है की बात करते है।

जिसमें किसी अज्ञात महिला को आगे कर महिला उत्पीड़न का फर्जी केस दर्ज करवाने की बात कही गई है जिसकी रिकॉर्डिंग साक्ष्य के रूप में मौजूद है । और एसपी बलरामपुर को सौंप दी गई है और शिकायती पत्र के साथ अवगत कराया गया है कि यह संगठित और शातिर लोग हैं जो कभी भी मुझको और रमेश गुप्ता पर हमला करवा सकते हैं या स्थानीय पुलिस के साथ साठगांठ कर हमें झूठे मुकदमे में फसाने की साजिश कर सकते हैं जिसको लेकर एसपी बलरामपुर को पूरे मामले से अवगत कराया गया है अगर भविष्य में कोई घटन होती है तो इसकी सारी जिम्मेदारी संजय पासवान और उनकी टीम की होगी ।